बुधवार, 20 नवंबर 2024

Birju Maharaj की याद में हुआ कथक महोत्सव, कलाकारों ने दिखाया हुनर

...वो क्या गये चमन से नज़ारे चले गये


Varanasi (dil India live)। पंडित बिरजू महाराज की स्मृति में कथक महोत्सव का आयोजन परम्परागत रूप में बुधवार को किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र वाराणसी के निदेशक डॉ अभिजीत दीक्षित, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक, उद्यमी किशन कुमार जालान एवं कार्यक्रम संयोजिका संगीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से शमां रौशन कर किया। आयोजन में पंडित बिरजू महाराज की सुपुत्री एवं प्रख्यात कलाकार ममता महाराज, पंडित बिरजू महाराज की सुपौत्री यशस्विनी महाराज एवं संगीता सिन्हा की सुपुत्री एवं पंडित बिरजू महाराज की शिष्या उर्वशी श्रीवास्तव एवं संगीता सिन्हा की शिष्या ऋचा जालान ने अपने कथक नृत्य से लोगों को बांधे रखा। 

इससे पहले सबसे पहले नटराज संगीत अकादमी के शिष्यों ने महाराज ही की रचना, थूँगा थूँगा पर नृत्य प्रस्तुति किया, इसके बाद ऋचा जालान ने महाराज जी द्वारा रचित, कस्तूरी तिलकम (कृष्ण वंदना) से शुरुआत कर तीन ताल की प्रस्तुति दी। इसके बाद उर्वशी ने जय किशन महाराज जी द्वारा रचित गणेश वंदना से शुरुआत की और अंत में महाराज जी द्वारा रचित ग़ज़ल-वो क्या गये चमन से नज़ारे चले गये...से समापन किया।

इसके बाद यशस्विनी महाराज और ममता महाराज ने पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां कलाकारों का स्वागत संयोजिका संगीता सिन्हा ने किया वहीं संचालन सौरभ चक्रवर्ती कर रहे थे।

25 हजार का इनामी अंकित पांडेय बलिया से गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा कारतूस तस्कर अंकित 


Varanasi (dil India live). अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य, 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय गिरफ्तार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार अंकित अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था उस पर रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय को बलिया से गिरफ्तार किया गया है।

गाजीपुर का निवासी है अंकित 

अंकित कुमार पाण्डेय पुत्र सुशील पाण्डेय निवासी बाराचवर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर के पास से पुलिस ने 01 अदद मोबाइल फोन, नगद 250/रूपये पुलिस ने बरामद किया। एसटीएफ ने बताया कि अवैध कारतूस की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के लिए एस0टी0एफ0 वाराणसी की टीम जनपद बलिया में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना जी0आर0पी0 बलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2024 धारा 3/25/111(3) आर्म्स एक्ट में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित कारतूस तस्कर अंकित कुमार पाण्डेय बलिया रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर अंकित कुमार पाण्डेय उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित ने पूछताछ में बताया कि गांव नसीरपुर कटरिया के रहने वाले रोशन यादव के साथ पढता था और दोनों अच्छे दोस्त थे। इन दोनों के साथ पढ़ने वाले कुछ लड़के काशी विद्यापीठ वाराणसी में पढ़ते थे, जिनसे ये दोनों प्रायः मिलने जुलने के लिये आते-जाते रहते थे। इसी दौरान इन दोनो की दोस्ती मिर्जापुर की रहने वाली एक लड़की से हो गयी। रोशन यादव ने वाराणसी में एक किराये का मकान लेकर वही पर उक्त महिला मित्र को रखवाया था, जहॉं पर इन दोनों का प्रायः आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान इन दोनों की जान पहचान कारतूस की तस्करी करने वाले जनपद जौनपुर के शुभम सिंह से हो गयी। शुभम सिंह ही इन दोनों को कारतूस लाकर जनपद जौनपुर के शाहगंज में देता था। यह दोनों उक्त अवैध कारतूस को ले जाकर बिहार के अपराधियों को ऊॅचे दामों पर बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय दिनांक 15-10-2024 से 23-10-2024 के बीचे दो बार में 750 कारतूस ले जाकर बिहार के अपराधियों को बेचा था। दिनांक 23-10-2024 को अंकित कुमार पाण्डेय, रोशन सिंह एवं इनकी महिला मित्र 750 कारतूस लेकर बिहार के अपराधियों को बेचने जा रहे थे। किसी को संदेह न हो इसलिये कारतूस लेकर महिला मित्र को दूसरे बोगी में बैठाये थे और अंकित कुमार पाण्डेय व रोशन यादव पीछे के बोगी में बैठे थे। जी0आर0पी0 बलिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान इनके महिला मित्र को कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया था तथा यह दोनो मौके से फरार हो गये थे। इस संबंध में थाना जी0आर0पी0 बलिया में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें अंकित कुमार पाण्डेय वांछित चल रहा था।  

                 गिरफ्तार अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय को मु0अ0सं0 46/2024 धारा 3/25/111(3) आर्म्स एक्ट में थाना जी0आर0पी0 बलिया में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

Akhilesh yadav बोले: बेईमान अफसरों को कोर्ट से सजा मिलेगी

बेईमान अफसरों के नाम नोट कर रहे हैं, नौकरी जाएगी, वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने चेताया


Mohd Rizwan 

Lucknow (dil India live). उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बेईमान अफसरों को चेतवानी दी है।अखिलेश यादव कहा कि कई जगह से गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं,बीजेपी के दबाव में अफसर काम कर रहे हैं,सपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सभी अफसरों का नाम और पदनाम नोट किया जा रहा है। सभी की नौकरी जाएगी, पेंशन और पीएफ भी नहीं मिलेगा। इन बेईमान अफसरों को कोर्ट से सजा मिलेगी।अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी चुनाव आयोग के अधिकारी से बात हुई है।उन्होंने कहा है कि कड़ी कार्रवाई होगी।इसलिए हम गड़बड़ी की फोटो और वीडियो इकठ्ठा कर रहे हैं।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा गड़बड़ी की शिकायतें कुंदरकी विधानसभा सीट से आ रही है।इसके बाद मीरापुर और सीसामऊ में भी धांधली हो रही है।लोगों को वोट करने से रोका जा रहा है।अखिलेश यादव ने कहा कि कुंदरकी में हमारा प्रत्याशी खुद बता रहा है कि किस तरह बेइमानी हो रही है।कुंदरकी के थानाध्यक्ष, एडीएम मुरादाबाद, डीएम अजय प्रताप सिंह, मीरपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, दिनेश सिंह बिष्ट इंस्पेक्टर चमनगंज, इंस्पेक्टर कर्नलगंज समेत कई अधिकारियों का नाम लेकर अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए।इलेक्शन कमीशन को बीजेपी की शिकायत पर बोले बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सिंहासन हिल गया है।हार के डर से बीजेपी गड़बड़ी करवा रही है।बीजेपी को जनता के साथ इनके ही लोग हरवा रहे हैं। दिल्ली और दोनों डिप्टी सीएम भी इनके खिलाफ हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने भी समाजवादी पार्टी की शिकायत पर राज्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिलों के जिलाधिकारी को निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है की मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें और उसे सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायत कर्ता को टैगकर इन्फॉर्म करें। किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए, किसी भी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिकायत मिलने पर अगर कोई दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे कड़ी नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो।

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

गरजे चेतनारायण: मनमानी कर रहे शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च 


Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान व विनियमितीकरण की मांग को लेकर जेडी कार्यालय वाराणसी पर आयोजित धरना एवं तालाबन्दी आज चौथे दिन भी जारी रही।

 धरने में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से जेडी के तानाशाही रवैये की निंदा की और उन्हें शिक्षक विरोधी बताया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि पहले तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर अधिकारियों ने शासन को गुमराह किया और जब 4 नवंबर 2024 को दिसम्बर 2000 के पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के संदर्भ में पुनर्विचार करने एवं उनके रेगुलर वेतन भुगतान का स्पष्ट आदेश शासन द्वरा दिया जा चुका है तो एक बार फिर विभाग के कुछ अधिकारी उसकी गलत व्याख्या कर गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी मनमानी कर रहे हैं उनके खिलाफ संगठन का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक तदर्थ शिक्षकों को फिर से बहाल नहीं कर दिया जाता।

     आज के धरने में मंडलीय संघर्ष समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बुधवार 20 नवंबर को सभी आन्दोलनकारी शिक्षक वाराणसी के मण्डलायुक्त कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।यह मार्च धरना स्थल से ही अपराह्न 03:00 बजे निकाला जाएगा। अन्य वक्ताओं में दिनेश सिंह, विनोद प्रजापति, प्रमोद सिंह, हरिकेश यादव, त्रिभुवन सिंह, अरविंद कुमार, भानुप्रताप सिंह, ब्रह्मशेखर रॉय, श्यामसुंदर सिंह यादव, जयप्रकाश, धिरजा प्रसाद, मनोज वर्मा, आसरे आलम, गंगा राम यादव,प्रणय सिंह,राजेश मिश्रा,देवीचरण सिंह,सरोज यादव, मिर्जा, वहीदुल्लाह खान सइदी, कमलेश सिंह, प्रदीप चौधरी, सुनील सिंह, तारक नाथ यादव, गयापाल सिंह, सिधेश्वर सिंह, राजीव सिंह, सरवर खान, सूर्यभान, ज्योति प्रकाश मिश्र, रेखा मिश्र, अर्चना, प्रेमनारायण सिंह, वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रफुल्ल कुमार, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, विवेक सिंह, अरुण सिंह आदि रहे।अध्यक्षता सुधाकर सिंह व संचालन सत्येंद्र प्रताप सिंह ने किया। मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कल के रोड मार्च कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के शामिल होने की अपील की।

छोटी से छोटी घटनाओं पर भी गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें-पुलिस महानिरीक्षक

छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें -पुलिस महानिरीक्षक
Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता द्वारा गाजीपुर के कासिमाबाद थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षक कर सम्बन्धित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्यओं को सुनकर सम्बन्धित को समाधान हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस कर्मियों को जनता से कुशल व्यवहार और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों की समुचित साफ सफाई, रिस्पांस टाइम कम करते हुए सभी इवेंट को अटेंड करने हेतु निर्देश दिया गया।

सोमवार, 18 नवंबर 2024

Hazrat Imam Zainul abedin इस्लाम की पहचान, इबादतों की शान

हज़रत जैनुल आबेदीन की जयंती पर सजी महफिलें, गूंजे कलाम


Varanasi (dil India live). शाहीदाने कर्बला इमाम हुसैन के बेटे, इबादतों की शान चौथे हज़रत इमाम जैनुल आबेदीन की १४०८ वी जयंती देश और दुनिया के साथ ही अपने शहर बनारस में भी शिया समुदाय ने खुशियों के माहौल में इमाम का जश्न ए विलायत मनाया। महफिलों का सिलसिला सुबह की नमाज के बाद शुरू हो गया। मस्जिद कायम भेलूपुर में पहली महफिल का आयोजन हुआ। शाम को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में खुशियों के चिराग रौशन हुए।

इस अवसर पर तकरीर करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने कहा कि इमाम जैनुल आबेदीन ने सारी दुनिया को दुआ मांगने का सलीका सिखाया और सब्र से हर जंग जीतने का तरीका बताया। रसूल के चौथे जानशीन ने अपने दादा हजरत अली, अपने पिता इमाम हुसैन के पैगाम को सारी दुनिया तक पहुंचाया और सबको सही तरीके से जिंदगी गुजरने का सलीका सिखाया। 


इमाम जैनुल आबेदीन का जन्म १४०८ साल पहले १५ जमादी उल अव्वल  ३८ हिजरी को मदीने में हुआ था। शिया बहुल इलाको की २८ अंजुमनों ने रामनगर , बजरडीहा, मदनपुरा, दालमंडी, नयी सड़क, लल्लापुरा, शिवपुर, अर्दली बाजार, नकखी घाट, दोषीपुरा, कच्चीबाग, राजपुरा, पठानीटोला, मुकीमगंज, प्रहलाद घाट, पड़ाव, दुल्हाईपुर, आदि क्षेत्रों में शिया हजरात ने महफिल सजाई और इमाम की जयंती का जश्न मनाया। इस अवसर पर कलाम पेश करने वालों में रेहान बनारसी, अतश बनारसी, अंसार बनारसी, वफ़ा बुतराबी, रोशन बनारसी आदि शामिल रहे। तकरीर करने वाले उलमा में मौलाना ज़मीरुल हसन, मौलाना अकील हुसैनी, हैदर अब्बास, तौसीफ अली, अज़ादार हुसैन, गुलज़ार मौलाई आदि लोग शामिल रहे।

रविवार, 17 नवंबर 2024

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत


Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से अखिलेश यादव मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। अखिलेश रविवार की शाम लगभग पौने पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ा। मोहम्मद ज़ुबैर की अगुवाई में सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा। अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से मझवा के लिए रवाना हो गए। मझवा में अखिलेश की शाम छह बजे से जनसभा हुई। अखिलेश मझवा में जनसभा के दौरान आगामी चुनावी रणनीतियों और समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर चर्चा की। इसके बाद अखिलेश मुंबई के लिए रवाना हो गए।