रविवार, 26 मई 2024
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया जोरदार स्वागत
Varanasi (dil India live). भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का वाराणसी आगमन लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य हैदर (Haidar) अब्बास चांद के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख लोगों में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरशद आब्दी, भाजपा अल्पंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद सद्दाम, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी अनवर अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मो मोबीन, परवेज आज़मी, डॉक्टर गुफरान अहमद, यासिर खा, इम्तियाज जमा खान, जाबिर सिद्दीकी, शाहिद खान, रुस्तम अंसारी, वसीम अकरम, अफरोज आलम आदि लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का तीन दिवसीय चुनावी दौरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अल्पसंख्यकों से संवाद के लिए प्रस्तावित है।
गुरुवार, 23 मई 2024
Ghazi Miya की पतंग पीढ़ी और मेहंदी का निकलेगा जुलूस
गाजी मियां के आस्ताने से बहराइच रवाना होगी पलंग पीढ़ी
Varanasi (dil India live)। हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी मियां रहमतुल्लाह अलैह का मुक़द्दस सालाना मेला जेठ का आगाज कदीमी रिवायतों के साथ हो गया है। शुक्रवार को सलारपुर, बड़ी बाजार स्थित आस्ताने से मेहंदी व पलंग पीढ़ी का जुलूस अपने कदीमी रास्तों चौकाघाट, मकबूल आलम रोड, अर्दली बाजार, भोजूबीर व शिवपुर होते हुए बहराईच शरीफ जायेगी। गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह का मेला खास 2 जून को लगेगा । रात 10 बजे बारात आस्ताने पर आयेगी। 3 जून को मेला सम्पन्न हो जाएगा। वापसी मेला फिरती सोहबत 16 जून को होगा। यह जानकारी दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने दी है।
मंगलवार, 21 मई 2024
EX PM Rajive Gandhi पुण्यतिथि पर किए गए याद
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Varanasi (dil India live)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कि 21 मई को पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लहुराबीर स्थित कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया और देश के प्रति उनके योगदान को सराहा।
राजीव गांधी की शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि, 21 वीं सदी भारत की होगी और भारत कंप्यूटर तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पूरी दुनिया की अगुवाई करेगा। भारत के पास असीम ऊर्जा है। हम अपने इस ऊर्जा को राष्ट्र के विकास में लगाकर भारत को दुनिया का सबसे मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हम एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां हमारी माताएं और बहनें, ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मेधा का सर्वोत्तम प्रयोग कर विकास के इस रास्ते में बराबर की हिस्सेदार बनेंगी। कोई भी देश तब तक अपना सम्पूर्ण विकास नहीं कर सकता जब तक कि वहां की नारी शक्ति को विकास की मुख्य धारा से नही जोड़ा जाता। हमें सच्चाई के साथ इस सच को स्वीकार करना होगा।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि, दिखावे के लिए आज मातृ शक्ति वंदन करने वालों को स्वर्गीय राजीव गांधी जैसे महान राजनेताओं से सीख लेने की जरूरत है। राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में महिला आरक्षण, पंचायती राज में महिलाओं की उपस्थिति, वोट देने की उम्र सीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष करना, भारत का डिजिटलाइजेशन, कम्प्यूटरीकरण बेहद जैसे महत्वपूर्ण कार्य उनके द्वारा किए गए।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस डिजिटल इंडिया का नारा देते नही थकते। एक समय था कि जब राजीव गांधी ने भारत में डिजिटलाइजेशन की शुरुआत की, तब इन्हीं के पुरखों ने इसका पुरजोर विरोध किया था। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने मैदागिन चौराहे स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने गगनभेदी स्वर में राजीव गांधी अमर रहें के उद्घोष के साथ अपने दिवंगत नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत पार्टी की तरफ से लहुराबीर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे अपनी भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोमवार, 20 मई 2024
पूर्व पार्षद प्रतीक श्रीवास्तव ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
Varanasi (dil India live). खजुरी में उत्तरी विधान सभा इंडिया गडबंधन की बैठक में भाजपा के डिठोरी महाल के 2 बार पार्षद रहे प्रतीक श्रीवास्तव ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के समक्ष कांग्रेस की सदस्य ग्रहण कर ली। अजय राय ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहना कर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। सदस्यता ग्रहण करने वालो में फैजान हुसैन, मोo बशर, विनोद यादव, प्रीतेश यादव, रोमान हुसैन, नागेश यादव, नाजिम हुसैन, नज़फ अब्बास, रियासत हुसैन, सोनू राय, मुख्य थे।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, सतीश चौबे, सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, हसन मेंहदी कब्बन, रोहित दुबे, गुलशन अंसारी, अशीष पाठक आदि थे। संयोजक मनीष चौबे रहे।
BHU में डाक्टर ओम शंकर का आंदोलन जारी
सुपर स्पेशलिस्ट भवन का चौथा और पांचवा तल हृदय रोग के मरीजों को देने की मांग
Varanasi (dil India live)। बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में हृदय रोग के मरीजों के लिए जो सुपर स्पेशलिस्ट भवन बना है इस भवन का चौथा और पांचवा तल हृदय रोग के मरीजों के लिए बना था। उन दोनों तल को बीएचयू प्रशासन हृदय रोग के मरीजों के लिए नहीं दे रहा है। हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों के इलाज की अच्छी व्यवस्था के लिए और बीएचयू हॉस्पिटल को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले 11 मई से प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर ओम शंकर आमरण अनशन पर बैठे है। 9 दिन से लगातार अनशनरत डाक्टर ओम के आंदोलन को लगातार आम जनता का समर्थन मिल रहा है। उनसे आंदोलन स्थल पर जाकर लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। वरिष्ठ चित्रकार व कला शिक्षक अच्छे लाल रंगकर्मियों के साथ उनके आंदोलन स्थल पर गये और उन्हें इस लड़ाई में रंगकर्मियों का समर्थन का भरोसा दिलाया। ऐसे ही प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी भी अपने समर्थकों के साथ बीएचयू आंदोलन स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डाक्टर ओम से मुलाकात की और स्वास्थ्य का हाल जाना। इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने डाक्टर ओम शंकर से मिलने के बाद मीडिया से कहा कि बीएचयू हॉस्पिटल में डाक्टर ओम शंकर जी से मिला। उनसे मिल कर बहुत अच्छा लगा। ऐसे महान डॉक्टर की समाज को जरूरत है मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर साहब कि लड़ाई में मैं उनके साथ हूं। उनके इस प्रयास को मैं सैल्यूट करता हूं।
Bishop Morris daan ने किया वाराणसी के चर्चेज का दौरा
मसीही समुदाय अपनी एक इंच भी जमीन किसी को कब्जा करने नहीं देगा: बिशप मोरिस एडगर दान
तेलियाबाग सीएनआई चर्च में मसीही समुदाय को संबोधित करते बिशप मोरिस एडगर दान |
Varanasi (dil India live)। चर्च आफ नार्थ इंडिया लखनऊ डायोसिस के बिशप मॉरिस एडगर दान ने बनारस के तेलियाबाग चर्च, कैंटोनमेंट में लाल चर्च और सिगरा के सेंट पाल सीएनआई चर्च का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चर्च की व्यवस्था का जहां जायज़ा लिया वहीं चर्च के संचालन में क्या दुश्वारी आ रही है? पिछले दिनों चर्च की जमीन पर कब्जे का जो प्रयास हुआ उसकी भी जानकारी ली। तेलियाबाग चर्च में पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में बिशप का कलीसिया ने ज़ोरदार स्वागत किया। बिशप ने इस दौरान कहा कि सीएनआई चर्चेज में जो भी अनुशासनहीनता थी वो अब समाप्त हो गई है। डायोसिस के हर छोटे बड़े फैसले कलीसिया की भलाई के लिए लिया जा रहा है। उसका सभी को पालन करना है। मसीही समुदाय अपनी एक इंच भी जमीन किसी को भी कब्जा करने नहीं देगा। हम सभी को एकजुट होकर रहना होगा। इस दौरान लाल चर्च के पादरी का ट्रान्सफर मुगलसराय किया गया था मगर वो जा नहीं रहें थे। अब उन्होंने मुगलसराय जाने की बिशप के सामने सहमति प्रदान कर दी। इस दौरान पादरी आदित्य कुमार, पादरी सैम जोशुआ सिंह, पादरी न्यूटन स्टीफेन, विशाल लुकय आदि मौजूद थे। बिशप के आने की खुशियां मसीही समुदाय में साफ दिखाई दे रही थी। घर से लेकर चर्च तक सजायें गए थे। अपने जोरदार स्वागत से अभिभूत बिशप ने वाराणसी के मसीही समुदाय का आभार प्रकट किया।
गुरुवार, 16 मई 2024
Varanasi में महज 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ही वैद्य
33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अवैद्यVaranasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन किये 41 प्रत्याशियों में से कुल 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। इस प्रकार शेष 33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अवैद्य रहा।वैद्य नामांकन पत्रों में सर्वश्री नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, अजय-नेशनल इंडियन कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, गगन प्रकाश-अपना दल (कमेरावादी), पारस नाथ केशरी-राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, कोली शेट्टी शिवकुमार- युग तुलसी पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा दिनेश कुमार यादव-निर्दल का नामांकन पत्र हैं।
आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत
ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी मंगलवार की आधी रात को फि...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...