शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

समाजसेवी ने मदद कर पेश की मिसाल

रिक्शा चालकों को विक्की जुनेजा ने दिया एक लाख दस हजार का चेक


Chandoli (dil India live). 10.11.2023. चंदौली नगर के प्रमुख समाजसेवी विक्की जुनेजा जी ने रिक्शा चालकों को मिष्ठान एवं कुछ धन वितरण के लिए 1,11,000/- का चेक यूनियन के अध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी जी को क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के हाथों से दिया। 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जिस तरह से विक्की जुनेजा जी ने गरीबों की सेवा का वीणा उठाया है इसी तरह अन्य प्रमुख व्यापारियों और समाज सेवियों को भी आगे बढ़कर गरीबों की सेवा करनी चाहिए. 

इस अवसर पर शमीम मिल्की, हरवंस सिंह (लोकतंत्र रक्षक सेनानी), प्रकाश मंडल, अरविंद सिंह, जितेंद्र दादा, जितेंद्र कुमार जुनेजा, आशीष जायसवाल, शिवनाथ गुप्ता,डब्लू राय, नीरज सागर, प्रिंस , जमुना राम आदि लोग उपस्थित थे.

बुधवार, 8 नवंबर 2023

Swabodh Ashram में ग्यारह दिवसीय विश्व धर्म संसद का हुआ समापन

विश्व परिवारिकता के अभ्युदयके लिए चतुर्थ स्वबोध कुम्भ की हुई पुर्णाहुति

पीठाधीश्वर स्वबोध मंत्रद्रष्टा प्रज्ञा-पुरुष आनंद प्रभु के संयोजन व केंद्रीय संचालिका  डा. सरोजिनी मां ने की अगुवाई 








Varanasi (dil India live). 08.11.2023. विश्व परिवारिकता के अभ्युदयके लिए चतुर्थ स्वबोध कुम्भ की पुर्णाहुति हुई। बुधवार को नेपाल, अमेरिका समेत देश दुनिया से आए भक्तों व श्रद्धालुओं की विदाई की गई। इस दौरान एक सौ ग्यारह हवन कुण्ड में बुराई और अहंकार को स्वाहा किया गया। कोईराजपुर स्थित स्वबोध आश्रम में आयोजित ११ दिवसीय स्थितप्रज्ञ भगवान नागा बाबा के ५१ वें परिनिर्वाण पर्व पर चतुर्थ स्वबोध कुम्भ में स्वबोध मंत्र द्रष्टा प्रज्ञा पुरुष आनन्द प्रभु ने १० दिनों तक अपने साधकों, शिष्यों को विश्व धर्म जागरण के आध्यात्मिक अनुष्ठान में अतत्व वेद का तत्व, विश्व धर्म जागरण का आधात्मिक अनुष्ठान, अथर्वेद पदार्थ विज्ञान एवं एटीएम विज्ञान आदि का समग्र सन्देश दिया। आश्रम परिसर में बने १११ विशाल हवन कुंडों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ११ देशों के संत साधकों, शिष्यों स्थानीय भक्तजनों ने अपने सभी बुराई एवं अंधकार का स्वाहा बोलकर पूर्णाहुति में आहुति दी। श्री आनन्द प्रभु ने अपने प्रबंधक एवं शिष्या आचार्य सरोजिनी माँ को महाआचार्य की उपाधि से महिमामण्डित किया, जिस पर सन्तजनों समेत भक्तों ने सम्मान सहित उद्घोष कर स्वागत किया। स्थित प्रज्ञ स्मृति महोत्सव में प्रथम दिन पूर्णिमा महोत्सव, द्वितीय दिन उद्घाटन प्रबोधन और शेष दिवस समाधि दर्शन यात्रा, वेद प्रबोध एवं सत्संग, दीक्षांत समारोह, पूर्णाहुति संत सहभोज (भंडारा) का आयोजन सम्पन्न हुआ। विश्व धर्म संस्थापना के लक्ष्य की सिद्धि के लिए समर्पित इस अमृत कुम्भ में सवा लाख दीपों से अखंड श्री गुरु ज्योति' की अर्चना के पावन संकल्प में प्रतिदिन ग्यारह हजार दीपों से ज्योतिरारचन किया गया। जो ज्ञान, भक्ति और कर्म की त्रिवेणी में स्नान कर जीवन को धन्य किया। अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि आज जब हमारा मानव समाज धर्म के नाम पर पांथिकता और जातीयता के आग्रह से ग्रस्त परस्पर संघर्षरत है। ऐसे में विश्व धर्म प्रचेता प्रज्ञा पुरुष ऊँ श्री आनंद प्रभु के देवी मार्ग दर्शन में धरती पर विश्व परिवारिकता के अभ्युदय के लिए जन-जन के आराध्य परम पावन स्थित प्रज्ञ भगवान् श्री नागा बाबा (सईतापट्टी-गाजीपुर) के परिनिर्वाण पर्व पर प्रति बारहवें वर्ष 'स्वबोध कुम्भ की एक नवीन संयोजना का शुभारम्भ किया गया।

प्रज्ञा-पुरुष ॐ श्री आनंद प्रभु ने कहा कि ई.सन् १९७२ आश्विन शरद पूर्णिमा की रात्रि में बाबा के देह त्याग के पश्चात् सन १९८५ में भगवान् श्रीनागा बाबा स्मारक सेवा समिति के सौजन्य से स्वबोध आश्रम काशी के द्वारा स्वबोध कुम्भ की प्रथम धर्म-परिषद संपन्न हुई थी। जिसके ग्यारह दिवसीय ज्ञान यज्ञ में 'पाषाण-मंथन से प्रकटी यज्ञमय 'श्री गुरु ज्योति' आज भी विश्वधर्म संचेतना-प्रसार की केन्द्रीय धर्म स्थली 'स्वबोध आश्रम श्रीज्योतिर्धाम काशी में सर्वज्योतियों की ज्योति सच्चिदानंद परमात्मा श्री गुरु के साक्षात् विग्रह रूप में अनवरत ज्योतित है। इसी अखंड गुरु ज्योति के सानिध्य में यह चतुर्थ धर्म-परिषद 28 अक्टूबर को आयोजित की गयी जिसकी 07 नवंबर मंगलवार को पुर्णाहुति हुई। "सर्व आत्माओं की परम आत्मा 'परमात्मा' ज्योतियों की भी परम ज्योति है। वे प्रकृति रूप अज्ञानान्धकार से अत्यन्त परे बोध स्वरूप हैं। जो सबके हृदयों में विशेष रूप से विराजमान, ज्ञान द्वारा प्राप्य और ज्ञान के परम लक्ष्य हैं, जिनसे बढ़कर और दूसरा जानने योग्य नहीं। 'स्वबोध कुम्भ अपने ही हृदयवासी आत्म प्रभु को जानने जीने और उन्हें अपना जीवन बना लेने के लिए सक्रिय 'विश्वधर्म प्रवर्तन का अमृत संदेश है। यह धर्म-परिषद् 'जीवन सत्य' के प्रत्येक जिज्ञासु के लिये अमृत का कुम्भ लेकर उपस्थित हुए। धन्यभागी थे वे जो इस ज्ञानामृत का पान कर सकें। यहां सभी पंथ, जाति, मत विशेष के मानने वाले, सभी गुरु-परम्परा के मानने वाले लोग ग्यारह दिनों तक देश-विदेश से पहुंच कर यहां जुटे रहे और 'धर्म के सनातन सत्य को जाना साथ ही दीपदान का पावन संकल्प विश्वधर्म संस्थापना के महान लक्ष्य की सिद्धि के लिए समर्पित इस अमृत कुम्भ में सवा लाख दीपों से अखण्ड श्रीगुरु ज्योति की अर्चना का पावन संकल्प लिया। जिसके लिए प्रति दिन ग्यारह हजार दीपों से ज्योतिरार्चन किया गया। अपने घर-परिवार-देश और निशा जीवन के मांगल्य के लिए अपने हाथों से ज्योतिर प्रभु के लिए एक दीप सभी ने अर्पित किया। इस दीपदान के साथ ग्यारह दिनों के लिए इस कुम्भ के कल्पवासी होकर ज्ञान, भक्ति और कर्म की त्रिवेणी में स्नान कर जीवन को धन्य किया।

लंगरे गौसिया में उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम

मुर्दों को भी जिंदा कर दिया करते थे गौसे आज़म 


Varanasi (dil India live). 08.11.2023. हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्ला अलैह गौसे आज़म को रब ने वो ताकत दी थी कि वो मुर्दों को भी जिंदा कर दिया करते थे. यही वजह है कि वलियों के सरदार गौसे पाक के पास एक बार एक खातून हाजिर हुई, तो देखा कि गौसे पाक आराम से अच्छा-अच्छा खाना खा रहे हैं और उस खातून का बेटा सूखी रोटी खा रहा है, यह देखकर खातून को बहुत गुस्सा आया उसने गौस पाक से कहा मैंने तो आपके पास बेटे को इसलिए भेजा था कि वो आपकी तरह बन सके मगर आप उसे सूखी रोटी खिला रहे हैं और खुद मुर्ग मुसल्लम खा रहे हैं। इस पर गौसे आज़म ने वहां रखी मुर्गे की हड्डी की तरफ देखा और इशारा किया, इशारा पाते ही हड्डी मुर्गा बन गया. यह देखकर खातून चौकी, गौसे आज़म ने कहा परेशान न हों आप, अभी आपके साहबजादे का दिन सूखी रोटी खाने का है जिस दिन वो तालीम पूरी कर लेगा, ऐसे ही वो मुर्गा खाएगा और हड्डियों से मुर्गा बना देगा. खातून को सब कुछ समझ में आ गया और वो अपने बेटे से मिलकर चली गई. ऐसे हैं सरकार गौसे आज़म। सरकार गौसे आज़म की याद में इन दिनों जगह जगह लंगरे गौसिया का एहतमाम किया जा रहा है. अर्दली बाजार में मौलाना अजहरुल कादरी के दौलतखाने पर मुफ्ती महमूद आलम ने लंगरे गौसिया में जुटे लोगों को खेताब करते हुए सरकार गौसे आज़म की जिंदगी, उनके करामात पर जहां रौशनी डाली. वहीं मौलाना इल्यास कादरी, मौलाना सलाउद्दीन, हाफिज अली रजा, हाफिज हाजी मसरुर व हाफिज तहसीन रजा आदि ने मिलाद पढ़ा.

ऐसे ही हशमतुललाह राजू के दौलतखाने पर लंगरे गौसिया में सैकड़ों लोगों ने गौसे आज़म का तबर्रुक चखा. देर रात तक मिलाद, फातेहा के बाद लोगों ने लजीज बिरयानी का लुत्फ उठाया.इस मौके पर उलेमा ने देश, दुनिया में अमन और मिल्लत के साथ ही देश की तरक्की और कौम की बेहतरी के लिए रब की बारगाह में दुआ के लिए हाथ उठाया.


Nilu Mishra ने परिवार संग लिया सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा

खूबसूरत खेल का  प्रदर्शन कर, जीता 6 गोल्ड  





Varanasi (dil India live). 08.11.2023. वाराणसी के लालपुर में काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के आयोजन में अंतराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने अपने परिवार के साथ प्रतिभाग करते हुए 6 स्वर्ण पदक प्राप्त कर मिसाल पेश किया. प्रतियोगिता में नीलू ने ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद, पुशअप, चिनअप व ,योगासन में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में नीलू मिश्रा के पति आनंद दुबे ने पुशअप में प्रथम व योगासन में दित्तीय स्थान प्राप्त किया. नीलू  की सास ने शॉट पुट 200 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे परिवार उत्साह और उल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

स्वावलम्बन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम समूह का समापन

सिलाई और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण पूर्ण, मिला प्रमाण पत्र 

-किशोरियों और महिलाओं के स्वावलंबन के लिए सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की एक कोशिश



Varanasi (dil India live). 07.11.2023. सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा किशोरियों और महिलाओं के स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 100 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का समापन रविवार को तुलसीपुर स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ. इसके अंतर्गत सिलाई और ब्यूटीशियन विधा का 19 किशोरियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. 

इस अवसर पर तुलसीपुर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि पन्नू लाल बिन्द ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया और कहा कि महिलाओं और किशोरियों को स्वावलंबन के लिए कई विधाओं में पारंगत होना चाहिए इससे उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों का और विस्तार होना चाहिए. 

आशा ट्रस्ट की कार्यक्रम संयोजक डॉ इंदु पाण्डेय ने कहा कि किशोरियों को स्वावलंबी बनाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए संचालित किये जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला  अधिकारों के बारे में भी उन्हें सचेत करने की कोशिश की गयी. आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही अर्थों में समाज में स्त्री-पुरुष समानता आएगी.  

कार्यक्रम में देव एक्सेल फाउण्डेशन की तरफ से एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया गया, इस अवसर पर विनय सिंह,  सुषमा त्रिपाठी, शिवानी दास,  महेश पाण्डेय, रंजना पांडेय, दीन दयाल सिंह, शमशेर आदि की विशेष रूप से उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन रैनी सिंह ने किया.

स्टार्टअप करने में उद्यम आधार का बहुत महत्व है: प्रभात सिन्हा




Varanasi (dil India live). 07.11.2023. एम.एस.एम.ई., विकास कार्यालय, भारत सरकार वाराणसी की तरफ से आज साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट, बसनी, वाराणसी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को खुद का स्टार्टअप शुरू करने, पी एम विश्वकर्मा योजना, उद्यमिता विकास कार्यक्रम एवं उद्यम आधार कैंप का आयोजन बसनी में किया गया।

कार्य्रकम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक, (एल.डी.एम.) प्रभात सिन्हा ने महिलाओ से कहा कि स्टार्टअप करने में उद्यम आधार का बहुत महत्व है, महिलाओं को आगे बढ़ने में भारत सरकार की विभिन्न आर्थिक योजनाएं सहायक सिद्ध हो रही हैं। शहरों में जागरूकता के कारण वहां की महिलाएं इनका भरपूर लाभ उठा रही हैं लेकिन गांव में अभी संख्या बहुत कम है। साईं इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कोई भी महिला आगे आती है तो हमारा बैंक उसे आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा। उन्होंने मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम.एस.एम.ई.,विकास कार्यालय (भारत सरकार) वाराणसी के सहायक निदेशक आर. के. चौधरी ने भारत सरकार द्वारा संचालित पी.एम. विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है जिसमें बढ़ई, धोबी, नाई, मोची, माली आदि अनेक पुश्तैनी व्यवसाय करने वालों को सहायता मिलेगी। इसमें निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 3 लाख तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उनको उनके व्यवसाय से रूपया 15 हजार के मूल्य का संबंधित टूल निःशुल्क दिया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र, वाराणसी के सहायक प्रबंधक संजय सिंह ने प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना के बारे में बताया। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी विस्तारपूर्वक दी। 

कार्यक्रम को एमएसएमई के अनूप बरनवाल ने भी संबोधित करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के प्रबंधक राजेश कुमार सोनकर ने व धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा दूबे ने किया। 

कार्यक्रम में आर्यावर्त फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, प्रतिमा सिंह, निधि सिंह, ऊषा मौर्य, डिम्पल पटेल, सरिता पटेल, प्रीतम सिंह, उर्मिला देवी सहित अनेक ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

Sports news : सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए कई आयोजन

दिव्यांग क्रिक्रेट मैच ने किया सभी को निहाल

प्रमाण पत्र के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी व अतिथि गण

Varanasi (dil India live).03.11.2023. सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आदमपुर/रामनगर जोन की जोन स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्रिकेट, फुटबाल एवम योगासन का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि एमएलसी व लोकसभा प्रभारी अश्विन त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं दिब्यांग क्रिकेट टीम से परिचय लेते हुए प्रारम्भ हुआ. विशिष्ठ अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय .थे.

खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त द्वारा मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. जोन स्तरीय प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबाल एवम योगा प्रतियोगिताओं में आदमपुर/रामनगर जोन के विभिन्न विद्यालयों के बालकों एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया.

फुटबाल महिला 11से14आयु वर्ग में राधा किशोरी बालिका राजकीय इण्टर कालेज रामनगर प्रथम स्थान प्राप्त किया. फुटबाल बालक 14 से 18 आयु वर्ग में प्रभु नारायन राजकीय इण्टर कॉलेज रामनगर वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दिब्यांग क्रिकेट में ग्रीन टीम ने 58 रन निर्धारित ओवर में बनाकर विजय प्राप्त की. वही क्रिकेट  18 से 40 आयु वर्ग में यूसुफ टीम जैतपुरा वाराणसी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया. योगासन में रोज़ी ग्रुप कंपोजिट विद्यालय जैतपुरा प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को मुख्य अतिथि  द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू , डॉo प्रभास कुमार झा, प्रिंसिपल प्रभु नारायन राजकीय इण्टर कॉलेज, रहमत अली, जियाउर्रहमान प्रिंसिपल नेशनल इंटर कालेज, इफ्तेखार अहमद, अब्दुल हसीब अंसारी, रमेश सिंह, धीरेन्द्र कुमार, शैलेंद्र पाण्डेय, अनूप यादव, चंद्रमोहन यादव, एहतेशाम हैदर, अशफ़ाक अहमद, ज्योति सोनकर, सुचिता सौरभ, युसूफ, जुनैद सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे. मंच का संचालन मोहम्मद इमरान ने किया.

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...