सोमवार, 4 सितंबर 2023

Sangeet में रूचि रखने वाली बेटियों को हुनर ए बनारस देगा मंच

फेमस मेलोडी सिंगर रूप केडिया हुनर-ए-बनारस की नई टीम मेंबर


Varanasi (dil India live). 04.09.2023. फेमस मेलोडी सिंगर रूप केडिया हुनर-ए-बनारस की नई टीम मेंबर के रूप में शामिल हुई है, ये ग्रामीण क्षेत्र की संगीत में रूचि रखने वाली बेटियों और महिलाओ को प्रशिक्षित करेगी, क्योंकि वह ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं के लिए म्यूजिक और संगीत के क्षेत्र में नई संभावनाओं का दरवाजा खोल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में गाने और संगीत लोगो की एक  धरोहर होती है, लेकिन कई बार वहां की बेटियों और महिलाओं को ऐसे प्लेटफ़ॉर्म नहीं मिलते जो उनके हुनर को सुनिश्चित तरीके से प्रमोट कर सके। रूप केडिया  हुनर-ए-बनारस  के माध्यम से, वे इन महिलाओं को संगीत के क्षेत्र में प्रशिक्षित करके उनके गुण को और निखार सकती हैं, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनने का मौका मिल सकता है। इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं को संगीत के प्रति आत्म-समर्पण और आत्म-संवाद की जरूरत होती है, जो उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद कर सकती है। इस प्रोजेक्ट्स से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव भी आ सकता है, जिससे समाज का सशक्तिकरण और सामाजिक समानता में सुधार हो सकता है।

रूप केडिया जैसी महिलाओं का साहस देखकर, हमें यह याद दिलाता है  कि हर किसी के पास अपनी अपनी दिशा होती है और हमें समाज के हर वर्ग के लोगों को समर्थन देने की आवश्यकता है ताकि हम एक बेहतर और समृद्ध समाज बना सकें।

रविवार, 3 सितंबर 2023

Kashi district आर्म रैसलिंग एसोसिएशन के कंपटीशन में दिखाया दम

चैंपियन हुए शिवांक मिश्रा, उपविजेता बने सृजन वर्मा



Varanasi (dil India live). 03.09.2023. काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा अशोक पटेल की स्मृति में आर्म रैसलिंग कंपटीशन  सरसौली, चांदमारी रोड स्थित एक भवन में आयोजित किया गया। यह कंपटीशन जीरो से 55 किलो 55 से 60 किलो, 60 से 65 किलो, 70किलो, 75किलो, 80 किलो तथा 80 प्लस भार वर्ग में आयोजित हुआ। काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन  के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी अतुल त्रिपाठी थे. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैजल महतो ने किया। विशिष्ट अतिथि एसओ शिवपुर थे। प्रतियोगिता के चैंपियन शिवांक मिश्रा जब की उपविजेता सृजन वर्मा रहे।

इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में शरद वर्मा मोहम्मद शाहिद ड राहुल राज तथा ज्ञान सिंह का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा... 0 से 50 किलो भार वर्ग में नियाज अहमद प्रथम, 50 से 55 किलो भार वर्ग में रोहित कुमार प्रथम, 55 से 60 किलो भार वर्ग में शिवांक मिश्रा प्रथम, 60 से 65 किलो भार वर्ग में अमन गुप्ता प्रथम, 65 से 70 किलो भार वर्ग में नीरज मिश्रा प्रथम, 70 से 75 किलो भार वर्ग में गौरव सिंह प्रथम, 75 से 80 किलो भार वर्ग में आयुष सिंह प्रथम, 80 से 85 किलो भार वर्ग में सृजन वर्मा प्रथम, तथा 85 से अधिक भार वर्ग में नवनीत राय प्रथम आए। लेफ्ट हैंड के कंपटीशन में अनमोल सिंह प्रथम तथा ओपन मैच में आदर्श सिंह रहे।

MP की सभी 80 सीटों पर UP में व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा लड़ेंगा चुनाव

पराड़कर भवन में व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा का सम्मेलन

सम्मेलन में संविधान बचाने के लिए किया गया निर्णायक संघर्ष का ऐलान 




Varanasi (dil India live). 03.09.2023. जय भारत समानता पार्टी के तत्वावधान में पराड़कर  स्मृति भवन में आयोजित सम्मेलन में संविधान बचाने का संकल्प लिया गया इस सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषक दल के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद एडवोकेट, राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल, अशोक सेना के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, किसान न्याय मोर्चा के उपाध्यक्ष शमीम अहमद मिल्की आदि लोगों ने विचार विमर्श किया। सम्मेलन में हेमंत कुशवाह को जय भारत समानता पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी गई। तय हुआ कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा मोर्चा के सभी लोग एक साथ मिलकर निर्णायक संघर्ष करें। सम्मेलन में यह भी तय हुआ कि 2 अक्टूबर को रिंग रोड हरबालमपुर वाराणसी में एक विशाल सम्मेलन किया जाएगा जिसमें पूर्वांचल के सभी जिलों के व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन में मजदूर किसानों को अल्पसंख्यक को व्यापारियों, छात्रों व  मजदूर विरोधी केंद्र व प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकना होगा तभी लोकतंत्र और संविधान बचेगा। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की लोकसभा की सभी 80 सीटों पर व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि समान विचारधारा वाले दलों से आवश्यकता अनुसार गठबंधन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में पूर्वांचल के माने जाने गांधी राजेंद्र यादव , धर्मदेव कुशवाहा, विनय मौर्य, सुशील यादव, वीर बहादुर मौर्य, अशोक प्रजापति, अशोक यादव, आदि लोग उपस्थित थे।

Kissan अपनी 1 इंच जमीन नहीं देंगे: किसान न्याय मोर्चा


Varanasi (dil India live). 03.09.2023. किसान न्याय मोर्चा के तत्वाधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन सथवा वाराणसी में हुआ। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव (एडवोकेट) ने कहा कि वैदिक सिटी योजना एवं वर्ल्ड एक्सपो सिटी योजना काशी द्वारा योजना के तहत जो सरकार जमीन का अधिग्रहण करना चाह रही है, आवास विकास परिषद किसान की जमीन लेना चाह रही है, किसान इस योजना का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मांग किया कि यह योजना राज्य सरकार वापस ले.

किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा  प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति ने कहा यह सरकार किसान की जमीन को हड़पने के लिए अनेक अनेक योजनाएं ला रही है. इसका उद्देश्य किसान की जमीन पर डाका मारना और पूंजी पत्तियों को देना है. इसलिए किसान भी किसी कीमत पर अपनी एक इंच भी जमीन सरकार को नहीं देंगे. अगर जबरदस्ती की गई तो आने वाले दिनों में किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और जिला अधिकारी को ज्ञापन देंगे। उक्त संगोष्ठी बाबूराम पाल राजेश पटेल ( पूर्व प्रधान ) योगीराज पटेल, सुशील पटेल, नंदू पाल, श्याम सुंदर पाल, आरती पटेल, सुषमा पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन अशोक प्रजापति ने किया।

शनिवार, 2 सितंबर 2023

Masjid में Jamat पर police नोटिस की मानवाधिकार आयोग से शिकायत

Amitabh Thakur ने आदमपुर पुलिस की नोटिस को बताया गैर कानूनी



Varanasi (dil India live).02.09.2023. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने थाना आदमपुर, वाराणसी द्वारा आदमपुर क्षेत्र की मस्जिदों के मौलवी और मुतवल्लियों को मस्जिदों में जमातियों की कोई मीटिंग या कार्यक्रम मस्जिद में आयोजित नहीं किए जाने के संबंध में दी गई नोटिस को गैर कानूनी बताते हुए इसकी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है।

इस नोटिस में प्रभारी निरीक्षक आदमपुर ने सभी मौलवी और मुतवल्ली को आदेश दिया है कि वे अपने मस्जिद में जमतियों की बिना शासन प्रशासन की अनुमति के कोई भी कार्यक्रम या मीटिंग का आयोजन नहीं करने दे, यदि उनके द्वारा कोई मीटिंग या कार्यक्रम किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगाया जाना प्रथम दृष्टया संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस प्रकार का विधि विरुद्ध आदेश देने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

Kishan Maharaj की याद में स्वरांजलि में आज अनूप जलोटा गाएंगे भजन

मनाया जा रहा पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज जन्म शताब्दी वर्ष 




Varanasi (dil India live). 01.09.2023. रथयात्रा स्थित एक सभागार में पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज की पुत्री व पंडित किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजली मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध बनारस घराना के विख्यात तबला साधक पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में उनके शिष्य व संगीत रसिक समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके समापन समारोह के अवसर पर पण्डित किशन महाराज फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा आगामी 2 व 3 सितंबर को स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बताया कि आगामी 2 सितंबर को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा व उनके ग्रुप द्वारा तथा पंडित देवाशीष डे व उनके शिष्यों द्वारा गायन की प्रस्तुति और सौरभ व गौरव मिश्र बंधु द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि वाराणसी के नगर प्रमुख अशोक तिवारी व पूज्य  महेश चैतन्य ब्रम्हचारी महाराज व श्री मुथा अशोक जैन पुलिस आयुक्त वाराण विशिष्ट अतिथि होंगे। 3 सितंबर के आयोजन में पद्मश्री भजन/गजल सम्राट अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल गायन, अमरेंद्र मिश्र का सितार वादन, पंडित प्रवीण उद्धव व ग्रुप का तबला वादन होगा। सहयोगी कलाकारों में रमेश मिश्रा (तबला), सचिन चौहान (कीबोर्ड), आशीष मिश्रा (सारंगी) रक्षा आर्या (गिटार) शान् मिश्रा (सिनथेसाइजर) सुधीर गौतम (बांसुरी), रवि त्रिपाठी ( कैजॉन) आदित्य मिश्रा (तबला), अमृत मिश्रा (पखावज) सहित लगभग 100 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों देंगे । मंच-संचालन  सौरभ चक्रवर्ती द्वारा किया जायेगा । उक्त आयोजन के मुख्य अतिथ  दयाशंकर मिश्र 'दयालु' राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, व विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम होंगे। पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारीगण  अशोक अग्रवाल, राजेश जैन व उदय राव, नीरज कुमार शर्मा, अमरेंद्र मिश्र, विनोद शंकर उपाध्याय, अशोक मिश्र 'क्लाउन', अमूल्य शर्मा, नरेंद्र मिश्र, मोहन दुबे आदि उपस्थित रहे । काशी के संगीत रसिकों से आग्रह कि दो-दिवसीय महोत्सव में सम्मिलित होकर आनंद लें ।

Congress बोली : हो रही है संविधान बदलने की साजिश

अल्पसंख्यक कांग्रेस का शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान 





Varanasi (dil India live).01.09.2023. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले पूरे प्रदेश में 1 सितंबर से 6 सितंबर तक मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत आज वाराणसी जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले  जिला अध्यक्ष मुनीर नज़्म सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद डोडे के संयोजन में रामनगर में साहित्य नाका, मस्जिद और जमियत खां की मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज़ बाद पर्चा वितरित किया गया। साथ ही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रध्दासुमन अर्पित की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान में छेड़छाड़ कर संविधान बदलने की की साजिश कर रही हैं। जिसके विरोध में कांग्रेस इस मुहिम की शुरुआत आज से कि है। कब्बन ने कहा की प्रत्येक वार्डो ब्लॉकों में क्रमबद्ध हस्ताक्षर अभियान, सभाएं कर दलित, मुस्लिम जनमानस के बीच पर्चा वितरित कर उनसे रूबरू होकर वर्तमान सरकार की क्रियाकलापों से अवगत कराया जाएगा साथ ही कांग्रेस के किए कार्यों को भी याद दिलाया जाएगा।

इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, मुनीर नज़्म सिद्दीकी अब्दुल हमीद डोडे, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, कृष्ण। मुरारी, विजय शंकर रावत,मनोज कुमार, संजय सैनी, अमित कुमार राम, रईस अहमद, नुरुल शेख ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...