शनिवार, 18 मार्च 2023

Huma bano करेंगी अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर




Delhi (dil india live).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रहने वाली भाजपा नेत्री हुमा बानो को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कम्यूनिटी लीडर पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है। जिसमें हुमा बानो को उ.प्र. में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। हुमा बानो ने मीडिया से कहा कि वो अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगी। हुमा पहले से ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों के लिए कार्य करती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि वाराणसी से काबा की उड़ान को शुरू करने के लिए उन्होंने प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप पुनः जायरीन अब काशी से काबा जा सकेंगे।

नवदायित्व के प्रभार को प्राप्त कर हुमा बानो दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की प्रभारी सदस्य शहजादी सैय्यद से मुलाकात की। इस दौरान वो राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के केन्द्रीय कार्यालय व पदाधिकारियों के आवास दिल्ली पहुंची। एवं नवदायित्व के निर्वहन के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियों से उतर प्रदेश व वाराणसी मंडल के अल्पसंख्यकों के कल्याण, विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अपनी राय भी रखा। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का वादा भी किया।

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

The modern public school में मेधावी बच्चों का मिला award

शिक्षा जिंदगी जीने का गुण सिखाती है: रियाजुद्दीन




Varanasi (dil india live). बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेधावी बच्चों का पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन हुआ,जिसमे सत्र 2022–23की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में स्थान पाने वालों को प्रस्कृत किया गया तथा सर्टिफिकेट भी बांटा गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि यू पी टेक्निकल इंस्टीट्यूट बड़ी बाजार के सेक्रेटरी श्री रियाजुद्दीन अंसारी, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध चित्सक डॉक्टर रियाज अहमद रहे,

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा जिंदगी जीने का गुण सिखलाती है आज के आधुनिक युग में बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी है जैसे मकान के लिए बुनियाद का होना,और बिना शिक्षा का होना जीवन में कुछ भी संभव नही,अच्छे और मेधावी बच्चे ही भारत के भविष्य है और अपने से आइडियल लोगो को सामने रख कर कुछ सीखना बच्चो के लिए आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। 

पुरस्कृत छात्र तथा छात्राओं में प्रथम स्थान सहरोज, फारिया, नाजिश, जिकरा, कैफ, नूर मोहम्मद मोअज्जम, रिजवान, उमेर, व कक्षा में द्वितीय स्थान रहने वाले दानिश, ओमैमा, सैफ, मुदस्सिर, साकिर, कैफूलवारा, निजाम, रियाज, बेलाल के अलावा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। मेहमानो का धन्यवाद देते हुए प्रिंसिपल अब्दुल वफ़ा अंसारी ने कहा की आज भारत की नई पीढ़ी में  शिक्षा का होना उतना ही जरूरी है जैसे मनुष्य के अंदर रीढ़ की हड्डी, बिना शिक्षा के जीवन में अंधकार ही अंधकार है। संचालन  जफर अंसारी व रहमतुल्लाह अंसारी ने किया।

इस अवसर पर फैयाज अहमद खान, जफर, रोजीना, रहमतुल्लाह, सोफिया, अंकित सिंह, जुबैदा, तबस्सुम, सय्यदुल कुब्रा, हंजला आदि  के साथ क्षेत्र के सभासद बेलाल अहमद, रमजान अली व बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे।

Varanasi पहुंचे प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

विश्व क्षयरोग दिवस के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियां हुई तेज

कोरौता व करघना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का जाना हाल





Varanasi (dil india live). विश्व क्षय दिवस 24 मार्च की तारीख जैस-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे ही इसकी तैयारियों को लेकर गतिविधियां तेज होती जा रही है। इसी क्रम में प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा गुरूवार को यहां पहुंचे और उन्होंने विश्व क्षय दिवस के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन से सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया।

प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा पूर्वाह्न यहां पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संदीप चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच कर उन्होंने विश्व क्षय रोग दिवस के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी  व जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ पीयूष राय, डॉ. अमित सिंह, डॉ. यतीश भुवन पाठक भी साथ थे। श्री शर्मा सबसे पहले काशी विद्यापीठ ब्लाक के कोरौता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे। क्षय रोगियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने टेली मेडिसिन सेवा के अलावा गैर संचारी रोग से सम्बन्धित सेवाओं के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। वहां की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रिया मल्ल व एएनएम रजत कुमारी ने सेंटर की व्यवस्थाओं की उन्हें विस्तार से जानकारी दी। यहां कुछ आवश्यक निर्देश देने के बाद श्री शर्मा सेवापुरी ब्लाक के करघना (प्रथम) हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे जहां सीएचओ अंजनी भारती व एएनएम सुप्रिया ने केन्द्र में क्षय रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही अन्य रोगियों को भी दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से भी उन्हें अवगत कराया। वहां मौजूद करघना के ग्राम प्रधान निसार अंसारी से भी उन्होंने इस सम्बन्ध में बात की। दोनों ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की व्यवस्था से संतुष्ट प्रमुख सचिव ने वहां के स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बाद में प्रमुख सचिव ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएचसी शिवपुर के अधीक्षक डा. करन गौतम ने उन्हें अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। बाद में प्रमुख सचिव सारनाथ पहुचे और वहां निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणकार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए , इसके अलावा अस्पताल के संचालन के लिए चिकित्सक सहित अन्य आवश्यक उपकरणों हेतु कार्यवाही पूर्ण किया जाए ।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

Madarsa usmania में जश्ने दस्तारबंदी, 32 बच्चे पुरस्कृत

हाफिज़ मु.अरमान व मु. सैफ की हुई दस्तारबंदी 

दीन का रास्ता छोड़ना हमारी बर्बादी की वजह :कारी डा. ज़फरुल इस्लाम


Mau (dil india live)।  काज़ीपुरा, घोसी स्थित मदरसा उस्मानिया में जलसा जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया।इस सालाना जलसे में जहां दो हाफिज़ों क्रमशः मु.अरमान व मु० सैफ की दस्तारबंदी हुई वहीं कुरान मुकम्मल करने वाले मदरसे के 32 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले तलबा को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अब्दुल मन्नान खान की सरपरस्ती और कारी मुज़फ्फरुल इस्लाम की निज़ामत में चले इस जलसे का आगाज़ हाफिज सादिक खान ने पाक कुरान की तिलावत से किया।

इस सालाना जलसे को खेताब करते हुए इस्लामिक विद्वान कारी डा. ज़फरुल इस्लाम ने कहा कि आज मुसलमानों की परेशानियों की वजह उनका दीन के बताए हुए रास्ते से भटक जाना है। दुनियावी चकाचौंध में वो कुरान व इस्लाम के बताए हुए रास्तों से दूर होता जा रहा है। मदरसों की तालीम  पर रौशनी डालते हुए कहा कि अब मदरसों में दीनी तालीम के साथ दुनियाबी तालीम भी दी जा रही है। जिसकी वजह से मदरसों के बच्चे दीन के मामलों के साथ दुनिया के तमाम मामलों में तरक्की करते जा रहे हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से हर हाल में अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की। 

इस अवसर पर शायर खैरुल बशर आज़मी के नाते पाक के साथ मदरसे के बच्चों ने नात, हम्द वो नज़्म से लोगों को फैजयाब किया। मदरसे के बच्चों की मौलाना मन्नान, इफ़्तेख़ार अहमद, मलिक सिराजुद्दीन, एडवोकेट ए. जेड. इस्लाम, तनवीर अहमद, मसूद आलम, राशिद खान, मुशीर अहमद आदि ने हौसला अफजाई की। क़ाज़ी फैजुल्लाह, मौलाना इरशाद नोमानी, हाफिज मोनीरुल इस्लाम, हाफिज सादिक खान, मौलाना महफूज़ुर्रहमान, मौलाना अलकमा सिद्दीकी, अमीना, फातिमा, आयशा खातून, उम्मे ऐमन, यासमीन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व्यवस्था संभाले हुए थी। कार्यक्रम के अंत में मदरसा प्रबंधक काज़ी फैजुल्लाह ने मेहमानों के शुक्रिया अदा किया।

मंगलवार, 14 मार्च 2023

Medical news: 18 मार्च तक मनाया जाएगा विश्व ग्लूकोमा सप्ताह

आँखों की समस्या न करें नजरंदाज, नियमित कराएं जांच

इस बार थीम ‘आओ अदृश्य ग्लूकोमा को हराए

Varanasi (dil india live).आँखों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए| ऐसा करना आंखों की परेशानी को और बढ़ा सकता है| इसलिए समय-समय पर इसकी जांच कराने और आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है| प्रत्येक वर्ष 12 मार्च विश्व ग्लूकोमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही 18 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है| 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनमानस में आंखों में ग्लूकोमा रोग से संबंधित जागरूकता, चिकित्सकीय परामर्श, शिविर, रैली का आयोजन किया जाएगा| इसका मुख्य उद्देश्य ऑप्टिक तंत्रिका परीक्षण सहित नियमित आंखों की जांच के लिए लोगों को प्रोत्साहित करके ग्लूकोमा द्वारा होने वाले अंधेपन को


समाप्त करना है| इस बार इसकी थीम ‘आओ अदृश्य ग्लूकोमा को हराएँ’ रखी गई है। 

राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एके मौर्य ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक के कार्यक्रम प्रबन्धक, आशा संगिनी व सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक कर ग्लूकोमा स्क्रीनिंग (जांच) करने के लिए प्रेरित करेंगे| लोगों को जानकारी दी जाएगी कि इस समस्या के दौरान आंखों में तरल पदार्थ का दबाव बढ़ जाता है| शुरुआती अवस्था में न तो इस बीमारी के कोई लक्षण प्रकट होते हैं और न ही कोई संकेत| जांच में देरी से मरीज दृष्टि भी चली जाती है| ग्लूकोमा को आम भाषा में काला मोतिया भी कहते हैं| यह रोग ऑप्टिक तंत्रिका (दृष्टि के लिए उत्तरदायी तंत्रिका) में गंभीर एवं निरंतर क्षति करते हुए धीरे-धीरे दृष्टि को समाप्त कर देता है|यदि इस रोग का समय रहते पहचान व उपचार न किया जाए तो व्यक्ति अंधा भी हो सकता है| काला मोतिया की पहचान यदि प्रारंभिक चरणों में कर ली जाए तो दृष्टि को कमजोर पड़ने से रोका जा सकता है| ऐसे में नियमित जांच कराएं और आंखों में होने वाले किसी भी नए बदलाव या लक्षण पर ध्यान दें । उन्होंने बताया कि एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, डीडीयू चिकित्सालय पांडेयपुर और सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में आंख संबंधी जांच व उपचार की सुविधा मौजूद है। 

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वीएस त्रिपाठी ने कहा कि आंख संबंधित समस्या से बच्चों पर विशेष देने की जरूरत है। आंखों की बीमारी से बचाव के लिए उनको चाहिए कि आनलाइन पढ़ाई करते समय मोबाइल, लैपटाप और कंप्यूटर को अपनी आंखों के लेवल से कम से कम 15 से लेकर 20 डिग्री नीचे रखें। पावर का चश्मा लगाते हैं तो आनलाइन पढ़ाई करते समय चश्मा जरूर लगाएं। मोबाइल, लैपटाप और कंप्यूटर से पढ़ाई करने के बाद 20 मिनट के लिए आंखों को आराम अवश्य दें। स्क्रीन पर नजरें टिका कर पढ़ाई करने के बजाय आंखों की पलक गिराते उठाते रहना चाहिए। लगातार कई घंटों तक मोबाइल, लैपटाप और कंप्यूटर के उपयोग से कई गंभीर समस्या हो सकती हैं। आंखों से संबंधित थोड़ी भी परेशानी हो तो दवा लेने से पहले नेत्र रोग चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

सोमवार, 13 मार्च 2023

G-20 Educational समिट में 4 जनपदों के 300 जुटे Teachers


Varanasi (dil india live). बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी एवं टीम उन्नयन द्वारा मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन आयुक्त सभागार कचहरी वाराणसी में किया गया। शैक्षिक संगोष्ठी का लक्ष्य बेहतर शिक्षा उन्नत भविष्य था। यह कार्यक्रम G-20 एजुकेशनल समिट 2023 के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश रविंद्र जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. कमलेश झा (संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र) थे। सम्मानित अतिथि ए. डी. बेसिक एवं डाइट के प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने अपने उद्बोधन से शिक्षकों में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी चिरईगांव स्कंद गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, काशी विद्यापीठ, संजय कुमार यादव सेवापुरी, अमित खंड शिक्षाधिकारी हरहुआ, क्षमाशंकर पांडेय, खंड शिक्षाधिकारी बड़ागांव, शशिकांत श्रीवास्तव, आराजी लाइन एवं डेटॉल के स्टेट रिप्रेजेंटेटिव संजय सिंह मौजूद थे।

संगोष्ठी में लगभग 4 जनपदों से 300 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इनमें समस्त वाराणसी मंडल से जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं अपनी शैक्षिक गतिविधियों से जुड़ी प्रस्तुतियां दीं। उन्नयन संगोष्ठी की कोर टीम में शामिल सदस्यों अब्दुर्रहमान, कविता बसाक, दीप्ति मिश्रा, किरन, मनीषा, अंकिता प्रसाद, आकांक्षा, रीता सिंह, मंजू तिवारी, पिनाकिनी मिश्रा, अनिता राय के अथक प्रयास व सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।

कार्यक्रम का संचालन  संयोजक टीम उन्नयन की संस्थापक छवि अग्रवाल द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन आकांक्षा शुक्ला ने किया।

रविवार, 12 मार्च 2023

School बच्चों की तरक्की का ज़रिया होता है : अपर पुलिस कमिश्नर वाराणसी

मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान 




Varanasi (dil india live). रविवार की सुबह बुनकर बहुल क्षेत्र स्थित गुलिस्ताँ स्कूल क़ाज़ी सादुल्लाहपुरा (छविमहल रोड) जैतपुरा, वाराणसी के प्रांगण मे छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि  अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, वाराणसी संतोष कुमार सिंह के हाथों से मेधावी छात्र एवं छात्राओं को वार्षिक अंकपत्र और इनाम तकसीम किया गया I बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होने कहा कि स्कूल बच्चों की तरक्की का जरिया होता है I आज के दौर मे मजहबी शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा का होना अति आवश्यक है I बड़ी संख्या मेँ बच्चों के साथ उनके अभिभावक की उपस्थिती को देख कर विशिष्ट अतिथि डीसीपी ममता रानी ने स्कूल कमेटी के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों मेँ इस तरह के आयोजन से बच्चों को एक नई दिशा और रौशनी मिलेगी और एक नया शिक्षित समाज बनेगाI मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी ने कहा कि बिना संस्कार के शिक्षा बेकार है इसलिए हमे अपने बच्चों को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करना चाहिए। प्रबन्धक अब्दुल मोबीन ने अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की आगामी शिक्षण संबंधी जानकारी दी I 

प्रोग्राम का संचालन प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद अंसारी, ने और अध्यक्षता बाबू हाजी साहब ने की I   

मुख्य रूप से प्रोग्राम में बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के सदर सरदार हाजी हाफिज़ मोइनूद्दीन, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, हाजी मुख्तार अहमद, हाजी इश्तियाक अहमद, रिजवान अहमद एडीजे (जुडीशियल मेम्बर), मौलाना ज़ेर हसन इमानी, इशरत उसमानी (महासचिव जमीअतुल अंसार), सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक, शमीम रियाज़, इरफानूल हक़, स्वालेह अंसारी, बुनकर नेता शमीम अंसारी, अली हुसैन, हाजी गुलाब , हाफिज़ नसीर, हाजी अनवार, मुजफ्फर आलम, व बच्चों के साथ भारी संख्या में उनके माता-पिता, अभिभावक और शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...