बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

Ash Wednesday संग शुरू हो रहा आज महा उपवासकाल

मसीही समुदाय के लिए 46 दिन हैं धार्मिक रुप से खास

मसीही रखेंगे चालीस दिन उपवास, करेंगे दिल खोलकर दान


Varanasi (dil india live). मसीह समाज के लिए आगामी 46 दिन धार्मिक रुप से बेहद खास है। इस दौरान 6 Sunday छोड़ कर चालीस दिन मसीही उपवास रखेंगे साथ ही दिल खोलकर दान करेंगे।
 40 दिन चलने वाला महाउपवास आज बुधवार से शुरू हो रहा है। इसे Ash Wednesday भी कहा जाता है। आज महा गिरजाघर समेत शहर के सभी गिरजाघरों में शाम को विशेष प्रार्थना होगी। वाराणसी धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप यूजीन जोसेफ की अगुवाई में बुधवार को कैथेड्रल में मसीही पुरोहित विशेष प्रार्थना सभा करायेंगे। इस दौरान मसीही माथे पर पॉम की पत्तियों की राख से होली क्रॉस बनाएंगे। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया जाएगा कि ये चालीस दिन प्रायश्चित ओर नियम संयम के हैं। इस उपवास का यह भी संदेश है कि मनुष्य मिट्टी है और मिट्टी में ही मिल जाएगा।
मसीही समुदाय द्वारा हर शुक्रवार को क्रूस का रास्ता का महागिरजा में आयोजन होगा। बुधवार से मसीही समुदाय के लोग गुड फ्राइडे तक उपवास करेंगे। यह आयोजन गुड फ्राइडे तक चलेगा। गुड फ्राइडे पर चर्च में 3 बजे विशेष आयोजन बिशप की अगुवाई में होगा। इस दौरान प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को याद किया जाएगा। 
उधर पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि तेलियाबाग चर्च कम्पाउन्ड में पहले उपवास कि आराधना शाम 5.30 बजे होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

Ajay rai को फर्जी मुकदमे में फंसाने का congress ने लगाया आरोप

Ajay rai पर से मुकदमा हटाने की मांग, राज्यपाल को लिखा कांग्रेस ने पत्र



Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पिछले दिनों आरोप लगाया था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लोकसभा सदस्य राहुल गांधी के विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर सरकार के इशारे पर नहीं उतरने दिया गया। कांग्रेस के इस आरोप पर स्थानीय प्रशासन ने अजय राय पर फूलपुर थाने में मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था। कांग्रेस ने इसे फर्जी मुकदमे कि संज्ञा देते हुए तत्काल मुकदमा वापस लेने कि प्रदेश की राज्यपाल से मांग की है।

वाराणसी कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल आज राइफल क्लब में अजय राय पर से मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी एस राज लिंगम से मिला और जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल को प्रेषित पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, प्रजा नाथ शर्मा, पार्षद विनय शादेजा, विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट, पीसीसी राजीव राम, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंचल शर्मा, दुर्गा गुप्ता, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष लोकेश सिंह एडवोकेट, पंकज चौबे, रोहित डूबे, किशन यादव, राज जायसवाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इस दौरान कहा गया कि उक्त एयरपोर्ट बनाने के लिए अजय राय ने जितनी मेहनत की वह जगजाहिर है। किसानों की जमीन किस तरह से उन्होंने एयरपोर्ट के लिए अधिकृत कराई। किसान किसी भी स्थिति में अपनी जमीन देने को तैयार नहीं थे लेकिन अजय राय ने किसानों से विनती करके किसानों का हाथ पैर जोड़कर उस जमीन को एयरपोर्ट के लिए दिलवाई। कांग्रेस की ही देन है वाराणसी से इंटरनेशनल फ्लाइट भी चलने लगी और वही कांग्रेस के लोगों के ऊपर आज प्रशासन अपना चाबुक चला रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

स्वच्छता आधारित रसोइयों की हुई प्रतियोगिता




Varanasi (dil india live). चिरईगांव ब्लॉक क्षेत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद पाठक के  निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग एवं संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में पाक कला स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता आधारित रसोइयों का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में चिरईगांव ब्लाक के अलग-अलग विद्यालय से कुल 12 रसोइयों का चयन किया गया प्रतियोगिता को सरलता पूर्वक आयोजित करने के लिए तीन केंद्र का चुनाव किया गया। 
इसमें प्राथमिक विद्यालय बरियासनपुर प्राथमिक विद्यालय उमराहा प्रथम तथा कम अपोजिट विद्यालय खानपुर का चयन किया गया 4 रसोइयों के साथ गठित तीनों चिमने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया संबंधित प्रतियोगिता केंद्रों के प्रधानाध्यापक द्वारा रसोइयों के कार्यशैली का मूल्यांकन किया गया तथा परिणाम को खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता को प्रेषित किया गया, तथा बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इन को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में ए आर पी मनीष एवं सार्थक संस्था के डायरेक्टर मधुश्री पांडे, सुपरवाइजर पुष्पा सिंह, चंद्रेश कुमार, रंजना, लता व साजन भाटिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

Gulistan school में प्रतिभा का हुआ सम्मान

समारोह में शिक्षा को बताया जीवन के लिए जरूरी

प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने क्वालिटी एजुकेशन पर दिया विशेष जोर 



Varanasi (dil india live). चौकाघाट काज़ीसादुल्ला पूरा स्थित गुलिस्तां स्कूल में रविवार को एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन ने किया व संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद अंसारी ने किया।

       इस शानदार सम्मान समारोह में ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया जो कई शिक्षण संस्थाओं में विगत दिनों हुई प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त किया था। सभी छात्र एवं छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बुनकर इलाके से ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सरकारी अफसर, टीचर इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। हमें सभी विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेहतरीन छात्र बनने के लिए अपने गार्जियन और अध्यापक की बातों को मानना होगा। लिखावट प्रतियोगिता में स्थान पाए छात्रों को मुबारकबाद पेश किया। सरदार बाईसी हाफिज मोइनुद्दीन ने अध्यापकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। बिना संस्कार के शिक्षा अंधकारमय है।

        इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अब्दुल मुबीन,प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहिद,मदरसा मदीनतुल उलूम के प्रबंधक बाऊ हाजी,मदरसा बागे नूर के प्रबंधक हाजी सफीउर्रहमान,सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक,मदरसा मतलउलउलूम के मास्टर अकील अंसारी,मुफ्ती सईद,थानाध्यक्ष जैतपुरा,जिलानी साहब,मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी,हाजी स्वालेह अंसारी,अब्दुल्लाह खालिद, असलम खलीफा के अतिरिक्त समस्त अध्यापक छात्र एवं छात्राएं सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

Medical news:विशेष टीकाकरण अभियान में 30,424 बच्चों को लगा टीका

टीकाकरण का 24 फरवरी तक चलेगा दूसरा चरण

प्रथम चरण में टीकाकरण से आच्छादित हुए 73 प्रतिशत बच्चे




Varanasi (dil india live). जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए 13 फरवरी से शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 24 फरवरी तक चलेगा। अभियान के तहत अब तक 30,424 बच्चों को प्रतिरक्षित किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि पहला चरण 9 से 20 जनवरी तक चला था जिसमें लक्षित 28,388 बच्चों के सापेक्ष 73 प्रतिशत बच्चों को आच्छादित किया जा चुका है। दूसरे चरण का उद्देश्य शत-प्रतिशत बच्चों को नियमित टीकाकरण से आच्छादित करना है। सीएमओ ने अपील की है कि बच्चों को उम्र के अनुसार सभी टीके समय से जरूर लगवाएँ। टीकाकरण से ही बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है। सभी टीके पूरी तरह से सुरक्षित है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में चलेगा जिसका प्रथम चरण 9 से 20 जनवरी तक चलाया गया। दूसरा चरण 13 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगा। अभियान का तीसरा और आखिरी चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है और टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवार को जागरूक कर उनके बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।    

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (टीकाकरण प्रभारी) डॉ एके पाण्डेय ने बताया कि बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। शिशु के जन्म पर बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, ओपीवी, छठे हफ्ते पर बीओपीवी-1, पेंटावेलेंट-1, एफ़आई पीवी-1, रोटा-1, पीसीवी-1, 10वें सप्ताह पर बीओपीवी-2, पेंटावेलेंट-2 और रोटा-2, 14वें सप्ताह पर बीओपीवी-3, पेंटावालेंट-3, एफ़आईपीवी-2, रोटा-3 और पीसीवी-2, नौ से 12वें माह पर एमआर-1, पीसीवी बूस्टर, एफ़आईपीवी-3 व विटामिन-ए की पहला खुराक, इसके बाद 16 से 24 माह पर एमआर-2, डीपीटी बूस्टर 1, बीओपीवी बूस्टर और विटामिन-ए की दूसरी खुराक, 5 से 6 वर्ष पर डीपीटी बूस्टर 2 और 10 व 16 वर्ष पर टीडी का टीका लगता है। 

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक ने बताया कि बच्चों के जन्म से पांच वर्ष की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है । यह टीके 11 विभिन्न गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। अगर किसी बच्चे का टीकाकरण छूट गया है तो उसके अभिभावक आशा कार्यकर्ता और एएनएम से सम्पर्क कर छूटा हुआ टीका लगवा सकते हैं । इसी उद्देश्य विशेष टीकाकरण अभियान चल रहा है ।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

Post office news: उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान

वाराणसी पूर्वी मंडल ने बनाया सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का रिकॉर्ड 

बलिया को सर्वाधिक बचत बैंक खाते हेतु मिला सम्मान

प्रवर डाक अधीक्षक, वाराणसी  राजन राव को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाते, डाक अधीक्षक, बलिया संजय त्रिपाठी को सर्वाधिक बचत बैंक खाते हेतु मिला सम्मान



Varanasi (dil india live). आजादी का अमृतकाल में डाक विभाग द्वारा 'अमृतपेक्स प्लस' अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए सुकन्या समृद्धि योजना और वित्तीय समावेशन के लिए बचत खाते खोलने का अखिल भारतीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाराणसी परिक्षेत्र की अहम भूमिका रही। वित्तीय समावेशन हेतु 'एक दिन में एक करोड़' अभियान के अंतर्गत जहाँ सम्पूर्ण भारत में 34.72 लाख खाते खोले गए, वहीं वाराणसी परिक्षेत्र ने 87 हजार खाते खोलकर पूरे देश में 10 वां और प्रति डाकघर औसत के आधार पर 5 वां स्थान प्राप्त किया। सुकन्या समृद्धि योजना के क्रम में पूरे देश में मात्र दो दिन में 10.89 लाख खाते खोले गए और वाराणसी परिक्षेत्र में लगभग 8 हजार खाते खोले गए। डाक जीवन बीमा दिवस पर 8 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 16 करोड़ से अधिक का लक्ष्य वाराणसी परिक्षेत्र ने प्राप्त किया। इन सब उपलब्धियों के मद्देनजर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी प्रधान डाकघर के सभागार में 15 फरवरी को आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनकी हौसला आफजाई की। इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मंडल के 09, वाराणसी पश्चिमी मंडल के 03, गाजीपुर के 05, बलिया मंडल के 09 व जौनपुर मण्डल के 01अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए।

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन को  'एक दिन में एक करोड़' बचत खाता अभियान के अंतर्गत प्रति डाकघर सर्वाधिक खाते खोलने, बलिया मंडल के अधीक्षक डाकघर संजय त्रिपाठी को सर्वाधिक बचत बैंक खाता खोलने और प्रवर अधीक्षक राजन एवं वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर हेमंत कुमार को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोलने के लिए सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट योगदान के लिए सहायक अधीक्षक संवर्ग में परमानन्द कुमार, सुरेंद्र कुमार चौधरी, दिलीप सिंह यादव, पी.के. पाठक, डाक निरीक्षक संवर्ग में शशिभूषण यादव, रविन्द्र कुमार साह, जयगोपाल पाण्डेय, श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, विकास वर्मा, पोस्टमास्टर संवर्ग में अबुल कलाम खान, अक्षय कुमार, आनंद शुक्ला, उपडाकपाल संवर्ग में काशी नाथ तिवारी, अंजुलता आर्या, अरविंद पटेल, जे. पी. सिंह, डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी संवर्ग में सर्वेश पाण्डेय, उमाशंकर सिंह, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, डायरेक्ट एजेंट निशांत पांडेय, डाक सहायक संवर्ग में भूपेंद्र कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, ब्रांच पोस्टमास्टर संवर्ग में सुरेंद्र सिंह, राजनाथ प्रसाद, शशांक नाथ, रामसेवक सिंह, प्रत्यय राय को पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया।

पोस्टमास्टर जनरल द्वारा इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष के शेष दिवसों में लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

Health and wellness center पर लगा स्वास्थ्य मेला

143 सेंटर पर 3,575 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

कैंसर व कृमि मुक्ति के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए खिलाई एल्बेंडाज़ोल की दवा


Varanasi (dil india live). जनपद के सभी आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्वास्थ्य मेला करीब 3575 लोगों को लाभ मिला। इसके अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर से जन जागरूकता रैली निकाली गई । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत बच्चों को पेट के कीड़े (कृमि) निकालने के लिए एल्बेंडाज़ोल की दवा खिलाई गई । यह स्वास्थ्य मेला हर माह की 14 तारीख को लगाया जा रहा है। इस बार की थीम 'डिवार्मिंग व कैंसर - स्क्रीनिंग, रेफर, मैनेजमेंट' रखी गई थी। 

आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के ठठरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रिया सिंह ने ओपीडी में 20 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। 12 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई। कृमि मुक्ति और कैंसर जागरूकता पर रैली भी निकाली गई । ओपीडी में 30 वर्ष से अधिक 10 लोगों को मुंह के कैंसर, गर्भाशय कैंसर और स्तन कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव, उपचार आदि के बारे में जानकारी दी । इस दौरान तंबाकू गुटखा से होने वाले मुंह के कैंसर के लिए चार लोगों को परामर्श दिया गया । साथ ही उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया । इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कैंसर के कोई भी लक्षण नहीं पाये गए। लाभार्थी माधुरी देवी (32) ने बताया कि आज उन्हें अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सेवा मिली। माला देवी (32) ने बताया कि गर्भाशय कैंसर के लक्षण जैसे माहवारी के बीच और माहवारी बंद होने के बाद अत्यधिक रक्तश्राव, बदबूदार पानी निकलना आदि के बारे में जानकारी मिली, जिसे वह और लोगों के साथ साझा करेंगी। 

वहीं काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कुरौता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी कृमि मुक्ति और कैंसर जागरूकता पर रैली भी निकाली गई। यहाँ तैनात सीएचओ प्रिया मल्ल ने ओपीडी में 27 लोगों की स्क्रीनिंग की। पाँच बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाज़ोल की दवा खिलाई गई। 30 वर्ष से अधिक 20 लोगों को कैंसर संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गईं। साथ ही कहा कि कैंसर संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए झिझकना नहीं चाहिए, इस पर खुलकर बात करना जरूरी है। इसके साथ टेली कंसल्टेंसी के बारे में जानकारी दी गई । लाभार्थी प्रमिला देवी (34) ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य मेला में मधुमेह, रक्तचाप की जांच की सेवा मिली। मुन्नी देवी (45) ने बताया कि स्तन कैंसर के लक्षण जैसे गांठ, अत्यधिक सूजन और दर्द, जलन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी मिली ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के सभी आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है जिसमें जनमानस को उसके क्षेत्र के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निरंतर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम, किशोरी-किशोरी स्वास्थ्य परामर्श, वृद्धजन स्वास्थ्य, प्राथमिक जांच व उपचार आदि सेवाएँ प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्तर पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है । 

नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य मलिन बस्तियों और दूर-दराज के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाना है। उन्होने बताया कि मंगलवार को जनपद के 143 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में 3575 लोगों को लाभ मिला ।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...