प्रथम दिन शैलपुत्री देवी के दर्शन को उमड़ा सैलाब
वाराणसी (dil India live )।वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन आज अलईपुर इलाके में स्थित शैलपुत्री देवी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। भोर से दर्शन करने वालों की कतार लग गयी थी। हजारों महिला-पुरुष संग युवा भी मातारानी की गगनभेदी जयकारे लगा देवी के दर्शन करते रहें।मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किये गए थे।पुलिस संग मंदिर कमेटी के लोग भीड़ नियंत्रण में जुटे रहें।आसपास के क्षेत्र में मालाफूल,चुनरी नारियल के अलावा खिलौने,जलपान की सैकड़ो दुकानें सज गयी थी।चहुओर मेले जैसा नजारा दिखा।वहीँ दूसरी ओर नवगौरी के दर्शन पूजन के क्रम में गायघाट स्थितमुख निर्मालिका गौरी का पूजन हुआ। कोरोना काल में विगत दो वर्षो के बाद नवरात्र में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ हुई।शहर के दुर्गाकुंड स्थित दुर्गामंदिर, भदैनी स्थित नवदुर्गा, रामनगर स्थित दुर्गामंदिर आदि देवी मंदिरों में भक्त दर्शन पूजन में लीन दिखें। आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी नवरात्र का उत्साह देखने को मिला। देवी मंदिरों में भक्तों की लम्बी कतार लगी थी। कई स्थानों पर मेले जैसा दृश्य दिखा। मंदिर परिसर में बज रहे देवी गीत पर श्रद्धालु झूमते नजर आये।
नवरात्र के प्रथम दिन आज सड़को पर भोर से ही काफी चहल-पहल रही। मोटर-गाड़ी दौड़ते दिखे। लोग अपने वाहनों से दर्शन पूजन को मंदिर की ओर जाते दिखे।लक्ष्मीकुंड,शीतला मंदिर,संकठा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।