रविवार, 13 मार्च 2022
गौना कराने ससुराल पहुचे काशीपुराधिपति
जलवायु संकट पर कार्यवाही करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव से पीएम मोदी तक को बच्चों ने लिखा पत्र
डाक विभाग की अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगितावाराणसी १३ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। भारतीय डाक विभाग द्वारा 'यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2022' का आयोजन 13 मार्च को किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 से 15 साल तक के बच्चों ने देश-दुनिया के प्रभावशाली व्यक्तियों को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि उन्हें जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्यवाही करनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पर्यारण और वन मंत्री सहित तमाम प्रभावशाली शख्शियतों को पत्र के माध्यम से बच्चों ने अपने मन की बात लिखी। वाराणसी परिक्षेत्र में विभिन्न स्कूलों के 170 बच्चों ने इसमें भाग लिया। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से डाक विभाग युवाओं में पत्र लेखन की रूचि पैदा करने और सामान्य ज्ञान सहित पूरे विश्व में जलवायु संकट के विषय में जागरूकता फैलाने तथा उनके विचार व्यक्त करने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। बच्चों ने जलवायु संकट हेतु ग्रीन हाउस गैसों से बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, विकास के नाम पर वनों व पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, पारम्परिक ईंधनों कोयला इत्यादि के ज्यादा प्रयोग, बढ़ते प्रदूषण, ई-कचरा, अपशिष्टों का समुचित निस्तारण न करना, प्लास्टिक की बढ़ती मात्रा, पारिस्थितिकी पारितंत्र में असंतुलन को जिम्मेदार बताते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण, नवीकरण ऊर्जा के ज्यादा प्रयोग, सार्वजनिक परिवहन के साधनों का ज्यादा उपयोग करने, ई-कचरा का सही निस्तारण, वर्षा जल संचयन, सह अस्तित्व और सतत विकास की अवधारणा पर जोर दिया। स्कूली पाठ्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों, फिल्मों और सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु भी बच्चों ने पत्र में लिखा।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब क्षेत्रीय स्तर से तीन श्रेष्ठ प्रविष्ठियों को चयनित करके परिमंडल स्तर पर भेजा जाएगा। परिमंडल स्तर पर पूरे प्रदेश से श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमशः ₹ 25,000, ₹10,000 व ₹ 5,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। वहाँ से श्रेष्ठ तीन प्रविष्ठियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमशः ₹ 50,000, ₹ 25,000 व ₹ 10,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र लेखन को स्विटजरलैंड में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जायेगा।
वाराणसी प्रधान डाकघर और कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान प्रवर डाक अधीक्षक राजन, डाक अधीक्षक संजय वर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर बरुआ, सहायक अधीक्षक पंकज कुमार, पोस्टमास्टर रमा शंकर वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
शनिवार, 12 मार्च 2022
दावते इस्लामी करा रहा है 190 शाखाओं में एक साथ एग्जाम
बनारस में भी हो रहा है फैजाने सदरूस शरिया में इम्तिहान
वाराणसी १२ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। दावत - ए - इस्लामी इंडिया के जामिअतुल मदीना ( मदरसा ) फैजाने सदरूस शरिया बनारस में इम्तेहान का सिलसिला जारी है।
आशिकाने रसूल की आलमगीर गैर सियासी मदनी तहरीक दावत - ए - इस्लामी इंडिया कई एक डिपार्टमेंट के साथ साथ एजुकेशन डिपार्टमेंट में भी बेहतरीन कार्य कर रही है। जिसमें से एक डिपार्टमेंट जामिआतुल मदीना (मदरसा) भी है। उसके 190 शाखाओं में सालाना इम्तेहान का सिलसिला जारी है । जिस में इस साल 2022 में लगभग 11450 छात्र छात्राएं सेंटरलाइज सालाना इम्तेहान दे रहे हैं । उन्हीं शाखाओं में से एक शाख बनारस में काशी विद्यापीठ गेट नंबर एक के पास स्थित है जिसमे लगभग 103 छात्र आलिम कोर्स का सालाना इम्तेहान दे रहे हैं । ०6 मई से अगला सेशन शुरू होगा।
सालाना इम्तेहान की विशेषताएं
१.तमाम छात्र छात्राओं का एडमिट कार्ड, सॉफ्टवेयर स्टूडेंट मैनेजमेंट सिस्टम से जारी किया जाता है।
२.पूरे इंडिया के मदरसे का प्रश्न पेपर एक ही होता है।
३. कापी चेकिंग के लिए ५ रीजन पर ५ सेंटर बनाए जाते हैं जिसमे पूरे इंडिया की कापियां माहिर टीचर्स द्वारा चेक की जाती हैं।
४. एक मदरसे से दूसरे मदरसे में एग्जामिनेशन कंट्रोलर बना कर भेजा जाता है जिसके अंतर्गत पूरी परीक्षा होती है।
५. जवाबी कापी चेक होने के बाद हमारे री-चेकर उसको फिर री-चेक करते हैं।
६. रिजल्ट को शो करने के बाद फिर वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाता है जिसमे छात्र अपना रोल नंबर डाल कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Up college प्रवेश परीक्षा के फार्म का वितरण 15 से
वाराणसी १२ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। उदय प्रताप इंटर कालेज, वाराणसी की सत्र 2022-23 के कक्षा 6,9 व कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा के फार्म का वितरण 15 मार्च से आनलाइन व आफलाइन फार्म का वितरण किया जायेगा। सभी कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र प्रातः 10:00 बजे से 04:00 बजे तक फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
आनलाईन आवेदन करने वाले छात्र विद्यालय की वेबसाइट https://upintercollege.net.in पर क्लिक कर आवेदन भर सकते हैं।यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉक्टर आर.पी सिंह ने दी है।
शुक्रवार, 11 मार्च 2022
पोस्टमैन घर में करेगा आधार से मोबाइल लिंक
आधार से मोबाइल लिंक के लिए कल से चलेगा विशेष अभियान
वाराणसी ११ मार्च ( दिल इंडिया लाइव)। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न स्कीमों एवं प्रक्रिया जैसे की छात्रवृति योजना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, एक रास्त्र एक राशन कार्ड, पैन कार्ड, एलपीजी सब्सिडी में आधार कार्ड का सत्यापन मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर किया जाता है जिसके लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्यक है। प्रवर अधीक्षक डाक पूर्वी मंडल श्री राजन ने बताया कि श्री के.के. यादव पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र के दिशा निर्देशन में वाराणसी पूर्व डाक मंडल के वाराणसी एवं चंदौली जिले में 31 मार्च तक आधार से मोबाइल लिंक करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा | किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर या ई-मेल आई डी उसके आधार नंबर से लिंक नहीं है तो वे सभी ये सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक ) के माध्यम से अपने डाकिये द्वारा UIDAI द्वारा निर्धारित आंशिक शुल्क दे कर प्राप्त कर सकते है। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने आधार नंबर एवं मोबाइल के साथ निकट के डाक घर के डाकिये से संपर्क करना है। जो यह सुविधा उनके घर पर उपलब्ध करा देगा। इसी के साथ ०५ वर्ष से कम आयु के बच्चो का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है जो पूर्णतः निशुल्क है | (प्रथम बार)। वर्तमान में यह सेवा चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध है जिसका लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम डाक खाने अथवा अपने डाकिये से संपर्क करें।
मंगलवार, 8 मार्च 2022
E.V.M. मशीन की निगरानी में सपाईयो का पहरा
वाराणसी 8 मार्च (दिल इंडिया लाइव)। विधान सभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक दलो का खास जोर है। इवीएम मशीन पर उठ रहे सवाल पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चौकन्ना है। ईवीएम मशीन की निगरानी में कार्यकर्ताओ के साथ सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा सक्रिय दिखे। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के अनुसार सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण स्ट्रांग रूम पहडिया को चारो तरफ से कार्यकर्ताओ का जाल बिछाया गया है। जहाँ भी स्ट्रांग रूम में E.V.M.मशीन रखी गई है सपा महानगर अध्यक्ष स्वयं कार्यकर्ताओ के साथ सील एवं ताला का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। सपा महानगर विष्णु शर्मा ने कहा कि ई वी एम मशीन की निगरानी के लिए सभी विधान सभाओ के काउन्टर पर दो दो अधिवक्ताओ की टीम भी तैयार रखी गई है जो किसी भी पल कोई भी तकनीकी समस्या उत्पन्न होने पर बाहर न जाना पडे। सपा कार्यकर्ताओ के साथ साथ उतरी विधान सभा के प्रत्याशी अशफाक अहमद "डब्लू" कैन्ट की प्रत्याशी पूजा यादव एवं दक्षिणी विधान सभा के प्रत्याशी किशन दीक्षित सपा महानगर अध्यक्ष के साथ स्ट्रांग रूम पहडिया मे निरीक्षण करते रहे। पहडिया में रूम निगरानी करने वालो मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड पहलवान, सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, एम एल सीआशुतोष सिन्हा, हैदर गुड्डू, पूजा यादव, किशन दिक्षित, अशफ़ाक अहमद "डब्लू ", विजय जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, प्रदेश सचिव वरुण सिंह, रविकांत विश्वकर्मा, ईशान श्रीवास्तव, प्रिया अग्रवाल, वृजेश पाडेय, रितिका रानी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं थे।
शनिवार, 5 मार्च 2022
शबे बरात 17 मार्च को
मोमिनीन अदा करेंगे खास नमाज़
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। शबे बरात की अज़ीम रात १७ मार्च को है, इस बाबरकत रात रब के सभी नेक बंदे अपने पाक परवर दीगार की इबादत में मशगुल रहेंगे। सारी रात मोमिनीन खास नमाज़ अदा करेंगे। शबे बरात पर अपनों व बुजुर्गो की क्रबगाह पर अज़ीज चिरागा करते हैं, घरों में रोशनी की जाती है। इस दौरान घरों में शिरनी की फातेहा होती हैं।घरो में लौटती है पुरखों की रूह
मर्द ही नही घरों में ख्वातीन भी शबे बरात की रात इबादत करती हैं। इबादत में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं। सुबह से शाम तक घरों में ख्वातीन हलवा व शिरनी बनाने में जुटती हैं। शाम में वो भी इबादत में मशगूल हो जाती हैं, शबे बरात पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पिछली बार चहल-पहल नही दिखाई दी थी वजह लाक डाउन जो था मगर इस बार हालात सुधरे हुए हैं।
लाकडाउन में नही हुआ था चिरागा
पिछ्ली बार लाकडाउन था उस साल न तो मज़ारों पर चिरागा हुआ था और न ही रमज़ान और ईद कि नमाज़े ही अदा की जा सकी थी, मगर बुज़ुर्गो के नाम पर घर में ही शबे बरात पर शमां जलाया गया था और फातेहा पढ़ कर उनकी मगफिरत की दुआएं मांगी गई थी, और उन पर सवाब पहुंचाया गया था।बनारस में यहाँ लगाई जाती है हाज़िरी
देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas
चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...