वाराणसी (dil india live)। मुनेश्वर सरदार बालिका विद्यालय के प्रबंधक एवं मशहूर मिठाई व्यवसायी बनवारी लाल यादव की माता महदेई देवी की स्मृति में सरदार पटेल धर्मशाला में एक संगोष्ठी का आयोजन पूर्व पार्षद पन्नालाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव ने कह ाकि स्व. महदेई देवी ने एक लम्बे जीवन में गरीबों एवं असहायों एवं दुखियों की सेवा को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए कुशल गृहणी के साथ ही साथ प्रमुख समाजसेवी का भी रोल अदा किया। ऐसी महान देवी को पुष्प अर्पित कर नमन करत हूं। संगोष्ठी का संचालन सपा के पूर्व सचिव डा. उमाशंकर यादव तथा धन्यवाद प्रकाश समाजवादी महिल सभा की प्रदेश सचिव उमा देवी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, पूर्व लोकसभा म्मीदवार शालिनी यादव, रीबू श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, राजकुमार जायसवाल, प्रियांशु यादव, मदन यादव, रेखा पाल, सुमन यादव, पूजा यादव, आरती यादव, अवधेश पाठक, लल्लन यादव, बीबी यादव, मोती यादव, प्रमुख कवि जयशंकर यादव जय, हीरालाल मौर्य, हरिनाथ मास्टर, सुमित्रा नन्दनी, उमाशंकर यादव, आरती यादव, रामजनम टोपीवाले, शिवमूरत यादव, जावेद खां, रामजी कवि, सियाराम यादव, देवेन्द्र पांडेय, बीनू यादव, प्यारे लाल, लालू प्रसाद, शिवराम जायसवाल आदि मौजूद थे।
बुधवार, 5 जनवरी 2022
इन सपाजनों का हुआ स्वागत
गाजीपुर 05 जनवरी(dil india live) । सपा के पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी युवजन सभा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव भगवान यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एम एच खान और समाजवादी महिला सभा के नवनियुक्त नगर सचिव प्रज्ञा सिंह नाज़नीन खातून का जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने 9 मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान यादव जी और एमएच खान साहब तथा महिला सभा के नगर सचिव प्रज्ञा सिंह और नाज़नीन खातून के मनोनयन से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है उनके अंदर एक नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश पर हुकूमत करने भाजपा सरकार का जुल्मों सितम काफी बढ़ गया है उनकी तानाशाही बढ़ती जा रही है वह लगातार लोकतंत्र का गला घोट रही है उन्होंने कहा कि आए दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाने काम किया जा रहा है समाजवादी पार्टी का संघर्ष का इतिहास रहा है इस देश में जब जब किसी तानाशाह ने सर उठाने का काम किया है समाजवादियों ने अपने संघर्ष की बदौलत उनका फल कुचलने का काम किया है। इस स्वागत समारोह में मुख्य रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर ननकू यादव, निजामुद्दीन खान, अशोक कुमार बिंद, आत्मा यादव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,रामबचन यादव ,दिनेश यादव , तहसील, राजेंद्र यादव नफीसा बेगम, प्रदीप राजभर ,राकेश यादव संतोष यादव ,रीना यादव गुड्डू यादव ,बैजू यादव शैलेश यादव सदानंद कनौजिया ,रामाशीष यादव ,ओम प्रकाश यादव ज्ञासुद्दीन भाई, प्रेम नारायण आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
मंगलवार, 4 जनवरी 2022
फुल रिहर्सल से परखी जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियां
छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित
डीडीयू व बीएचयू में हुआ फुल रिहर्सल
महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ द्वारा नामित संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह ने मॉकड्रिल का किया निरीक्षण, कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का जाना हाल
वाराणसी 4 जनवरी (dil india live)। कोविड-19 की संभावित संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर को राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार फुल रिहर्सल (सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास) जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) सहित बीएचयू मेडिकल कालेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में किया गया। इस क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ के द्वारा नामित संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह की उपस्थिति में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का हाल जाना और सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।
संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियां कितनी पुख्ता है, इसका जायजा लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के एक डमी व्यक्ति ने 108 नम्बर पर फोन कर बताया कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है और वह चल भी नहीं पा रहा। सूचना के 14 मिनट के भीतर ही एम्बुलेंस उस व्यक्ति के बताये हुए पते पर पहुंच गयी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतपुर ले जाया गया। उसमें कोविड-19 के लक्षण दिखते ही उसे फौरन कोविड के लिए एल-1 चिन्हित अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां फौरन उसका उपचार शुरू हो गया। इसी तरह सम्पूर्ण पूर्वाभ्यास के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में एक डमी कोविड संक्रमित बच्चे को एंबुलेंस से उसके अभिभावक के जरिए डॉक्टर के पास लाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा कर्मियों के द्वारा उस बच्चे की जांच कर आईसीयू बेड तक ले जाया गया। इस दौरान चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों द्वारा इलाज के समस्त मानकों का अनुपालन किया गया।
फुल रिहर्सल में कोविड-19 प्रबंधन की तैयारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की तैयारियों, दवाओं एवं उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया। जनपद की कोविड-19 केयर चिकित्सा इकाईयों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों व अन्य किए जाने वाले सुधारात्मक कार्यों को चिन्हित किया गया। इसफुल रिहर्सल से प्रशिक्षित किए गए चिकित्साकर्मी तैयारियों के बारे में गहनता से जान सके। इस दौरान अन्य बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सहयोग किया गया एवं मौके पर ही कमियों को दूर किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर पिंडरा सीएचसी हाथी बाजार, सीएचसी मिसिरपुर पर आक्सीजन युक्त 30-30 बेड एवं दो-दो आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार दीनदयाल में पीडियाट्रिक के आक्सीजन युक्त 64 बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में कोविड के आक्सीजन युक्त पीडियाट्रिक व आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। डा. चौधरी ने बताया कि सीएचसी चोलापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया, सीएचसी अराजीलाइन में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल सिंह, सीएचसी नरपतपुर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह एवं सीएचसी गंगापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके गुप्ता, सीएचसी मिसिरपुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय राय एवं हाथी बाजार में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीयूष राय ने फुल रिहर्सल का निरीक्षण किया। बीएचयू मेडिकल कालेज में डबल्यूएचओ एसएमओ डॉ जयशीलन की देखरेख में फुल रिहर्सल का कार्य सम्पन्न किया गया तथा अन्य बालरोग विशेषज्ञों ने सहयोग किया। डॉ अतुल सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 23 पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, जोकि माकड्रिल के दौरान क्रियाशील रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मॉकड्रिल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रसंशा की।
सोमवार, 3 जनवरी 2022
पियुष जैन पर बनेगी फिल्म रेड 2
सिंघम स्टार अजय देवगन होंगे फिल्म के हीरो
Mumbai 03 जनवरी (dil india live) बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देगवन सुपरहिट फिल्म रेड के सीक्वल में काम करते जल्द नजर आयेंगे। अजय देवगन ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म रेड में काम किया था। फिल्मकार कुमार मंगत फिल्म रेड का सीक्वल रेड 2 बनाने जा रहे हैं। रेड 2 में अजय देवगन की मुख्य भूमिका होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म कन्नौज के रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पड़े छापों से प्रेरित होगी।
कुमार मंगत ने बताया कि ‘रेड 2 वास्तविक जीवन के व्यक्ति पर आधारित होगी, यह छापे की कई कहानियों से प्रेरित है। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है।”
कोहरे की चादर में लिपटा जन जीवन
सूर्य दर्शन के लिए तरसे लोग
Varanasi (dil india live) । आज बनारस समेत समूचा पूवींचल कोहरा व धुन की चादर से लिपटा हुआ है। आलम यह है केवल जरूरी काम वाले ही घर से निकल रहे हैं।जिला प्रशासन ने 8 वीं तक के सभी स्कूलो को पहले ही बंद करके छात्र-छात्राओं को थोड़ा राहत दी है। आज बनारस का अधिकतम तापमान 12 डीग्री और न्यूनतम 9 डीग्री दर्ज किया गया है। सूर्य दर्शन न होने से तमाम लोग सड़को के किनारे अलाव जलाकर आग तापते दिखाई दे रहे हैं। आम इंसान के साथ ही जानवरो और पशु पाक्षियों का भी ठंड से बुरा हाल है। कई जगहों पर नगर निगम प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था न किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। शनिवार, 1 जनवरी 2022
अंग्रेजों के बंगले में रणभेरी फेंकने वाले नहीं रहे
105 वर्षीय पत्रकार शम्भू नाथ भट अब नहीं रहे
Ghazipur 01 जनवरी (dil india live)। गाजीपुर जनपद के 105 वर्षीय पत्रकार शम्भू नाथ भट कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, आज वो दुनिया को अलविदा कह गए।
नये वर्ष 2022 का पहला ही दिन शनिवार उनके व परिवार वालो के साथ ही गाजीपुर की पत्रकारिता के लिए भी तब अशुभ साबित हुआ, जब 01 जनवरी को उनके पैत्रिक निवास ताजपुर डेहमा में 11 बजे दिन में उन्होंने अंतिम सांस ली। पता कि स्व. भट्ट पराड़कर परम्परा के अंतिम पत्रकार थे। बताया जाता है कि 35 वर्षो तक उन्होंने रेलवे की सेवा की। सेवा के दौरान ही गुलाम भारत के समय वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार बाबू विष्णु राव पराड़कर जी के संपर्क में आये और परड़कर जी द्वारा अग्रेजो के खिलाफ साइक्लोस्टाइल समाचार पत्र रणभेरी को रात्रि में अंग्रेज अधिकारियो के बगलों पर स्व. भट्ट फेंका करते थे। यही नही रेलवे निवृत होने के बाद दैनिक जागरण में समाचार लिखते रहे। विगत 10 वर्षो से राष्ट्रीय सहारा के ताजपुर डेहमा में पत्रकार रहे और जिला पत्रकार समिति के सरक्षक थ। जीवन भर स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर सरकारी कर्मी एवं पत्रकरिता के क्षेत्र में काम करते हुए आज संसार को छोड़ के चले गये। इनके दो पुत्रो एवं पौत्रों से भरा पूरा परिवार है इनके निधन की सुचना मिलते ही जिला पत्रकार समिति की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यलय तुलसी सागर लंका में अध्यक्ष सूर्य कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें भट जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए शोक सभा की गई। इस मौके पर महामंत्री डॉ विजय नारायण तिवारी अच्छन मिया, ब्रिजेश राय अनिल राय और ओमप्रकाश जायसवाल, ब्रहमानंद पाण्डेय, के के राय के अलवा दर्जनों पत्रकारों ने शोक जताया।
Happy new year की गूंज संग हुई आतिशबाजी
नववर्ष 2022 का हुआ देश-दुनिया में ज़ोरदार स्वागत
गिरजाघरो में हुई प्रार्थना सभा, गूंजे गीत
Varanasi 01 जनवरी (dil india live )। जैसे ही घड़ी की सुई ने रात 12 बजे का निशान बनाया चर्चेज़ के घंटे एक साथ गूंज उठे, फिज़ा में चारो हैप्पी न्यू ईयर...की गूंज बुलंदी पर थी। नववर्ष की आगवानी व पुराने साल को अलविदा कहने के लिए वर्ष 2021 की अंतिम रात्रि सेंट मेरीज़ महागिरजा समेत तमाम चर्चो में प्रार्थना सभा का आयेजन किया गया। घड़ी की सुई ने जैसे ही 12 बजे का निशान बनाया फिज़ा में ... हैप्पी न्यू ईयर, 2022 गूंज उठा। शहर के गिरजाघर व चर्च सजधज कर पहले से ही तैयार थे। इस दौरान केक काटे गये और कैरोल सिंगिंग की गूंज फ़िजा में बुलंद हो उठी। केवल गिरजाघर ही नहीं समूचा देश नये साल के स्वागत में जुटा हुआ था। देश-दुनिया भर में घरों व कालोनियों में लोगों ने खूब धमाल किया। खास कर बनारस में जगह जगह नये साल की होण्डिग लगाई गई थी लोगों ने कई जगह सड़को पर हैप्पी न्यू ईयर लिख दिया था। शाम से देर रात्रि तक बुके, फूल और चाकलेट व गिफ्ट की खूब धूम थी।
शहर के गिरजाघरो में शाम से ही आराधना शुरु हो गई। वहीं गंगा घाटो पर आरती हुई'। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बुराईयों का प्रतीक पुतला भी जलाया गया। सेंट मेरीज़ महागिरजा में बिशप यूज़ीन जोसेफ ने फादर विजय शांतिराज के संचालान में आराधना करायी तो सीएनआई चर्च रामकटोरा में पादरी आदित्य कुमार, सेंट पॉल चर्च सिगरा में पादरी सैम जोशुआ सिंह, चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजान, लालचर्च में पादरी संजय दान, सेंट बेटल फुल गॉस्पल चर्च में पास्टर एंड्रू थामस, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज में पास्टर अजय कुमार, सेंट जांस महरौली में फादर हेनरी, सेंट जांस लेढूपुर में फादर सुसाई राज, यीशु माता चर्च शिवपुर में फादर रोज़लीन राजा ने नववर्ष पर आराधना करायी और लोगों की भलाई व पेरोपकार के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की। सेंट जोसफ चर्च लोहता, फातेमा चर्च मवैया, सेंट फ्रांसिस आफ असीसी चर्च में भी नववर्ष का ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर डेयर संस्था के बच्चो ने भी खूब धमाल किया। कोविड प्रोटोकाल के चलते जैसे जैसे शाम ढलती गई और रात होती गई, रात में सभी आयोजन घरों में सिमट गए, मगर लोगों के जोश में कोइ कमी नहीं दिखी। देर रात से सुबह तक फिज़ा में हैप्पी न्यू ईयर की जहाँ गूंज सुनाई दे रही थी वहीं दूसरी ओर मैसेज का आदान प्रदान सोशल मीडिया पर अपने शबाब पर था।
आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत
ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी मंगलवार की आधी रात को फि...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...