बुधवार, 15 दिसंबर 2021

इस लहंगे में राजकुमारी से कम नहीं लग रही ये शख्सीयत



वाराणसी 15 दिसंबर (dil india live)अंकिता लोखंडे ने शादी में शानदार लहंगा पहन कर सभी का दिल जीत लिया। इस लहंगे में वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।

खूबसूरत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे  आखिरकार अपने जीवन के प्यार विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। दुल्हन अंकिता का वेडिंग लुक इस वक्त छाया हुआ है। इस मशहूर शक्सीयत अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर ली। इस शादी शादी का समारोह तीन दिन तक मुंबई के एक होटल में धूमधाम से चलता रहा। अंकिता ने हिंदू-रीति रिवाजों से शादी की। शादी के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल लाल लहंगे को छोड़ कर अपने इस खास दिन के लिए गोल्डन रंग की वेडिंग ड्रेस को चुना। एक्ट्रेस का ये लहंगा काफी हैवी वर्क का था, जिस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। इसके बाद अंकिता ने हिंदू-रीति रिवाजों से शादी की। परी जैसे गोल्डन ड्रेस में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। खास तरह के लहंगे के साथ अंकिता लोखंडे ने काफी हैवी ज्वैलरी को कैरी हुआ था। सबसे खास बात ये थी कि अपने लहंगे से मिलते-जुलते कलर की चूड़ियां और कलीरें को एक्ट्रेस ने ट्राई किया है। फिलहाल अंकिता लोखंडे की शादी की फोटोज हर तरफ छाई हुई हैं, हर कोई एक्ट्रेस के यूनिक लहंगे की बात कर रहा है. अंकिता ने सभी से हटकर दिखने के लिए शादी में सीक्वेंस्ड गोल्डन लहंगा चुना।  

आपको बता दें कि अंकिता के इस लहंगे को मशहूर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से डिजाइन किया है। इस लहंगे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। अंकिता ने शादी के लिए मैचिंग इयररिंग्स के साथ दो बिना कटे कुंदन स्टोन नेकलेस पहने थे. अगर आप भी शादी में कुछ हटकर लहंगा पहनना चाहती हैं तो अंकिता के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

पेंटिंग के जरिये गंगा स्वच्छता एवं प्लास्टिक प्रबंधन पर ज़ोर

स्वच्छता जागरूकता बैठक एवं पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न



वाराणसी 14 दिसम्बर (dil india live)। आरती मॉडल स्कूल में स्वच्छता जागरूकता बैठक एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट ने प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन विषय पर आरती मॉडल स्कूल, वाराणसी में जागरूकता बैठक में गंगा एवं जलीय तंत्र को साफ़ रखने तथा प्लास्टिक के पुन: उपयोग एवं सही निस्तारण पर जानकारी दी और उसके उपरांत छात्र – छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया I 

इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, कचरे को गंगा में जाने से रोकने, प्लास्टिक प्रबन्धन, प्लास्टिक के पुन: इस्तेमाल और सही निस्तारण पर चर्चा की गयी और बाद में उनके बीच इन्हीं विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने विषय पर गंभीरता और रचनात्मक विचारों को रंगों के माध्यम से कागज़ पर बख़ूबी उकेरा I जो बेहद सरहनीय रहा I

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अंकित कुमार सिंह ने माँ गंगा की स्वच्छता और नदियों में कचरे जाने वाले दुष्परिणाम को बच्चों को समझाया और प्लास्टिक के बड़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए प्लास्टिक प्रबंधन, सही निस्तारण पर जोर दियाI प्रधानाचार्या ने कहा प्लास्टिक का कम प्रयोग, पुन इस्तेमाल ही भविष्य को सुरक्षित बना सकता है I पेटिंग प्रतियोगिता के अंत में सभी के पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया और डॉक्टर नंद किशोर एवं स्कूल ज्यूरी कमेटी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता का चयन किया। प्रथम स्थान पर अमन कुमार, द्वितीय स्थान पर अली हसन तथा तृतीय स्थान सुप्रिया कुमारी ने पाया और संस्था के माध्यम से पुरस्कृत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर नंद किशोर जी ने छात्रों से मुखातिब हुए और कहा कि देश के भविष्य और बेहतर दिशा करने में छात्रों का मुख्य योगदान होता है जिसके लिए छात्रों को प्लास्टिक प्रबंधन पर सही शिक्षा देने की आवश्यकता है। तथा स्कूल में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर एक विशेष क्लास चलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मलक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राजेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह, राम सिंह वर्मा, विशाल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

आलिया भट्ट इस हीरो के साथ काम कर हैं रोमांचित



बोली आलिया: रामचरण के साथ काम कर रोमांचित हूं


मुंबई14 दिसंबर (dil india live)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म आरआरआर में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण के साथ काम कर रोमांचित है।

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। पहली बार आलिया भट्ट और राम चरण एक साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म में रामचरण ब्रिटिश सेना के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आलिया फिल्म में सीता के रूप में एक सुंदर सुंदरी के किरदार में नजर आयेंगी।

आलिया भट्ट ने कहा, “राम चरण बहुत ही शांत और सुलझे हुए कलाकार हैं। मैंने पहले जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था। एक दंगे वाले सीन के लिए मैंने इन दोनों अद्भुत कलाकरो के साथ काम किया। वे सेट पर एक दूसरे की टांग खींचते थे, उनके यही हंसी मजाक और ठहाके सेट के माहौल को तरोताजा बनाए रखता था।”

गौरतलब है कि फिल्म 'आरआरआर' दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। फिल्म में ये दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज हो रही है।

ये बने मुख्तार अंसारी के क्षेत्र में प्रत्याशी

 माधवेंद्र राय उर्फ पप्पू राय बसपा उम्मीदवार


गाजीपुर 14 दिसंबर(dil india live)। बाहुबली  मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मुहम्मदाबाद विधानसभा में बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शहीद पार्क में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि जनता भाजपा की गलत नीतियों को अच्छी तरह से समझ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर बसपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करती है। अन्य पार्टियों को जनता के साथ छल करने का कार्य किया है। भाजपा सरकार में महंगाई पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। डीजल-पेट्रोल के साथ ही सरसो का तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों की मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होने से गरीबों के सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है। विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल सुभाष चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यमलोक की पार्टी है। जनता से झूठे वायदे कर उसे बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। यह सरकार एक-एक कर सरकारी विभागों का निजीकरण करने का कार्य करते हुए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस सरकार की गलत नीतियों को जनता अब समझ चुकी है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह तन-मन से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए। लोगों से संपर्क कर बसपा की नीतियों से उन्हें अवगत कराए। अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी की ही बनेगी। इस मौके पर मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रत्याशी के रूप में माधवेंद्र राय उर्फ पप्पू राय के नाम की घोषणा की गई।

 इस अवसर पर सत्य प्रकाश गौतम, राम प्रकाश गुड्डू, जितेंद्र मानव, मनोज विद्रोही, अशोक गौतम, परवेज खान, भारत भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम, मुनेश्वर सागर, सिपाही, श्याम देव भारती, पुनवासी पाल, महेंद्र राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने किया। अंत में जिला अध्यक्ष अजय भारती ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लड़कियों को प्रेरित करने के लिए पूजा ने चुना बस ड्राइविंग का पेशा

 पेट्रोल पंप और ट्रांसपोर्ट एजेंसी की मालिक है पूजा

महानगर में इलेक्ट्रिक बस चलाती नजर आएगी पोस्ट ग्रेजुएट पूजा

गोरखपुर 14 दिसंबर(dil india live)। जिले की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा प्रजापति ने किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि लड़कियों को उनकी सक्षमता का संदेश देने और सोच बदलने के लिए बस चलाने के पेशे को चुना है। पूजा का कहना है कि लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं। इसलिए लड़कियों को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम करना चाहिए। हिस्सा लेना चाहिए।

दरअसल, पूजा प्रजापति हाल में तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन के दौरान रूट पर बस दौड़ाई। लोग बस के साथ उन्हें भी अचरज से निहार रहे थे, क्योंकि लोगों ने इससे पहले किसी महिला को गोरखपुर में बस चलाते नहीं देखा था। एक संपन्न परिवार से वास्ता रखने वाली पूजा ने हाल ही बस पायलट ( ड्राइवर) के तौर पर ज्वाइन किया है।

    पूजा के पिता बेचन प्रजापति सहजनवां स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। यही नहीं पूजा के परिवार की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी भी है। पूजा चंद्रकांति रमावती देवी पीजी कॉलेज से राजनीति विज्ञान विषय से परास्नातक (एमए) की पढ़ाई भी कर रही हैं।

आर्थिक रूप से संपन्न होने के बावजूद पूजा का बस चलाने का कार्य किसी को चौका सकता है, लेकिन पूजा बस ड्राइविंग किसी मजबूरी में नहीं कर रही हैं। पूजा का कहना है कि बस ड्राइविंग करके मैं महिलाओं और लड़कियों को केवल यह संदेश देना चाहती हूं कि लड़कियां किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं। गोरखपुर जैसे इलाकों में लड़कियां अभी भी पुरुषों के वर्चस्व वाले पेशों में आने में हिचकती हैं। मैं इसी सोच को बदलना चाहती हूं। मैं लड़कियों को हरेक फील्ड में आगे आने का संदेश देना चाहती हूं।

अब देश-विदेश के पत्रो पर लगेगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली मुहर

डाक विभाग ने किया विशेष चित्रात्मक मुहर 

देश-दुनिया में सांस्कृतिक दूत का कार्य करेगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अंकित विशेष मुहर: पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव



वाराणसी 13 दिसंबर(dil india live)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी नगरी की प्राचीनता, ऐतिहासिकता, आध्यामिकता और सांस्कृतिक गौरव को अपने में सहेजे हुए है। इसके दर्शन के लिए देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। दुनिया भर के करोड़ों शिव भक्तों के सपने साकार करने वाला यह प्राचीन दिव्य मंदिर काशी की संस्कृति को जीवंतता प्रदान करता है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी पर एक स्पेशल पिक्टोरियल कैंसिलेशन (Special Pictorial Cancellation) जारी करते हुए व्यक्त किये। इस मुहर के मध्य में मंदिर के शिखर और उस पर अंकित धर्म ध्वजा को उकेरा गया है एवं किनारे गोलाई  में हिंदी व अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी अंकित किया गया है। मुहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर व इसका पिनकोड-221001 लिखा गया है। अब विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर से देश-दुनिया को आने-जाने वाले पत्रों पर सामान्य मुहर की बजाय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली विशेष मुहर लगेगी। 

क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह एक अद्भुत संयोग है कि आज ही के दिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का अपने नव्य, भव्य व दिव्य रूप में लोकार्पण किया जा रहा है। ऐसे में डाक विभाग की यह पहल इस दिन को और भी विशिष्टता प्रदान करेगी। डाक विभाग सदैव से सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका निभाता रहा है। ऐसे में यह विशिष्ट चित्रमय मुहर देश-विदेश के सभी आने-जाने वाले पत्रों पर अंकित होने से न सिर्फ देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी वाराणसी के सांस्कृतिक दूत का कार्य करेगा। मुहर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर का चित्र होने से लोगों की आस्था का विस्तार होगा तथा युवा पीढ़ी में भी इसके बारे में जानने के लिए उत्सुकता बढ़ेगी। श्री यादव ने आगे कहा कि इस विशेष मुहर से पूरे विश्व में वाराणसी और भगवान शिव से जुड़े सांस्कृतिक संबंधों का प्रसार होगा। दुनिया भर के शिव भक्तों के लिए यह एक अमूल्य निधि की तरह साबित होगा। इसका उद्देश्य श्री काशी विश्वनाथ की महिमा, उसकी संस्कृति, उसकी पवित्रता सहित काशी के इतिहास को देश-दुनिया तक पहुँचाना है। दिव्य-काशी, भव्य-काशी के साथ यह काशी के सांस्कृतिक गौरव और अस्मिता को नई पहचान देगा। 

वाराणसी (पूर्वी) मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री राजन राव ने कहा कि अब वाराणसी प्रधान डाकघर में देश-दुनिया से आने-जाने वाली सभी चिट्ठियों-पत्रों पर  प्रतिदिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्पेशल पिक्टोरियल कैंसिलेशन की मुहर अंकित कर इसे धरोहर के रूप में संजोया जा सकेगा। वाराणसी प्रधान डाकघर से प्रति माह देश-विदेश में 3 लाख से ज्यादा डाक की बुकिंग होती है, वहीं लगभग 1 लाख डाक का वितरण होता है। ऐसे में डाक टिकट संग्राहकों के लिए यह एक अनमोल उपहार साबित होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

इस दौरान अधीक्षक डाकघर संजय कुमार वर्मा, सहायक निदेशक राम मिलन, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार,  सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी और रामचंद्र यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र यादव, राहुल कुमार सहित तमाम अधिकारी - कर्मचारी, फ़िलेटलिस्ट इत्यादि उपस्थित रहे।

Department of Posts released Special Pictorial Cancellation on Shri Kashi Vishwanath Temple

Pictorial Cancellation on Shri Kashi Vishwanath will act as a cultural ambassador of Varanasi - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Varanasi (dil india live) . Shri Kashi Vishwanath Temple, Varanasi has preserved the antiquity, historicity, spirituality and cultural glory of the city. Millions of devotees and tourists from all over the country and the world come to see it. Realizing the dreams of crores of Shiva devotees around the world, this ancient divine temple brings alive the culture of Kashi. The above words were expressed by the Postmaster General of Varanasi Region, Mr. Krishna Kumar Yadav while releasing a Special Pictorial Cancellation on Shri Kashi Vishwanath Temple, Varanasi. In the middle of this cancellation, the top of the temple and the flag inscribed on it have been engraved and in the rounding of the edge, Shri Kashi Vishwanath Temple, Varanasi has bee inscribed in Hindi and English. Varanasi Head Post Office and its Pincode-221001 have been written along with the date at the bottom of the cancellation. Now instead of the normal cancellation, the letters and parcels going to and from the country and the world from the Varanasi Head Post Office at Visheshwarganj will have a special  pictorial cancellation of Shri Kashi Vishwanath Temple.In the program organized in the Regional Office, Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that it is tremendous coincidence that on this day, rejuvenated and transformed Shri Kashi Vishwanath Corridor is being inaugurated by the Prime Minister Shri Narendra Modi. As such this initiative of the Department of Posts will make this day more splendid. The Postal Department has always been playing the role of cultural ambassador. In such a situation, this special pictorial cancellation being affixed on all the mails will act as the cultural ambassador of Varanasi not only within the country but also at the global level. Having a picture of the top of Shri Kashi Vishwanath temple on the cancellation will expand the faith of the people and will also increase the curiosity among the youths to explore more about it. Mr. Yadav further added that this special cancellation will spread the cultural ties associated with Varanasi and Lord Shiva all over the world. It will  be an invaluable treasure for Lord Shiva devotees across the world. It's purpose is to convey the rich history of Kashi along with the glory of Shri Kashi Vishwanath Mandir, it's culture, it's purity to the country and the world. Along with Divya-Kashi, Bhavya-Kashi, it will give a new identity to the cultural pride and identity of Kashi.

Senior Superintendent of Post Office, Varanasi (East) Division, Mr. Rajan Rao said that now in Varanasi Head Post Office, all the letters coming and going from the country and the world will be affixed with the special pictorial cancellation of Shri Kashi Vishwanath Temple. It will prove to be a priceless gift for the philatelists. This will also boost tourism.

During this, Superintendent Post Office Sanjay Kumar Verma, Assistant Director Ram Milan,  Accounts Officer MP Verma, Assistant Superintendent of Posts Ajay Kumar, Assistant Accounts Officer Santoshi Rai, Inspector Posts Shrikant Pal, VN Dwivedi and Ramchandra Yadav, Sriprakash Gupta, Rajendra Yadav, Rahul Kumar along with other employees, philatelists were present.

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

हरनाज संधू ने 21 साल बाद रचा इतिहास, जीता दिल





वाराणसी 13 दिसंबर (dil india live)। अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने सोमवार को इतिहास रच सभी का दिल जीत लिया। संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता और उन्हें इसका ताज (Miss Universe 2021) पहनाया गया। उन्होंने 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल बाद भारत ने  खिताब अपने नाम किया। संधू से पहले केवल दो भारतीयों  साल 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और साल 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। इस आयोजन का 70वां संस्करण इज़राइल के इलियट में आयोजित किया गया था, जहां 21 वर्षीय ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीती।

चंडीगढ़ निवासी मॉडल, जो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। उनको पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा (Paraguay’s Nadia Ferreira) दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (South Africa’s Lalela Mswane) तीसरे स्थान पर रहीं. अंतिम क्वेश्चन-आंसन सेशन के दौरान, संधू से पूछा गया कि वह युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटें।

संधू का था यह जवाब

इसके जवाब में संधू ने कहा- ‘आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें. अपने लिए बोलो क्योंकि तुम अपने जीवन के लीडर हो, तुम अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।’

संधू ने  साल  2017 में टाइम्स फ्रेश फेस जीता, 17 साल की उम्र में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. बाद में उन्होंने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। संधू ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. समारोह की मेजबानी स्टीव हार्वे ने की और अमेरिकी गायक जोजो की प्रस्तुति भी हुई।चयन समिति में अभिनेता और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला, अदामारी लेपेज़, एड्रियाना लीमा, चेस्ली क्रिस्ट, आइरिस मित्तनेरे, लोरी हार्वे, मैरियन रिवेरा और रेना सोफ़र शामिल थे।


शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...