शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

मीजल्स-रूबेला (एमआर) से निपटने के लिए सभी तैयार


मीजल्स-रूबेला से बचाव पर हुई कार्यशाला    

गाजीपुर, 09 जुलाई (हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली खसरा और रूबेला जैसी गंभीर बीमारी से निपटने को स्वास्थ्य विभाग  पूरी तरह से तैयार है । मीजल्स-रूबेला (एमआर) बीमारी से निपटने के लिए सभी


बच्चों को मुफ्त में एमआर का टीका लगाया जा रहा है, जिससे वायरस के दुष्परिणाम से बचा जा सके। पोलियो मुक्त भारत की तरह अब खसरा मुक्त भारत के लिए साल 2023 के लक्ष्य पर काम चल रहा  है। इसी को लेकर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश चंद्र मौर्य की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता डब्ल्यूएचओ के प्रभारी एसएमओ डॉ नकीब थे।

डॉ नकीब ने बताया - खसरा को आम तौर पर छोटी माता के नाम से भी जाना जाता है। यह अत्यधिक संक्रामक होता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से यह बीमारी फैलती है। इसमें निमोनिया, डायरिया व दिमागी बुखार होने की संभावना बढ़ जाती है। चेहरे पर गुलाबी-लाल चकत्ते, तेज बुखार, खांसी, नाक बहना व आंखें लाल होना इस बीमारी के लक्षण हैं। रूबेला गर्भावस्था के दौरान होने वाला संक्रमण है। संक्रमित माता से जन्मे शिशु को ग्लूकोमा, मोतियाबिंद, बहरापन, मंद बुद्धि व दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। रूबेला से गर्भपात, समय पूर्व प्रसव व गर्भ में बच्चे की मौत भी हो सकती है। 

डॉ नक़ीब ने बताया - एक बार जब वायरस शरीर में चला जाता है तो  संक्रमण पूर्णतया नाक, सांस की नली और फेफड़ों, त्वचा और शरीर के अन्य अंगों में फैलता है। खसरे के साथ एक व्यक्ति लक्षण शुरू होने के एक से दो दिन पहले से लेकर बड़े लाल दाने (ददोरा) प्रकट होने के चार दिन बाद तक दूसरों तक खसरा फैला सकता है। खसरा आम तौर पर औसत दर्जे की बीमारी का कारण बनता है। छोटे बच्चों में, जटिलताओं में मध्य कान का संक्रमण (ओटिटिस मीडिया), निमोनिया, क्रूप और दस्त शामिल हैं। वयस्कों मेंभी  बीमारी की और भी गंभीर होने की संभावना हो जाती है। पुराने रोगियों के लिए खसरे से संबंधित न्यूमोनिया के लिए अस्पताल के इलाज की आवश्यकता असामान्य नहीं है। खसरा के वायरस से ददोरा, खांसी, नाक का बहना, आंखों में जलन और तेज बुखार होता है। इसके साथ ही कानों में संक्रमण, निमोनिया, बच्चों को झटके  आना, घूरती आंखे, दिमाग को नुकसान और अंत में मौत तक हो जाती है।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया - मीजल्स-रूबेला गंभीर और जानलेवा बीमारी होती है,  लेकिन इसकी रोकथाम टीकाकरण के जरिए की जा सकती है। यह वैक्सीन बच्चों को तीन बीमारियों खसरा, रूबेला रोग से बचाती  है। खसरे का असरकारी टीका देश में काफी सालों से उपलब्ध है। इसके बावजूद खसरा छोटे बच्चों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण बना हुआ है। यह सबसे अधिक संक्रामक बीमारियों में से एक है। इसके वायरस के संपर्क में आने से कई गैर-प्रतिरक्षक बच्चे इस श्वसन संबंधी बीमारी का शिकार हो जाते हैं। खसरा पैरामाइक्सोवाइरस परिवार के एक वायरस के कारण एक तेजी से फैलने वाली घातक बीमारी है। खसरे के लक्षण कई बार इतने सामान्‍य होते हैं कि यह बीमारी पकड़ में ही नहीं आती। खासतौर पर बच्‍चों में इस बीमारी के लक्षणों की पहचान कर पाना कई बार बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इस बीमारी के लक्षण फौरन पकड़ में भी नहीं आते। वायरस के हमले के करीब दो से तीन हफ्ते के बाद ही इस बीमारी की पहचान सम्‍भव हो पाती है। इसके लक्षण दो से तीन दिन तक रहते हैं 

खसरा की पहचान - खसरा किसी भी परिवार में फैल सकता है। कफ, काराईजा और कन्जक्टिवाइटिस मुख्‍य रूप से इसकी पहचान होते हैं। मुंह में तालू पर सफेद धब्बे भी नजर आते हैं। यह श्वसन से फैलने वाली बीमारी है और संक्रमित व्यक्ति के मुंह और नाक से बहते द्रव के सीधे या व्यक्ति के संपर्क क्षेत्र में आने से होती है।

इस कार्यशाला में जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी के साथ ही एसीएमओ डॉ केके वर्मा और डॉ डीपी सिन्हा मौजूद रहे।

गुरुवार, 8 जुलाई 2021

कोविड टीकाकरण अभियान में दिखा उत्साह



गाजीपुर 9 जुलाई (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत हुस्सेपुर कोठिया विशुनपुरा में  हुआ ,  इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉo आशीष राय के उपस्थिति में प्रामरी विद्यालय पर  टीकाकरण किया गया, यह विशेष शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीति राय एवं प्रधान पति शैलेश प्रधान  के सहयोग से आयोजित हुआ, इसमें 350 नागरिकों को टीके लगाए गए, साथ ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं राष्ट्रीय किशोर एवं किशोरी कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक किया गया, डॉ. आशीष राय ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मलेरिया, कोरोना, छोटी माता, चेचक, हैजा, डेंगू ज्वर, सूजाक, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी आदि आते हैं, उन्होंने कहा कि रोगों से बचाव का बेहतर उपाय रोगो के प्रति सावधानी व सतर्कता बनाए रखना है, तथा किशोरियों को सेनेटरी पैड का वितरण ग्राम प्रधान के हाथों किया गया, जिससे महिलाओं में काफ़ी उत्साह दिखायी दिया, शिविर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्री संजीव कुमार ,श्री इमरान, सी एच ओ सपना ए एन एम श्रीमती राजकुमारी सिंह इत्यादि समस्त क्षेत्रीय आशा एवं आगनबाड़ी उपस्थित रहे, कोविड -19 वैक्सिनेसन के प्रति ग्रामीणों मे सुबह से ही बेहत उत्साह दिखा।

दावते इस्लामी की पौधा लगाने की दावत




खुद लगाया पौधा, सभी को किया जागरूक

वाराणसी 9 जुलाई (दिल इंडिया लाइव)। दावते-ए-इस्लामी फैजान-ए-ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा इन दिनों जहां पौधारोपण किया जा रहा है वहीं दूसरों को भी पेड़ लगाने की संस्था दावत दे रही है। मो. फ़ारूक़, मद्रसतुल मदीना के उस्ताद आबिद अत्तारी एवं अब्दुल रहमान मिस्बाही की अगुवाई में शहर के कई इलाकों में लगातार आम, नीम और अन्य कई फलों के पौधे लगाए जा रहे हैं।

लोहता के डिवीज़न निगरान मो० फ़ारूक़ ने कहा कि वातावरण को सुरक्षित रखने रखने के लिए शजरकारी (पौधारोपण) करना बहुत ज़रूरी है। प्रकृति की रक्षा करना हम सभी का कर्त्तव्य है। हमे एक अच्छे वातावरण में रहने के लिए अपने घर के आस पास पौधे न सिर्फ लगाने चाहिए बल्कि उनकी हिफाज़त भी करना चाहिए। जिससे वातावरण दूषित न हो। जिस प्रकार से जनसंख्या वृद्धि के कारण लगातार जंगल तथा हमारे आस पास के पौधे काटे जा रहे है वह प्रकृति से खिलवाड़ है जिसका खामियाजा हमको समय समय पर भुगतना पड़ता है।

डा. साजिद ने कहा कि अभी कोरोना काल में जब हमे ऑक्सीजन की आवश्यकता हुई तो हम दौड़ा भागी में लगे हुए थे, कि बस हमारे करीबी जो बीमार है उन्हें कही से भी ऑक्सीजन की पूर्ति हो जाये। लेकिन हमने कभी ये नही सोचा कि पूरे साल के बारह महीने हमे ऑक्सीजन कहाँ से मिलता है ? ये तो प्रकृति की देन है जो हमें मुफ्त में ऑक्सीजन मिल रहा है। वो भी हमारे आस पास के पेड़ पौधों से। इसलिये हमे आने वाली पीढ़ी के लिए पौधे लगा कर प्रकृति को सुरक्षित रखना चाहिए।

बुधवार, 7 जुलाई 2021

दलित बेटी की शादी के लिए शिक्षकों ने दिया तीन लाख

शिक्षामित्र बेचू का लंबी बीमारी के बाद हुआ था निधन

वाराणसी 7 जुलाई। विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय सीवों के शिक्षामित्र बेचू प्रसाद का विगत दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, उनके परिवार की


आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी, आगामी 13 जुलाई को बेचू प्रसाद के बिटिया की शादी होना तय है, गरीब दलित की बेटी की शादी के पहले ही पिता का निधन हो गया, परिवार को मदद के लिए शिक्षक समाज बढ़ चढ़कर आगे आया।

     गरीब परिवार की स्थिति को देखकर परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र ने मदद के लिए परिवार के सदस्य के खाते में और नगद राशि लगभग ₹3लाख बिटिया की शादी के लिए दिया। सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने यह सिद्ध कर दिया कि सिर्फ बेसिक शिक्षा का कायाकल्प ही नहीं बल्कि मुसीबत के समय में भी किसी की भी मदद करने में आगे रहते हैं, यही असली मानवता की पहचान है जो इंसानियत की सेवा सबसे बड़ा धर्म कहलाता है।

        शिक्षामित्र स्वर्गीय बेचू प्रसाद के परिवार को आर्थिक मदद के लिए नगद राशि देने पहुंचने वालों में रविंद्र यादव, ज्योति भूषण त्रिपाठी, प्रमोद कुमार पटेल, प्रमोद यादव, राजीव कुमार सिंह, कुंवर भगत सिंह, अखिलेश्वर गुप्ता, केशव पांडे, एहतेशामुल हक, अभय, मनीष कुशवाहा, ओ पी मौर्या, शैलेंद्र पांडे, अजय यादव, बी एन यादव, शिवकुमार इत्यादि थे।

ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का निधन

98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक की लहर

  • वाराणसी 7 जून(दिल इंडिया लाइव)। सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज निधन हो गया है। बुधवार को दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लंबे वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे, मुंबई में कई बार उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था।

दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड से लेकर देश दुनिया में उनके चाहने वालो को बड़ा धक्का लगा। हर तरफ शोक की लहर दौड़ गयी। सोशल मीडिया पर उन्हें तमाम चाहने वाले नमन कर रहे है।




मंगलवार, 6 जुलाई 2021

वास्तविक जरूरतमंदों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए व्यापक सर्वेक्षण जरूरी- दिवाकर सिंह

सार्थक एवं इंडस एक्शन के दो दिवसीय कार्यशाला में दिया सर्वेक्षण के ‘टिप्स’

सेवापुरी ब्लाक के दस हजार घरों के सामाजिक व आर्थिक स्थिति का होगा सर्वेक्षण


वाराणसी, 7 जुलाई (दिल इंडिया लाइव)। किसी भी योजना का जरूरतमंदों को वास्तविक लाभ तभी मिलता है, जब संभावित लाभार्थियों का व्यापक अध्यन किया जाए। ऐसा ही प्रयास सेवापुरी क्षेत्र में सार्थक संस्था एवं इंडस कर रही है। उसके कार्यो की जितनी भी सराहना की जाए कम है। सेवापुरी विकास खण्ड के सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्री दिवाकर सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया।

नीति आयोग के सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत सेवापुरी ब्लाक के दस हजार घर-परिवारों की सामाजिक, आर्थिक के स्तर के सर्वेक्षण के लिए ( CISCO-CSR) सीआर्इएससीओ-सीएसआर के वित्तीय सहयोग से सार्थक संस्था एवं इंडस एक्शन की ओर से 5-6 जुलार्इ को आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षार्थियों को सर्वेक्षण की विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि वे सेवापुरी ब्लाक के दस हजार घरों-परिवारों के अर्थिक व सामाजिक स्थिति का सर्वेक्षण किस तरह करें,  जिससे उन्हें केन्द्र व राज्य की उब्लब्ध योजनानुसार लाभान्वित कराया जा सके। कार्यशाला के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्री दिवाकर सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सार्थक संस्था एवं इंडस एक्शन की ओर से आयोजित यह प्रशिक्षण सेवापुरी के निवासियों के लिए अत्यन्त ही लाभदायक साबित होगा। इस सर्वेक्षण के माध्यम से वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचा जा सकता है। साथ ही उन्हें विभिन्न योजना से लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को कोविड से बचाव के लिए सतर्क रहने का भी संदेश दिया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षशर्थी मौजूद रहे, इसमें शिक्षा विभाग से नामित ‘युवा पथिक’ भी शामिल थे। प्रशिक्षण, इंडस एक्शन से श्री नैनीष टिक्कू, शुभ्रा त्रिवेदी एवंम लोकेश द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सार्थक संस्था की डा. मधुश्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सोमवार, 5 जुलाई 2021

विश्व पर्यावरण दिवस

धरा को हरा बनाने को सभी लें पौधरोपण का संकल्प

वाराणसी 05 जुलाई (दिल इंडिया ल्इव)। सिगरा क्षेत्र के गोपाल विहार कालोनी में शुक्रवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 21 पौधों का रोपण किया। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदूषण से मुक्ति के लिए सबसे अधिक शुद्ध वायु आवश्यक है। इसके लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे मानसून तक वृक्षारोपण कार्यक्रम अनवरत चलेगा। देव एक्सल फ़ाउंडेशन भी इस मुहिम में शामिल है आज पौधारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है।

देव एक्सल फ़ाउंडेशन के प्रमुख विनय कुमार सिंह ने कहा वृक्षारोपण आने वाली पीढि़यों के लिए स्वस्थ्य हवा और स्वच्छ जल की मुहिम का हिस्सा है। सभी लोगों को प्रेरित किया जाय कि सभी अपने आस-पास वृक्ष लगाकर धरा को हरा भरा बनाने में सहयोग करें। हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना ही चाहिए। काशी में विधायक द्वारा वृक्षारोपण से लोगो को जोड़कर अच्छी मुहिम चलाई जा रही है। आने वाले कुछ वर्षों में यहां आसपास का वातावरण हराभरा होगा। सभी लोग तन्मयता से वृक्षारोपण करें। जिसका लाभ सभी को मिलेगा। जीवन जीने के लिये सबसे अधिक शुद्ध वायु आवश्यक है। बिना वृक्षारोपण के शुद्ध वायु मिलना मुमकिन नहीं है। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, विशाल गुप्ता, दीपक पुरसवानी आदि लोग उपस्थित थे।

मझवा से पहले SP मुखिया अखिलेश यादव का बनारस में जोरदार स्वागत

Varanasi (dil India live). सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बनारस पहुंचे। बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ...