बुधवार, 10 मार्च 2021
आर्गेनिक हाट में सहजन उत्पाद की डिमांड
-सिरदर्द करे दूर
सहजन के पत्तों का पेस्ट घाव पर लगाया जाता है और इसे सब्जी के रूप में खाने से सिर दर्द में राहत मिलती है। साथ ही सहजन के सेवन से खून साफ होता है, आंखों की रोशनी तेज होती है।मंगलवार, 9 मार्च 2021
पुरानी पेंशन बहाली का प्रयास जारी
ओमप्रकाश राजभर को अटेवा ने सौंपा ज्ञापन
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संयोजक विनोद यादव के नेतृत्व में विधान सभा में पुरानी पेंशन की आवाज बुलंद करने वाले गाजीपुर जहूराबाद विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मिलकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली व निजीकरण के विरोध में विधान सभा में आवाज़ उठाने के लिये सर्किट हाउस में मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने बड़े ही विस्तृत रूप में अपनी समस्याओं से अवगत कराया कि भारत सरकार की नौकरियों में 01 जनवरी 2004 से तथा उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 01 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर इसके स्थान पर नई पेंशन प्रणाली ( NPS ) लागू कर दी गयी है, नई पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार पर आधारित जोखिमो के अधीन पूर्णतः अलाभकारी व्यवस्था है। इससे शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों में भारी आक्रोश है। पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर शिक्षक, कर्मचारी तथा अधिकारी अटेवा /NMOPS के बैनर तले प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में आन्दोलनरत है । इस व्यवस्था से देश के लगभग सत्तर लाख परिवार सीधे प्रभावित है। इसी के साथ भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी उपक्रमो का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है। जिससे लाखों लाख लोग सरकारी नौकरियों से वंचित हो रहे हैं। ठेका प्रणाली पर कार्य लिये जाने के कारण देश भर के कर्मचारियों का शोषण बढ़ गया है।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आश्वासन दिया कि लाखों शिक्षको, कर्मचारियों व अधिकारियों के हितो को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल करने तथा निजीकरण बन्द करने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर इस प्रकरण को अवगत कराने का प्रयास करेंगे तथा पार्टी के एजेन्डे में इस मांग को सम्मिलित कराने की कोशिश करेंगे। विधानसभा में तथा विभिन्न मंचों पर इस मॉग को उठाएंगे। पता हो कि अटेवा ने रविवार को स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा व विधायक कैलाशनाथ सोनकर से भी मिलकर पत्रक सौंप चुका है।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अटेवा के जिला संयोजक विनोद यादव,जिला सहसंयोजक डा एहतेशामुल हक,जिला मंत्री बी एन यादव,जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त, मीडिया प्रभारी स्वर्ण सुरेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री सतीश वर्मा, नगर अध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा,राम अवध,संदीप यादव,अजय यादव, जफर अंसारी,
शकील अंसारी इत्यादि थे।
जश्ने खैबर में जुटा हुजुम
वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अर्दली बाजार में मेराज रिज़वी के जेरे इतेज़ाम जशनें फतेह खैबर की महफ़िल में शायरों ने अपने कलाम से नज़राने अकीदत पेश किया।
हसन मेहंदी ने बताया कि अब तक जितनी भी जंगे हुई उसमें जंगे फतेह ख़ैबर को एक ख़ास मुकाम हासिल है। फतेह खैबर एक इलाका है जहां यह जंग हुई थी। इसलिए इसी से इस जंग का खास महत्व है। इस मौक़े पर अबुल हसन, शाद सिवानी, तपसीर बनारसी, शाहिद जौनपुरी, मेराज करारवी, जैन बनारसी, फरहद बनारसी, शाहिद जौनपुरी, सहित दर्जनों लोगों ने अपने जब एक से एक उम्दा कलाम पेश किया तो लोग झूम उठे। इस दौरान निज़ामत मौलाना बाकर बलियावी ने किया तो शुक्रिया मेराज रिजवी ने कहा।
सोमवार, 8 मार्च 2021
कोरोना काल में महिला डाककर्मियों ने निभाई अहम भूमिका
पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के हाथों सम्मान
सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाने में नारी की अहम भूमिका - पोस्टमास्टर जनरल
वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। नारी आज न सिर्फ सशक्त हो रही है, बल्कि लोगों को भी सशक्त बना रही है। नारी सशक्तिकरण के लिए डाक विभाग द्वारा तमाम सेवाएँ संचालित की जा रही हैं। सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर विभिन्न बचत योजनाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और डाक जीवन बीमा में महिलाओं को निवेश के लिए प्रेरित कर उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी किया जा रहा है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर प्रधान डाकघर, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में उक्त उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला आफजाई की, वहीं विभिन्न बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा में तमाम बालिकाओं व महिलाओं के खाते खुलवाकर उन्हें पासबुक व बांड प्रदान कर आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण की ओर उन्हें प्रेरित किया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में महिला डाककर्मियों ने घर-घर जाकर सेवाएँ प्रदान कीं। दवाओं, खाद्य सामग्री के वितरण से लेकर घर बैठे पैसे के भुगतान में अहम योगदान दिया। वाराणसी में सिटी डाकघर को महिला डाकघर के रूप में स्थापित किया गया है। डाकघरों में आवर्ती जमा खाता में निवेश हेतु महिला अभिकर्ताओं को ही बढ़ावा दिया गया है। भारत सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत महिलायें आज सामाजिक व आर्थिक बदलाव की नई कहानियाँ गढ़ रही हैं। ऐसे में नारी का आर्थिक सशक्तिकरण आज सिर्फ एक जरूरत ही नहीं बल्कि विकास और प्रगति का अनिवार्य तत्व है।
वाराणसी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर सुमीत कुमार गाट ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र को और अधिक मजबूत किया जा सकता है।
सहायक निदेशक शम्भु राय ने कहा कि डाकघरों का माहौल सदैव से वूमेन फ्रेंडली रहा है। इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मण्डल के अधीक्षक डाकघर राम मिलन, सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर वाराणसी चंद्रशेखर सिंह बरुआ, सहायक अधीक्षक सुरेश चंद्र, आईपीपीबी मैनेजर सुबलेश सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता, सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहीं।
ये हैं सम्मानित होने वाली महिलाएं
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी सिटी डाकघर की पोस्टमास्टर सी. अनीता, ब्रांच पोस्टमास्टर, आशापुर मंजू मिश्रा, ब्रांच पोस्टमास्टर, सिखारी बड़की निर्मला देवी, डाक सहायक राजिया हसन, सुनीता पटेल, प्रतिमा मौर्य, मंजू, अभिलाषा राजन, अजिता भार्गव, डीएलडब्ल्यू डाकघर की पोस्टमैन कविता गुप्ता, एमटीएस संवर्ग में जहां आरा आलम, राधा देवी, स्पोर्ट्स हेतु रुपाली रॉय, पोस्टमास्टर अस्सी व महिला अभिकर्ता मंजू देवी को सम्मानित किया।
विशेष सिंह को मिस्टर पूर्वांचल, अक्षित बने मिस्टर मसलमैन
विजेता को सीधे मिस्टर इंडिया में प्रवेश
वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)।। मिस्टर पूर्वांचल के प्रतिष्ठापरक खिताब के लिए पूर्वांचल भर के बॉडी बिल्डरों ने दमखम दिखाया। पूर्वांचल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित मिस्टर पूर्वांचल का आयोज चौकाघाट स्थित स्वयंवर लॉन में हुआ। मिस्टर पूर्वांचल का खिताब कानपुर के विशेष सिंह यादव को मिला। मिस्टर मसलमैन वाराणसी के अक्षित चौधरी बने।उन्हें खिताब के साथ दस हज़ार नकद, सर्टिफिकेट के साथ साथ पंजाब के लुधियाना में होने वाले मिस्टर इंडिया के लिए सीधा प्रवेश मिला।
विभिन्न भारवर्ग में 0-50 में चंदौली के अर्पित यादव प्रथम स्थान, जौनपुर के अतुल चौधरी एवं तृतीय स्थान पर वाराणसी के शमशेर अली रहे। 50-55 भारवर्ग में वाराणसी के विकास यादव प्रथम, पंकज सिंह दूसरे एवं राजकुमार पटेल रहे। 55-60 किलोग्राम में जौनपुर के कृष्णा मौर्य प्रथम वाराणसी के शेरा द्वितीय एवं लखनऊ के अमर तीसरे स्थान पर रहे। 60-65 भारवर्ग में वाराणसी के प्रतीक शुक्ला प्रथम, तारिक द्वितीय एवं जौनपुर के सौरव सिंह तृतीय रहे। फिटनेस फिजिक में आशुतोष यादव प्रथम, तारिक द्वितीय एवं अविनाश प्रताप सिंह तृतीय रहे। प्रतियोगिता में दिव्यांग बॉडी बिल्डरों को भी प्रतिभाग किया जिसमें लखनऊ के सुजीत कुमार को सम्मानित किया गया।
विजेताओं को पूर्व विधायक अजय राय ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, नकद राशि, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन अहमद फैसल महतो ने किया। स्वागत मिलन राय एवं मोहम्मद सगीर ने किया। निर्णायक मंडल में फसरूद्दीन खान, अवधेश यादव, फिरदौसी शामिल रहे। सहयोग में अर्पित यादव, रियासुद्दीन, मयंक आदि रहे।
जनकवि धूमिल के गाँव में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
एक्शन एड ने महिलाओं के हौसलों को दिया सम्मान
-हर हाल में रोकना होगा महिला अपराध- राजकुमार गुप्ता,
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) एक्शन एड की ओर से जनकवि सुदामा पांडेय धूमिल के गाँव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के ज़िला समंयवक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास लंबा रहा है। महिलाओं के अधिकार और उनकी योग्यता को स्थापित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। कहा कि महिला उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा , बालश्रम, मानव तस्करी जैसे अपराधों को रोकना होगा। संचालन करते हुए पर्यावरण कार्यकर्ता मनीष कुमार पटेल ने कहा कि 21वीं सदी में नारी शिक्षा में वृहद परिवर्तन हुआ है। शिक्षा चिकित्सा, रक्षा विज्ञान आदि क्षेत्रों में स्त्री की सफलता निश्चित ही सुखद प्रगति पर है। वक्ताओं ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। जबकि महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम उन्मुलन और मानव तस्करी रोकथाम के विषय के बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ताकि महिलाएं संबंधित विषयों पर जागरूक हो सके। अंत में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। जिसमें पुष्पा पटेल, उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी, सपना पटेल, अमरावती देवी आदि सम्मानित हुईं। इस मौके पर मनीष कुमार पटेल, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार सिंह, सुदामा, शकुन्तला नगीना, विद्या, प्रियंका, सपना, मंजू , श्रीदेवी, राजेंद्र, लौटन, अमन आदि लोग उपस्थित रहे।
रविवार, 7 मार्च 2021
80 तरह के रोग पर अंकुश लगाता है ये घरेलू उपाय
अमृत है देसी गाय का घी
देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas
चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...