रविवार, 2 अक्टूबर 2022

International older persons day पर हुआ वृद्धजनों का सम्मान

अटेवा ने किया सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान 

बिना पेंशन के बुढ़ापा बहुत कष्ट दायक




Varanasi (dil india live)। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी द्वारा वरुनापुल स्थित पी डब्लू डी डिप्लोमा संघ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर "शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह स्मृति सम्मान" देकर सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त एवं संचालन पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने किया।

     अटेवा मंच वाराणसी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों मे प्रमोद कुमार सिंह, रामचंद्र गुप्ता, जसराज सिंह, शिवनारायण, लालजी, रमाशंकर शास्त्री, इंद्रावती, मृदुला गुप्ता, मोहम्मद जमाल अहमद खान, मोहम्मद शकील अंसारी, रमाशंकर यादव, कान्ता प्रसाद को अंगवस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

 सम्मानित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि NPS केवल धोखा है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) अविलम्ब लागू करनी चाहिये अन्यथा NPS में रिटायर्ड शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी का बुढ़ापा बहुत कष्टदायक है।NPS से रिटायर्ड सदस्यगण ने कहा कि विना महगाई भत्ता के इतनी कम पेंशन मिल रही है कि जीवन जीने की अभिलाषा ही खत्म हो गयी है। 

    आज इस सम्मान समारोह में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष- सत्येन्द्र राय,प्रदेश महिला विंग अध्यक्षा- रंजना सिंह, पूर्व जिला संयोजक-विनोद यादव, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ (PWD) जिला अध्यक्ष उमेश बहादुर सिंह, नीतीश प्रजापति, ज़िला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, प्रमोद पटेल, जफ़र अंसारी, अजय यादव, गुलाब चंद कुशवाहा, अंजनी कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार, शशांक रंजन, शैलेष, बी एन ठाकुर, संदीप यादव, सारिका दुबे, राजेश पटेल, राममूर्ति, शिवमुनि, शकील अंसारी, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित भरी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे। 

   ्

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...