रविवार, 18 सितंबर 2022

Varanasi के CDO बने Himanshu nagpal

अभिषेक गोयल बने वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष


Varanasi (dil india live). वाराणसी के नए सीडीओ हिमांशु नागपाल बनाए गए हैं। हिमांशु नागपाल वर्तमान में कानपुर में ज्वाइन मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत  थे।

जबकि वर्तमान में सीडीओ के पद पर कार्यरत अभिषेक गोयल को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह पद वाराणसी वीडीए उपाध्यक्ष को चंदौली का नया डीएम बनाये जाने के बाद रिक्त हो गया था।



Varanasi police का बड़ा खुलासा, सिहोरी गिरोह के 7 IPL सट्टेबाज गिरफ्तार

छित्तूपुरा से हुई गिरफ्तारी, गैंग में शामिल तीन सगे भाई भी गिरफ्तार - गिरोह का सरगना है पीडीआर का हर्षित चंदानी है फरार Mohd Rizwan  Vara...