सोमवार, 29 सितंबर 2025

Education: VKM Varanasi Main एक दिवसीय NSS शिविर में हुए अनेक आयोजन

डाॅ. शुभांगी ने डाला राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, उद्देश्य एवं इतिहास पर प्रकाश




Varanasi (dil india live). वसंत कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (चतुर्थ इकाई) द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, उद्देश्य एवं इतिहास पर प्रकाश डाला।12:00 बजे महाविद्यालय परिसर में अनार, अमरूद, नीम, मीठी नीम आदि पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लिया गया। एनी बेसेंट जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने निबंध प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग दिया। जिसमें प्राचार्या डॉक्टर रचना श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के प्रबंधक उमा भट्टाचार्य, डॉक्टर निहारिका लाल, डॉक्टर गरिमा उपाध्याय, डॉक्टर इंदु उपाध्याय, डॉक्टर अंजू सिंह, डॉक्टर प्रतिमा सिंह सहित १०० स्वयं सेविकाओं की उपस्थिति रही। 

अपराह्न 1:00 बजे राष्ट्र निर्माण में महिला शिक्षा की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभागिता की। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर पूर्णिमा सिंह (अंग्रेजी विभाग) एवं डॉ राजलक्ष्मी जायसवाल (हिंदी विभाग) ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


देश की वीरांगनाओं की गाथा पर डाला प्रकाश

 बसंत कन्या महाविद्यालय में नारी शक्ति नारी स्वाभिमान विषय पर डॉक्टर शशिकेश कुमार गोंड (इतिहास विभाग, वसंत कन्या महाविद्यालय) ने अपने विचार रखें। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में बताते हुए देश की वीरांगनाओं की गाथा पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने दिया औया।


 

रविवार, 28 सितंबर 2025

Post Office: दीन दयाल स्पर्श योजना की Scholarship के लिए हुआ written Examination

बच्चों में टिकटों के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए डाक विभाग देता है वजीफा 



Lucknow (dil india live). आधुनिक युग में बच्चों के अन्दर डाक टिकटों में अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना (Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamp as a Hobby) के नाम से उक्त छात्रवृत्ति योजना विगत वर्षों से चल रही है। यह योजना कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों के लिए है। 

डाक टिकटों का शौक दिलाएगा वजीफा 

यह योजना कक्षा 6 से 9 तक के उन बच्चों के लिए है। जो शौक के तौर पर डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि रखते हैं। इस क्षेत्र में शोध के प्रचार-प्रसार हेतु दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत उन मेधावी छात्रों को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिनका शैक्षिक रिकॉर्ड अच्छा होता है और जिन्होंने शौक के तौर पर फिलैटेली को अपनाया है। 

उक्त क्रम में आज 28.09.2025 को प्रथम चरण के अंतर्गत लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन लखनऊ जीपीओ में संपन्न हुआ, इसमें लखनऊ के विभिन्न स्कूल जैसे सेठ आनंदराम जयपुरिया, मॉडर्न स्कूल, नवयुग रेडिएंस, महर्षि विद्या मंदिर, सिटी मांटेसरी स्कूल, बाल विद्या मंदिर, सिटी इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा 6,7,8 एवं 9 तक के 124 बच्चों द्वारा सहभागिता की गयी । आयोजित परीक्षा के कार्यक्रम में राजेश कुमार, चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ, विनय शंकर श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्टमास्टर रजि. इम्पोर्ट, विनोद कुमार राय, सहायक पोस्टमॉस्टर प्रशासन, लखनऊ जीपीओ आदि उपस्थित रहे।

Bunkar: ताकि sarkari yojana का मिल सके बुनकरों को लाभ

कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी का सरकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम


Varanasi (dil india live). कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को प्रातः 11 बजे वार्ड नंबर 63, जलालीपुर, सरैया, वाराणसी में एक विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्तमान सभासद शबाना अंसारी, पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी, तथा सोसाइटी के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष वर्तिका शर्मा और सचिव सैफुल्लाह खान उपस्थित रहे।

सैफुल्लाह खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैंप का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यकों खासकर बुनकर समाज के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है।


कैंप में इन योजनाओं पर हुई चर्चा

  • सीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना
  • सीएम युवा सम्मान योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • छात्रवृत्ति योजना

इस अवसर पर वक्ताओं ने विशेष रूप से कहा कि अल्पसंख्यकों, बुनकर और अन्य वर्गों के के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित कराने हेतु जागरूक करना सोसाइटी की प्राथमिकता है। साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि जो लोग, चाहे महिला हों या पुरुष, किसी भी प्रकार के कौशल (Skill) का काम जानते हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित और सहयोगित किया जाएगा, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत होकर समाज की प्रगति में योगदान दे सकें।

शनिवार, 27 सितंबर 2025

Education: Foundational Literacy and Numeracy प्रशिक्षण का हुआ समापन

प्राथमिक शिक्षकों ने चिरईगांव विकास खंड में हुए एफ एल एन प्रशिक्षण में की सहभागिता


Varanasi (dil india live). वाराणसी के ब्लॉक संसाधन केंद्र चिरईगांव में आयोजित Foundational Literacy and Numeracy (FLN) प्रशिक्षण का समापन उत्साहपूर्वक किया गया। प्रशिक्षण में ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता की। इस दौरान शिक्षकों ने भी संकल्प लिया कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को कक्षा-कक्ष में लागू कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान देंगे।संपूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। 

बच्चों में पढ़ने-लिखने की रुचि बढ़ाने पर ज़ोर 

FLN प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल विकसित करने की नवीन तकनीकों से अवगत कराया। बच्चों में पढ़ने-लिखने की रुचि बढ़ाने, खेल-आधारित गतिविधियों और शिक्षण-अधिगम सामग्री के प्रयोग पर इस दौरान विशेष बल दिया गया। समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि FLN कार्यक्रम का उद्देश्य “हर बच्चा पढ़े, हर बच्चा बढ़े” के लक्ष्य को साकार करना है। 

खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह के नेतृत्व में हुए प्रशिक्षण के संदर्भदाता के रूप में श्रीनिवास सिंह, रश्मि त्रिपाठी, रविंद्र यादव, एवं उमेश त्रिपाठी के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व ए आर पी आलोक मौर्य, बी एन यादव , धर्मेन्द्र कुशवाहा, आमरा जमाल सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया को एहतेशामुल हक़ ने दी।

Indo Amrican चैम्बर आफ कामर्स Varanasi डेस्क की बैठक सम्पन्न

बीएन जान चुने गए आइएसीसी वाराणसी डेस्क के चेयरमैन, सभी ने दी बधाई


Varanasi (dil india live). इंडो अमेरिकन चैम्बर आफ कामर्स (आइएसीसी) वाराणसी डेस्क की बैठक भदोही स्टेशन रोड स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आयोजित की गई। इस मैनेजिंग कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद नई कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान चेयरमैन सीए अशोक कुमार ठुकराल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि बीएन जान को एसोसिएशन का चेयरमैन, भूगु नारायण दुबे को वाइस चेयरमैन प्रथम और खाकसार आलम को वाइस चेयरमैन द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैनेजिंग कमेटी में डा. अनीता पी.डे., भरत कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार बरनवाल, इम्तियाज अहमद, भरतलाल मौर्य, रेयाजुल हसनैन, सीए ब्रजेश कुमार जायसवाल, डा. पीवी राजीव, आहूजा, संदीप तुलस्यान को शामिल किया गया।

नवनियुक्त चेयरमैन बीएन. जान ने बताया कि पिछले वर्ष एसोसिएशन ने उद्यमियों के लिए अनेक उपयोगी सेमिनार का आयोजन किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी सदस्यों के सहयोग से आइएसीसी वाराणसी डेस्क आगे भी संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच औद्योगिक, आर्थिक, व्यावसायिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वाराणसी डेस्क विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के कंपनियों को इंडिया में इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में। वाइस चेयरमैन प्रथम व द्वितीय ने जिम्मेदारियों के निर्वहन का भरोसा दिलाया। पूर्व चेयरमैन विनय कुमार शुक्ल, सीए सुदेशना बासु, आरके गोयल एवं एसो. की क्षेत्रीय कमेटी, नई दिल्ली के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन ने पदाधिकारियों को बधाई दी।

Crime: Varanasi ki Varuna नदी में महिला ने कूदकर दी जान

कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया की रहने वाली है महिला

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil india live)। कैंट थाना क्षेत्र के फूलवरिया की रहने वाली एक महिला ने शनिवार सुबह वरुणा नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना सुबह करीब 10 बजे कोइल्हवा पुल के पास हुई। सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक हमराह मय फैंटम मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों से जब शिनाख्त कराई गई तो मृतका की पहचान सविता देवी (40 वर्ष), पत्नी जितेंद्र कुमार, निवासिनी पहलूपूरा, थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

Rajasthan: Kota Main महिला कांग्रेस ने की नयी पदाधिकारियों की नियुक्ति

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने कहा नयी नियुक्ति से कांग्रेस होगी मजबूत 
हीना कौसर व शालिनी गौतम-फोटो dil india live 


Jaipur (dil india live). राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कोटा निवासी परवीन बानो, जैनब, पूजा मीणा,  हीना कौस
र, बीनु हांडा, शबनम खान व सुरैया आदि महिला नेत्रियों को सह सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। 

ऐसे ही ब्लॉक अध्यक्ष खुशी मेघानी, जया वाधवानी, सुमन मठसिंहला, कुसुम सेन व मीनाक्षी शर्मा को बनाया गया है। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने उम्मीद जताई है कि ये महिलाएं कांग्रेस को नयी ऊर्जा के साथ मजबूत करेंगी। महिलाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाएंगी।