शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

Imran Pratapgarhi आएं एक्शन में, कर दिया ये बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की सभी कमेटियां भंग

Lucknow (dil India live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन व सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने तत्काल प्रभाव से उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश, जिला एवं शहर की सभी कमेटियां भंग कर दी है।  उन्होंने बताया कि नवविस्तारित कमेटी का गठन जल्द किया जाएगा। यह कदम संगठन को और मजबूत करने के लिए किया गया है। इस संबंध में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने कहा कि संगठन का विस्तार होना है कुछ नये लोगों को जोड़ा जाएगा ताकि कांग्रेस और मजबूत हो।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

सच बोलें, बुरे कामों से बचें और इस्लाम के सीधे व सच्चे रास्ते पर चलें

दावते इस्लामी के इज्तेमा में अमन, इल्म और नबी की तालीम पर जोर 

वाराणसी। दावते इस्लामी इंडिया की ओर से शबे-बरात की रात से जुमे की सुबह तक पूरी रात नूरानी इज्तेमा का आयोजन किया गया। इस दौरान दारुस्सुन्ना, कांकडियाबीर मस्जिद और राईन गार्डन कुदबन शहीद में पूरी रात दीन और दुनिया संवारने पर दावते इस्लामी के वक्ताओं ने जोर दिया।


आयोजन में लोगों को दीन की दावत दी गई और बुराई से बचने की हिदायत दी। इस दौरान मुख्य वक्ता हाजी महमूद और मुफ्ती मोहम्मद इमरान ने लोगों से अपील किया कि सच बोलें, बुरे कामों से बचें और इस्लाम के सीधे  और सच्चे रास्ते पर चलें। इस दौरान अमन, इल्म, इंसानियत और नबी की तालीम पर चलने के लिए जोर दिया गया।

आयोजन में अफ़रोज़ अत्तारी, मुबारक अत्तारी, ज़ुल्करनैन बरकाती, इमाम सऊद अत्तारी, मुस्तकीम अत्तारी, शाहिद अत्तारी,इ रफ़ान अत्तारी आदि मौजूद थे। लोगों का खैरमकदम डा. साजिद अत्तारी ने किया।

आठवीं तक के स्कूल अब सोमवार से खुलने के संकेत

डीएम का निर्देश शनिवार को भी आनलाइन होगी पढ़ाई 

मोहम्मद रिजवान 

वाराणसी। आठवीं तक के स्कूल अब  सोमवार से खुलने के संकेत जिला प्रशासन ने दिया है। हालांकि शनिवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे पढ़ाई आनलाइन ही होगी। बीएसए ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में (परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में) कल दिनांक 15 फरवरी 2025 को पठन-पाठन  ऑनलाइन माध्यम से रहेगा। खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रबंधक सुनिश्चित कराएं। सोमवार 17 फरवरी से सभी कक्षाएं भौतिक रूप से प्रारंभ की जाएगी।

School's के बच्चों को पढ़ाने के लिए दी गई Tips

सारनाथ डायट में टीचर्स को अंग्रेजी का दिया प्रशिक्षण

Varanasi (dil India live)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ में अंग्रेजी विषय का 3 दिवसीय प्रशिक्षण डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में संपन्न हुआ । 

शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंग्रेजी भाषा शिक्षण में आने वाली कठिनाइयों एवं चुनौतियों, अंग्रेजी भाषा में खेल और गतिविधियां की विस्तार से जानकारी दी गई। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने के विभिन्न टिप्स भी दिए गए। मास्टर ट्रेनर ने लिसनिंग, स्पीकिंग, रीडिंग और राइटिंग स्किल को कैसे विकसित किया जाए, पर विस्तृत चर्चा की।अंग्रेजी प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में डायट प्रवक्ता अमित दुबे, आलोक कुमार मौर्य एआरपी चिरईगांव, परमा विश्वास, एआरपी आराजी लाइन एवं दीप्ति मिश्रा ने स्थानीय योगदान दिया।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

shab-e-barat news 2025: लो शुरू हो गई इबादत की रात

रब को राज़ी करने के लिए इबादतगाहों में जुटा हुजूम 

रोशनी से जगमगा उठें मुस्लिम इलाके


 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil india live). रब को राज़ी करने के लिए देश दुनिया में शबे बरात पर लोगों का हुजूम इबादतगाहों में उमड़ा नज़र आया। इस दौरान मुस्लिम बहुल इलाके रोशनी से जगमगा उठें। मगरिब कि नमाज़ के बाद से ही लोग इबादत में जुटे नज़र आएं। अपने शहर बनारस में शबे बरात पर रौशनी के बीच इबादतगाह और कब्रिस्तान जहां जायरीन से गुलजार हो उठें वहीं लोगों का हुजूम फातेहा पढ़ने व दुआएं मगफिरत के लिए बुजुर्गों के दर पर उमड़ा हुआ है। यह सिलसिला पूरी रात चलेगा। चले भी क्यों नहीं इबादत कि शब जो आ गई है। 


इस मौके पर कोई बुजुर्गो के दर पर फातेहा पढ़ता नज़र आ रहा है तो कोई नफिल नमाज की कसरत करता। यह नज़ारा दालमंडी, नयी सड़क, फाटक शेख़ सलीम, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, ककरमत्ता, मंडुवाडीह, लोहता, कोयला बाजार, चौहट्टा लाल खां, जलालीपुरा, सरैया, नक्खीघाट, बड़ी बाजार, हुकुलगंज, मकबूल आलम रोड, नूरी कालोनी, अर्दली बाजार, नदेसर, लल्लापुरा, पितरकुंडा सहित अन्य मुस्लिम इलाकों में आम था।

दरअसल इस्लाम में शब-ए-बरात की खास अहमियत है। इस्लामिक कैलेंडर के आठवां महीना शाबान का महीना है। इस महीने की 14 तारीख का दिन गुजार कर जो शब आती है उस 15 वीं शब की रात में शब-ए-बरात मनाया जाता है। आज रात गुरुवार को देश भर में शबे बरात मनाई जा रही है। शब-ए-बरात इबादत, फजीलत, रहमत और मगफिरत की रात मानी गई है। इसीलिए तमाम मुस्लिम रात भर इबादत कर रहे हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांग रहे हैं।

गुरुवार की शाम को मगरिब की अजान होने के साथ शब-ए-बरात मनाना शुरू हो गया यह सिलसिला शुक्रवार को फजर की नमाज तक चलेगा। इस दौरान काफी लोग शाबान का नफिल रोजा भी रखते हैं। जो लोग रोज़ा रहेंगे वो जुमे को अल सहर सहरी करके रोज़ा रहेंगे। शाबान का दो रोज़ा नफिल काफी लोग रहते हैं। समाचार लिखे जाने तक इबादत अपने शबाब पर थी। मजारों, मस्जिदों और कब्रिस्तानों के आसपास मेले जैसा माहौल था। वहां लगी अस्थाई दुकानों से इबादतगुजार और तमाम लोग खरीदारी करते हुए दिखाई दिए।

VKM Varanasi में प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने आर्थिक इतिहास की महत्ता पर डाली रोशनी

इतिहास विभाग कि सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ आगाज़ 

Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में 11 से 19 फरवरी तक इतिहास विभाग द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ किया गया। कार्यशाला वसन्त महिला महाविद्यालय, राजघाट, आर्य महिला पी जी कॉलेज एवं डी ए वी पी जी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के उद्घाटन पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने इतिहास से जुड़े सभी आयामों को बताया। उन्होंने विशेषकर आर्थिक इतिहास की महत्ता को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. श्रेया पाठक, सहायक आचार्य, इतिहास विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय  द्वारा 'ऐतिहासिक स्रोतों' पर एक गूढ़ व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। आगामी सत्र में कार्यशाला में शोध विधियों के सभी बिंदुओं जैसे अनुसंधान पद्धतियों, तथ्यों की पहचान, गुणात्मक एवं मात्रात्मक विधियों, मानचित्रण, विश्लेषणात्मक एवं संश्लेषनणात्मक संचालन और संसाधन के नए स्रोतों पर चर्चा की जाएगी। 

कार्यशाला में डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. कविता मिश्रा, डॉ. कल्पना आनंद , डॉ .आरती चौधरी,डॉ .सिमरन सेठ,डॉ. आरती कुमारी अपने व्याख्यानों को छात्र - छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम का संयोजन प्रो .पूनम पांडेय द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रो. विनोद चौधरी, डॉ. शशिकेश कुमार गोंड, डॉ अनुजा त्रिपाठी, रणनीति राय आदि प्राध्यापकों सहित डी ए वी पी जी कालेज, बसन्त  महिला महाविद्यालय, वसंत कन्या महाविद्यालय, आर्य महिला पी जी कॉलेज एवं इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुल 80 शोध छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

श्रद्धालुओं के लिए Asha trust ने खोला अपना परिसर



Varanasi (dil India live)। महाकुंभ के चलते वाराणसी जिले में उमड़े हुए जन ज्वार के चलते देश के विभिन्न प्रान्तों से आये श्रद्धालुओं को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। नगर में बाहरी नम्बरों की गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित होने से हजारों की संख्या में गाड़ियां नगर की सीमा के बाहर खडी हैं जिनमें आये हुए श्रद्धालुओं को न तो प्रसाधन की सुविधा मिल पा रही है न ही रात्रि विश्राम के लिए सुरक्षित स्थान। सड़क के किनारे रात्रि काटने को मजबूर श्रद्धालुओं से आपदा में अवसर बनाते हुए पार्किंग के नाम पर मनमाना धन वसूली की भी खबरें मिल रही है।
ऐसे में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने अपने भंदहा कला (कैथी) परिसर को श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराने की पेशकश की है। संस्था के समन्वयक एवं ट्रस्टी वल्लभाचार्य पाण्डेय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर और जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त वाराणसी को मेल लिख कर संस्था के इस प्रस्ताव से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि देश भर से आये श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे मनमाना धन उगाही किये जाने से काशी की छवि धूमिल हो रही है। आशा ट्रस्ट परिसर में 50-60 लोगों के रात्रि विश्राम के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनका निःशुल्क प्रयोग बाहर से आये श्रद्धालु अगले 10 दिनों तक कर सकते हैं । संस्था के कार्यकर्ता प्रदीप सिंह एवं दीन दयाल सिंह आशा केंद्र पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे।