गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

Shab-e-Barat से रुहानी साल का होता है आगाज़

ये है इबादत और मगफिरत की रात, जो चाहिए मांग लो रब से 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). शब-ए-बरात मुस्लिमों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। शाबान नबी का महीना है और इसके बाद आने वाला रमजान रब का महीना है। मौलाना साकीबुल कादरी कहते हैं कि शाबान की 14 तारीख का दिन बीतने के बाद जो रात आती है वो शबे बरात की अज़ीम रात कहलाती है। इस शब को मग़फित की रात कहा जाता है। इस रात इबादत करने वालों की गुनाह रब माफ़ कर देता है। हिजरी कैलेंडर के अनुसार, हर साल शाबान महीने की 15 वीं तारीख को शब ए- बरात मनाया जाता है। मौलाना हसीन अहमद हबीबी कहते हैं कि शबे बरात से रुहानी साल का आगाज़ होता है। नामे आमाल लिखे जाते हैं कि पूरे साल किसके साथ क्या होगा। कौन दुनिया में रहेगा, किसकी मौत आएगी वगैरह। यह महीना बहुत ही अज़ीम महीना है।

शब-ए-बरात दो शब्दों से मिलकर बना है रात और बरात यानी बरी होने की रात या गुनाहों से माफी की रात। मुसलमान इस खास रात को नमाज अदा करने के साथ अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते हैं। इसके साथ ही पूर्वजों की कब्रों पर जाकर अपने बुजुर्गों के मगफिरत की दुआ करते हैं। बता दें कि इसे एशिया में शबे बरात, रबी में लैलातुल बारात, इंडोनेशिया और मलेशिया में निस्फ़ स्याबान जैसे नामों से भी जाना जाता है। 

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, शब-ए -बरात शाबान महीने की 14 और 15 वीं तारीख के बीच की रात को मनाया जाता है। ये रात 14 का दिन बीतने के साथ मगरिब की अज़ान के साथ शुरू होती है और 15 शाबान को फजर की अज़ान के साथ समाप्त हो जाती है। इस साल शब-ए-बरात 13 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी।

शब-ए-बरात मगफिरत की रात

इस्लाम धर्म में शब-ए-बरात काफी खास मानी जाती है, क्योंकि ये उन रातों में से एक मानी जाती है जब अल्लाह अपने बंदों की हर नेक और जायज़ दुआएं कुबुल करता हैं और उन्हें माफ़ी देता हैं। बता दें कि शब-ए-बारात के अलावा शुक्रवार की रात, ईद-उल-फितर से पहले की रात, ईद-उल-अजहा से पहले की रात,  रज्जब की रात और  शब-ए-कद्र की रात की दुआएं रब कुबुल करता हैं।

कैसे मनाते हैं शब-ए-बरात

मुस्लिम इस दिन रात के समय नफिल नमाज अदा करने के साथ कुरान पढ़ते हैं। इसके साथ ही अल्लाह से अपनी गुनाहों के लिए माफी मांगते हैं। इसके साथ ही शब-ए-बरात परदो नफिल रोज़ा रखा जाता है। इसके अलावा इस रात को लोग कब्रिस्तान जाते हैं और इंतकाल फरमा चुके अपने अजीजों और बुजुर्गो की कब्र पर मगफिरत की दुआएं मांगते हैं।

कांग्रेस ने सफाई की उठाया मांग 

कांग्रेस ने शब-ए बरात और रमज़ान के पूर्व समुचे मुस्लिम बहुल इलाकों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने जारी संयुक्त प्रेस रिलीज में कहा कि शब- ए बरात, रमज़ान के पूर्व समूचे नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उक्त नेताओं ने कहा कि मुस्लिम समाज का धार्मिक त्योहार शब-ए-बरात 13 फरवरी को है जबकि 28 फरवरी से मुक़द्दस महीना माहे रमज़ान शुरू हो रहा है उसके पहले समूचे नगर के प्रत्येक वार्डों में सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाए। धार्मिक स्थलों कब्रिस्तान, इमामबारगाह, मजारों, मस्जिदों के साथ-साथ प्रत्येक इलाकों में प्रतिदिन झाड़ू सफाई चुने का छिड़काव, वैक्सीन का छिड़काव कराया जाए। प्रत्येक धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द के साथ-साथ समूचे नगर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के साथ-साथ विद्युत और पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाए खराब पड़े हैंड पंपों की मरम्मत कराई जाए। आये दिन सीवर ओवर फ्लो समस्या समान्य है, लचर सीवर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

Velentine day 2025 : प्यार के पक्षियों का खत्म हुआ इंतजार, 7 से शुरू होगा प्यार का इजहार

ये है Velentine week की पूरी डेटशीट, शुरुआत करें रोज़ डे से

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वैलेंटाइन वीक 2025 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, जो 14 फरवरी तक लगातार चलेगा। यह सप्ताह प्यार के पक्षियों के लिए बेहद खास होता है, जिसमें हर दिन का अपना अलग मजा है। चाहे आप नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हों या अपने पुराने रिश्ते में फिर से रोमांस भरना चाहते हों, वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार के इजहार के लिए यादगार पल हो सकता है। 

वैलेंटाइन वीक 2025 की पूरी लिस्ट देखिए 

आप भी इस वेलेंटाइन पर मस्ती के मूड में हैं और किसी खास को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो आप भी "दिल इंडिया लाइव" कि इस डेटशीट को फालो करें। 

7 फरवरी (शुक्रवार) रोज डे

वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन की शुरुआत गुलाब के फूलों से होती है। प्यार के पक्षी एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने जज़्बातों का इज़हार करते हैं।

8 फरवरी (शनिवार) प्रपोज डे

यह दिन आपके दिल की बात कहने का मौका देता है। अगर आप अपने साथी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। इस दिन जज़्बातों की सभी कद्र करते हैं।

9 फरवरी (रविवार) चॉकलेट डे

प्यार के सप्ताह का तीसरा दिन रिश्ते में मिठास घोलने के लिए जाना जाता है। इस दिन प्यार के पक्षी ही नहीं दोस्त, अजीज भी एक दूसरे को "चॉकलेट" का आदान-प्रदान करते हैं।

10 फरवरी (सोमवार) टेडी डे

समय के साथ टेडी डे भी अब लोकप्रिय हो चुका है। टेडी बियर जैसा सॉफ्ट और प्यारा गिफ्ट देकर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

11 फरवरी (मंगलवार) प्रॉमिस डे

इतना कुछ हो चुका तो क्यों न इस दिन साथ जीने और अपने अजीज के जज़्बात की हमेशा कद्र करने का वादा भी कर लें। प्यार, ईमानदारी और साथ निभाने के वादे रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं।

12 फरवरी (बुधवार) हग डे

एक जादू की झप्पी आपके प्यार को और गहरा कर सकती है। इस दिन गले लगाकर अपने जज़्बात को जताने का होता है। तो भला आप पीछे क्यों रहें। आगे बढ़िए साथी को हग करिए।

13 फरवरी (गुरुवार) किस डे

बिना शब्दों के प्यार जताने का सबसे खास तरीका है किस लेकर प्यार को और मजबूत देना। इससे प्यार तो परवान चढ़ेगा ही साथ ही आपके रिश्ते में रोमांस और गहराई भी दिखाई देगी है।

14 फरवरी (शुक्रवार) वैलेंटाइन डे

जिसका इंतजार था आखिर वो दिन भी आ ही गया। सप्ताह का सबसे खास दिन जब लोग अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और अपने प्यार का जश्न मनाते हैं। ध्यान रहे प्यार के पक्षियों के दुश्मन भी बहुत हो गये हैं इसलिए जो करें ज़रा संभल कर। तैयार हो जाइए इस वैलेंटाइन वीक को और भी खास बनाने के लिए। अपने पार्टनर के साथ हर दिन को यादगार बनाइए और प्यार के इस जश्न को यादगार बना दें।

Varanasi k school फिर Closed

अब आनलाइन क्लासेज 8 तक रहेगी जारी, 10 से खुलेंगे स्कूल 

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के स्कूलों में आनलाइन क्लासेज पहले की तरह 8 फरवरी तक जारी रहेगी। स्कूल खुलने से पहले ही जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश पर फिर स्कूल बंद कर दिया गया है। आठवीं तक के स्कूलों के कपाट अब 10 फरवरी से खुलेंगे।

दरअसल महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रेला काशी की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में अखाड़ों की पेशवाई और स्नान भी शुरू होगा। इसे देखते हुए डीएम वाराणसी के निर्देश पर एक बार फिर 8 फरवरी तक वाराणसी के सभी बोर्ड के नगरी क्षेत्र के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन सभी स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में चलती रहेगी। इसे लेकर बीएसए ने निर्देश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि समस्त नगरीय क्षेत्र के विद्यालय 8 फरवरी तक बंद रहेंगे।


बीएसए ने बताया- डीएम वाराणसी के निर्देश के क्रम में 8 फरवरी तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में मौजूद कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय/राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सीबीएसई आईसीएससी) से मान्यता प्राप्त /सहायता प्राप्त व अन्य बोडों से संचालित समस्त अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी। 9 फरवरी संडे है इसलिए अब सोमवार 10 फरवरी से स्कूल खुलेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में खुले रहेंगे स्कूल 

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की तरह चलेंगे। यहां स्कूल खुले रहेंगे। इसके अलावा परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी, अपार आईडी, सीडिंग का कार्य हो रहा है। सभी प्रधान अध्यापक समस्त स्टॉफ के साथ विद्यालय में उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एमडीएम बरतना क्रय आदि महत्वूपर्ण कार्य करेंगे। साथ ही किसी प्रकार की ट्रेनिंग संचालित हो रही हो तो निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायेंगे।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

DAV Post Graduate College में 41 विद्यार्थियों को मिला टैबलेट




  • Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत परास्नातक के विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किया गया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल एवं उपाचार्य प्रो. राहुल ने 41 विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत टैबलेट प्रदान किया। इस मौके पर लाभार्थी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो.मिश्रीलाल ने कहा कि हम अब डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके है, इस बदलाव में हम सबको सहभागी होना है और उसके सकारात्मक उपयोग से जीवन भी संवारना है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति से समाज का कोई भी वर्ग अछूता नही है, ऐसे में विद्यार्थियों को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए सरकार का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय और उपयोगी है।

महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने लाभार्थियों को शुभकामना दी। इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जैन समाज ने भगवान आदिनाथ मस्तकाभिषेक के दौरान बड़ौत हादसे पर जताया दुःख

मृतकों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग

Varanasi (dil India live). काशी के जैन समाज ने बड़ौत में भगवान आदिनाथ के मस्तकाभिषेक के अवसर पर हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को कुंभ की भांति ही 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की प्रदेश सरकार से मांग की है। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष ऋषभ चंद जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन और प्रधान मंत्री प्रदीप चंद जैन और समाज मंत्री विनोद जैन ने सयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से जैन समाज के लिए न्याय की मांग की। 

इस अवसर पर जैन समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुंभ हादसे पर मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की घोषणा की है। जैन समाज अल्पसंख्यक हैं। जैन समाज अल्प संख्यक होते हुए भी समाज के विकास में अपनी हिस्सेदारी बहुसंख्यक समाज से कम नहीं रखता है। देश की रेवेन्यू में अकेले जैन समाज का योगदान 25% हैं। जो बहुत ही सराहनीय है। भारत के हर शहर में जैन धर्मशाला, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और मंदिर मिल जायेगे। अनेकानेक जीव दया संरक्षण का कार्य जैन समाज करता है। ऐसे शांति प्रिय जैन समाज को प्रदेश के मुख्य मंत्री से न्याय की उम्मीद है। इस अवसर पर प्रमोद बागड़ा, भूपेंद्र जैन, अनिल जैन, अजित जैन, दीपक जैन, प्रमिला सामरिया, सुधीर पोद्दार, अर्चना जैन, ऊषा जैन इत्यादि लोगों ने भी मांग का समर्थन किया। 

Hazrat imam Hussain की यौमे पैदाइश पर लगा हुसैनी आई कैम्प

आयोजन में आंखों की जांच को जुटे लोग 



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। नवास-ए-रसूल (स.) हज़रत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश की खुशी में इमामिया मेडिक्स इंटरनेशनल अलीगढ़ की तरफ़ से आंखों की मुफ्त जांच कैम्प दरगाहे फातमान में लगाया गया। आयोजन में डॉ. अंकित सोनी (M.B.B.S, M.S, FICO (london) अपनी टीम के साथ दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक मरीजों का परीक्षण किया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच की गई और दवाओं के साथ ही उचित परामर्श दिया गया।इस दौरान मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान ऐलान किया गया कि ऑपरेशन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आयोजन में सैयद शफ़क़ रिजवी, सैयद फिरोज हुसैन, सैयद अमीन रिज़्वी आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।आयोजक दरगाहे फातमान, लल्लापुरा के मुतावल्ली सैयद अब्बास रिज़वी शफक ने चिकित्सकों और आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

Congress नेता Shakeel Ahmed khan के बेटे ने किया Suicide


mohammad rizwan 

पटना (dil India live)।  कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एमएलसी आवास पर ही आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार भी विधायक आवास पहुंचे और जानकारी जुटाई। शकील अहमद का बेटा अयान खान 17 साल का था। वह 12 वीं का स्टूडेंट था। घटना के समय शकील अहमद गुजरात में थे। उन्हें जानकारी हुई तो वह वहां से पटना लौटे।

शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान खान की असामयिक मौत से कांग्रेस विभाग में शोक की लहर है। अयान की मौत से शकील अहमद खान और उनका परिवार गहरे सदमे में है। अयान ने हाल ही में 18 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जब राहुल गांधी पटना दौरे पर थे। उस वक्त शकील अहमद खान अपने बेटे अयान को मंच पर लाए थे और उन्हें राहुल गांधी से मिलवाया था। अयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी गिफ्ट की थी, जिसकी राहुल गांधी ने तारीफ की थी। . 

VKM Varanasi main ‘हमारी विरासत हमारा मान’ पर हुई प्रश्नोत्तरी व लघु नाट्य प्रतियोगिता

एंटीक्विटी व थिएटर क्लब ‘रंगमंच’ के द्वारा विश्व विरासत दिवस मनाया गया Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा वाराणसी में...