गुरुवार, 23 जनवरी 2025

Samajwadi mulayam singh yadav के अपमान से समाजवादी आहत, केस दर्ज

अधिवक्ता प्रेम प्रकाश ने राजू दास के खिलाफ दायर किया परिवाद, 17 को कोर्ट करेगा सुनवाई 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास की अमर्यादित टिप्पणी के बाद से प्रदेश के समाजवादी विचारधारा के लोगों के अन्दर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज राजूदास के खिलाफ वाराणसी की सिविल कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव द्वारा मुकदमा दायर किया गया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और आगामी 17 फरवरी को मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता, सजामवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता और नागरिक समाज के लोग भी मौजूद रहे। कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले वकील प्रेमप्रकाश सिंह यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि राजूदास ने गरीबों के मसीहा और हमारे भगवान के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करके हमारी भावनाओं को आहत करने का काम किया है। हम चाहते हैं कि ऐसे व्यक्ति को कोर्ट कड़ी से कड़ी सजा दे जिससे आने वाले समय में किसी महापुरूष का अपमान करने से पहले व्यक्ति सौ बार सोचे। 

वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रामदुलार प्रजापति ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी करने वाला राजूदास आज खुले में घूम रहा है और उसके खिलाफ कोई पुलिसिया कार्रवाई तक नहीं हुई। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि स्माजवादी लोग नेता जी के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ संजय सोनकर ने कहा कि संघ के लोग लगातार समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं। यह  राजूदास संत के नाम पर एक धब्बा है इसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए। 

समाजवादी पार्टी के अवधेश कुमार अंबेडकर ने कहा कि हम लोग न्याय और संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं और न्यायिक रूप से इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। आज दाखिल वाद को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। हमें उम्मीद है कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को उचित सजा मिलेगी। 

परिवाद दाखिल करने वालों में राजेश यादव, अवधेश अम्बेडकर, डा० संजय सोनकर, राहुल यादव, कमलेश, आनन्द, आशीष, राजेश, जितेन्द्र विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 

Kunde ki gharo में हो रही फातेहा, शिरनी चखने जुट रहें लोग

रोज़ी रोटी में बरकत को मुस्लिम घरों में इमाम जाफर सादिक के कूंडे की हुई नज़र 

एक-दूसरे के घरों में शिरनी चखने पहुंच रहे अकीदतमंद

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). Desh Duniya की तरह ही वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में इमाम जाफर के कुंडे की फातेहा कराने और फातेहा का तबर्रुक चखने लोग उमड़ रहे हैं।इमाम हज़रत जाफर सादिक की फातिहा सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही शुरू हो गई। जिसके बाद अकीदतमंद घरों में फातिहा का तबर्रुक चखने के लिए पहुंचने लगे। इसे लेकर बच्चों में ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला।

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि इमाम जाफर सादिक ने रोजी-रोटी में बरकत के लिए इस नजर (फातिहा) के बारे में कौम से कहा था। तभी से यह फातिहा करायी जाती है। दरअसल इस्लामिक कैलेण्डर के रजब माह की 22 तारीख को 1444 हिजरी से इसकी शुरुआत हुई थी।

बनारस के मुस्लिम बहुल इलाकों मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क, दाल मंडी, भेलूपुर, गौरीगंज, शिवाला, रामनगर, अर्दली बाजार, प्रहलाद घाट, नक्की घाट, लल्लापुरा, दरगाह फातमान, काली महल, रामनगर, लाट सरैया में सुबह से शाम तक कुंडे का आयोजन समाचार लिखे जाने तक चल रहा था।

इस संबंध में हाजी फरमान हैदर ने बताया कि कूंडे का पर्व हर वर्ष 22 रजब को छठवें इमाम हजरत इमाम जाफर सादिक की नजर व फातिहा के साथ मनाया जाता है। इसमें घरों में लज़ीज़ पकवान, खीर-पूड़ी, मीठी टिकिया, जलेबी और कई तरीके के पकवान बनाए जाते हैं। इस फातिहा में रोजी-रोटी में बरकत व लिए रब की रहमत व देश और दुनिया में अमन के लिए इस फातिहा के दौरान दुआएं मांगी जाती है।


बुधवार, 22 जनवरी 2025

पितरकुंडा वार्ड के विकास कार्य का विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया उद्घाटन

पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग ने जताया विधायक का आभार 




Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। शहर दक्षिणी के विधायक, पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के पंकज चौरसिया की गली (लाल-सफेद मंदिर गली) एवं काली महल के बबलू राठौर की गली में चौका- रिसेंटिग के कार्यों का एक साथ उद्धघाटन किया। यह उद्घाटन नीचीबाग भाजपा कार्यालय के पास किया गया। इस अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के लिए जो विकास कार्यों का खाका खींचा है उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू व भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग आदि सम्मानित पार्षदगण एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

ठंड से निजात दिलाने को किया कंबल वितरण

पार्षद पति हाजी ओकास ने 100 जरुरतमंदों को दिया कंबल 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live).  कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए अल्संख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी ने अपने सरैया स्थित आवास पर 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज अंसारी ने शिरकत की और आयोजन की सराहना की। 

इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी और अफरोज अंसारी ने अपने हाथो से सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया। अफरोज अंसारी ने कहा की पार्षद हाजी ओकास अंसारी लगातार पिछले 15-20 सालो से कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण का कार्य करते चले आ रहे है और यही नहीं बाढ़ में बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण करते है और मेडिकल कैंप लगा कर लोगों की मदद करते रहते है। आज हाजी ओकास अंसारी ने 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर नेक काम किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं की इस कड़ाके के ठंड में आप के आसपास जो भी जरूरतमंद लोग है उनकी अपनी हैसियत के मुताबिक मदद करे। 

इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की इस कड़ाके की ठंड में मैने अपने आवास पर कैंप लगा कर कुछ अपनो की मदद से कंबल वितरण किया। जिसमें मैने 100 जरूरतमंदों को घर घर जा कर पर्ची बांट कर आज अपने आवास से कंबल वितरण किया ये मेरा एक छोटा सा प्रयास है। जो आगे भी जारी रहेगा। मैं इस तरह का प्रयास पिछले कई सालों से करता चला आ रहा हूं और इंशाहअल्लाह आगे भी करता रहूंगा। आज इस मौके पर मौजूद हाजी ओकास अंसारी "पार्षद", अफरोज अंसारी, बिस्मिल्ला अंसारी, अमान अंसारी, अब्दुल रब अंसारी, मोहम्मद महतो, सहाबुद्दीन, महबूब, यासीन। खान, विशाल, वालिया इरम आदि लोग मौजूद थे।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

छात्रों को परिश्रम करके भविष्य में सफलताएं अर्जित करनी है तो युवावस्था से ही संकल्पित होकर करें तैयारी-सोमारु प्रधान

बोले सोमारू प्रधान: अनुराग वैभव छात्रवृत्ति ग्रामीण छात्रों के लिए बेहद हितकारी

प्रतिभा संपन्न छात्रों को नगद राशि देकर किया गया सम्मान 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के राजातालाब में अनुराग वैभव छात्रवृत्ति योजना के तहत महामना इंटर कॉलेज के बच्चों में छात्रों को नगद राशि प्रदान की गई। इस दौरान यहां पर दो हजार से अधिक छात्रों के बीच चुने हुए बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान यहां पर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों को परिश्रम करके भविष्य में सफलताएं अर्जित करनी है। इसके लिए युवावस्था से संकल्पित होकर तैयारी करें।उन्होंने कहा कि अनुराग वैभव भी इसी विद्यालय का छात्र था। उसकी स्मृति में यह छात्रवृत्ति योजना जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की जाती है। अब तक छात्रवृत्ति योजना से विगत 5 वर्षों में सैकड़ो छात्र लाभान्वित हो चुके हैं।


   पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक एन डी पांडेय ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्र परिश्रम करें तो सफलता उनके पास स्वत: आ जाएगी। उन्होंने कहा कि वे लोग भी ग्रामीण परिवेश और गरीबी में रहकर पढ़े लिखे हैं। इस दौरान यहां पर कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रमणि, गंगापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, भारतीय शिक्षा मंदिर के प्रधानाचार्य चारू चंद त्रिपाठी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक के मंडल अध्यक्ष प्रणय सिंह, रामफल प्रधान ने भी संबोधित किया।छात्रों को पुरस्कार राशि अतिथियों ने प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शिवांगी पटेल, मौसम मौर्य, प्रशांत,अभिषेक,रागिनी आदि रहे। कुल 21 साथ छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला।

76 th Republic day पर हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ ही लगेगी 'डाक चौपाल'

चौपाल में ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत नागरिक सेवाओं का मिलेगा लाभ-पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव


Ahmadabad (dil India live). भारतीय डाक विभाग द्वारा गुजरात परिमंडल में 26 जनवरी, 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस अवसर पर विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ-साथ 'डाक चौपाल' का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक ले जाना है, जिसका फायदा गुजरात की जनता और सभी लाभार्थियों को मिलेगा। केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ राज्य स्तर की विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी एक छत के नीचे प्राप्त हो सकेगा। इनमें ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत वित्तीय सेवायें, बीमा, पेमेन्ट्स बैंक सेवायें, डीबीटी, ई कॉमर्स और निर्यात सेवाएँ सहित तमाम नागरिक केंद्रित सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघर अब केवल पारंपरिक डाक सेवा प्रदान करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करने में एक अहम कड़ी बन चुके हैं। डाक विभाग ने अपने कार्यों का विस्तार करते हुए अपनी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से और अधिक सुलभ बना दिया है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डिजिटल इण्डिया, वित्तीय समावेशन और अंत्योदय की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु गुजरात में विभिन्न जगहों पर डाक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन नागरिकों को सीधे तौर पर सरकार की योजनाओं से जोड़ने का एक प्रभावी तरीका साबित होगा।  

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बदलते परिवेश में डाक सेवाओं की बदलती भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक घर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। 

गौरतलब है कि गुजरात डाक परिमंडल के अधीन कुल  8,888 डाकघर शामिल हैं। इसमें उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद  में 2,262 दक्षिण गुजरात परिक्षेत्र, वड़ोदरा में 3,629 और सौराष्ट्र-कच्छ परिक्षेत्र, राजकोट में 2,997 डाकघर हैं।  इतने व्यापक तौर पर डाक चौपाल के माध्यम से लोग सरकार की योजनाओं से सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी जरूरतों के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सोमवार, 20 जनवरी 2025

Dava बनाने के काम आएंगे, सुगंधा औषधि वाटिका के पौधे

साईं इंस्टीट्यूट में पांच को बनेगी सुगंधा औषधि वाटिका 

महकेगी औषधीय पौधों की सुगंध

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के बसनी स्थित साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट में, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर द्वारा आयोजित "सुगंधित एवं औषधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण एवं विपणन" पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। यह प्रशिक्षण चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग (NIAM), जयपुर  द्वारा 7 से 9 जनवरी 2025 तक प्रायोजित किया गया।


प्रशिक्षण का उद्देश्य और परिणाम, इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली तीन महिलाओं डॉ. अंजना त्रिपाठी, अनुपमा देवी, और ज्योति कुमारी ने साईं इंस्टीट्यूट के निदेशक अजय सिंह के नेतृत्व में "सुगंधा औषधि वाटिका" की स्थापना का निर्णय लिया। यह उद्यान 5 फरवरी 2025 को साईं इंस्टीट्यूट परिसर में स्थापित किया जाएगा। उक्त अवसर पर सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर के सहायक निदेशक भक्ति विजय शुक्ला भी मौजूद रहेंगे ।

सुगंधा आजीविका उद्यान का उद्देश्य के विषय में संस्थान के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि इस उद्यान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आजीविका और स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। इसके तहत स्थानीय स्तर पर महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, महिलाओं द्वारा उत्पादित उच्च-गुणवत्ता वाले सुगंधित और औषधीय उत्पादों को स्थानीय और राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाना, उनकी उत्पादों के विपणन और ब्रांडिंग के माध्यम से महिलाओं की आय में वृद्धि करना तथा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सतत विकास को प्रोत्साहित करना है ।

आगे की पहल, कोटवा क्षेत्र की डॉ. ज्योति उपाध्याय ने अपनी जमीन पर इस मॉडल को अन्य महिलाओं के साथ विस्तार देने का संकल्प लिया है। इस पहल से न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

"सुगंधा औषधि वाटिका" महिलाओं के सशक्तिकरण, आजीविका के साधनों के सृजन और पर्यावरण संरक्षण का एक आदर्श उदाहरण बनेगा। यह स्थानीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ ग्रामीण समुदायों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

VKM Varanasi main ‘हमारी विरासत हमारा मान’ पर हुई प्रश्नोत्तरी व लघु नाट्य प्रतियोगिता

एंटीक्विटी व थिएटर क्लब ‘रंगमंच’ के द्वारा विश्व विरासत दिवस मनाया गया Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा वाराणसी में...