*18 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षको ने भरी हुंकार
-कहा सुधर जाएं सरकार, नही तो गंभीर होंगे परिणाम
Varanasi (dil India live)। अपने नीजी सिम, डाटा व आईडी से शिक्षक नही करेंगे विभागीय कार्य, विभाग हठधर्मिता से बाज नहीं आया तो शिक्षक असहयोग आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उक्त बाते उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश नेतृत्व के अहवाहन पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय वाराणसी पर ऑन लाइन उपस्थिति व सभी प्रकार के पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के विरोध में एवं शिक्षकों की 18 सूत्री मांगो के समर्थन में आयोजित धरना/ज्ञापन कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार उपाध्याय ने धरने को संबोधित करते हुए कही। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ यादव ने धरने का संचालन किया। यादव ने धरने को संबोधित करते हुए शिक्षकों से आह्वाहन किया की जब तक विभाग द्वारा इस तरह के शिक्षकों को परेशान व प्रताड़ित करने वाले बेतुके आदेश को वापस करते हुए शिक्षकों की 18 सूत्री मांगो को नही मानी जाती है तब तक इसका विरोध शिक्षक करते रहेंगे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा की विभाग द्वारा ऐसे आदेश जारी कर शिक्षकों को भयभीत किया जा रहा है। जिससे शिक्षको में काफी रोष है।अपने मूल शिक्षण कार्य को सही ढंग से शिक्षक नही कर पा रहा है।आय दिन नए नए अब्यवहारिक आदेश जारी कर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री श्री शैलेंद्र बिक्रम सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा विभागीय सिम, डाटा दिए बिना बच्चो की उपस्थिति सहित सभी पंजीकाओ के डीजीटाईजेशन करने का बेतुका निर्देश जारी किया है।जिससे शिक्षक,शिक्षिकाओं. में अपनी निजता क़ो लेकर भय एवं आक्रोश व्याप्त है। सिम हमारा व्यक्तिगत है जिससे हमारे खाते पैनकार्ड, आधारकार्ड आदि लिंक हैं।धरने को मुख्य रूप से आनंद कुमार सिंह मंडल महामंत्री, सकलदेव सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, यसोबर्धन त्रिपाठी जिला अध्यक्ष, अशोक यादव जिला मंत्री विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ, बीएन यादव जिला मंत्री, एहतेशामुल हक सह सयोजक अटेवा संघ, महेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष, सतेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन संख्या 1160 ,अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष गणेश दत्त यादव, अमरेंद्र दूबे जिला अध्यक्ष शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, राजेश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, संतोष सिंह, सत्यनारायण वर्मा, शिवजतन यादव जिला मंत्री, राजेश कुमार सिंह, बसंत लाल, प्रीति शुक्ला, कुमारी प्रतिमा प्रांतीय उपाध्यक्ष, सुनीता जयसवार, आरती गौतम, गिरीश चंद्र यादव, राजेश कौल, बाबूलाल यादव नगर अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया।धरने में हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। अन्त में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांगो से संबंधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी को सौंपा गया।