मंगलवार, 4 जुलाई 2023

Chuna dari जल, जंगल और पहाड़ का अद्भुत संगम





Ap Tiwari 

Mirzapur (dil India live). लखनिया दरी जलप्रपात वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा क्षेत्र से करीब सात किलोमीटर दूर जंगल में प्रकृति का एक बेजोड़ संगम है जिसे देखने के बाद हर कोई यहां बार-बार आना चाहेगा। यहां से मात्र ढाई किलोमीटर दूर लखनिया दरी में जो पानी पहुंचता है, वह चूना दरी जलप्रपात से होकर हो जाता है, हालांकि अच्छी सड़क न होने की वजह से यह स्थान आज भी दुर्गम बना हुआ है और प्रति वर्ष यहां आने वाले सैलानियों की संख्या भी कम है जबकि यहां सिर्फ पहुंच मार्ग दुरुस्त कर दिया जाए तो देश दुनिया के पर्यटन नक्शे में चूना दरी को भी अव्वल स्थान मिल जाएगा।चुनार से मात्र 24 किमी दूर चूना दरी पहुंचने का रास्ता काफी दुर्गम है और सैकड़ों वर्ष पहले ही पत्थर का बना एक रास्ता है जो यहां एक पहुंचता है। यही वजह है कि लखनिया दरी ज्यादा प्रसिद्ध है वहां पहुंचना भी आसान है। रास्ता संकरा होने के कारण कम ही पर्यटक फाल के निचले हिस्से तक पहुंच पाते हैं। मुख्य सड़क से जंगल की तरफ बढ़ने पर पहाड़ी रास्ता दिखाई देता है और चारों ओर जंगली झाड़ियां व पहाड़ियां दिखाई देती है। जल प्रपात का दो तरह से आनंद लिया जा सकता है। वहां उपरी भाग पर पहुंचना आसान है और सामने करीब 159 फोट कि गहराई में पानी गिरता दिखाई देता है।

शानदार नजारा, जंगली जीवन

चूना दरी प्रकृति का शानदार नजारा प्रस्तुत करता है। चूना दरी न सिर्फ प्राकृतिक रूप से समृद्ध है बल्कि यहां पर जंगल का भी मनोरम दृश्य दिखाई देता है। जंगली लंगूरों से आबाद इस क्षेत्र में नवंबर से फरवरी तक सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। वहीं गर्मी के महीने में स्थानीय पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान कुछ स्कूलों के बच्चे भी यहां स्टूडेंट्स  टुर के लिए आते हैं इस पर्यटक स्थल पर समुचित विकास व सैलानियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तो इसकी छटा कुछ और होगी।

सामान्य सड़क से करीब दो किलोमीटर अंदर तक जाने का रास्ता किसी उबड़ खाबड़ रास्ते से होकर जाने कि हिम्मत कम लोग ही कर पाते है। ज्यादातर लोग यहां तक पहुंचने से पहले ही वापस चले जाते हैं। हालांकि विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी यहां हमेशा देखी जा सकती है। कई बार तो कुछ पर्यटक कुंड में उतरने तक की हिम्मत कर बैठते है जबकि इसकी गहराई काफी है और दुर्घटना भी हो चुकी है। यहां शुद्ध हवा और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बिताए गए कुछ पल ही जिदगी भर के लिए यादगार बन जाते हैं।

यहां के स्थानीय कहते हैं- चुना दरी वास्तव में यह छिपा हुआ प्राकृतिक एक बेशकीमती नगीना है जिसे सिर्फ एक सड़क की दरकार है। यहां तक पहुंचना आसान होना चाहिए। चूना दरी फाल तक पहुंचने का रास्ता बेहद सकरा है, चौड़ा हो जाए तो लोगों के लिए यह सैकड़ों साल पुरानी झाड़ियों, पेड़ों से सजा संवरा शानदार पर्यटन स्थल और खिल उठेगा।

सोमवार, 3 जुलाई 2023

Speed post से मंगायें Baba vishwanath का प्रसाद

घर बैठे प्राप्त करें श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद 


Varanasi (dil India live)। इस बार का सावन अधिमास के कारण बेहद खास है। सावन में शिव आराधना की विशेष महिमा है। हर किसी की इच्छा होती है कि वह भगवान  शिव के ज्योतिर्लिङ्ग स्वरूप का दर्शन और आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद पा सके। परन्तु कुछ श्रद्धालु चाहकर भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन नहीं कर पाते। अब ऐसे श्रद्धालुओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। सावन माह में डाक विभाग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किये हैं। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाकघर से मात्र 251 रूपये का इलेक्ट्रानिक मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा, जिसके ऊपर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की प्रतिकृति भी अंकित होगी। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे मात्र ₹ 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।

प्रसाद में शामिल वस्तुएं

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिङ्ग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लम्बे समय तक उपयोग में बना रहता है। प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल श्री राजन ने बताया कि, डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एस.एम.एस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए उन्हें  ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

Rishi ashram में ख्यातिप्राप्त वक्ता पूज्य राघव ऋषि का गुरुपूजन




Varanasi (dil India live). गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार को नेवादा स्थित ऋषि आश्रम में ख्यातिप्राप्त वक्ता पूज्य राघव ऋषिजी का गुरुपूजन प्रातः 9 बजे प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर देश व विदेश में फैले हज़ारों ऋषि भक्तों ने श्रद्धापूर्वक गुरुदेव का पूजन किया। 16 प्रदेशों में कार्य कर रही ऋषि सेवा समिति के पदाधिकारियो ने भी इस अवसर पर गुरुपूजन कर श्रद्धानवत हुए। सायं काल 5 बजे से "साधकों के अनुभव" का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें लोगों ने गुरुदेव से जुड़कर जीवन के प्रकाशित होने का संस्मरण सुनाया। इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए राघव ऋषि ने कहा कि जिसमे उन्होंने कहा कि जीवन के अँधेरे से गुरुदेव निकालते हैं। स्वामी परमहंस का उदाहरण देते हुए कहा कि द्वार पर खड़े नरेंद्र से पूछा कौन हो ? उन्होंने उत्तर दिया की गुरुदेव यही जानने आया हूँ की कौन हूँ मैं ? परमहंस ने कहा बेटा तेरा विवेक जागृत हुआ है इसलिए तेरा नाम अब विवेकानन्द हुआ । ईश्वर गुरु व मंत्र एकाकार हैं एक के कारण दो स्वतः ही ध्यान में आ जाते हैं गुरुदेव की प्रति समर्पण भावना मनुष्य का सर्वांगीण विकास करती है। आर्थिक विश्लेषण के रूप में दरिद्रता का दुष्चक्र से गुरुदेव की प्रेरणा ही मुक्त करती है गुरुदेव कर्म को प्रोत्साहित करते हैं, परिणामस्वरूप संचय विनियोग व विकास प्रबल होते हैं । भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण भी अपने मनुष्य जीवन में अपने -अपने गुरुदेव द्वारा निर्दिष्ट मार्ग का अनुसरण कर मर्यादा पुरुषोत्तम व लीला पुरुषोत्तम बनें।

Gharib Nawaz relief फाउंडेशन

दावते इस्लामी इंडिया का पौधारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधे



Bhadohi (dil India live)। दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के तहत पूरे भारत मे 1 जुलाई से 10 जुलाई 2023 तक 1 करोड़ 20 लाख पौधा लगाने का आंदोलन चलाया जा रहा है। इस दौरान न केवल पौधारोपण ही करना है बल्कि यह आंदोलन पौधों को विशाल दरख़्त बनाना के भी है। इस मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसके तहत नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद मो. दानिश सिद्दीकी के पचभैया स्थित आवास पर 'सेफ नेचर प्रोग्राम' आयोजित किया। जिसमें दावते इस्लामी के यूपी ईस्ट निगरान हाफिज़ फहद अत्तारी ने पौधा लगाने के फायदे और न लगाने के नुकसान को बताया। कार्यक्रम में मौजूद सभी से कम से कम 12 पौधे लगाने के लिए अपील किया। कार्यक्रम के बाद सभी के साथ पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित  मुख्य अतिथि शहर चौकी प्रभारी श्री प्रमोद कुमार राय को पौधा भेंट कर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भदोही के इद्रीस खान, एहसान खान, खुर्शीद खान, लल्लन खान, जफर आदिल खान, लल्लन खान, अमजद खान, अर्सलान खान, गुलज़ार खान, सैय्यद हुजैफा, सैय्यद शमश, हसन खान, तौफ़ीक़ बेग, सैयद शीबू,शादाब खान, वैसा खान, फैजान सिद्दीकी, अरक़म सिद्दीकी, मुजककीर खान, आरिफ खान, अरकान खान, फ़ैज़ खान, फैजान खान के अलावा दावते इस्लामी इंडिया के वसीम अत्तारी,अमीर अत्तारी,मेराज हबीबी,ताबिश अत्तारी, उबैद अत्तारी, तालिब अत्तारी आदि मौजूद थे।

Sangat Chetan math में गुरु का आर्शीवाद लेने जुटे शिष्य

संगत चेतन मठ जतनबर में मना गुरु पूर्णिमा उत्सव  


Varanasi (dil India live). संगत चेतन मठ, जतनबर (विशेश्वरगंज) में गुरु पूर्णिमा पर भक्तों  का भारी हुजुम दिखाई दिया। इस मौके पर काफी तादाद में भक्त संगत चेतन मठ के महंत संत प्रीतम सिंह के चरणों में पुष्प अर्पित करके आशिवाद लेते दिखाई दिए। सुबह से ही विभिन्न जगहों और आश्रमों से भक्तों की संगत चेतन मठ में कतार लगी हुई थी। सुबह गुरुद्वारे में शबद कीर्तन और सुखमनी साहिब का पाठा भी हुआ। गीतों, भजनों के बीच लोग कतारबद्ध होकर लोग परम्परा का यहां निर्वहन करते दिखे। यहां पूरा माहौल भक्तिमय नज़र आया।

शनिवार, 1 जुलाई 2023

Qurbani ka ग्लोबल पर्व बकरीद अकीदत से मनाया गया

Varanasi (dil India live). कुर्बानी, त्याग व बलिदान का global fastival ईद-उल-अजहा भाईचारे व सौहार्द के बीच देश-दुनिया में अकीदत के साथ संपन्न हो गया। ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की ख़ास नमाज के साथ शुरू हुआ तीन दिनी पर्व बकरीद एक दूसरे को गले मिला कर, कुर्बानी के लिए हर स्तर पर तैयार रहने कि हिदायत के साथ अगले साल तक के लिए सम्पन्न हो गया। इस दौरान तीन दिन में छोटे बड़े लाखों जानवर अल्लाह कि राह में कुर्बान किए गए। इसमें भेड़, बकरे, भैंस व दुमबा आदि जानवर शामिल था। मौलाना हाफिज शफी अहमद बताते हैं कि यह महीना बहुत ही मुबारक महीना है। असल में यह महीना हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की यादगार है। जिनकी पूरी जिन्दगी कुर्बानी में ही गुजरी। खुदा ने हजरत इब्राहिम से उनके बेटे की कुर्बानी मांगी। खुदा का हुक्म पाते ही हजरत इब्राहिम अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को रवाना हुए। हजरत ने बेटे से कहा कि मैंने ख्वाब देखा है कि मुझे खुदा की राह में तुम्हारी कुर्बानी देनी है। बेटे ने कहा कि अगर खुदा की यही रजा है तो मैं तैयार हूं और आप मुझे सब्र करने वालों में सबसे आगे पाइयेगा। इस तरह खुदा ने हजरत इब्राहिम का इम्तहान लिया था और इस्माइल की जगह की दुंबा की कुर्बानी से खुदा ने हजरत इब्राहिम की कुर्बानी कबूल फरमाई। मो. आजम कहते हैं कि कुर्बानी इश्क व मुहब्बत की एक निशानी है जो इब्राहिम व इस्माइल की याद में मानाया जाता है। यह मोमीन का तकबा और अपने मौला को राजी करने का एक जज्बा है। अबुल कलाम कहते हैं कि बकरीद गरीबों की मदद का पैगाम देता है। कुर्बानी का गोश्त इसी लिये तीन हिस्सों में तकसीम किया जाता है। नियम है कि पहला हिस्सा अपना, दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों व दोस्तों का और तीसरा हिस्सा गरीबों के लिये होता है। मो.जसीम का कहना है कि कुर्बानी का असल मायने ऐसे त्याग से है जो दूसरों के लिये किया गया हो। जानवर की कुर्बानी तो एक प्रतीक भर है।

Samajwadi party 2024 में भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपाईयों ने लिया संकल्प 


Varanasi (dil India live). महानगर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आज 1 जुलाई 2023 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में जयनारायण बालिका इंटर कालेज रामापूरा मे महानगर अध्यक्ष दिलीप डे की अध्यक्षता में मनाया गया। उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के भ्रष्ट नीतियों पर जमकर हमला किया। कहा कि समाजवादी पार्टी भारतीय संविधान में सच्ची निष्ठा रखती है वर्तमान सरकार द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान की खुली अवहेलना कि जा रही है, तथा जनतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए दमनकारी रवैया अपना रही है।

आज महंगाई चरम सीमा पर है लोग अपने परिवार को खास तौर पर महिलाएं अपने घर को चलाने में असमर्थ महसूस कर रही है। चारों तरफ लूट का माहौल बना हुआ है जिससे आम नागरिक त्रस्त है। वक्ताओं ने आगे कहा कि विकास के नाम पर काशी के पुराने वाशिंदों को उजाड़ा जा रहा है और आम जनता को ठगा जा रहा है दिन प्रति दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है कानून व्यवस्था ध्वस्त है। वक्ताओं ने प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर आम जनों से संकल्प लेने का आह्वान किया तथा भाजपा कि समाज में नफरत फैलाने वाली राजनीति एवं उसकी गलत नीतियों से मुक्त कराने के लिये हम महात्मा गाँधी, डॉ राम मनोहर लोहिया व बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के बताए गए रास्तों पर चल कर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी परिस्थिति में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हैं।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, डाक्टर बहादुर सिंह यादव, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचडी, आत्माराम यादव, महेन्द्र सिंह यादव, प्रियांशु यादव, कमल पटेल, जितेंद्र यादव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, रितेश केशरी, शमीम अंसारी, राजेश यादव, डाक्टर आनन्द तिवारी, शंकर बिश्नानी, विजय जायसवाल, शम्भुनाथ नाथ बाटुला, उमाशंकर त्रिपाठी, रियाजुददीन, डा. दिलशाद अहमद, आमेश यादव, रामजी  यादव, मंगला यादव, प्रदीप मोदनवाल, राजेश यादव, सैयद नईम, रामा यादव, अजय चौधरी, दिलीप डे आदि मौजूद थे।

SOS Hermann माइनर की टीम टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में चैम्पियन

Varanasi (dil India live)। टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 सीजन प्रथम का आयोजन टेथ्रीपॉन ओवरसीज और मिलन इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में एच०...