शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

Medical news:विशेष टीकाकरण अभियान में 30,424 बच्चों को लगा टीका

टीकाकरण का 24 फरवरी तक चलेगा दूसरा चरण

प्रथम चरण में टीकाकरण से आच्छादित हुए 73 प्रतिशत बच्चे




Varanasi (dil india live). जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए 13 फरवरी से शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 24 फरवरी तक चलेगा। अभियान के तहत अब तक 30,424 बच्चों को प्रतिरक्षित किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि पहला चरण 9 से 20 जनवरी तक चला था जिसमें लक्षित 28,388 बच्चों के सापेक्ष 73 प्रतिशत बच्चों को आच्छादित किया जा चुका है। दूसरे चरण का उद्देश्य शत-प्रतिशत बच्चों को नियमित टीकाकरण से आच्छादित करना है। सीएमओ ने अपील की है कि बच्चों को उम्र के अनुसार सभी टीके समय से जरूर लगवाएँ। टीकाकरण से ही बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है। सभी टीके पूरी तरह से सुरक्षित है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में चलेगा जिसका प्रथम चरण 9 से 20 जनवरी तक चलाया गया। दूसरा चरण 13 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगा। अभियान का तीसरा और आखिरी चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है और टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवार को जागरूक कर उनके बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।    

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (टीकाकरण प्रभारी) डॉ एके पाण्डेय ने बताया कि बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। शिशु के जन्म पर बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, ओपीवी, छठे हफ्ते पर बीओपीवी-1, पेंटावेलेंट-1, एफ़आई पीवी-1, रोटा-1, पीसीवी-1, 10वें सप्ताह पर बीओपीवी-2, पेंटावेलेंट-2 और रोटा-2, 14वें सप्ताह पर बीओपीवी-3, पेंटावालेंट-3, एफ़आईपीवी-2, रोटा-3 और पीसीवी-2, नौ से 12वें माह पर एमआर-1, पीसीवी बूस्टर, एफ़आईपीवी-3 व विटामिन-ए की पहला खुराक, इसके बाद 16 से 24 माह पर एमआर-2, डीपीटी बूस्टर 1, बीओपीवी बूस्टर और विटामिन-ए की दूसरी खुराक, 5 से 6 वर्ष पर डीपीटी बूस्टर 2 और 10 व 16 वर्ष पर टीडी का टीका लगता है। 

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक ने बताया कि बच्चों के जन्म से पांच वर्ष की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है । यह टीके 11 विभिन्न गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। अगर किसी बच्चे का टीकाकरण छूट गया है तो उसके अभिभावक आशा कार्यकर्ता और एएनएम से सम्पर्क कर छूटा हुआ टीका लगवा सकते हैं । इसी उद्देश्य विशेष टीकाकरण अभियान चल रहा है ।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

Post office news: उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान

वाराणसी पूर्वी मंडल ने बनाया सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का रिकॉर्ड 

बलिया को सर्वाधिक बचत बैंक खाते हेतु मिला सम्मान

प्रवर डाक अधीक्षक, वाराणसी  राजन राव को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाते, डाक अधीक्षक, बलिया संजय त्रिपाठी को सर्वाधिक बचत बैंक खाते हेतु मिला सम्मान



Varanasi (dil india live). आजादी का अमृतकाल में डाक विभाग द्वारा 'अमृतपेक्स प्लस' अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए सुकन्या समृद्धि योजना और वित्तीय समावेशन के लिए बचत खाते खोलने का अखिल भारतीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाराणसी परिक्षेत्र की अहम भूमिका रही। वित्तीय समावेशन हेतु 'एक दिन में एक करोड़' अभियान के अंतर्गत जहाँ सम्पूर्ण भारत में 34.72 लाख खाते खोले गए, वहीं वाराणसी परिक्षेत्र ने 87 हजार खाते खोलकर पूरे देश में 10 वां और प्रति डाकघर औसत के आधार पर 5 वां स्थान प्राप्त किया। सुकन्या समृद्धि योजना के क्रम में पूरे देश में मात्र दो दिन में 10.89 लाख खाते खोले गए और वाराणसी परिक्षेत्र में लगभग 8 हजार खाते खोले गए। डाक जीवन बीमा दिवस पर 8 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 16 करोड़ से अधिक का लक्ष्य वाराणसी परिक्षेत्र ने प्राप्त किया। इन सब उपलब्धियों के मद्देनजर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी प्रधान डाकघर के सभागार में 15 फरवरी को आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनकी हौसला आफजाई की। इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मंडल के 09, वाराणसी पश्चिमी मंडल के 03, गाजीपुर के 05, बलिया मंडल के 09 व जौनपुर मण्डल के 01अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए।

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन को  'एक दिन में एक करोड़' बचत खाता अभियान के अंतर्गत प्रति डाकघर सर्वाधिक खाते खोलने, बलिया मंडल के अधीक्षक डाकघर संजय त्रिपाठी को सर्वाधिक बचत बैंक खाता खोलने और प्रवर अधीक्षक राजन एवं वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर हेमंत कुमार को सर्वाधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोलने के लिए सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट योगदान के लिए सहायक अधीक्षक संवर्ग में परमानन्द कुमार, सुरेंद्र कुमार चौधरी, दिलीप सिंह यादव, पी.के. पाठक, डाक निरीक्षक संवर्ग में शशिभूषण यादव, रविन्द्र कुमार साह, जयगोपाल पाण्डेय, श्रीकान्त पाल, दिलीप पाण्डेय, विकास वर्मा, पोस्टमास्टर संवर्ग में अबुल कलाम खान, अक्षय कुमार, आनंद शुक्ला, उपडाकपाल संवर्ग में काशी नाथ तिवारी, अंजुलता आर्या, अरविंद पटेल, जे. पी. सिंह, डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी संवर्ग में सर्वेश पाण्डेय, उमाशंकर सिंह, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, डायरेक्ट एजेंट निशांत पांडेय, डाक सहायक संवर्ग में भूपेंद्र कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, ब्रांच पोस्टमास्टर संवर्ग में सुरेंद्र सिंह, राजनाथ प्रसाद, शशांक नाथ, रामसेवक सिंह, प्रत्यय राय को पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया।

पोस्टमास्टर जनरल द्वारा इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह और लगन के साथ वित्तीय वर्ष के शेष दिवसों में लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

Health and wellness center पर लगा स्वास्थ्य मेला

143 सेंटर पर 3,575 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

कैंसर व कृमि मुक्ति के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए खिलाई एल्बेंडाज़ोल की दवा


Varanasi (dil india live). जनपद के सभी आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्वास्थ्य मेला करीब 3575 लोगों को लाभ मिला। इसके अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर से जन जागरूकता रैली निकाली गई । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत बच्चों को पेट के कीड़े (कृमि) निकालने के लिए एल्बेंडाज़ोल की दवा खिलाई गई । यह स्वास्थ्य मेला हर माह की 14 तारीख को लगाया जा रहा है। इस बार की थीम 'डिवार्मिंग व कैंसर - स्क्रीनिंग, रेफर, मैनेजमेंट' रखी गई थी। 

आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के ठठरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रिया सिंह ने ओपीडी में 20 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। 12 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई। कृमि मुक्ति और कैंसर जागरूकता पर रैली भी निकाली गई । ओपीडी में 30 वर्ष से अधिक 10 लोगों को मुंह के कैंसर, गर्भाशय कैंसर और स्तन कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव, उपचार आदि के बारे में जानकारी दी । इस दौरान तंबाकू गुटखा से होने वाले मुंह के कैंसर के लिए चार लोगों को परामर्श दिया गया । साथ ही उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया । इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कैंसर के कोई भी लक्षण नहीं पाये गए। लाभार्थी माधुरी देवी (32) ने बताया कि आज उन्हें अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सेवा मिली। माला देवी (32) ने बताया कि गर्भाशय कैंसर के लक्षण जैसे माहवारी के बीच और माहवारी बंद होने के बाद अत्यधिक रक्तश्राव, बदबूदार पानी निकलना आदि के बारे में जानकारी मिली, जिसे वह और लोगों के साथ साझा करेंगी। 

वहीं काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कुरौता हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी कृमि मुक्ति और कैंसर जागरूकता पर रैली भी निकाली गई। यहाँ तैनात सीएचओ प्रिया मल्ल ने ओपीडी में 27 लोगों की स्क्रीनिंग की। पाँच बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाज़ोल की दवा खिलाई गई। 30 वर्ष से अधिक 20 लोगों को कैंसर संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गईं। साथ ही कहा कि कैंसर संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए झिझकना नहीं चाहिए, इस पर खुलकर बात करना जरूरी है। इसके साथ टेली कंसल्टेंसी के बारे में जानकारी दी गई । लाभार्थी प्रमिला देवी (34) ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य मेला में मधुमेह, रक्तचाप की जांच की सेवा मिली। मुन्नी देवी (45) ने बताया कि स्तन कैंसर के लक्षण जैसे गांठ, अत्यधिक सूजन और दर्द, जलन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी मिली ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के सभी आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है जिसमें जनमानस को उसके क्षेत्र के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निरंतर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम, किशोरी-किशोरी स्वास्थ्य परामर्श, वृद्धजन स्वास्थ्य, प्राथमिक जांच व उपचार आदि सेवाएँ प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्तर पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है । 

नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य मलिन बस्तियों और दूर-दराज के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाना है। उन्होने बताया कि मंगलवार को जनपद के 143 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में 3575 लोगों को लाभ मिला ।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

Jamiyatul Ansar द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन

 


Varanasi (dil india live). सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार, डॉक्टर ज़ेड ए अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन एवं संतोष हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा पीली कोठी क्षेत्र के आज़ाद पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जी डी गुप्ता, डॉ राकेश कुमार, डॉक्टर सौरभ, डॉक्टर अनुपमा दयाल और डॉक्टर स्नेहा द्वारा पेट, छाती, श्वास, चर्म रोग,आंख एवं स्त्री रोग संबंधित  444 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ़्त दवाएं दी गईं। इसके अतिरिक्त ईसीजी ब्लड शुगर खून जांच आदि भी मुफ्त किया गया ‌ कैंप का उद्घाटन जमीअतुल अंसार के संरक्षक और मुफ़्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने किया।

इस अवसर पर सभी डॉक्टरों एवं विशिष्ट जनों का माल्यार्पण कर उन्हें मेमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ रियाज़ अहमद, संचालन महासचिव इशरत उस्मानी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव मुफ़्ती ज़ियाउल इस्लाम क़ासमी ने किया।

 इस अवसर पर डॉ रियाज़ अहमद, ऋषभ गुप्ता, हाजी इश्तियाक़ अहमद, डॉक्टर अर्सलान अहमद, अबुल वफ़ा अंसारी, फै़याज़ अहमद, डॉ मुहम्मद नासिर अंसारी, मुफ़्ती ज़ियाउल इस्लाम क़ासमी, मुफ़्ती तनवीर अहमद का़समी, मौलाना अब्दुल आख़िर नोमानी, हाजी फ़हीम अहमद, हाजी अजी़जु़र्रहमान, अब्दुल मुग़नी इब्राहीमी, इरफ़ान अहमद, इरशाद अहमद, अख़्लाक़ अहमद, मौलाना आरिफ़ अख़्तर का़समी, रौशन अंसारी, मुस्लिम जावेद अख़्तर,  मोहम्मद तल्हा, अबू सुफ़ियान, पार्षद तुफैल अहमद, अल्क़मा फैसल, रिज़वान अहमद, सरदार अलीमुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

Dm ने कार्य में लापरवाह 27 आशाओं को निकालने का दिया निर्देश

शिथिल पर्यवेक्षण पर डीएम ने डीएचएस की बैठक में  जतायी नाराजगी

• ग्रामीण सीएचसी के कई अधीक्षको को दी चेतावनी





Varanasi (dil india live). जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्रामीण प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं अधीक्षकों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक में शिथिल पर्यवेक्षण पर उन्होंने नाराजगी जतायी और चेतावनी दी कि इसमें हर हाल में सुधार किया जाय वर्ना कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान Dm ने कार्य में लापरवाह 27 आशाओं को निकालने का निर्देश दिया।

कैम्प कार्यालय के सभागार में शुक्रवार की देर शाम हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ ब्लाक वार नामित नोडल अधिकार स्वास्थ्य योजनाओं के पर्यवेक्षण के प्रति तो उदासीन है हीं वह अपने अधिनस्थों से कार्य समयानुसार सम्पादित नहीं करा पा रहे हैं। बैठक में उन्होंने गर्भावस्था की जांच एवं इसके अंतर्गत गंभीर खतरे वाली गर्भवतियों के चिन्हांनकन के साथ बच्चों के टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना समेत संचालित अन्य कार्यक्रमों के प्रगति की बारी-बारी से जानकारी ली। कमियां मिलने पर उन्होंने कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी सहित, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों पर भी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में जिलाधिकारी ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी आरसीएच के कार्य में शिथिल पाये जाने पर उनका एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में सुविधाशुल्क मांगने के वायरल हुए वीडीओ में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होने पर नाराजगी जतायी और निर्देश दिया कि यदि दोषी कर्मियों की पहचान नही हो पाती है तो अज्ञात कर्मियों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जाय। जन औषधी केन्द्रों में अधिक मूल्य पर दवाएं बेचने व जरूरी दवाओं के न होने की शिकायत को भी जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेने को कहा और निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में एसआईसी व सीएमएस निगरानी रखे और दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित केन्द्रों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय में स्वास्थ्यकर्मियों के गैरहाजिर होने व विलम्ब से आने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी और निर्देश दिया कि वहां उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम तत्काल लागू किया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बरेमा के काफी दिनों से न खुलने के मामले पर नाराजगी जताते हुए वहां के एएनएम का वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया और चेताया कि सुधार नहीं हुआ तो उन्हे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जायेगी। प्रथम संर्दभन इकाई पर कराये गये जटिल प्रसव (सिजेरियन) की समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगापुर, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथी को चेतावनी देने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चिकित्सक समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने निर्धारित ड्रेसकोड में ही ड्यूटी करें ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी, मण्डलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, जिलामहिला चिकित्सालय के एसआईसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय व एलबीएस चिकित्सालय के सीएमएस, समस्त अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मण्डलीय एवं जनपदीय कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।

Dr z a Ansari कि wife सुपुर्दे खाक

डा. नासिर की मां को कई संस्थाओं ने पेश की खिराजे अकीदत

Varanasi (dil india live)। छित्तनपुरा निवासी प्रख्यात चिकित्सक, नेशनल इंटर कालेज पीलीकोठी प्रबंधकारिणी के पूर्व अध्यक्ष Dr z a Ansari की wife, बनारस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ मुहम्मद नासिर की माता बशीरुंनिसा का शुक्रवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद 78 वर्ष की आयु में इंतेकाल हो गया। इनके निधन पर बनारस ही नहीं पूरे पूर्वांचल में फैले इनके अजीजो में अफसोस की लहर दौड़ गई। आपके बड़े बेटे डॉक्टर उबैदुर्रहमान, छोटे बेटे बनारस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर नासिर अंसारी हैं। वो दो पुत्र, चार पुत्रियों वो नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

कौन थे डाक्टर अंसारी 

मरहूमा बशीरुननिसा के पति डॉ. जेड ए अंसारी पूर्वांचल के ख्यातिलब्ध चिकित्सक थे। लोगों का वो कम खर्च में इलाज किया करते थे। एमबीबीएस के साथ एमडी की डिग्री थी। वो बीएचयू में कई वर्षों तक प्रोफेसर भी रहे। जामिया अस्पताल के मेडिकल सुपिरिटेंडेट थे समेत कई सामाजिक संस्थाओं से भी वो जुड़े हुए थे। उन्होंने गरीबों की सेवा करते करते अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी।

फिर दगा दे गई 10 फरवरी 

यह एक इत्तेफाक है कि आज ही की तारीख 10 फरवरी 2004 को बशीरुन्निसा के पति डॉक्टर जेड ए अंसारी का इंतेकाल हुआ था। उनके अजीज़ो के बीच इस बात की चर्चा थी कि 10 फरवरी फिर दगा दे गई।

 बनारस की कई सामाजिक संगठनों में शोक सभा आयोजित कर खिराजे अकीदत पेश की गई। रसूलपुरा में सुल्तान क्लब की बैठक में डॉक्टर एहतेशामुल हक, जावेद अख्तर, एच हसन नन्हें, शमीम रियाज़, अब्दुर्रहमान, महबूब आलम, हाफिज मुनीर, वफ़ा अंसारी, नसीमुल हक, हाफिज मुनीर इत्यादि ने अफसोस किया। ऐसे ही आजाद पार्क में जमीअतुल अंसार कि अफसोस बैठक में Mufti e benaras मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, इशरत उस्मानी, मरियम  फाउंडेशन के शाहिद अंसारी, आजाद हिंद रिलीफ सोसाइटी के जुल्फिकार अली, सर सैयद सोसाइटी के हाजी इश्तियाक अंसारी, असलम खलीफा इत्यादि ने अफसोस व्यक्त किया।

नमाजे जनाज़ा नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी में Mufti e  benaras ने सैकड़ों लोगों की उपस्तिथि में अदा कराई। पास ही कब्रस्तान में सुपुर्द खाक किया गया।

Hajj 2023 का फार्म जारी, 10 मार्च अंतिम तिथि

अब निशुल्क कर सकेंगे हज का आवेदन


Varanasi (dil india live). हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज का फॉर्म लंबे इंतजार के बाद आज जारी कर दिया है। हज का फॉर्म जमा करने की 10 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। खास बात यह है कि अब हज का फॉर्म पूरी तरह निशुल्क होगा। हज पर जाने वाला कोई भी शख्स ऑनलाइन हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर सीधे सम्पर्क कर सकता है।

इससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने हज 2023 की नई पॉलिसी जारी कर हज यात्रियों को कई सहुलियत को शामिल किया है। हज खिदमतगार हाजी अदनान खां ने बताया कि हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन अब निःशुल्क हज आवेदन कर सकेंगे। अभी तक हज यात्रियों को आवेदन शुल्क 300 रूपये जमा करने होते थे। 

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने हज 2023 की नई पॉलिसी जारी कर हज यात्रियों को कई सहुलियत को शामिल किया है। इसके अलावा भारत को मिले हज सीटों के कोटे में इस बार निजी टूर ऑपरेटरों के मिलने वाले हज सीटों के कोटे में 10 फीसद तक की कटौती की गई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया देश भर में हज यात्रा कार्यक्रम को संचालित करने के लिए पांच साल के लिए हज की पॉलिसी तैयार करती है। साल 2018 में तैयार की गई हज पॉलिसी साल 2022 में समाप्त हो गई थी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने सोमवार को हज 2023 के लिए नई हज पॉलिसी जारी कर हज यात्रियों को कई सहुलियतें दी हैं। उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने बताया कि हज 2023 की नई हज पॉलिसी में हज आवेदन को निःशुल्क कर दिया गया है। अब हज यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। हज कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि नई पॉलिसी में निजी टूर ऑपरेटरों की हज सीटों के कोटे में 10 फीसद की कटौती करते हुए सऊदी अरब सरकार से भारत को मिलने वाले हज सीटों का 80 फीसद हज कमेटियों को आरक्षित किया गया है। जबकि 20 फीसद सीटे निजी टूर ऑपरेटरों को दी जाएंगी। 

अभी तक निजी टूर ऑपरेटरों को 30 फीसद सीटें मिलती थीं। उन्होंने बताया कि इस बार भारत के लिए 1,75,025 सीटें सऊदी अरब सरकार ने जारी की हैं। हज खर्च को कम करने के लिए हज यात्रियों से बैग, सूटकेस, छाता, चादर का पैसा जमा नहीं कराया जाएगा। हज यात्री इन सामानों को अपने स्तर से खरीद सकेंगे। उन्होंने इस बार 50 से 60 हजार रुपये हज खर्च सस्ता होने का भी दावा किया है।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...