सोमवार, 20 जून 2022

Dav pg college: सांख्यिकी तकनीक एवं डेटा विश्लेषण पर एसपीएसएस एवं आर' विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला

आंकड़ों के विश्लेषण में सहायक है एसपीएसएस

डीएवी पीजी कॉलेज में शुरू हुई 10 दिवसीय कार्यशाला




Varanasi (dil india live). डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग एवं रिसर्च प्रमोशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से दस दिवसीय 'सांख्यिकी तकनीक एवं डेटा विश्लेषण पर एसपीएसएस एवं आर' विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। पहले दिन उद्धघाटन सत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर अतहर अली खाँ ने कहा कि सांख्यिकी एक रास्ता है जो आंकड़ो का अध्ययन करने में सहायक होता है। किसी भी शोध में सबसे महत्वपूर्ण होता है आँकड़े, उन्हें एकत्रित करना, उनका विश्लेषण करना और उसे निष्कर्ष तक पहुँचाने में एसपीएसएस की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका हो चूकि है। उन्होंने कहा कि एक सही संदेश प्रेषित करने के लिए आंकड़ो का सही होना और उसका सटीक विश्लेषण सबसे जरूरी होता है। 

विषय स्थापना करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. राहुल ने कहा कि यह सामाजिक विज्ञान के शोध में एसपीएसएस एवं आर सॉफ्टवेयर एक बेहतरीन टूल है जिसके सहयोग से डाटा को सही तरीके से संरक्षित और उनका परीक्षण कर सकते है। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में प्राप्त आंकड़ो को भी गणितीय रूप से व्यवस्थित कर सकते है।

अध्यक्षता महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने किया। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ। अजीत सिंह यादव का स्वागत विभागध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कमल द्वारा अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। अतिथि परिचय डॉ. आनंद सिंह, संचालन डॉ. श्रुति अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर मधु सिसोदिया ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर ओ.एन दुबे, प्रोफेसर एस. के शर्मा, डॉ. वी.एन दुबे, डॉ. संजय शाह, डॉ. सत्यार्थ बाँधल, डॉ. मितिन आहूजा सहित विभिन्न विभागों के अध्यापक एवं लगभग 50 प्रतिभागी शामिल रहे।

Ghazipur news: सीएमओ को सौंपा पत्रक

यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने सौंपा पत्रक


Varanasi (dil india live). यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन गाजीपुर उत्तर प्रदेश ,के जिलाध्यक्ष सहित तमाम कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन जो उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ, को संबोधित था उस पत्र को सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह को सौंपा। जिसमें स्थानांतरण नीति के अनुपालन व साथ ही अन्य मांगों का जिक्र किया गया था।

जिला अध्यक्ष अमित राय ने बताया कि विगत साल दूरस्थ स्थान्तरित किए गए लिपिक को तीन विकल्प प्राप्त करके विकल्प के आधार पर उनके अनुरोध पर उनके गृह जनपद के निकट के जनपद या मंडल में तैनात  कराया जाए। जिससे लिपिक राजकीय दायित्व के साथ-साथ अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन भी कर सके। शासनादेश के मुताबिक बिंदु संख्या पांच बीमारी, बच्चों की शिक्षा, दंपत्ति नीति, दिव्यांग, बिंदु  5 और 2 वर्ष से कम सेवानिवृत्ति वाले कर्मियों को स्थानांतरण से मुक्त रखा जाए। इसके अलावा फर्जी शिकायतों पर बिना पुष्टि एवं जांच की स्थानांतरण ना किया जाए।

पत्रक सौंपने वालों में शिव बली मिश्रा, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, दिनेश तिवारी, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, गौरी शंकर लाल के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

Yoga day 2022:कल मनेगा ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’

नियमित करें योग, रहें निरोग: सीएमओ

  • स्वस्थ रहने व इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक
  • इस वर्ष की थीम “मानवता के लिए योग”



Varanasi (dil india live). योग लोगों को निरोग बनाने में मदद करता है।  यह शरीर की ताकत को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही तनाव और चिंता को कम करने में भी मददगार साबित होता है। शरीर को बीमारियों से बचाने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने का भी काम करता है। योग के इसी महत्व को देखते हुए और जनजागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से हरवर्ष 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष दिवस की थीम ‘योगा फॉर ह्यूमिनिटी” यानी ‘मानवता के लिए योग” निर्धारित की गई है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि मंगलवार को आठवां ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 मई से 20 जून तक जिले में ‘अमृत योग माह’ का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों समेत करीब 22 हजार लोगों को योग के बारे में जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया। 

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) हरिवंश यादव ने बताया कि जिले में 24 शहरी पीएचसी (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) एवंग्रामीण के 183 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित कुल 207 स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ब्लॉक पीएचसी / सीएचसी पर योग की सेवाएं दी जा रही हैं। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों व कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) द्वारा योग सिखाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए चिकित्सा के साथ ही योग के बारे में  भी जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग की पाठशाला लगाई जा रही है।

ब्लॉक अराजीलाइन के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बसंत पट्टी सीएचओ धर्मेंद्र ने बताया कि रोजाना सुबह एक घंटे  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग पाठशाला लगायी जा रही है,  जिसमें क्षेत्र के लोगों को योगाभ्यास कराया जाता है। इसमें प्रतिदिन 20 से 30 लोग योग सीखने आते हैं। उन्हें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, गोमुखासन, अनुलोम-विलोम, कपालभांति, सर्वांगासन आदि सिखाया जा रहा है। अभ्यास सुबह या शाम खाली पेट किया जाता है। लोग इसमें बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। उन्होंने बताया कि ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ हमें योग के महत्व के प्रति जागरूक करता है। योग से मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से शरीर स्वस्थ रहता है। योग का सत्र गर्दन, कंधे, पीठ और कूल्हों में तनाव को कम करने में मदद करता है। शरीर में चुस्ती-फुर्ती आती है। योग से बीमारियां दूर होती हैं। इसकेसाथ ही शुगर, बीपी हाईपरटेंशन, डिप्रेशन आदि भी नियंत्रित रहता है। गर्भावस्था में भी योग करना लाभदायक होता है।

योग के सम्बन्ध में जरूरी बातें

मासिकधर्म के दौरान योगासन नहीं करना चाहिए।

प्रशिक्षित योग शिक्षक के सानिध्य में ही योग करना उत्तम रहता है।

योगाभ्यास के बाद पर्याप्त नींद और पौष्टिक आहार लेना आवश्यक है। 

योगाभ्यास करने वाले व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए।

किसी आसन को करने से शरीर में तकलीफ हो तो प्रशिक्षक से सलाह लें।

योगासन किसी भी उम्र के स्त्री या पुरुष कर सकते हैं।

योग के लाभ

नियमित योगाभ्यास करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।

योग करने वालों का रक्तचाप व हृदय गति में सुधार होता है।

उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है।

योगासन से रक्त शुद्ध होता हैं, मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है।

योगासन शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वरदान  है।

रविवार, 19 जून 2022

हिंसा नहीं हक़ के लिए आंदोलन करे युवा पीढ़ी

हिंसा किसी भी आंदोलन को कमज़ोर कर देता है :अशोक सिंह

Varanasi (dil india live). अग्निपथ का विरोध कर रहे युवा साथियों  को अपना विरोध शांति और गांधीवादी तरीके से दर्ज कराना चाहिए। हिंसा किसी भी आंदोलन को कमजोर कर देता है।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहीं।  उन्होंने कहा कि हिंसा के परिणामस्वरूप सभी के उपर सरकार द्वारा एफ आई आर दर्ज किया गया है। यह एफआईआर आग में घी का काम कर रही है। अशोक सिंह ने कहा कि सरकार को इन युवाओं के उपर मुकदमा दर्ज न कर इन्हें समझना चाहिए था। ऐसा न कर सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है। जो लोकतंत्र हित में नहीं है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग की तरफ से  युवाओं को आश्वस्त  कर रहा हूं कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी आप सभी के साथ खड़ी है आप सभी युवाओं पर मुकदमा जो अग्निपथ का विरोध करने पर तानाशाही सरकार द्वारा दर्ज कराया गया है वह मुकदमा उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग सभी पदाधिकारी नि:शुल्क लड़ेंगे यह वादा ही नहीं विश्वास है जिसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग कायम रखेंगी।

Up College ncc: रेंज पर हुई फायरिंग

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्र सैनिकों ने साधा निशाना 

  • मानचित्र अध्ययन की बारीकियां सीखी छात्र सैनिकों ने 
  • अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी ने दर्शकों को किया लाजबाव
  • छात्र सैनिकों ने किया योग का अभ्यास 




Varanasi (dil india live)। महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत रविवार को छात्र सैनिकों ने उदय प्रताप कॉलेज के फायरिंग रेंज पर निशानेबाजी में अपने हाथ आजमाए। कैम्प कमांडेंट कर्नल आशीष त्रिपाठी ने बताया -" इस रेंज पर हम .२२ डीलक्स राइफल की ही निशानेबाजी करवातें है क्योंकि हमारे पास यही एकमात्र शार्ट रेंज उपलब्ध है। हमारा प्रयास होगा शिविर के अधिकतम छात्र सैनिकों का हम यहां अभ्यास करा सकें।

प्रातः कालीन बेला में योग के साथ जहां इन छात्र सैनिकों को ड्रिल का अभ्यास कराया गया वहीं उन्हें मानचित्र की बारीकियों से भी परिचित कराया गया। पॉइंट 22 राइफल के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी गई । सायंकालीन सत्र में अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी द्वारा एक से बढ़कर एक जादू के कार्यक्रम पेश किए गए। हैरानी और जिज्ञासा ने दर्शकों की जुबान बंद कर दी । वर्ल्ड गिनीज बुक में शामिल रामरथी का शो "एकता की माला" कार्यक्रम ने छात्र सैनिकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल ऋषिराज चरण, डा अरविंद कुमार सिंह लेफ्टिनेंट निर्भय सिंह यादव , फर्क आफिसर लाल बहादुर सिंह , थर्ड ऑफिसर अरविंद कुमार राय,  सूबेदार मेजर रतन लाल, सूबेदार बिदुर सिंह ,  पप्पू नेगी, सुरेंद्र सिंह, एम एस कौड़ी, बीएचएम कुलदीप सिंह, हवलदार गजेंद्र, महावीर सिंह यादव तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।



शनिवार, 18 जून 2022

स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना संभव: मुफ्ती-ए-बनारस

जामिया अस्पताल में कैंसर सरवाइवर्स डे का आयोजन


Varanasi (dil india live). जामिया अस्पताल, पीली कोठी में कैंसर सरवाइवर्स डे का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर पर विजय पाने बाले 88 मरीजों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई तथा अस्पताल की वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर ईशा पाई को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुफ्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बानि नोमानी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा के साथ उसम स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र की परिकल्पना साकार की जा सकती है। इस दृष्टिकोण से हमारे अस्पताल हमारे समाज की जीवन रेखा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव रियायत के साथ बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना मौजूदा दौर का सबसे बड़ा चैलेंज है और यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि जामिया अस्पताल 1971 में अपनी स्थापना के दिन से आज तक समाज के वंचित वर्ग को हर सभव किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है यहां तक की कैंसर जैसे गंभीर रोग के निदान की भी संपूर्ण सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने कैंसर से संबंधित सरकारी  योजनाओं से अवगत कराया।

'अपने संबोधन में अस्पताल की वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर ईशा पाई ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया और उन्होंने स्वयं को सम्मानित किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया अस्पताल के अध्यक्ष हाजी अखलाक अहमद ने की। कार्यक्रम का आरंभ जहां कारी अताउल गफ्फार कासमी ने पाक कुरान की तेलावत से किया तो संचालन इशरत उसमानी ने व स्वागत जनरल सेक्रेटरी हाजी बदरूदीन अंसारी ने किया। अंत में धन्यवद ज्ञापन अस्पताल के ऑडिटर हाजी अब्दुल सलाम ने किया।

 इस अवसर पर मौलाना अब्दुल बाकी हानी जमील अहमद, हाजी अब्दुल सलाम, हाजी सफी अहमान, हाजी मकबूल हसन, डॉक्टर शफीक हैदर, डॉक्टर जसीम अहमद, डॉक्टर सौरभ वाही, डॉक्टर हर्षित जैन, डॉ जिवेक सिंह, डो रुचि सिन्हा, डॉ तबस्सुम हैदर, डॉक्टर जुनैद अहमद आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 17 जून 2022

नारी शक्ति के सम्मान से ही देश बनेगा महान – उपनिदेशक

महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर सरकार दृढ़ संकलिप्त

  • महिला हिंसा की वारदातों पर सरकार उठा रही सख्त कदम
  • महिलाओं को भी पुरुषों के समान दिये जा रहे अधिकार 
  • सीफार के सहयोग से आयोजित हुई ‘जागरूक’ मीडिया कार्यशाला
  • मंडल और जिले के अधिकारियों ने व्यक्त किए विचार



Varanasi (dil india live).महिलाओं के सम्मान से देश में समृद्धि आएगी, तभी देश महान बनेगा। इसलिए महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें पुरुषों के बराबर दर्जा भी देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सम्मान के बिना किसी भी समाज को सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता है। यही कारण है कि महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता में है। महिलाओं को भी पुरुषों के समान अवसर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही बेटियों को भी समाज में बढ़-चढ़ प्रतिभागिता करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति-4 का उद्देश्य है महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना एवं उनकी प्रतिभा को निखारना। मौजूदा सरकार महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित है। हम बालिकाओं को गर्भ से सुरक्षा दे रहे हैं।

यह बातें उपनिदेशक/उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी वाराणसी मण्डल/जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी, महिला एवं बाल विकास विभाग (महिला कल्याण) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान-4 के अन्तर्गत ‘जागरूक’ मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से रथयात्रा स्थित होटल में आयोजित मण्डल स्तरीय कार्यशाला में वाराणसी मंडल और जिले के अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बाल एवं महिला हिंसा के खिलाफ सरकार सख्त है और ऐसी हरकतें करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। हर थाने में महिला हेल्प डेस्क है। इसके साथ ही बाल संरक्षण आयोग एवं चाइल्ड लाइन बाल सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस कार्यशाला में मिशन शक्ति अभियान 4.0 एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं और मंडल स्तर की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया कि वाराणसी मंडल में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत अब तक 2.29 लाख लाभार्थी लाभान्वित किए जा चुके हैं। रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत मण्डल में 360 महिलाओं व बालिकाओं को लाभ दिया जा चुका है। वन स्टॉप सेन्टर ने अब तक 5000 महिलाओं को मदद पहुंचाई। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जून 2021 से अब तक 744 पात्र बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत जुलाई 2021 से अब तक 458 बच्चों को आर्थिक सहायता दी गई। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक लगभग 1.15 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।   

*राज्य सलाहकार, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, प्रीतेश कुमार तिवारी* ने मिशन शक्ति की उपलब्धियों, गतिविधियों एवं कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबर का सम्मान देकर ही हम उन्हें स्वावलंबी बना सकते हैं। घरेलू एवं यौन हिंसा या दहेज उत्पीड़न के मामले में प्रताड़ित महिलाएं 181, 1090, 1098, 112 सहायता नंबर पर एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें रही हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं की रक्षा/सुरक्षा के लिए बनाये गये अधिनियमों/कानूनों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने जमीनी स्तर पर गतिविधियों एवं अनुभवों को साझा किया।  

कार्यक्रम के अंत में मीडिया बंधुओं के लिए खुली चर्चा की गई जिसमें उनके सवालों का जवाब मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन वन स्टॉप सेंटर (वाराणसी) की प्रभारी रश्मि दुबे ने किया। कार्यशाला के शुरू में सीफार की मण्डल प्रतिनिधि शुभम गुप्ता ने लघु फिल्म प्रस्तुत की। वहीं सीफार के जिला प्रतिनिधि मनोज श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी (गाजीपुर) प्रभात कुमार, जिला महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव, बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, महिला शक्ति केंद्र की प्रियंका राय, यूनीसेफ की रिजवाना खान सहित चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर से आए प्रोबेशन विभाग के अधिकारी सहित सीफार के मृदुला श्रीमाली, सुरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...