रविवार, 3 अक्टूबर 2021

आला हज़रत के उर्स पर अमन और मिल्लत की दुआएं

  • उर्स-ए-रज़वी घरों में ही मनाया जा रहा
  • कोरोना प्रोटोकाल के तहत मन रहा उर्स
  • इस बार सड़कों पर नहीं हुआ आयोजन

 वाराणसी 03 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। दुनिया के प्रमुख इस्लामी विद्धान, सूफीवादी आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां फाजिले बरेलवी के उर्स पर जगह-जगह अमन और मिल्लत की सदाएं बुलंद हुई। इस दौरान बरेली शरीफ की तर्ज़ पर बनारस के घरों में उर्स-ए-रज़वी कोरोना प्रोटोकाल के तहत अक़ीदत के साथ मनाया गया। उर्स के मौके पर भीड़ न हो इसलिए यह आयोजन इस बार सड़कों पर न होकर केवल घरों और खानकाहों पर ही किया गया। सुबह से ही लोगों ने घरों में फोतहा कराया, गरीबों को खैरात और सदका दिया। इस मौके पर गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, मदनपुरा, रामापुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क, दालमंडी, सरायहड़हा, चौहट्टा लाल खां, पठानी टोला, जलालीपुरा, शक्कर तालाब खानकाह, सरैया, लल्लापुरा, हबीबपुरा, हंकारटोला, अर्दली बाज़ार, नदेसर, सदर बाज़ार, मक़बूल आलम रोड हुकुलगंज आदि मुहल्लों में उर्स मनाया गया। इस बार उर्स पर बरेली शरीफ से ही लोगों से अपने अपने घरों और मोहल्ले की मस्जिदों में उर्स मनाने की अपील की थी इसलिए आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेली का 103 वां उर्स-ए-रजवी 2, 3 व 4 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है। बरेली में मुख्य आयोजन इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पर हो रहा है। उर्स दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती और सज्जादानशीन अहसन रजा खां कादरी की सदारत में मनाया जा रहा है।

पीएचसी पर लगा सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला


मुफ्त मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं, लाभान्वित हुए 2711 मरीज

वाराणसी, 3 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन दोबारा शुरू हुआ।जिले के सभी ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। इसके साथ ही मरीजों निःशुल्क दवा एवं चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।

     अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने अर्दली बाजार और लल्लापुरा शहरी पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही चिकित्सक व समस्त स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अलावा एसीएमओ डॉ एके मौर्या ने शहरी पीएचसी चौकाघाट व डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेश सिंह शहरी पीएचसी शिवपुर पर लगे स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया। अपर निदेशक/सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले की 52 पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हो। हमारा प्रयास है कि इस मेले से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। मेले में मास्क और सेनिटाइजर की भी व्यवस्था है। सभी लोग सहयोगात्मक व्यवहार करें। इससे जांच, उपचार और दवाओं आदि की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।  मेले में कुल 2711 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 1101 पुरुषों, 1270 महिलाओं और 340 बच्चों को देखा गया । इन स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 547 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 1468 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें 700 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। इसके अलावा 32 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, बुखार के 191, 90 लोगों की मलेरिया जांच में सभी निगेटिव, 41 लिवर,  150 मरीज श्वसन, 256 उदर, 148 मधुमेह, 425 त्वचा संबन्धित मरीज, 9 टीबी के संभावित लक्षण दिखने वाले व्यक्ति, 43 एनीमिक (खून की कमी), 104 हाईपेर्टेंशन, 148 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), 889 अन्य रोगों के मरीज देखे गए। वहीं 25 मरीजों को संदर्भित किया गया। मेले में 14 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। 10 मरीजों को चिकित्सीय उपचार के लिए भेजा गया। इसके अलावा 1 मरीज को जनरल सर्जरी एवं 48 मरीजों को आँख की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें 5 मरीजों को सर्जरी, 3 मरीजों को ईएनटी सर्जरी, 5 मरीज को ओब्स एवं गायनी सर्जरी एवं 1 मरीज को अन्य सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। जिला स्तर पर मेले में 120 मेडिकल ऑफिसर एवं 379 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया।

मेला में मिलीं सुविधाएं 

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सेवाएं दी गई। पीएचसी पर जो जांचें नहीं हो पाईं उन मरीजों को जांच के लिए सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।



शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

बनपुरवां में छोटे बच्चों ने मनाया वृद्ध दिवस

 


वाराणसी 02अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा काशी विद्यापीठ वाराणसी में बच्चों में बुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार, सम्मान तथा देखभाल की भावना को जागृत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी बच्चों को प्रतिज्ञा दिलाई गई। बच्चों में बुजुर्गों के प्रति फैल रही नकारात्मक सोच को सकारात्मकता में बदलने के उद्देश्य से वृद्ध दिवस मनाया गया।


अपने से बड़ों के साथ परिवार और समुदाय के बुजुर्गों को सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान करने के संकल्प से बच्चों को परिचित कराया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 के नन्हे-मुन्ने बच्चों परिधि, सृष्टि, इशांत, शुभम, तृषा, कृष्णा आदि ने कक्षाध्यापिका छवि अग्रवाल द्वारा तैयार कराए गए जैसे को तैसा नामक लघु नाटक के माध्यम से दादा-दादी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य का किया विरोध

 

वाराणसी 02 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता मोजा खरीदने के लिए उनके अभिभावकों के खाते में प्रति छात्र ₹1056 भेजने का निर्णय लिया है यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित होगी, जिसकी जिम्मेदारी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिया गया है, अध्यापकों का कहना है कि यह गैर शैक्षणिक कार्य है ऐसे में इसे कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से कराया जाए। चिरईगांव विकासखंड के शिक्षकों ने स्कूली शिक्षा के महानिदेशक को संबोधित मांगपत्र, स्कंद गुप्त खंड शिक्षा अधिकारी चिराईगांव को दिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर गैर शैक्षणिक कार्य के विरोध में संगठन के आव्हान पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक चिरईगांव बी आरसी पर उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया।

       इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य जैसे एम डी एम,डी बी टी फीडिंग का आन लाइन कार्य,और अन्य कार्य जो शासन द्वारा बिना संसाधन उपलब्ध कराए जबरदस्ती कराया जा रहा है जो बिना प्रशिक्षण और बिना जानकारी के शिक्षकों से जबरदस्ती कराया जा रहा है। जिसको करने के लिए बी आर सी पर कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त होने के बावजूद भी शिक्षकों से गैरशैक्षणिक कार्य को कराया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लाक चिराईगांव के सैकड़ों शिक्षक प्राथमिक व जूनियर के उपस्थित रहे। मुख्य रूप से जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ यादव, मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, यसपाल यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, बिपिन कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह यादव, मुन्ना प्रसाद, प्रशांत कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, आरती गौतम, सुनीता जयसवार, अर्चना ओझा, अंजना सिंह, नीलम त्रिपाठी, गिरीश चंद्र यादव, महेंद्र बहादुर, सतेंद्र सिंह यादव, बी एन यादव, एहतेशामुल हक, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योतिभूषण त्रिपाठी, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष श्री अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त यादव, विशिष्ठ बीटी सी के जिला महामंत्री अशोक यादव, संतोष कुमार दशरथ मौर्य, रीता सिंह, अरुण चौबे, मीरा मिश्रा, रीना गौतम, अजय यादव, संदीप यादव,अरुण प्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।



शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण संग कोविड इम्युनिटी वर्धन पर दिया ज़ोर

 

मिशन शक्ति : लगा स्वास्थ्य व कोविड टीकाकरण शिविर

  • 80 से अधिक बालिकाओं ने लगवाया कोविड का टीका

वाराणसी 01 अक्टूबर (दिल इंडिया लाइव)। मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में बालिका स्वास्थ्य व कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन के चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन सिंह के निर्देश पर राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में मिशन शक्ति संयोजक डा. स्वर्णिम घोष, सह-संयोजक डा. आभा गुप्ता व आयोजन सचिव अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोविड इम्युनिटी वर्धन व माहवारी स्वच्छता स्वास्थ्य प्रबंधन आदि पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में करीब 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं, रोवर्स-रेंजर्स ने कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी खुराक ली। जिन छात्र-जात्राओं ने पहली खुराक नही ली थी, उन्हें प्रथम खुराक लेने के लिए प्रेरित किया गया। 


    प्राचार्य डा. उमाशंकर गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना और तीसरी लहर से बचाव के लिए महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य है । साथ ही उन्होंने मास्क के प्रयोग, शारीरिक दूरी , सेनिटाइजर के प्रयोग पर बल दिया। 

     सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी की डा. रीति सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, डा. नागेंद्र सिंह ने वैक्सिनेशन कैम्प के आयोजन में अहम योगदान देते हुए कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी वर्धन कैसे करें, आस-पास सफाई रखने, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण संबंधी जानकारी दी। इसके साथ ही कोरोना काल में आपदा से बचाव के लिए प्राथमिक चिकित्सा के लिए तुरंत इलाज, फर्स्ट एड किट के बारे में विस्तारपूर्वक छात्र -छात्राओं को जानकारी दी । साथ ही बालिकाओं को स्वास्थ्य वर्धन के लिए विटामिन सी, फोलिक एसिड की गोलियों को दैनिक पोष्टिक आहार, हरी सब्ज़ियों के साथ लेने को प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राओं में विटामिन की गोलियाँ व सेनिटरी नेपकिन का वितरण किया गया तथा 84 दिन  बाद दूसरी खुराक लेने को प्रेरित किया गया।


इस मौके पर डा. संतोष सिंह, डा. कामना सिंह, डा. कैरो कांत उजाला,  डा. वेद प्रकाश दुबे, डा. शरद कुमार, वेद प्रकाश गुप्ता, शशि प्रभा गौतम, आनंद सिंह, योगेश चंद्र पटेल, डा. अवनीश चंद्र, संजय भारती, संतोष कुमार , डा. कैलाश राम,अविनाश, पुरुषोत्तम,  अँजेश , डा. मनीषा आदि सक्रियता के साथ उपस्थित थे।

आपका दोस्त, इण्डिया पोस्ट' नारे के साथ ने निकली रैली


भारतीय डाक विभाग हुआ 167 साल का 

 लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है डाक विभाग

 वाराणसी01अक्टूबर(दिल इंडिया लाइव)।'आजादी का अमृत महोत्सव' और भारतीय डाक विभाग के 167वें स्थापना दिवस के क्रम में 1 अक्टूबर को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न मंडलों में रैली निकालकर लोगों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, जो कि नदेसर, वरुणा पुल, सर्किट हाउस, कचहरी चौराहा, अंबेडकर चौक तथा मिंट हाउस होते हुए पुन: कैंट प्रधान डाकघर में समाप्त हुई। इसी क्रम में वाराणसी प्रधान डाकघर से निकली रैली विशेश्वरगंज से आरम्भ होकर कबीर चौरा, बेनिया बाग, गोदौलिया चौराहा होते हुए दशाश्वमेघ घाट पहुँची और पुन: वहाँ से चौक, नीची बाग होते हुए प्रधान डाकघर में समाप्त हुई। इस दौरान डाककर्मी अपने हाथों में विभिन्न डाक सेवाओं की तख्ती लिए हुए उनके बारे में और स्वच्छता के संबंध में नारे लगाते हुए चल रहे थे।'आपका दोस्त, इण्डिया पोस्ट' और 'डाक सेवा-जन सेवा' के नारों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। 

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। आज डाकघर न केवल पत्र वितरित करता है बल्कि अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न प्रकार की डिजिटल और हाईटेक जनोपयोगी सेवाएं भी प्रदान करता है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए एक ही छत के नीचे तमाम जनोपयोगी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। पत्र, पार्सल, ई-मनीऑर्डर, अंतर्राष्ट्रीय धन अंतरण सेवा, बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, फिलेटली, आधार नामांकन और अद्यतन सेवा, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेण्टर, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गंगा जल की बिक्री, विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद की बिक्री जैसी तमाम सुविधाएँ एक ही छत के नीचे  उपलब्ध हैं। कोरोना महामारी के दौर में डाक विभाग के कर्मी 'कोरोना वॉरियर्स' के रूप में लोगों को घर बैठे तमाम सुविधाएँ उपलब्ध करा रहे हैं। 


रैली में प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल राजन, डाकघर अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी मंडल कृष्ण चन्द्र, सहायक निदेशक राम मिलन, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर बरुआ, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, आरके चौहान, पंकज कुमार, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, विश्वम्भर नाथ द्विवेदी, शशिकांत कन्नोजिया, इंद्रजीत पाल, शशि भूषण, नरेश बारा, पोस्टमास्टर कैंट प्रधान डाकघर  रमा शंकर वर्मा, जनसम्पर्क निरीक्षक अनिल शर्मा ,राजेन्द्र यादव, राहुल कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, अभिलाषा, अजिता, मंजू, उषा, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, उमंग शुक्ला, सर्वेश, रामचंद्र, भूपेंद्र, नरेंद्र, पंकज कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Varanasi 01 October (dil india live).On the occasion of the 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' and 167th foundation day of Indian Postal Department, people were made aware about various schemes of Postal Department by organizing rallies in various Divisions of Varanasi Region on 1st October. Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region flagged off the rally from Varanasi Cantt Head Post Office premises, which went through Nadesar, Varuna Bridge, Circuit House, Kutchery Chauraha, Ambedkar Chowk and Mint House which ended at Cantt Head Post Office. In this sequence, the rally which was organized at Varanasi Head Post Office, started from Visheshwarganj and reached Dashashwamedh Ghat via Kabir Chaura, Benia Bagh, Godaulia Chauraha & returned through Chowk, Nichi Bagh and ended at Head Post Office. During this, Postal employees were walking in the rallies with placards of various Postal Services in their hands and said slogans regarding cleanliness. The slogans of 'Aapka Dost, India Post' and 'Dak Seva-Jan Seva' attracted the attention of the public.

On this occasion, Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the Department of Posts has access to every door, in every corner of the country and is equally involved in the happiness and sorrow of the people. Today the post office not only delivers letters but also provides a variety of digital and hi-tech public utility services through its wide network. Postal Services are adopting latest technology and providing all public utility services under one roof. Letter, Speed Post, Parcel, E-Money Order, International Money Transfer Service, Savings Bank, Postal Life Insurance, Rural Postal Life Insurance, Philately, Aadhar Enrollment and Updation Service, Post Office Passport Seva Kendra, Common Service Centre, India Post Payments Bank, Ganga Jal, sale of prasad of various famous temples are available under one roof. In the era of Corona pandemic, the Postal employees are providing many facilities to the people sitting at home in the form of 'Corona Warriors'.

On the ocassion Senior Superintendent of Post Offices, Varanasi East Division Rajan, Superintendent of Post Office Varanasi West Division Krishna Chandra, Assistant Director Ram Milan, Accounts Officer MP Verma, Senior Postmaster Chandrashekhar Barua, Assistant Superintendent Ajay Kumar, RK Chauhan, Pankaj Kumar, Postal Inspector Shrikant Pal, Vishwambhar Nath Dwivedi, Shashikant Kannojia, Inderjit Pal, Shashi Bhushan, Naresh Bara, Postmaster Cantt Head Post Office Rama Shankar Verma, Public Relations Inspector Anil Sharma, Rajendra Yadav, Rahul Kumar, Sriprakash Gupta, Abhilasha, Ajita, Manju, Usha, Shravan Kumar, Manish Kumar, Umang Shukla, Sarvesh, Ramchandra, Bhupendra, Narendra, Pankaj Kumar along with othrr Departmental employees were present.

मिशन शक्ति : महिला कल्याण विभाग ने स्टॉल लगाकर किया जागरूक

 


वाराणसी, 30 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में चल रहे शिल्प मेले में बृहस्पतिवार को महिला कल्याण विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर महिलाओं को विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

       ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत लगाये गये स्टॉल पर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं-बच्चों के लिए चलाए जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अलावा उन्हें पति की मृत्यु उपरान्त मिलने वाली निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में बताया गया। 


        महिला शक्ति केन्द्र की प्रभारी रेखा श्रीवास्तव ने अपने स्टाल पर आयी महिलाओं के अलावा मेला क्षेत्र में घूम कर महिला हितकारी योजनाओं का प्रचार किया और सम्बन्धित पर्चे बांटे। ओम विहार कालोनी की अर्चना ने बताया कि वैसे तो वह शिल्प मेला घूमने आई थीं लेकिन उन्हें इस स्टॉल के जरिए प्रदेश सरकार की महिलाओं से सम्बन्धित कई योजनाओं की जानकारी मिली।


Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...