सोमवार, 20 सितंबर 2021

पोषण माह के तहत अराजीलाइन में हुईं जनजागरूक गतिविधियां

स्वस्थ समाज, सुपोषित समाज’ का दिया संदेश

वाराणसी, 20 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जनपद के सभी विकासखण्डों में पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी जन जागरूक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिसका लाभ बच्चों, किशोर-किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को आसानी से मिल रहा है। इस क्रम में सोमवार को अराजीलाइन विकास खंड में पोषण से जुड़ी जन जागरूक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान ‘स्वस्थ समाज, सुपोषित समाज’ का संदेश भी जन जन तक पहुँच रहा है।  


       अराजीलाइन विकास खंड की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अंजु चौरसिया ने बताया कि पोषण माह के चतुर्थ सप्ताह के अंतर्गत ने अराजीलाइन में आंगनबाड़ी केंद्र जयापुर में पोषण पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लाभार्थियों के साथ पोषण पर चर्चा की गयी।


आंगनबाड़ी केंद्र पनियर में बच्चों का वजन व लंबाई ली गयी। इसके साथ ही हैंडवॉश की विधि सिखायी गयी। इसके अतिरिक्त बसंतपुर, भतसर, अयोध्यापुर, जलालपुर, कुरसोता, कपरफोरवा, मेहंदीगंज, बेनीपुर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा जन जागरूकता गतिविधियों जैसे पोषण सेनानी रैली, पोषण उत्सव, व्यंजन प्रतियोगिता, वजन व लंबाई आदि का आयोजन किया गया । इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर पोषण तस्तरी व पोषण वाटिका प्रदर्शनी लगाई गयी, जिसमें लाभार्थियों को पोषण व स्वास्थ्य का महत्व बताया गया। इस मौके पर समस्त क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं मौजूद रहीं।

10 दिनों का कठिन व्रत पूरा

व्रत करने वालों के सम्मान में निकली शोभायात्रा



सायंकाल हुई भक्ति संगीत, मनाया गया पारणा उत्सव



वाराणसी 20 सितंबर (दिल इंडिया लाइव) । 10 दिनों की कठिन तपस्या, त्याग एवं व्रत के उपरांत सोमवार को प्रातः दसलक्षण पर्व पर 10 दिनों का निर्जला व्रत करने वाले, रत्नत्रय व्रत एवं एकासना व्रत करने वालों के सम्मान में ग्वालदास साहूलेने स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में तीर्थंकरों के अभिषेक के उपरांत गाजे-बाजे, जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। अहिंसा परमोधर्म, जय-जय जिनेंद्र देव की भवसागर नाव खेवकी के उदघोष के साथ भक्तजन भजन भी गा रहे थे। श्री कमल बागड़ा, श्रीमती कमल बागड़ा एवं अन्य व्रतियों का समाज के उपाध्यक्ष राजेश जैन एवं मंत्री विशाल जैन ने तिलक, चंदन एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया । 


शोभायात्रा ग्वालदास सहुलेन से प्रारंभ होकर बुलानाला होते हुए मैदागिन स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। मंदिर में भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण वहां के प्रबंधक भूपेंद्र जैन ने किया। भक्तों ने तीर्थंकरों का दर्शन-पूजन कर अपना आहार ग्रहण कर “ पारणा उत्सव ” मनाया। उधर भेलूपुर स्थित जैन मंदिर जी  से व्रत करने वालों की शोभायात्रा मंदिर जी से निकलकर खड़ग सेन उदय राज मंदिर गई , वहां भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। पुन: भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म स्थली पर कठिन 10 दिनों का व्रत किए श्री विनोद जैन चांदी वाले , श्रीमती मंजू जैन , छाया जैन , रजनी जैन , आकृति जैन , किशोर जैन , अर्चना जैन , श्वेता जैन , आलोक जैन , निधि जैन एवं संध्या जैन अन्य सभी व्रत करने वालों ने परम पूज्य आचार्य श्री 108 विशद सागर से आशीर्वाद प्राप्त कर मंदिर जी में पूजन अर्चन किया । जहां समाज के पदाधिकारियों ने चंदन माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया एवं उनके कठिन तप-व्रत की अनुमोदना किया। 


सोमवार को ही सायंकाल दसलक्षण पर्व की खुशी में ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भक्ति संगीत का आयोजन किया गया । जिसमें प्रसिद्ध जैन भजन गायक श्री विजय सिंह जैन एंड ग्रुप ने कई मनोहारी भजनों में-“ मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे महावीर सांवरिया तेरे” “भगवान मुझे अपना बना लोगे तो क्या होगा “ की प्रस्तुति की । राकेश सिंह जैन ने-“तुझसेलागी लगन ले लो अपनी शरण” प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया । समाज की कई महिलाओं -पुरुषों ने भी कई भजन प्रस्तुत कर भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की । संचालन विशाल जैन एवं आभार रत्नेश जैन ने किया ।

आयोजन में प्रमुख रूप से समाज के सभापति दीपक जैन , उपाध्यक्ष राजेश जैन, प्रधानमंत्री अरुण जैन, प्रताप चंद जैन , राजकुमार बागड़ा, तरुण जैन, अरुण पोद्दार उपस्थित थे । 

क्षमा से ही होती है सत्य धर्म की शुरुआत

(क्षमावाणी पर्व २१ सितंबर पर खास)

विचारों में क्षमा है तो वाणी में भी आ जाता है क्षमा

  • डा. अंजु जैन

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। क्षमा से धर्म की शुरुआत होती है और उपसंहार भी क्षमा पर होता है। यदि विचारों में क्षमा आए तो वाणी में भी क्षमा आ जाती है। प्राणीमात्र के प्रति दया करुणा के भाव होना ही क्षमा है। गलतियों को भूलकर हम अपनों को ही नहीं, परायों को भी क्षमा करें। पारिवारिक जीवन में एक-दूसरे के सहयोग के बिना हमारा काम चल नहीं सकता तो फिर तकरार क्यों। थोड़ी सी जिंदगी है उसे हम सद्भाव और सहयोग की भावना से जिएं, यही क्षमा है। जैन ग्रंथों में आया है कि स्वयं को साफ करो, जगत को माफ करो और प्रभु व गुरु को याद करो। जब हम हर वस्तु साफ सुथरी उपयोग करते हैं, तो हमें मन को भी साफ रखना होगा, यही क्षमा है। क्षमा वाणी में ही नहीं, प्राणी में आना चाहिए और इस मानी प्राणी को पानी-पानी होना चाहिए। रावण को राम बनकर ही जीत सकते हैं, रावण बनकर नहीं। सामने वाला गलत है तो हम गलत न बनें, सज्जन बनें, यही क्षमा है। सबके साथ मित्रता के भाव से जीवन जिएं, यही क्षमा है। आइये प्रण ले कि क्षमावाणी पर्व पर हम सब एक दूसरे की गलतियां माफ कर क्षमा करेंगे।

(लेखक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।)

डा. जावेद को मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने पर सुल्तान क्लब ने किया सम्मानित

हाजियों की सेवा में लगातार लगे रहने का फल: डा. जावेद

वाराणसी 20 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" की ओर से बड़ीबाज़ार कार्यालय में डाक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव(अल्पसंख्यक) व उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एहतेशामुल हक ने और संचालन महासचिव एच. हसन नन्हें ने किया।

          इस अवसर पर डॉ. इफ्तिखार जावेद ने कहा कि कई वर्षों तक हाजियों की सेवा में लगातार लगा रहा इसी का सिला है कि मुझे उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया जिस तत्परता के साथ हाजियों की खिदमत करता रहा उसी प्रकार से यूपी मदरसा बोर्ड को भी ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा,मदरसे में धार्मिक शिक्षा के साथ,हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू, विज्ञान सहित कई प्रकार की शिक्षा दी जाती है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब के सपने हैं कि मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए,हम उसे साकार करने की पूरी कोशिश करेंगे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमें मुसलमानों के बच्चों की शिक्षा के लिए जो जिम्मेदारी दी है मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं हम मदरसों को नई तकनीकी से जोड़ने का भरसक प्रयास करेंगे। डा. एहतेशामुल हक ने कहा की डॉक्टर इफ्तिखार साहब जिस प्रकार से कई वर्षों तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य और मदरसा शिक्षा बोर्ड के सदस्य रहते हुए ईमानदारी से लोगों की सेवा करते रहे हमें यकीन है की मदरसा बोर्ड के चेयरमैन रहते आप उसी प्रकार से सेवा करते रहेंगे हमारे कई कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति प्रेरणादायक रही है।

      इस अवसर पर सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, महासचिव एच हसन नन्हें, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर,उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा,कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़,उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री मोहम्मद जफर अंसारी,कोषाध्यक्ष महबूब आलम,अब्दुर्रहमान,इसके अतिरिक्त हाजी रियाज़ अहमद,हाजी साजिद,हाजी इमरान,सुलेमान अख्तर, अदीम अंसारी,सुहैल अंसारी,हाफिज मुनीर,मुहम्मद इकराम,इरफान इत्यादि थे। 

रविवार, 19 सितंबर 2021

डाक विभाग को उत्तर प्रदेश में प्रथम व भारत में चौथा स्थान

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में वाराणसी परिक्षेत्र ने स्थापित किया कीर्तिमान

  • अब बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, 
  • घर बैठे बैंक खाते से राशि निकालने की सुविधा दे रहा डाक विभाग 

वाराणसी19 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अधीन आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दो दिवसीय अखिल भारतीय अभियान के दौरान आवंटित लक्ष्य 2.79 करोड़ रुपये के सापेक्ष 5.3 करोड़ रुपये का लेनदेन पूर्ण करते हुए उत्तर प्रदेश में प्रथम तथा देश में चौथा स्थान हासिल किया है, जो कि कुल लक्ष्य से 193 फीसदी ज्यादा है। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सभी मंडलाधीक्षकों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मैनेजर्स को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी। 16 व 17 सितंबर को चले इस अभियान के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र में दस हजार से ज्यादा लोगों को 'आपका बैंक, आपके द्वार' की तर्ज पर लाभान्वित किया गया। इसके तहत रसोई से लेकर दुकान व खेत-खलिहान तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक ऑनस्पॉट 5.3 करोड़ रूपये  की राशि लोगों को उनके बैंक खातों से निकालकर प्रदान की गई।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों के आधार लिंक्ड बैंक खाते से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम घर बैठे लोग अब अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं, इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं है। श्री यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान इस वित्तीय वर्ष में (अप्रैल-2021 से) वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक लगभग 2.40 लाख लोगों ने घर बैठे विभिन्न बैंकों के अपने खातों से 90 करोड़ रुपये की राशि डाक विभाग के माध्यम से निकाली है। 'आपका बैंक, आपके द्वार' को चरितार्थ करते डाक विभाग की इस पहल को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है।

सलमान खुर्शीद से पूर्वांचल हज सेवा समिति ने मांगा हज हाउस


सलमान बनारस के रंग में रंगे दिखे, हुआ ज़ोरदार स्वागत

वाराणसी 19 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद आज वाराणसी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होने जहां बनारस के लोगों से बातचीत की, उनके जज्बात से रुबरु हुए वहीं वो इस दौरान खाटी बानारसी रंग में रंगे नज़र आये।

लिया पूड़ी कचौड़ी का ज़ायका

 सलमान खुर्शीद ने बानारस वालो के बीच खड़े होकर पुड़ी कचौड़ी और जलेबी का नाश्ता किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तो उनका घर है। घर आने पर सभी खुश होते है। इस दौरान जगह जगह उनका जोरदार स्वागत भी किया गया। शिवाला में सैय्यद साजिद अली, अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन अफसर खां आदि  ने ज़ोरदार स्वागत किया और मांग पत्र सौंपा। दरअसल सलमान खुर्शीद बनारस के लोगो से मिल कर उनकी राय पूछ कर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के उददेश्य से बनारस आये। 


फिर उठी हज हाउस की मांग

सलमान खुर्शीद सुबह 9:00 बजे खजुरी स्थित पूर्वान्चल हज सेवा समिति के कार्यालय में समिति के पदाधिकारियों से अध्यक्ष हाजी रईस अहमद के नेतृत्व में मिले। इस दौरान हज सम्बंधित तीन मांगो को हाजी रईस अहमद ने उनके सामने रखा। कहा कि 2007 से वाराणसी से सऊदी अरब के लिए हज की उड़ान शुरु हुई थी मगर कारोना काल के पहले तक अस्थायी हज हॉउस से ही हाजी हज यात्रा पर जाते है। इसलिए वाराणसी में स्थायी हज हॉउस का निर्माण किया जाये। हज पर जाने के लिए वाराणसी इम्ब्राकेशन बंद न किया जाये साथ ही सेन्ट्रल हज कमिटी/ उ0प्र0 राज्य हज समिति में पूर्वान्चल हज सेवा समिति के सदस्यों की भागीदारी हो। इन तीनो मांगो को कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल किया जाये। बनारस में वो बुनकर सरदारों व महतों से भी मिले।


इस दौरान स्वागत शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिला अध्यक्ष राजेस्वर पटेल ने किया। हाजी जुबैर, हाजी तारीक हसन बबलू, मौलाना  रियाज़ अहमद कादरी, हाजी अदनान खान, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी पप्पू, मुर्तज़ा अब्बास शम्सी, मोबीन अख्तर पप्पू, डॉ. अमीन, शमसुल आरफिन, रेयाज़ अहमद, हाजी तलत, हाजी अयाज़, मो. जफरूल्लाह ज़फर, सैय्यद साज़िद अली, अफसर खां, हाजी सैय्यद अंसारी, पार्षद रमजान अली, अफ़रोज़ अंसारी, पार्षद अफ़ज़ाल अंसारी, महमूदुल हई, रौशनी कुशल जायसवाल, मो. फारूक, अख्तर, हाजी बाबू लाल, सुफियान, शहाबुद्दीन, हाजी मो. आसिफ खान, हाजी इक़बाल गुड्डू,हाजी इसरार, हाजी मो. शमी, बाबू, हाजी नुरुल हसन, सुभाष हैसवाल, यासीन चश्मा लोग मौजूद थे।


108 चांदी के कलशों से हुआ महा मस्तकाभिषेक

पर्यूषण पर्व पर मंदिरों में परिक्रमा कर भक्तों ने किया पूजन

  • धर्म परायण ही वास्तविक ब्रम्हचर्य है :आचार्य विशद सागर 
  • पर्यूषण सम्पन्न, कल क्षमावाणी पर्व

वाराणसी 19 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर रविवार को अनंत नाथ एवं देवाधिदेव पार्श्वनाथ


का महा मस्तकाभिषेक 108 रजत कलशो से भक्तों ने इंद्र के रूप में किया। पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन रविवार को नगर की समस्त जैन मंदिरों में परंपरा के अनुरूप जाकर दर्शन-पूजन-प्रक्षाल किया । 

मुख्य आयोजन ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती शीशे वाला मंदिर में सकल जैन समाज की उपस्थिति में सायंकाल 4:00 बजे व्रत धारी इंद्र के रूप में शुद्ध केसरिया वस्त्रों में वाद्य यंत्रों एवं शहनाई की मंगल ध्वनि के बीच श्रावकों ने मंत्रोच्चारण के साथ रजत पांडुक शिला के कमल सिंहासन पर विराजमान कर तीर्थंकर द्वय का बारी-बारी से पंचाभिषेक से महा मस्तकाभिषेक किया ।जैन मतावलंबी ने कठिन निर्जला व्रत रखकर नमन पाठ पढ़कर इच्छुक रस धारा , दुग्ध धारा ,  घृत धारा , केशर एवं शुद्ध गंगाजल के 108 रजत कलशों से तीर्थंकरों का प्रक्षाल महा मस्तकाभिषेक किया । इस नयनाभिराम दृश्य को देखने के लिए भक्तगण वर्ष भर इंतजार कर मंदिर जी में एकत्र हुए। 

भाद्र शुक्ल पंचमी  से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिनों तक चलने वाला पर्युषण दसलक्षण महापर्व पर जैन धर्म की प्राचीन परंपरा के अनुसार अनंत चतुर्दशी पर्व पर विभिन्न जैन मंदिरों में भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्मभूमि भेलूपुर , खड़ग सेन उदय राज जैन मंदिर भेलूपुर,  भगवान  सुपार्श्वनाथ की जन्मस्थली भदैनी जैन घाट , भगवान श्रेयांसनाथ जी की जन्मभूमि सिंहपुरी सारनाथ ,  चंदा प्रभु भगवान की जन्म स्थली चंद्रपुरी चौबेपुर के अलावा भगवान महावीर स्वामी की दिव्य प्रतिमा जैन मंदिर नरिया ,  श्री अजीतनाथ दिगंबर जैन मंदिर खोजवा , मैदागिन , हाथी बाजार , मझवा , भाट की गली एवं चैत्यालयो में जाकर दर्शन पूजन करते है । भक्त गण प्रातः काल से ही जिसकी जैसी शक्ति के हिसाब से परिक्रमा , पैदल समूह में , वाहनों से दिन भर में दर्शन-पूजन , वंदना करने के बाद सायंकाल श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ग्वालदास साहूलेन पहुंचने पर मुख्य आयोजन महामस्तकाभिषेक के आयोजन में शामिल हुए । मंदिर जी में प्रातः काल से ही चौबीसी पूजन , देव शास्त्र ,  गुरु पूजा , विनय पाठ , अनंतनाथ पूजा , जिनेंद्र नाथ पूजा , शांति पाठ एवं महाअर्घ्य आदि शहनाई , ढोल की मंगल ध्वनि के बीच भक्तों ने किया । जैन धर्मावलंबी भादो मास में पड़ने वाले पर्यूषण पर्व पर 10 वृत्तियों का व्रत लेकर मन-वाणी एवं शरीर आत्मा को शुद्ध करते हुए कठिन तपस्या एवं साधना व्रत के साथ मन शुद्धि , आत्म शुद्धि  , उपवास , जपमाला , ध्यान , स्तुति , वंदना इत्यादि अपने आत्मबल को जगाने के लिए करते हैं । 


अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने अनंत सूत्र को पंचामृत अभिषेक में भिगोकर हाथों में बांधा । नगर की समस्त जैन मंदिरों में आज भगवान वासुपूज्य जी का मोक्ष कल्याणक भी मनाया गया । भगवान पर्श्वनाथ जी की जन्मस्थली भेलूपुर में प्रातः आचार्य विशद सागर जी के मंगल सानिध्य में वृहद विधान का भी आयोजन किया गया । संगीतमय विधान पूजा को विधानाचार्य पंडित अशोक जैन ने संपन्न करवाया । विधान में 17 जुलाई से 26 सितंबर तक लगातार त्रिकाल वरती तीर्थंकर व्रत की साधना कर रहे मुनि श्री 108 विशाल सागर जी महाराज का भी मंगल सानिध्य प्राप्त था। पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन रविवार को प्रातः भेलूपुर में पर्व के दसवे एवं अंतिम अध्याय, “ उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म “ पर व्याख्यान प्रवचन देते हुए कहा-“  ब्रह्म का अर्थ है निजात्मा और चर्य का अर्थ है आचरण करना या लीन होना । अतः ब्रह्मचर्य से तात्पर्य निज आत्मा में लीन होना है । साधारण बोलचाल में ब्रह्मचर्य से तात्पर्य स्त्री से संसर्ग के त्याग को ब्रह्मचर्य कह दिया जाता है , लेकिन ब्रम्हचर्य में स्त्री , घर-बार छोड़ देना लेकिन अंतरंग से विषयों का त्याग ना करें तो यह ब्रम्हचर्य नहीं कहलाता| निश्चय से ज्ञानानंद स्वभावी निज आत्मा को निज मानना , जानना और उसी में रम जाना, लीन हो जाना ही उत्तम ब्रह्मचर्य होता है । अर्थात अपने ब्रह्म में चर्या करना ही वास्तव में ब्रह्मचर्य है। जो साक्षात मोक्ष का कारण है । “

सायं काल शास्त्र प्रवचन एवं भगवंतो की महाआरती की गई एवं विद्वत जनों का सम्मान किया गया । महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन किया गया ।

आयोजन में प्रमुख रूप से सभापति श्री दीपक जैन , उपाध्यक्ष राजेश जैन , आर. सी जैन , विनोद जैन , संजय जैन , प्रधानमंत्री अरुण जैन , समाज मंत्री तरुण जैन , मंत्री रत्नेश जैन , राजेश भूषण जैन,  विशाल जैन , प्रताप चंद्र जैन , पंकज जैन उपस्थित थे ।


कल निकलेगी शोभा यात्रा

सोमवार 20 सितंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ग्वालदास साहुलेन से गाजे-बाजे के साथ दसलक्षण व्रत के 10 दिनों के उपवास के उद्यापन के अवसर पर व्रत धारियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी , जो मैदागिन स्थित जैन मंदिर जाएगी वहां पारणा उत्सव मनाया जाएगा ।

देश दुनिया में एक ही गूंज Happy Christmas, Merry Christmas

चर्चेज़ में कैरोल सिंगर्स ने पेश किया गीत...तेरा हो अभिषेक अमन के राज कुमार चर्च से लेकर कालोनियों तक में जश्न का माहौल, केक का हुआ आदान-प्र...