रविवार, 16 मई 2021

आनलाइन चलेगा अब ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर

अग्रवाल समाज 21मई से शुरु कर रहा यह आयोजन



वाराणसी(!दिल इंडिया लाइव)। श्री काशी अग्रवाल समाज के श्री अग्रसेन महिला समिति एवं समाज सेवा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21मई 2021 से किया जा रहा है। कोविड19 महामारी के कारण ऑनलाइन संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा महिलाएं एवं युवतियां कूकिंग, हैण्डीक्राफ्ट, सिलाई, पेंन्टिग, कढ़ाई सहित विभिन्न विधाओं एवं कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को निखार सकेंगी। 

सूaची हो कि विगत वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त जानकारी संयोजिका मालिनी चौधरी (श्री अग्रसेन महिला समिति) एवं गरिमा टकसाली (सहायक मंत्री, समाज सेवा विभाग) ने संयुक्त रूप से दी।

शनिवार, 15 मई 2021

सपा नेता का उत्पीड़न रोका जाये

डीसीपी से आलम के खिलाफ दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष जांच की मांग



वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। सिकरौल वार्ड के सपा नेता मो. आलम सहित कई युवकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का सपा ने आरोप लगाया है, और मांग किया है कि आलम के परिवार की महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाये। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान एवं महानगर अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वरुणा विक्रांत वीर (आईपीएस) से मुलाकात भी किया और उन्हें ज्ञापन भी दिया।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, सिकरौल वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज यादव गोलू, संदीप शर्मा लोहार, बाबूलाल यादव एवं अजय पंडित आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 14 मई 2021

मंडलायुक्त को इस क्लब ने सौंपा 1111 मेडिसिन किट


ग्रेटर ने कोरोना महामारी रोकने के लिए किया सहयोग

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में तमाम गैर सरकारी संस्थाएं आगे आयी है, जो शासन प्रशासन के साथ निरंतर कोरोना संक्रमितों एवं उनके परिजनों के सहयोग के लिए प्रयत्नशील है। इसी क्रम में लोगों की कोराना संक्रमण से सुरक्षा के लिए शुक्रवार को रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर द्वारा अक्षय तृतीया एवं ईद के पावन अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के माध्यम से 1111 मेडिसिन किट प्रदान किया गया। 

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ हम तभी जीत सकते है जब समाज का कोई व्यक्ति, वर्ग कमजोर कड़ी न हो। ऐसे में यह समाज के समृद्ध एवं सक्षम वर्ग की जिम्मेदारी है कि वो चेन की किसी कड़ी को कमजोर न होने दें। 

इस अवसर पर ग्रेटर के अध्यक्ष सचिन जैन, सचिव परिमल अग्रवाल, राकेश बजाज, अरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नवल किशोर कथुरिया, देव प्रमोद अग्रवाल, डॉ.अतुल्य रतन, विजय अग्रवाल, नवीन कपूर, विजय कपूर, जयदीप सिंह, राजेश अग्रवाल, योगेश रूपानी मौजूद रहे एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर की अध्यक्ष धारिणी गुप्ता, सचिव रचना अग्रवाल, ममता टकसाली, पायल राजघरिया, रश्मि अग्रवाल, मनीषी बंसल एवं पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर दिव्या ने अग्रवाल विशेष सहयोग किया।

मेराज के घर ग़म में बदली ईद की खुशियां

घर वाले बोले मुख्तार से नहीं था कोई सम्बंध

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। चित्रकूट की जेल में गैंगवार के दौरान भाई मेराज की हत्या के बाद वाराणसी के विहार स्थित घर में ईद की खुशियां गम में बदल गई। ईद की नमाज पढ़ने के बाद खुशियां मनायी जा रही थी। तभी चित्रकूट जेल से मेराज की हत्या की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि गैंगवार में मेराज अहमद की हत्या हो गई है। आकर बॉडी ले लीजिए। उसके बाद घर से मेराज के दो भाई समेत कुल पांच लोग चित्रकूट के लिए रवाना हो गए। भतीजे आमिर ने मीडिया को बताया कि मार्च में बिना किसी कारण के चाचा को चित्रकूट जेल भेज दिया गया था। मार्च के आखरी सप्ताह में बनारस कचहरी में पेशी के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी जान को खतरा है। उनके सिर में पीछे की तरफ एक फोड़ा हो गया था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी थी। ऐसी परिस्थिति में वो क्या किसी से रंजिश करते। बताया कि पूर्व के सभी मुकदमों में वो बरी हो चुके थे। फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया था। बार बार मुख्तार का करीबी लिखा जाता है। जबकि मुख्तार गिरोह के किसी भी आदमी से कोई संबंध नही था। 

अक्षय तृतीया पर जाने इस मंदिर में क्या हुआ

भगवान ऋषभदेव का गन्ने के रस से किया गया अभिषेक

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुक्रवार को मैदागिन स्थित श्री बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर में परम्परानुसार सविधि भगवान ऋषभदेव का गन्ने सहित अन्य फलों के रस से अभिषेक किया गया। 

इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार जैन, नेमचंद जैन, विजय कुमार जैन, विनोद कुमार जैन सहित कई जैन शावक मौजूद रहे। जिनके द्वारा कोविड19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान ऋषभदेव का सविधि पूजन अर्चन किया गया। भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भगवान ऋषभदेव


ने 14 महीने के तपस्या के बाद अक्षय तृतीया के अवसर पर गन्ने के रस से पारन किया था। इसीक्रम में प्रतिवर्ष भगवान ऋषभदेव जी का गन्ने के रस से अभिषेक करने की परम्परा है।

जेल में मुख्तार के करीबी भाई मेराज की हत्या, एनकाउंटर में गैंगस्टर भी ढेर

जेल में हुई हत्या कि कहानी लगती है फिल्मी

चित्रकूट (दिल इंडिया लाइव)। ईद का त्योहार मुख्तार और उनके समर्थको के लिए खुशियां नहीं बांट सका। वजह मुख्तार अंसारी के करीबी भाई मेराज की चित्रकूट जेल में हत्या होना बताया जा रहा है। मेराज की जेल में हत्या की खबर से अशोक बिहार कालोनी से लेकर गाजीपुर तक में शोक और सन्नाटा पसर गया। बनारस में ईद की खुशियां मना रहे मेराज के अज़ीजों को मिली अचानक यह खबर सकते में डालने वाली थी। 

घटना के बारे में बताया गया है कि उत्तर प्र'देश के चित्रकूट जेल में दो गुटों में फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में जेल के अंदर दो बदमाशों की हत्या हो गई। इसमें एक बदमाश भाई मेराज बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी था। हत्या करने वाले गैंगस्टर को जेल पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जेल के अंदर प्रशासन के आला-अधिकारी मौजूद हैं।

जेल से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो  जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरूद्ध है। उसने आज सुबह लगभग 1 0:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को असलहे  से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया। उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा  उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया इस प्रकार कुल 3 बंदी इस घटना में में मरे हैं जिसमें अंशु दीक्षित पुलिस द्वारा जब कि मुकीम काला और  मेराज अली को अंशु दीक्षित ने  असलहे  से मारा है। कारागार में तलाशी कराई जा रही है। जिलाधिकारी तथा एसपी मौके पर मौजूद हैं तथा घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं अन्य  विवरण प्राप्त होते ही अवगत कराया जाएगा.फिलहाल कारागार में शांति है तथा स्थिति नियंत्रण में है । सवाल खड़ा होता है जेल में असलहा कैसे पहुँचा। जेल प्रशासन कर क्या रहा था।


गुरुवार, 13 मई 2021

देश दुनिया में चांद के दीदार संग दिखी ईद की खुशियां


देखो ईद आयी है खुशिया लायी है…

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) रमज़ान का चांद दिखते ही देश-दुनिया में ईद का जश्न शुरू हो गया। कोरोना आपदा के चलते पूरी रात खरीदारों से गुलज़ार रहने वाला बाज़ार सिमटा हुआ था, बजाय बाज़ार का रुख करने के लोगों ने अपने घरोंमस्जिदोंमैदानों से चांद का दीदार किया। बता दें कि बनारस में 29 वीं का चांद होने की पुष्टि शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब ने दारुल कज़ा (शरई अदालत) से की बुधवार को ही कर दी थी जिसके चलते उनको मानने वालो ने जुमेरात को ही ईद मना ती मगर इश्तेमाई रुइयते हेलाल कमेटी ने बुधवार को चांद नहीं दिखने का ऐलान किया था जिसके चलते उन्हें मानने वालों ने 30 वीं का चांद देखा वो जुमे को  ईद मनायेंगे। चांद के ऐलान पर मुस्लिम इलाकों में रौनक छा गई। लोग रमज़ान का रोज़ा कमयाबी से रखने की खुशी में डूबे नज़र आयें। हर तरफ बहार और खुशिया ही खुशियां दिखाई देने लगी। देश भर में करोडो मुसलमान ईद का खैरमखदम करने को बेताब दिखाई दिये। उधर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की तैयारी पूरी हो चुकी है। ईद की नमाज़ जुमे की सुबह 6.30 बजे से 11 बजे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की जायेगी। मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज़ में पांच लोगों को नमाज़ अदा करने की प्रशासन ने अनुमति दी है। 

सेवईयों को तैयार करने में जुटी रही ख्वातीन 

घरों में ईद की तैयारियों में ख्वातीन देर रात तक लगी रहीसेवईयों से लेकर तमाम पकवान घरों में तैयार किये जा रहे थे तो वहीं सजने संवरने की भी तैयारी हो रही थी

ईद पर रखें लोगों का खास ख्याल

वाराणसी के उलेमा ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने पड़ोसियों और गरीबों का ख्याल रखें। ऐसा न हो कि आपके पड़ोस में ईद के दिन कोई भूखा रह जाये। उन्होंने कहा कि ईद की खुशी में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि सभी इस दिन खुशी मनायें और वतन से मोहब्बत की दुआ मांगेभलाई और परोपकारी के रास्ते पर चलेंकिसी को बुरा न कहें।

पूरी रात चला एसएमएस का दौर

30 वां रोज़ा पूरा होते ही शहर में ईद मुबारक और ईद से मिलते जुलते तमाम मुबारकबाद मैसेज व एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजा। कम्प्यूटरलेपटाप और स्मार्ट फोन पर ई-मेल के ज़रिये व वाट्स एपफेसबुक, ईस्टाग्राम व टेलीग्राम से भी लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ईद की खुशियों में सबसे ज्यादा बच्चे और यंगेस्टर्स डूबे दिखाई दिये जो एक दूसरे को ऐसे पैगाम आदान-प्रदान कर रहे थे।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...