मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

भारत बंद: किसान आंदोलन





दिल्ली में चक्का जाम, लखनऊ में धरना

-बनारस, मऊ, आजमगढ़ में भी आंदोलन तेज

वाराणसी (दिल इंडिया)। किसान बिल के विरोध में देश भर में भारत बंद का मिला जुला असर की खबरे मिल रही है। लखनऊ में यूपी विधानसभा के गेट नम्बर 3 पर सपा एमएलसी आशु मलिक, राज्यपाल कश्यप, सुनील सिंह साजन धरने पर बैठ गये हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जहाँ सपा एमएलसी किसान आंदोलन के समर्थन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मौन व्रत पर बैठे। वही दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल को उनके आवास में ही कैद कर दिया गया, हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि सीएम केजरिवाल को नज़रबंद नहीं किया गया वो कही भी आ जा सकते हैं। उधर बनारस में सपा पार्षद दल के नेता को लंका से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली एनसीआर पर किसानो ने चक्काजाम कर दिया। इससे यूपी मार्ग बंद हो गया। मऊ में किसानों ने जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंका वही आजमगढ में प्रमुख सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक किसान आंदोलन के तहत भारत बंद का मिला जुला असर दिखाई दे रहा था।

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

अटेवा पेंशन बचाओ मंच

 कैंडिल मार्च निकाल कर अढ़ेवा

वाराणसी(दिल इंडिया)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के आह्वन पर वाराणसी जनपद में कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में जिला संयोजक विनोद यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 7 दिसम्बर 2016 को हमारी/आपकी बुढ़ापे की लाठी(पुरानी पेंशन) के लिए हुए आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले साथी डॉ रामाशीष सिंह की याद में कैंडिल मार्च व श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई और पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहे आंदोलन में सभी शिक्षक कर्मचारियों ने यह प्रण लिया कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे।

     इस सभा में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय,


जिला संरक्षक राम चन्द्र गुप्ता,जिला संयोजक विनोद यादव, जिला सह संयोजक डॉ एहतेशामूल हक,जिला महा मंत्री मनबोध यादव,जिला मंत्री बी एन यादव,जिला कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्त,जिला मीडिया प्रभारी राम चन्दर,जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह,जिला संगठन मंत्री ज़फ़र अंसारी, नगर अध्यक्ष गुलाब चन्द्र कुशवाहा,शकील अंसारी,इमरान,प्रमोद पटेल,अजय यादव,मनीष शर्मा,शहजादी,रमेश यादव इत्यादि शामिल थे।

Covid-19: फिर शतक के नजदीक कोराेना मरीज़

96 मिले पॉजिटिव मरीज, 106 हुए स्वस्थ 

वाराणसी (दिल इंडिया)। वाराणसी में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। एक बार फिर वाराणसी में कोरोना का ग्राफ शतक के करीब पहुँच गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 07 दिसंबर को कोरोना के 96 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,106 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,, 2 मरीज की मौत हुई है।

 वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19768 मरीज हो गयी है, कोरोना संक्रमण को हराकर 18696 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके  हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 750 है। कोरोना के कारण अब तक 322 मरीजो की मौत हो चुकी है*

किसान आंदोलन


बनारस में भी सपाईयों की गिरफ्तारी शुरु

वाराणसी (दिल इंडिया)। किसान आंदोलन व 8 दिसंबर की बंदी के ऐलान को लेकर सरकार घिरती नज़र आ रही। किसान आंदोलन को लेकर सपा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। इसे लेकर राजधानी लखतऊ से लेकर बनारस तक में सपाईयों की गिरफ्तारी की जा रही है। किसी भी सिथति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। बनारस में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका पर घर से सपा नेताओ को थाने लाया गया है।

प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे सपा नेता राजू यादव को पान दरीबा चौकी प्रभारी मिथिलेश यादव ने बीच रास्ते से हिरास्त में लिया और चेतगंज थाने ले आये। जिले भर में सपा नेताओं को नजरबन्द किया जा रहा है या थाने लाया जा रहा है।

किसान आंदोलन


अखिलेश यादव नज़रबंद

लखनऊ (दिल इंडिया)। समाजवादी पार्टी द्वारा किसानो के भारत बंद आन्दोलन को समर्थन दिये जाने और समर्थन में रैली निकालने का ऐलान के बाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिला प्रशासन ने नज़रबंद कर दिया है। विक्रमादित्य मार्ग पर पुलिस कि लगातार गश्त जारी कर दी गई है। अखिलेश यादव के आवास से लेकर पार्टी कार्यालय तक के रास्ते को बल्लियों बैरिकैट कर दिया गया है। गौतमपल्ली थाने के अलावा कई थानों की फोर्स लगा दी गई है। इस दौरान सपा कार्यलय पर पहुँचे सपा के 3 विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

ये लिये गये हिरासत में

सपा एमएलसी आशु मलिक , राजपाल कश्यप और उदयवीर पार्टी कार्यालय पहुँचे थे, इनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

रविवार, 6 दिसंबर 2020

6 दिसंबर: बाबरी मसिजद की बरसी

बरसी पर बंद रहा मुसिलम कारोबार

बाबरी मस्जिद की बरसी पर रविवार को मुस्लिम करोबार पूरी तरह बंद रहा। इससे करोड़ो के टर्न ओवर प्रभावित होने का अनुमान है। बता दे कि 1992 से लगातार बरसी मनाने का सिलसिला जारी है। इस बंदी से करोड़ो का टर्न ओवर प्रभावित होता है। एक रिर्पोट....

 सरफराज अहमद

वाराणसी (दिल इंडिया)। बाबरी मस्जिद की शहादत पर इतवार को शहर के मुस्लिमों ने अपना कारोबार बंद रखा। इस दौरान प्रमुख मुस्लिम बाजार दालमंडी नई सड़क, कपड़ा मार्किट, बेनिया, सरायहड़हा, भिखाशाह गली, नारियल बाजार, छत्तातले, घुघरानी गली, कच्ची सराय, चाहमामा, कोदई चौकी व चौक आदि इलाके की दुकानों के शटर भी नही उठें। इन इलाकों में लोग वर्ष 1992 से लगातार मस्जिद शहीद किये जाने के गम में अपना- अपना करोबार बंद रखते है। पहले इसके लिए आलमीन सोसायटी बंद की अपील करती थी शिवाला में अध्यक्ष परवेज कादिर खाँ की अगुवाई में धरना दिया जाता था। घरों और मस्जिदों में दुअख्वानी होती थी।हालॉकि अब इसके लिए न तो कोई अपील होती है और न ही कोई एलान बावजूद इसके स्वेच्छा से सभी अपने करोबार को बंद रखते है। 

लग जाती हैं बंद की तख्तिया 

प्रमुख मुस्लिम इलाको में बंदी की अपील वाली तख्तिया लगी हुई है। जिस पर लिखा है कि आज काला दिवस है दुकाने नहीं खुलेंगी। एक अनुमान के मुताबिक बंदी से तकरीबन 5 से 10 करोड़ से ज्यादा का टर्न ओवर प्रभावित होता है। 

अमन के लिए बंद हुआ धरना



कुछ वर्ष पूर्व तक आलमीन सोसायटी की ओर से शिवाला पर धरना प्रदर्शन किया जाता था और मगर बनारस बंद की अपील जाती थी, मगर कुछ वर्ष पूर्व अमनो-मिल्लत बनाये रखने के लिए यह आयोजन बंद हो गया, मगर बनारस के मुस्लिम अपना कारोबार बंद करके अपने गम का इजहार करते है बंदी के चलते हड़हा सराय का बिसातबाने का कारोबार बेनिया का प्लास्टिक, नई सड़क का कपड़ा व्यवसाय, दालमंडी का इलेक्ट्रनिक पार्ट्स रेडीमेट होजरी समेत तमाम करोबार बंद रहता है।

आगमन का दूसरा संडे आज

चर्चेज़ में हो रही विशेष प्रार्थना सभा

मसीही वर्ग प्रभु की आराधना में लीन

वाराणसी (दिल इंडिया)। आज आगमन का दूसरा इतवार हैं। इस दौरान चर्चेज़ में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। मसीही वर्ग आज प्रभु यीशु की आराधना में लीन नज़र आ रहा है। देश दुनिया में सुबह से ही मसीही वर्ग के लोग सजधज कर चर्चेज़ का रुख किये हुए हैं। देश के ज्यादातर गिरजा घरों में बाइबिल पाठ शुरु हो चुका है कुछ में इवनिंग सर्विस है। बनारस के सेंट मेरीज़ महागिरजा समेत सेंट थामस चर्च, सेंट पाल चर्च, लाल चर्च, रामकटोरा चर्च, यीशु माता मंदिर, सेंट बेटलफुल गास्पल चर्च आदि में प्रभु यीथु की महिमा के गीत गूंज रहे हैं। 

संडे का खास महत्व

फादर रोज़लीन राजा कहते हैं कि क्रिसमस पूर्व पड़ने वाले चार इतवार का मसीही समुदाय में खास महत्व है। इस दौरान सभी चर्च में वहाँ कि कलिसिया की ओर से प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में उत्सव मनाया जाता है जो क्रिसमस के दिन अपने शबाब पर होता है। 

परोपकार पर होगा ज़ोर 

कारोना वायरस की वज़ह से इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है। चर्च आफ बनारस के पादरी बेन जॉन व रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि आज कोरोना वायरस के खातमे और परोपकारी कार्य और तेज़ करने के लिए सभी से कहा जायेगा। क्यो कि प्रभु यीशु का भी यहीं संदेश हम सबके लिए है। 

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...