शनिवार, 2 जुलाई 2022

Doctor's day: इनरव्हील ने किया चिकित्सकों का सम्मान

 


Varanasi (Dil India live). डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने एवं डॉक्टर्स के जीवन बचाने के प्रति त्याग और समर्पण की भावना को सम्मान देने के उद्देश्य से आज सिग्नस उजाला हॉस्पिटल भेलूपुर में इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों द्वारा डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में डॉक्टर विनीता श्रीवास्तव, डॉ प्रियरंजन MD एनेस्थेसिया, डॉ नीरज सिंह, डॉ प्रियंका एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इनरव्हील सृष्टि की अध्यक्ष  शुभ्रा ओझा द्वारा सभी डॉक्टरों को पौधे और उपहार सप्रेम भेंट दिए गए। संस्था के पदाधिकारियों में एडिटर छवि अग्रवाल ,संयोजक संगीता सिंह, सेक्रेटरी अर्चना सिंह,आदि उपस्थित ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...