बुधवार, 13 जुलाई 2022

एएमयू का बजट घटाये जाने से अल्पसंख्यक कांग्रेस में रोष

Varanasi (dil india live). अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट घटाए जाने से कांग्रेसियों में रोष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट 62 करोड़ से घटाकर 9 करोड़ करने को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस में रोष है।

कब्बन ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव भी नहीं हो रहा हैं जिससे छात्रों की जायज मांग विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष नहीं उठ पा रही हैं। यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तावित एएमयू के चार बड़ केंद्रों को जल्द से जल्द शुरू करने की भी मांग की है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट 100 करोड़ करने की कांग्रेस जनों ने मांग की है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि सरकार बजट में कटौती कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बंद करने की साजिश रच रहा है। जल्द ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के नेतृत्व में एक जन आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत पहले मानव संसाधन मंत्रालय को ज्ञापन देकर की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...