सोमवार, 25 जुलाई 2022

फारूक अंसारी अध्यक्ष व हसीन अहमद सेक्रेटरी

मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम के प्रबंध समिति  चुनाव

Varanasi (dil india live)। मदरसा दायरतुल इसलाह चिरागे उलूम रसूलपुरा वाराणसी के प्रबंध समिति का चुनाव मदरसा प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमे सर्वसम्मति से 17 सदस्यीय कमेटी का चुनाव हुआ।

           इस चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मुहमाद फारूक अंसारी, हाजी हसीन अहमद को सेक्रेटरी/मैनेजर और जहांगीर को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया। पदाधिकारियों सहित 17 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...