गुरुवार, 30 सितंबर 2021

गोल्डेन क्लब में नहीं बैठगी दुर्गा प्रतिमा

वाराणसी,(दिल इंडिया लाइव)। नगर के देवनाथपुरा  स्थित बहुचर्चित गोल्डेन स्पोर्टिंग क्लब में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नही की जाएगी।कलश स्थापना के साथ माँ की विधि विधान से पूजा अर्चन की जाएगी। इस बाबत क्लब के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को आज लिखित जानकारी दी।ज्ञात  हो कि गोल्डेन क्लब विगत कई वर्षो से दुर्गोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। लगभग 2 दशक पूर्व  इस क्लब के मूर्ति विसर्जन के दौरान क्षेत्र में मारपीट के बाद तनाव व्याप्त हो गया था तभी से इस क्लब को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा जाने लगा। इस क्लब के मूर्ति विसर्जन के दौरान अतिरिक्त फोर्स की तैनाती  की जाती है। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि 5 फ़ीट प्रतिमा के अलावा उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करना संभव नही है इसलिए इस बार भी मूर्ति की जगह सिर्फ कलश की स्थापना होगी।

ऑक्सीज़न प्लांट हुआ क्रियाशील

  •  जिला महिला चिकित्सालय में है स्थापित 
  •  राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने बटन दबाकर की शुरुआत
  • विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हुई शुरुआत


वाराणसी । 29 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा में पीएम केयर्स फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. नीलकंठ तिवारी ने बटन दबाकर क्रियाशील किया। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन भी किया। एक बेड के लिए लगभग सात एलपीएम ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम है। इससे जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित बेडों पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री के प्रति काशी की जनता की ओर से हृदय से आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी काशीवासियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं देने के लिए सदैव चिंतित रहते हैं। उन्होंने रिकॉर्ड समय में काशी में अमूलचूल परिवर्तन किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए काशी की जनता प्रधानमंत्री के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगी। 


ऑक्सिजन प्लांट के संचालन के अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री के साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी अपर निदेशक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी. बी. सिंह, एसआईसी डॉ. प्रसन्न कुमार, जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. लिली श्रीवास्तव, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. ओपी तिवारी, नोडल अधिकारी ऑक्सिजन प्लांट डॉ. अतुल सिंह  एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

पुलिस मुठभेड़ में इस इनामी को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 20 हजारा सिक्की पटेल 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी अपराधी गोली लगने के बाद पकड़ा गया। घायल अपराधी कई मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी पहचान औरंगाबाद निवासी सिक्की पटेल के रूप में हुई है।



सिककी को गोली उसके पैर में लगी लगी। जिसके बाद उसे कबीरचौरा स्थित शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। 

घटना के संदर्भ में बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिक्की पटेल अपने साथी के साथ  से सिगरा से अंधरापुल की तरफ जाने वाला है जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बाइक सवार सिक्की पटेल आता दिखा। जिसे रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर जैतपुरा पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर घेराबंदी कर जैतपुरा पुलिस और सिगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।

अंजुमन जव्वादिया की शब्बेदारी में उठा जनाबे सकीना का ताबूत


वाराणसी 27 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। अंजुमन जव्वादिया की शब्बेदारी का आयोजन दरगाहे फातमान में अकीदत के साथ किया गया। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की बेटी जनाबे सकीना का ताबूत उठाया गया जिसमें वाराणसी के तीन अंजुमन अजादारी हुसैनी, अंजुमन अबिदिया, अंजुमन हैदरी जूनियर ने शब्बेदारी में भाग लिया।

 काविश बनारसी, बादशाह अली बिलग्रामी, हैदर मौलाई, जुल्फिकार अब्बास जुल्फी, शाद सिवानी ने कलाम पेश किया। शब्बेदारी मैं मौलाना सैफ जौनपुरी ने कर्बला के शहीदों की जिंदगी पर तकरीर की। कहां कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत का पैगाम देते हुए अपने पूरे कुनबे की शहादत देकर इस्लाम को बचा लिया। मजलिस खत्म होने के बाद अंजुमन जव्वदिया के तमाम मेंबर ने जनाबे सकीना का ताबूत उठाकर, या सकीना, या अब्बास....की सदाएं बुलंद करते हुए नोहाख्वानी व मातम किया। बादशाह खां, आफाक हैदर, जरगम हुसैन ने पेश किया, रुला रही है रवायत यतीम बच्चे की कदम कदम पर मुसीबत यतीम बच्चे... की।

 इस शब्बेदारी में सदर हैदर अब्बास चांद सेक्रेटरी रेहान हुसैन सरपरस्त हाजी सैयद इकबाल हुसैन एडवोकेट अंजुमन के मीडिया प्रभारी शकील अहमद जादूगर अन्य लोग मौजूद थे शब्बेदारी का संचालन शाद सिवानी ने किया।

रविवार, 26 सितंबर 2021

कल्पतरू महामंडल विधान का आयोजन 3 अक्टूबर तक


मुनि विशाल सागर के व्रत के उपरांत महा पारणा कल

वाराणसी 26 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। जैन मुनि श्री 108 विशाल सागर जी के 72 दिनों के व्रत के उपरांत सोमवार को महापारणा महोत्सव मनाया जाएगा। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्मस्थली भेलूपुर में वर्षा योग चातुर्मास कर रहे परम पूज्य क्षमा मूर्ति आचार्य श्री 108 विशद सागर जी मुनिराज (ससंघ) आर्यिका सरसमति माता जी  (ससंघ) एवं मुनि 108 विशाल सागर जी महाराज विविध धार्मिक अनुष्ठान करवा रहे हैं। उसी के तहत कल्पतरू महामंडल विधान का आयोजन भी शनिवार 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे हैं।


रविवार को भी प्रातः मुनि संघ के मंगल सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य डॉक्टर कमलेश शास्त्री के निर्देशन में संगीत मय महामंडल का आयोजन राजमणि देवी जैन परिवार द्वारा कराया गया। आयोजन में प्रातः श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन, विधान पूजन एवं आचार्य श्री का मंगल प्रवचन हुआ ।सायंकाल महाआरती, गुरु भक्ति, राजा श्रेणिक  द्वारा समवशरण में प्रश्न एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 

इन्हीं धार्मिक अनुष्ठानों के क्रम में पूज्य मुनि विशाल सागर जी महाराज 17 जुलाई से 26 सितंबर तक लगातार 72 दिवसीय त्रिकाल चौबीसी व्रत-उपवास की साधना भी कर रहे थे। मुनि श्री व्रत के दौरान 72 घंटे में एक बार मात्र 3 अंजुली खीर व पानी भी एक बार ले रहे थे। 72 दिन की कठिन साधना के उपरांत मुनि श्री विशाल सागर जी महाराज का महापारणा महोत्सव सोमवार को भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्मस्थली भेलूपुर में प्रातः 10:00 बजे होगा । 

रविवार को हुए विधान में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष दीपक जैन, आर.सी. जैन, राजेश जैन, अजीत जैन, चंदा जैन, श्रीमती राजमणि देवी जैन, विनोद जैन उपस्थित थे । 

शनिवार, 25 सितंबर 2021

ओवैसी ने बताया खुद को गरीबों, कमजोरों और सताए हुए लोगों का अब्बा





ओवैसी का ऐलान 100 सीटों पर लड़ेंगे यूपी में चुनाव

वाराणसी 25 सितंबर (दिल इंंडिया लाइव)। हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज शनिवार 25 सितंबर को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुँचे। इस दौरान प्रदेश सचिव परवेज़ कादिर खां की अगुवाई में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वो प्रयागराज रवाना हो गये।

गोपीगंज में भी स्वागत समारोह

 गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते समय अपने स्वागत समारोह के दौरान आने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रणनीति का ऐलान किया। बोले कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने कहा कि हम यूपी में चुनाव लड़ेंगे। हम किसी के गुलाम नहीं हैं। अब तक 60 साल तक लोगों को जिताया है। अब खुद चुनाव लड़ेंगे और यूपी का मुसलमान जीतेगा। असदुद्दीन ओवैसी ने आक्रामक तेवरों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राकेश टिकैत पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोई अब्बा जान बोल रहा है, तो कोई मुझे चचाजान बुला रहा है। उन्होंने कहा कि “वे अब्बा हैं। वो गरीबों, कमजोरों और सताए हुए लोगों के अब्बा हैं। वो उन महिलाओं के भाई हैं, जो मुश्किल में हैं। यदि कमजोर लोगों की मदद करना उन्हें अब्बा बनाता है, तो मैं उनका अब्बा हूं।”

कितने मुसलमानों को मकान दिया

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कहती है सबका साथ सबका विकास, लेकिन हम कहते हैं यह सब झूठ है। क्योंकि पीएम आवास योजना में जो 2021-22  मकान मंजूर किए गए थे उसमें बताएं योगी और मोदी के कितने मुसलमानों को मकान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा साथ दीजिए, हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हमारा झगड़ा हिस्सेदारी का है। यूपी में जितनी भी बिरादरी है, समाज है, सबकी हैसियत और ताकत है। हमारा हाल यह है कि मुस्लिम को दूर खड़ा कर दिया जाता है। सिर्फ वोट के लिए हमारा प्रयोग किया जाता है। 

मैं योगी को हराने के लिए आया हूं

एआईएमआईएम के चीफ ने कहा कि चुनाव के बाद हम रोज मरते हैं। पुलिस का जुल्म बढ़ता है। रोजगार नहीं मिलता। वहीं जेल से बाहर एनकाउंटर कर दिया जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बीएसपी साथ लड़े। बीजेपी कामयाब हुई। लेकिन इल्जाम मुझ पर लगाते हैं कि मैं वोट काटने आया हूं। ओवैसी ने कहा कि मैं यहां योगी आदित्यनाथ को हराने के लिए आया हूं। आप साथ दीजिए 2022 में योगी आदित्यनाथ को गुमनामी में भेज देंगे। 

सियासत में अब्बाजान और चचाजान की एंट्री

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए ‘अब्बाजान’ शब्द से अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। जिसके बाद बागपत में किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचाजान बताया था। टिकैत ने कहा था कि बीजेपी का चचाजान ओवैसी आ गया है। अब वो बीजेपी को जीताकर ले जाएगा।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

मॉकड्रिल: परखा तीसरी लहर से निपटने को हम कितने तैयार

डा. सतीश सिंह ने मॉकड्रिल का किया निरीक्षण 


  • बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का जाना हाल

वाराणसी, 24 सितम्बर(दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर एवं बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रयोगात्मक विश्लेषण (मॉकड्रिल) जनपद के छः  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) सहित बीएचयू मेडिकल कालेज एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में किया गया। इस क्रम में पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ द्वारा नामित अपर निदेशक डा. सतीश चन्द्र सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया।

इस मॉकड्रिल में बच्चों के लिए कोविड-19 प्रबंधन की तैयारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की तैयारियों, दवाओं एवं उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया। जनपद की कोविड-19 केयर चिकित्सा इकाईयों में पीडियाट्रिक आयु वर्ग में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों व अन्य किए जाने वाले सुधारात्मक कार्यों को चिन्हित किया गया। इस मॉकड्रिल से प्रशिक्षित किए गए चिकित्साकर्मी अपने तैयारियों के बारे में गहनता से जान सके। 

आक्सीजन युक्त 30-30 बेड थे तैयार

डा. वीबी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के सुझाए गए विजन ‘जहां बीमार-वहाँ इलाज’ को साकार करने के लिए जनपद में चारों ओर तैयार किए गए कोविड-19 केयर पीडियाट्रिक चिकित्सा इकाईयों पर संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मॉकड्रिल का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जनपद के छः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर पिंडरा, सीएचसी हाथी बाज़ार, सीएचसी मिसिरपुर  पर आक्सीजन युक्त 30-30 बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार दीनदयाल में पीडियाट्रिक के आक्सीजन युक्त 64 बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में कोविड के आक्सीजन युक्त पीडियाट्रिक व आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। 

डा. सिंह ने बताया कि सीएचसी चोलापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसएस कनौजिया, सीएचसी अराजीलाइन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश प्रसाद, सीएचसी नरपतपुर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश सिंह एवं सीएचसी गंगापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके गुप्ता, सीएचसी मिसिरपुर एवं हाथी बाज़ार में अधीक्षक  डा. हंसराज ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। 

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में अपर निदेशक डा. सतीश चन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके सिंह के उपस्थित में मॉकड्रिल किया गया जिसमें डा. आर के यादव सहित अन्य बाल रोग विशेषज्ञों ने सहयोग किया। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में मॉकड्रिल का कार्य सम्पन्न किया गया।

बच्चे को एंबुलेंस से लाया गया

मॉकड्रिल के दौरान एक डमी कोविड संक्रमित बच्चे को एंबुलेंस से उसके अभिभावक के जरिए डॉक्टर के पास लाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा कर्मियों के द्वारा उस बच्चे की जांच कर आईसीयू बेड तक ले जाया गया । इस दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा इलाज के समस्त मानकों का अनुपालन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मॉकड्रिल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रसंशा की।

कांग्रेस कमेटी वाराणसी का लल्लू ने किया विस्तार

रमज़ान अली व अफरोज़ अंसारी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

वाराणसी 24 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। उ. प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (विधायक) ने वाराणसी कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया है। इस दौरान कांग्रेस कमेटी में संगठन  को मजबूती देने वाले और नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी चयन के काम को बखूबी अंजाम देने वाले अफ़रोज़ अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं पार्षद रमजान अली को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे ही कई अन्य लोगो को भी शहर कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी बना कर शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के हाथो को और मजबूत किया है। 

कांग्रेस ने किसी की उपेक्षा नहीं की

उपाध्यक्ष बनाने पर अफ़रोज़ अंसारी ने कहा की  प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को शहर उपाध्यक्ष बना कर  यह सन्देश दिया है कि कोंग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा नहीं की। आज कुछ लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ कर शीर्ष नेतृत्व को बदनाम कर रहे है। जब से मैंने होश संभाला है तब से देखा है की कोंग्रेस पार्टी ने सबको सम्मान दिया। देश को जोड़ कर देश की एकता और अखंडता बनाये रखी और देश को तरक्की की राह पर ले गयी। 

आज पिछले छः सात सालो से देश किस दिशा में जा रहा है वो किसी से छुपा नहीं है। हर तरफ बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। लोगो की नोकरियां जा रही है। हर तरफ डर का माहौल है। ऐसे में अब देश की जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ आँख उठा कर देख रही है। पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने दोनों नेताओं को पार्षद दल की ओर से मुबारकबाद दी है।

                  

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

स्वावलम्बन कैम्प में जुटे लोग

महिलाओं-बच्चों को दी  योजनाओं की जानकारी


वाराणसी,23 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। मिशन शक्ति  के तहत जिले के सभी विकास खण्डों में बृहस्पतिवार को स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और बच्चों को उनके लिए चलायी जा रहीं योजनाओं  के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बच्चों और महिलाओं की हितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनसे आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी करायी गयीं | 

स्वावलम्बन कैम्प में महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा व  स्वास्थ्य  विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में  विस्तार से जानकारी दी। पति की मृत्यु उपरान्त मिलने वाली निराश्रित महिला पेंशन योजना के अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताया गया। इसके साथ ही योजना के दायरे में आने वाले लोगों से औपचारिकताएं पूरी करायी गयीं । सेवापुरी में लगे स्वावलम्बन कैम्प में अपनी बेटी दिव्या के लिए कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदनपत्र भरने के बाद बबिता ने बताया कि यह कैम्प उनके लिए काफी लाभकारी रहा। यहां आने से उनकी बेटी का कन्या सुमंगला योजना का फार्म आसानी से भर गया, इसके लिए उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ा। सेवापुरी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियो को भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा  ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र की प्रभारी रेखा श्रीवास्तव के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार, संतोष समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Airtel यानी 49 में पूरे महीने बात


Airtel का यह प्लान जरूर देगा बजट को राहत

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। Airtel ने सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान को रीलॉन्च किया है। यह प्लान 49 रुपये में आता है। जिसे कंपनी ने कुछ वक्त पहले अचानक बंद कर दिया था। इसके बाद 79 रुपये वाला प्लान Airtel का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान बन गया था। हालांकि Airtel की तरफ से दोबार से 49 रुपये को लॉन्च किया गया है। Airtel के 49 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में री-लॉन्च के बाद क्या बदलाव हुये हैं।


Airtel का 49 रुपये वाला प्लान  Airtel की तरफ से 49 रुपये वाले प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को 100MB डेटा मिलता है। वही डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किया जाता है। वही कॉलिंग के लिए 38.52 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है। टॉक टाइम लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों से 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा।

बाहर से नहीं आ पायेंगे ज़ायरीन


ऑनलाइन मनेगा बरेली में आला हजरत का उर्स

बरेली 23 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)| उत्तर प्रदेश के बरेली में दो अक्टूबर से शुरू होने वाला आला हजरत का तीन दिवसीय उर्स इस साल भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये ऑनलाइन ही मनाया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी (नगर) महेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि उर्स के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जायगा। उर्स के लिए जो भी आवश्यक तैयारियाँ की जानी हैं, उसके लिए नगर निगम व विद्युत विभाग निर्देशित कर दिया गया है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आला हजरत उर्स को ऑनलाइन मनाया जाए।

उन्होंने आयोजकों से कहा कि उर्स में बाहर से आने वाले लोगों को पहले से ही सूचना दे दी जाए, जिससे उर्स के समय ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। उर्स के मद्देनजर सड़क का दुरूस्तीकरण एवं चौड़ीकरण का प्रयास किया जा रहा है। उर्स के दौरान कोई समस्या आने पर सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क के लिये निर्देशित किया गया है। उर्स में पानी, प्रकाश, बैरीकेटिंग, अस्थायी शौचालय, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था पूर्ण किए जाने को सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आला हजरत उर्स के समय पुलिस व्यवस्था पूरी तरह सतर्क रहेगी। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते पिछले साल भी लाखों की संख्या में जायरीन आये थे।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

कलाम मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष



वाराणसी 22 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की स्वीकृति से, प्रदेश अध्यक्ष अनीश रज़ा ने मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का महानगर अध्यक्ष अब्दुल कलाम कुरैशी को नियुक्ति किया गया है। 

सपा नेता व मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल नगर निगम वाराणसी हारुन अंसारी ने यह जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अनीस राजा का शुक्रिया अदा किया।

 हम वोट भी बढ़ाएंगे, बुथ भी जिताएंगे

इस अभियान के तहत महानगर के सभी विधानसभाओं में कैंप लगाकर यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता वोट बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। जिसमें पार्षद व पूर्व पार्षदों की भी सहभागिता बनी हुई है एवं लगभग 4000 फार्म आवेदन वोटर आईडी कार्ड के लिए भरे जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी पार्षद दल द्वारा भी ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवाने के लिए कैंप वार्डो में लगाया जाएगा। 

हो रही थी हल्दी की रस्म, आज होनी थी शादी


मण्डप में पहुंच कर रोका बाल विवाह

मिशन शक्ति’ अभियान में मिली बड़ी सफलता

वाराणसी, 22 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में एक किशोरी के बाल विवाह कराने का प्रयास, चाइल्ड लाइन की सक्रियता से विफल हो गया। फिलहाल किशोरी को एक ‘शेल्टर होम’ में रखा गया है और उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। इस बाल विवाह को रोकने को प्रदेश में चल रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नम्बर पर मंगलवार की दोपहर किसी ने सूचना दी कि दुर्गाकुण्ड क्षेत्र की मलिन बस्ती में रहने वाली लगभग 14 वर्षीय किशोरी का बाल विवाह हो रहा है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन के निदेशक मजू मैथ्यू ने जिला बाल कल्याण अधिकारी निरूपमा सिंह से संपर्क  किया। इसके बाद चाइल्ड लाइन व जिला बाल संरक्षण इकाई की एक टीम भेलूपुर पुलिस को साथ लेकर दुर्गाकुण्ड मलिन बस्ती पहुंची। इस टीम में अभय, प्रेरणा, आजाद, रामप्रताप, वंदना व राजकुमार शामिल थे। यह टीम जब पुलिस के साथ वहां पहुंची तब वहां मण्डप में किशोरी के हल्दी का रस्म चल रहा था। बाल विवाह के प्रयास को पुलिस के सहयोग से फ़ौरन रोक दिया गया। पूछताछ में पता चला कि कुछ साल पहले  किशोरी के पिता का निधन हो गया। उसकी मां सफाईकर्मी हैं और वह नशे की आदती हैं । इस वजह से किशोरी अपने भाई-भाभी के पास रह रही थी। इस बीच उसकी शादी लंका निवासी युवक से तय कर दी गयी थी। किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। समिति के निर्देश पर उसे महमूरगंज स्थित एक शेल्टर होम में रखा गया है।

 बाल कल्याण अधिकारी निरूपमा सिंह ने बताया कि किशोरी पढ़ी-लिखी नहीं है। न ही उसके पास आयु का कोई  प्रमाणपत्र मिला। फिलहाल उसकी शादी रोक दी गई है। किशोरी के वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए उसका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की करवाई की जाएगी।

 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम

किसी भी बालक का विवाह 21 साल एवं बालिका की 18 साल की उम्र होने के बाद ही शादी की जा सकती है। यदि कोई भी व्यक्ति इस निर्धारित उम्र से काम उम्र में शादी करता है तो उसे बाल विवाह करार दिया जायेगा। भले ही वह सहमति से ही क्यों न किया गया हो। सहमति से किया गया बाल विवाह भी कानूनी रूप से वैध नहीं होता। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम -2006 के अंतर्गत बाल विवाह होेने पर दो वर्ष की सजा अथवा एक लाख का जुर्माना अथवा दोनों का प्राविधान है।

काशी की बेटी श्रुति ने जीता “पब्लिक पीस प्राईज”

श्रुति ने विश्व स्तर पर बढाया काशी और भारत का गौरव

वाराणसी 22 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)| अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर, पब्लिक पीस प्राईज टीम  ने 2020-21 संस्करण के विजेताओं की घोषणा की है। यह पुरस्कार दुनिया का एकमात्र ऐसा सम्मान है जो लोगों की मान्यता पर ध्यान केंद्रित करने और शांति के लिए काम करने वालो के पहल पर केंद्रित है, जो कि जनता द्वारा ही प्रस्तावित, नामित और मंजूर किया जाता हैं।

इस वर्ष, महामारी की अनिश्चितताओं के बावजूद, स्थानीय टीमों द्वारा प्रस्तावित और समर्थित 9 लोग नामांकन के बाद फाइनलिस्ट के रूप में नामांकित हुए थे। ये सभी इन 5 देशों कनाडा, कोलंबिया, भारत, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) और पाकिस्तान से चुने गए है।

बड़े गर्व की बात है कि इस पुरस्कार के लिए दुनियाभर से इन 9 चयनित लोगो में से 2 लोग भारत के है जिनमे से एक श्रुति नागवंशी बनारस की बेटी ने भी यह पुरस्कार जीत कर बनारस को विश्व पटल पर गौरान्वित किया है। 

ये सभी प्रतिभागी विभिन्न पीढ़ियों और संस्कृतियों से आते हैं। ये चुने गए शांतिदूत अपने समुदायों में टूटे हुए बंधनों का पुनर्निर्माण कर रहे हैं | गलतफहमी, असमानता और तनाव जो कभी-कभी सदियों पुराने होते हैं। वे शब्दों, रंगमंच, मानवाधिकार शिक्षा के माध्यम से ये कार्य कर रहे है।

श्रुति नागवंशी को यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है।



बताते चले कि श्रुति नागवंशी एक महिला और बाल अधिकार कार्यकर्ता हैं और ग्रामीण महिलाओं सहित भारत में हाशिए के समूहों के लिए लगातार पैरवी कर रही हैं | वह मानवाधिकारों पर जननिगरानी समिति (पीवीसीएचआर) की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं साथ ही सावित्री बाई फुले महिला पंचायत, एक महिला मंच की संस्थापक हैं | इन्होने महिलाओं और अन्य समूहों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की पहल की है | सभी मानव जीवन और और उनके सम्मान के लिए दृढ़ विश्वास से उन्हें प्रेरित कर, शांति और न्याय के लिए आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक हिंसा के हजारों पीड़ितों के जीवन को मानवीय गरिमा दिलाने और यातना मुक्ति के लिए लगातार काम कर रही है ।

काशी में नारी शक्ति की मिसाल बन चुकी हैं यह महादानी

करके रक्तदान इन्होंने बचाया दूसरों की जान

  •  श्रुति, श्वेता व ज्योति भी संकट में आती हैं जरूरतमंदों  के काम



 वाराणसी  सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)  रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने  में उन्हें बड़ा  सुकून मिलता है। उनका मानना है कि रक्तदान से बड़ा दुनिया  में कोर्इ दान नहीं होता। इसी सोच को लेकर रश्मि अब तक 24 बार रक्तदान कर दूसरों की जान बचा चुकी हैं । रश्मि की ही तरह श्रुति, श्वेता व ज्योति भी रक्तदान करने वाली महादानियों में शामिल हैं। काशी में नारी शाक्ति का मिसाल बन चुकी ये महिलाएं संकट में फंसे लोगों के लिए रक्तदान कर उन्हें नई जिंदगी देने का वह  काम करती हैं।


 सहेली पर संकट ने बनाया रक्तदाता 

सुंदरपुर की रहने वाली रश्मि सिंह पेशे से अध्यापिका हैं। पांच वर्ष पूर्व हुए एक वाकये का वह जिक्र करती हैं जिसने उन्हें रक्तदाता बना दिया। वह बताती हैं-‘तब उनकी शादी नहीं हुर्इ थी। कालेज के दिनों की एक सहेली को डेंगू हो गया था। उसे देखने के लिए उस रोज वह अस्पताल गयी थीं। सहेली की जान बचाने के लिए डाक्टर ने फौरन ब्लड चढ़ाने के लिए बोला था लेकिन उसके परिवार में कोर्इ भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जो खून देने की स्थिति में हो। तब खून के अभाव में सहेली की सांस थमती देख उन्होंने निर्णय लिया कि वह खुद रक्तदान कर उसकी जान बचायेंगी। सहेली के लिए रक्तदान करने के साथ ही उन्होंने रक्तदान के महत्व को जाना और संकल्प लिया कि अब वह दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए बराबर रक्तदान करती रहेंगी। तब से वह हर तीसरे माह रक्तदान करती हैं। कोरोना काल में भी यह सिलसिला नहीं थमा। 

30 की उम्र में 24 बार रक्तदान 

रश्मि की उम्र महज 30 वर्ष है। इस उम्र में  अब तक वह 24 बार रक्तदान कर चुकी हैं। उनका खून किसी की जान बचाने में काम आ रहा है, यह सोच कर उन्हें  सुकून मिलता है। रश्मि बताती हैं, ‘शादी के बाद शुरू-शुरू में उनके ससुराल वालों ने उन्हें रक्तदान  से रोकने की कोशिश की पर वह चोरी-छिपे रक्तदान कर ही आती थीं । फिर उन्होंने  ससुरालवालों को समझाया कि यह कार्य कितना पुनीत और जरूरी है। तब वह लोग भी मान गये। अब तो उनके पति भी इस कार्य में उनका सहयोग करते हैं।

मजहब की दीवार ख़त्म करता  है रक्तदान

रश्मि सिंह कहती हैं  - रक्तदान, महादान तो है ही, इसके साथ ही यह जाति और मजहब की दीवार को भी मिटाता  है। जिस समय जान बचाने के लिए रक्त की जरूरत होती है उस समय इन सभी दुश्वारियों से लोग दूर हो जाते हैं । इसलिए रक्तदान इन्सानियत से नाता जोड़ने का भी एक माध्यम है।

 यह  भी हैं  महादानियों में शामिल 

अब तक 12  बार रक्तदान कर चुकी केशव बिहार, नर्इ बस्ती-पाण्डेयपुर की रहने वाली श्रुति जैन की कहानी भी रश्मि सिंह से काफी मिलती जुलती है । तीन वर्ष पहले वह मैदागिन से घर लौट रही थीं। कबीरचौरा के पास हुर्इ दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ को देखकर उनके भी पांव ठिठक गये। हादसे में घायल युवक को लोग अस्पताल ले जाने लगे तो पीछे-पीछे वह भी वहां पहुंच गयी। उस युवक का उपचार चल ही रहा था कि वहां उन्हें एक बुजुर्ग लोगों से गिड़गिड़ाते हुए दिखे । अस्पताल में भर्ती इस बुजुर्ग की बेटी की जान बचाने के लिए खून की जरूरत थी। बेटी के प्राण बचाने के लिए वह बुजुर्ग लोगों से मिन्नतें कर रहे थे,  पर सब उनकी बातों को अनसुनी कर दे रहे थे। श्रुति जैन बताती हैं ‘बुजुर्ग की स्थिति भांपकर मैने रक्तदान की अहमियत समझी। उनकी बेटी के लिए उस रोज किये गये रक्दान से जो सिलसिला शुरू हुआ वह आज भी जारी है। अब तो वह बाकायदा रक्तदान शिविरों का आयोजन करती हैं । इसमें उनकी कर्इ सहेलियां बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं।’ श्रुति से ही प्रेरणा लेकर चौक क्षेत्र की रहने उनकी सहेली श्वेता अग्रवाल भी कर्इ वर्ष से रक्तदान कर रहीं हैं। ज्योति, वंदना भी वह नाम हैं  जो लगातार रक्तदान करते हुए महादानियों में शामिल होकर शिव की नगरी काशी में नारी शक्ति की मिसाल बन चुकी हैं ।

 रक्त दान से लाभ

रक्तदान दूसरों की जिंदगी तो बचाता ही है, खुद की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रसन्न कुमार कहते हैं रक्दान से कैंसर व मोटापे का खतरा तो कम होता ही है यह दिल की बीमारियों से भी बचाता है। रक्तदान के बाद शरीर की कोशिकाएं ज्यादा लाल रक्त कोशिकाओं के  निर्माण में जुट जाती है जो सेहत को सुधारता है। रक्दान से तुरंत पहले के हेल्थ चेकअप में हीमोग्लोबिन के स्तर का पता तो चलता ही है यदि कोइ संक्रमण होता है तो उसकी भी जानकारी मिल जाती है।

 यहां कर सकते हैं रक्दान

जिले में कुल 12 ब्लड बैंक हैं। इनमें कभी भी रक्तदान किया जा सकता है। किसी हादसे में घायल या अन्य जरूरतमंद को इन ब्लड बैंकों से  रक्त प्राप्त हो जाता है। जिले में कई स्वंयसेवी संस्थाएं भी सक्रिय हैं हो जो समय-समय पर रक्दान शिविरों का आयोजन कर इन सभी ब्लडबैंकों में रक्त जमा कराती हैं। इसके अलावा सरकारी स्तर पर भी रक्तदान के लिए भी अभियान चलाए जाते हैं।

जैन समाज ने 10 दिन व्रत रखने वालों का किया सम्मानं




वाराणसी 21 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। जैन समाज की राष्ट्रीय स्तरीय संस्था श्री दिगम्बर जैन महासमिति वाराणसी सम्भाग द्वारा पर्युषण पर्व पर जिन लोगो द्वारा 10 दिवसीय उपवास रखा गया था, उनको स्मृतिचिन्ह देकर और माल्यापर्ण कर उनका सम्मान किया गया। भेलुपर मंदिर में विराजमान आचार्य विशद सागर महाराज द्वारा सम्मानित होने वालों में किशोर जैन, विनोद जैन, आलोक जैन, कमल बागरां जैन, छाया जैन, श्वेता जैन, रजनी जैन, निधि जैन, श्रुति जैन, अर्चना जैन, मंजू जैन इत्यादि का सम्मान किया गया। 


इस अवसर पर उपस्थित महासमिति के अध्यक्ष बाल रोग विशेषज्ञ डा. केके जैन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चंद जैन द्वारा महा समिति द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो से लोगो को अवगत कराया गया। क्रार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री राकेश जैन द्वारा किया गया। प्रतिक जैन, प्रमोद बागर्रा, अशोक जैन, भूपेंद्र जैन आदि मौजूद थे।


मंगलवार, 21 सितंबर 2021

जो क्षमा मांगे वह वीर, जो क्षमा कर दें वह महावीर: आचार्य विशद सागर

पार्श्वनाथ की जन्मस्थली से दिया. विश्व मैत्री का संदेश

वाराणसी21सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। श्री दिगंबर जैन समाज काशी द्वारा भेलूपुर स्थित भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म कल्याणक स्थली पर मंगलवार 21/9/2021 को अपराहन से क्षमावाणी पूजन भगवंतो का प्रक्षालन , विदव्त जनों का सम्मान एवं विश्व मैत्री क्षमावाणी का पर्व मनाया गया । विश्व शांति के लिए मंगल कामना एवं विशेष शांति धारा भी की गई ।




प्रारंभ में अपराहन 1:00 बजे से देवाधिदेव श्री 1008 पार्श्वनाथ जी का अभिषेक , पूजन , मंत्रोच्चारण सायंकाल तक चला ।क्षमावाणी पर्व पर अपना संदेश देते हुए आचार्य श्री 108 विशद सागर जी ने कहा -“ जो क्षमा मांगे वह वीर है , जो क्षमा कर दें वह महावीर है । “ आचार्य श्री ने कहा -“ भूल हो जाना मनुष्य का स्वभाव है , क्षमा करना देवीय स्वभाव है । हमारा अहंकार हमें क्षमा मांगने से रोकता है और तिरस्कार क्षमा देने में बाधक बनता है । अहंकार और तिरस्कार को त्याग कर क्षमा मांग लेने से ही तो मुक्ति का मार्ग प्राप्त होता है। क्षमा कल्पवृक्ष के समान है क्षमा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । पश्चाताप की घड़ियां जीवन में हमेशा नहीं आया करती यह अपने स्वरूप तक ले जाने वाली घड़ियां हैं । क्षमा स्वरूप प्राप्ति का प्रवेश द्वार  है ।“ 

72 दिन के व्रत के धारक मुनि श्री 108 विशाल सागर जी महाराज ने कहा -“ जीवन में सुख , शांति , आनंद , प्रेम चाहते हो तो इस छोटे से वाक्य को जिंदगी का मूल मंत्र बनाओ - तुम सही , मैं गलत बात यहीं खत्म । उत्तम क्षमा क्योंकि क्षमा मांगने का परिणाम लाजवाब होता है । “ 

आर्यिका सरसमती माता जी ने कहा -“ जिनके जीवन में क्षमा अवतरित हो जाती है , वह पूज्य बन जाता है । जरा सोचो तो जो वस्तु तीन लोक में पूज्यता प्रदान करा दे वह कितनी मौलिक वस्तु होगी । “प्रोफ़ेसर अशोक जैन ने कहा -“ क्षमा धर्म वीरों का आभूषण है , क्षमा प्यार जताने का सर्वोत्तम तरीका है । प्रोफेसर फूलचंद्र प्रेमी ने कहा -“ क्षमा ही अहिंसा है , अपरिग्रह है । क्षमा से ही आध्यात्मिक शक्ति का विकास हो सकता है राजेश जैन ने कहा -“ जो क्षमा के अवतार होते हैं उससे क्षमा मांगने और क्षमा करने की बात ही नहीं क्योंकि उनके पास क्षमा हमेशा रहती है । “ 

प्रेम , वात्सल्य , सौहार्द एवं सद्भावना का जीवंत उदाहरण क्षमावाणी पर्व पर देखने को मिला। जिसमें छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाकर बच्चे , बुजुर्ग , महिलाएं एवं पुरुष एक-दूसरे से अश्रुपूरित नेत्रों से खुशी के आंसू छलका कर सभी का पैर पकड़कर गले से गले मिलकर अपने द्वारा जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना कर क्षमा मांग रहे थे ।परस्परोपग्रहो जीवा नाम की भावना एक दूसरे के प्रति करुणा-दया का भाव रहे , यही क्षमावाणी का मुख्य उद्देश्य है । यही संदेश जैन धर्म पूरे विश्व में गुंजायमान करता है । यह पर्व प्रेम , करुणा , वात्सल्य और नैतिकता के भाव को जागृत करता है । क्षमावाणी पर्व पर जैन साधकों ने देश- विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों , इष्टमित्र , व्यापारी , शुभचिंतक सभी वर्ग के लोगों को क्षमावाणी कार्ड, दूरभाष, ईमेल, एसएमएस द्वारा संदेश देकर शुभकामना दी । विद्वत जनों एवं निर्जला व्रत करने वालों का सम्मान भी किया गया । 

आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दीपक जैन,  उपाध्यक्ष राजेश जैन, आर.सी. जैन, विनोद जैन, तरुण जैन, रत्नेश जैन, निशांत जैन  उपस्थित थे।

विश्वमैत्री क्षमावाणी पर विशेष


साधु क्रोध रूपी शत्रु को क्षमा रूपी तलवार से कर देते हैं नष्ट

  • राजेश जैन 

वाराणसी 21 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। “कषायभाव हमारे जीवन से समाप्त हो जावें , इसीलिए यह क्षमावाणी का त्योहार  मनाया जा रहा है - राष्ट्रसंत संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज कहते हैं - क्षमाभाव को आत्मसात करने का आनंद अद्भुत ही हुआ करता है । आप लोग क्षमा धर्म का अभ्यास करो | “  साधु क्रोध रूपी शत्रु को क्षमा रूपी तलवार से नष्ट कर देते हैं | क्षमा कल्पवृक्ष के समान है, क्षमा के समान कोई धर्म नहीं है |“ क्षमा ऐसी वस्तु है जिससे सारी जलन शीलता समाप्त हो जाती है एवं चारों ओर हरियाली का वातावरण दिखाई देने लगता है “ क्रोध में उपयोग नहीं रहता और उपयोग क्रोध में नहीं रहता| इसका तात्पर्य यह है कि क्रोध के समय उपयोग क्रोध रूपी परिणत हो जाता है  | “ कषायों के वातावरण के साथ तो अनंत समय बिताया है , अब आत्मीयता के (वातावरण के)  साथ जियो | “


“ मतभेद और मनभेद को समाप्त करके एक हो जाओ , भगवान के मत की ओर आ जाओ फिर सारे संघर्ष समाप्त हो जाएंगे |” “ जो क्षमा के अवतार होते हैं , उससे क्षमा मांगने और क्षमा करने की बात ही नहीं क्योंकि उनके पास क्षमा हमेशा रहती है |”

क्षमा और प्रतिक्रमण के आंसू से साधु अपना सारा अपराध बहा देता है , धो लेता है फिर स्वयं क्षमा की मूर्ति बन जाता है | 

“ क्षमा मांगना नहीं क्षमामय बनना चाहिए | “

जिसके जीवन में क्षमा अवतरित हो जाती है, वह पूज्य बन जाता है | 

“ क्षमा मांगने जैसा पवित्र भाव और दुनिया में कोई भाव नहीं हो सकता |” 

सोमवार, 20 सितंबर 2021

पोषण माह के तहत अराजीलाइन में हुईं जनजागरूक गतिविधियां

स्वस्थ समाज, सुपोषित समाज’ का दिया संदेश

वाराणसी, 20 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जनपद के सभी विकासखण्डों में पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी जन जागरूक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिसका लाभ बच्चों, किशोर-किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को आसानी से मिल रहा है। इस क्रम में सोमवार को अराजीलाइन विकास खंड में पोषण से जुड़ी जन जागरूक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान ‘स्वस्थ समाज, सुपोषित समाज’ का संदेश भी जन जन तक पहुँच रहा है।  


       अराजीलाइन विकास खंड की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अंजु चौरसिया ने बताया कि पोषण माह के चतुर्थ सप्ताह के अंतर्गत ने अराजीलाइन में आंगनबाड़ी केंद्र जयापुर में पोषण पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लाभार्थियों के साथ पोषण पर चर्चा की गयी।


आंगनबाड़ी केंद्र पनियर में बच्चों का वजन व लंबाई ली गयी। इसके साथ ही हैंडवॉश की विधि सिखायी गयी। इसके अतिरिक्त बसंतपुर, भतसर, अयोध्यापुर, जलालपुर, कुरसोता, कपरफोरवा, मेहंदीगंज, बेनीपुर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा जन जागरूकता गतिविधियों जैसे पोषण सेनानी रैली, पोषण उत्सव, व्यंजन प्रतियोगिता, वजन व लंबाई आदि का आयोजन किया गया । इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर पोषण तस्तरी व पोषण वाटिका प्रदर्शनी लगाई गयी, जिसमें लाभार्थियों को पोषण व स्वास्थ्य का महत्व बताया गया। इस मौके पर समस्त क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं मौजूद रहीं।

10 दिनों का कठिन व्रत पूरा

व्रत करने वालों के सम्मान में निकली शोभायात्रा



सायंकाल हुई भक्ति संगीत, मनाया गया पारणा उत्सव



वाराणसी 20 सितंबर (दिल इंडिया लाइव) । 10 दिनों की कठिन तपस्या, त्याग एवं व्रत के उपरांत सोमवार को प्रातः दसलक्षण पर्व पर 10 दिनों का निर्जला व्रत करने वाले, रत्नत्रय व्रत एवं एकासना व्रत करने वालों के सम्मान में ग्वालदास साहूलेने स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में तीर्थंकरों के अभिषेक के उपरांत गाजे-बाजे, जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। अहिंसा परमोधर्म, जय-जय जिनेंद्र देव की भवसागर नाव खेवकी के उदघोष के साथ भक्तजन भजन भी गा रहे थे। श्री कमल बागड़ा, श्रीमती कमल बागड़ा एवं अन्य व्रतियों का समाज के उपाध्यक्ष राजेश जैन एवं मंत्री विशाल जैन ने तिलक, चंदन एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया । 


शोभायात्रा ग्वालदास सहुलेन से प्रारंभ होकर बुलानाला होते हुए मैदागिन स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। मंदिर में भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण वहां के प्रबंधक भूपेंद्र जैन ने किया। भक्तों ने तीर्थंकरों का दर्शन-पूजन कर अपना आहार ग्रहण कर “ पारणा उत्सव ” मनाया। उधर भेलूपुर स्थित जैन मंदिर जी  से व्रत करने वालों की शोभायात्रा मंदिर जी से निकलकर खड़ग सेन उदय राज मंदिर गई , वहां भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। पुन: भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म स्थली पर कठिन 10 दिनों का व्रत किए श्री विनोद जैन चांदी वाले , श्रीमती मंजू जैन , छाया जैन , रजनी जैन , आकृति जैन , किशोर जैन , अर्चना जैन , श्वेता जैन , आलोक जैन , निधि जैन एवं संध्या जैन अन्य सभी व्रत करने वालों ने परम पूज्य आचार्य श्री 108 विशद सागर से आशीर्वाद प्राप्त कर मंदिर जी में पूजन अर्चन किया । जहां समाज के पदाधिकारियों ने चंदन माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया एवं उनके कठिन तप-व्रत की अनुमोदना किया। 


सोमवार को ही सायंकाल दसलक्षण पर्व की खुशी में ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भक्ति संगीत का आयोजन किया गया । जिसमें प्रसिद्ध जैन भजन गायक श्री विजय सिंह जैन एंड ग्रुप ने कई मनोहारी भजनों में-“ मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे महावीर सांवरिया तेरे” “भगवान मुझे अपना बना लोगे तो क्या होगा “ की प्रस्तुति की । राकेश सिंह जैन ने-“तुझसेलागी लगन ले लो अपनी शरण” प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया । समाज की कई महिलाओं -पुरुषों ने भी कई भजन प्रस्तुत कर भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की । संचालन विशाल जैन एवं आभार रत्नेश जैन ने किया ।

आयोजन में प्रमुख रूप से समाज के सभापति दीपक जैन , उपाध्यक्ष राजेश जैन, प्रधानमंत्री अरुण जैन, प्रताप चंद जैन , राजकुमार बागड़ा, तरुण जैन, अरुण पोद्दार उपस्थित थे । 

क्षमा से ही होती है सत्य धर्म की शुरुआत

(क्षमावाणी पर्व २१ सितंबर पर खास)

विचारों में क्षमा है तो वाणी में भी आ जाता है क्षमा

  • डा. अंजु जैन

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। क्षमा से धर्म की शुरुआत होती है और उपसंहार भी क्षमा पर होता है। यदि विचारों में क्षमा आए तो वाणी में भी क्षमा आ जाती है। प्राणीमात्र के प्रति दया करुणा के भाव होना ही क्षमा है। गलतियों को भूलकर हम अपनों को ही नहीं, परायों को भी क्षमा करें। पारिवारिक जीवन में एक-दूसरे के सहयोग के बिना हमारा काम चल नहीं सकता तो फिर तकरार क्यों। थोड़ी सी जिंदगी है उसे हम सद्भाव और सहयोग की भावना से जिएं, यही क्षमा है। जैन ग्रंथों में आया है कि स्वयं को साफ करो, जगत को माफ करो और प्रभु व गुरु को याद करो। जब हम हर वस्तु साफ सुथरी उपयोग करते हैं, तो हमें मन को भी साफ रखना होगा, यही क्षमा है। क्षमा वाणी में ही नहीं, प्राणी में आना चाहिए और इस मानी प्राणी को पानी-पानी होना चाहिए। रावण को राम बनकर ही जीत सकते हैं, रावण बनकर नहीं। सामने वाला गलत है तो हम गलत न बनें, सज्जन बनें, यही क्षमा है। सबके साथ मित्रता के भाव से जीवन जिएं, यही क्षमा है। आइये प्रण ले कि क्षमावाणी पर्व पर हम सब एक दूसरे की गलतियां माफ कर क्षमा करेंगे।

(लेखक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।)

डा. जावेद को मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने पर सुल्तान क्लब ने किया सम्मानित

हाजियों की सेवा में लगातार लगे रहने का फल: डा. जावेद

वाराणसी 20 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" की ओर से बड़ीबाज़ार कार्यालय में डाक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव(अल्पसंख्यक) व उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एहतेशामुल हक ने और संचालन महासचिव एच. हसन नन्हें ने किया।

          इस अवसर पर डॉ. इफ्तिखार जावेद ने कहा कि कई वर्षों तक हाजियों की सेवा में लगातार लगा रहा इसी का सिला है कि मुझे उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया जिस तत्परता के साथ हाजियों की खिदमत करता रहा उसी प्रकार से यूपी मदरसा बोर्ड को भी ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा,मदरसे में धार्मिक शिक्षा के साथ,हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू, विज्ञान सहित कई प्रकार की शिक्षा दी जाती है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब के सपने हैं कि मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए,हम उसे साकार करने की पूरी कोशिश करेंगे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमें मुसलमानों के बच्चों की शिक्षा के लिए जो जिम्मेदारी दी है मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं हम मदरसों को नई तकनीकी से जोड़ने का भरसक प्रयास करेंगे। डा. एहतेशामुल हक ने कहा की डॉक्टर इफ्तिखार साहब जिस प्रकार से कई वर्षों तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य और मदरसा शिक्षा बोर्ड के सदस्य रहते हुए ईमानदारी से लोगों की सेवा करते रहे हमें यकीन है की मदरसा बोर्ड के चेयरमैन रहते आप उसी प्रकार से सेवा करते रहेंगे हमारे कई कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति प्रेरणादायक रही है।

      इस अवसर पर सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, महासचिव एच हसन नन्हें, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर,उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा,कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़,उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री मोहम्मद जफर अंसारी,कोषाध्यक्ष महबूब आलम,अब्दुर्रहमान,इसके अतिरिक्त हाजी रियाज़ अहमद,हाजी साजिद,हाजी इमरान,सुलेमान अख्तर, अदीम अंसारी,सुहैल अंसारी,हाफिज मुनीर,मुहम्मद इकराम,इरफान इत्यादि थे। 

रविवार, 19 सितंबर 2021

डाक विभाग को उत्तर प्रदेश में प्रथम व भारत में चौथा स्थान

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में वाराणसी परिक्षेत्र ने स्थापित किया कीर्तिमान

  • अब बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, 
  • घर बैठे बैंक खाते से राशि निकालने की सुविधा दे रहा डाक विभाग 

वाराणसी19 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अधीन आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दो दिवसीय अखिल भारतीय अभियान के दौरान आवंटित लक्ष्य 2.79 करोड़ रुपये के सापेक्ष 5.3 करोड़ रुपये का लेनदेन पूर्ण करते हुए उत्तर प्रदेश में प्रथम तथा देश में चौथा स्थान हासिल किया है, जो कि कुल लक्ष्य से 193 फीसदी ज्यादा है। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सभी मंडलाधीक्षकों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मैनेजर्स को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी। 16 व 17 सितंबर को चले इस अभियान के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र में दस हजार से ज्यादा लोगों को 'आपका बैंक, आपके द्वार' की तर्ज पर लाभान्वित किया गया। इसके तहत रसोई से लेकर दुकान व खेत-खलिहान तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक ऑनस्पॉट 5.3 करोड़ रूपये  की राशि लोगों को उनके बैंक खातों से निकालकर प्रदान की गई।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों के आधार लिंक्ड बैंक खाते से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम घर बैठे लोग अब अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं, इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं है। श्री यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान इस वित्तीय वर्ष में (अप्रैल-2021 से) वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक लगभग 2.40 लाख लोगों ने घर बैठे विभिन्न बैंकों के अपने खातों से 90 करोड़ रुपये की राशि डाक विभाग के माध्यम से निकाली है। 'आपका बैंक, आपके द्वार' को चरितार्थ करते डाक विभाग की इस पहल को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है।

सलमान खुर्शीद से पूर्वांचल हज सेवा समिति ने मांगा हज हाउस


सलमान बनारस के रंग में रंगे दिखे, हुआ ज़ोरदार स्वागत

वाराणसी 19 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद आज वाराणसी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होने जहां बनारस के लोगों से बातचीत की, उनके जज्बात से रुबरु हुए वहीं वो इस दौरान खाटी बानारसी रंग में रंगे नज़र आये।

लिया पूड़ी कचौड़ी का ज़ायका

 सलमान खुर्शीद ने बानारस वालो के बीच खड़े होकर पुड़ी कचौड़ी और जलेबी का नाश्ता किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तो उनका घर है। घर आने पर सभी खुश होते है। इस दौरान जगह जगह उनका जोरदार स्वागत भी किया गया। शिवाला में सैय्यद साजिद अली, अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन अफसर खां आदि  ने ज़ोरदार स्वागत किया और मांग पत्र सौंपा। दरअसल सलमान खुर्शीद बनारस के लोगो से मिल कर उनकी राय पूछ कर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के उददेश्य से बनारस आये। 


फिर उठी हज हाउस की मांग

सलमान खुर्शीद सुबह 9:00 बजे खजुरी स्थित पूर्वान्चल हज सेवा समिति के कार्यालय में समिति के पदाधिकारियों से अध्यक्ष हाजी रईस अहमद के नेतृत्व में मिले। इस दौरान हज सम्बंधित तीन मांगो को हाजी रईस अहमद ने उनके सामने रखा। कहा कि 2007 से वाराणसी से सऊदी अरब के लिए हज की उड़ान शुरु हुई थी मगर कारोना काल के पहले तक अस्थायी हज हॉउस से ही हाजी हज यात्रा पर जाते है। इसलिए वाराणसी में स्थायी हज हॉउस का निर्माण किया जाये। हज पर जाने के लिए वाराणसी इम्ब्राकेशन बंद न किया जाये साथ ही सेन्ट्रल हज कमिटी/ उ0प्र0 राज्य हज समिति में पूर्वान्चल हज सेवा समिति के सदस्यों की भागीदारी हो। इन तीनो मांगो को कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल किया जाये। बनारस में वो बुनकर सरदारों व महतों से भी मिले।


इस दौरान स्वागत शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिला अध्यक्ष राजेस्वर पटेल ने किया। हाजी जुबैर, हाजी तारीक हसन बबलू, मौलाना  रियाज़ अहमद कादरी, हाजी अदनान खान, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी पप्पू, मुर्तज़ा अब्बास शम्सी, मोबीन अख्तर पप्पू, डॉ. अमीन, शमसुल आरफिन, रेयाज़ अहमद, हाजी तलत, हाजी अयाज़, मो. जफरूल्लाह ज़फर, सैय्यद साज़िद अली, अफसर खां, हाजी सैय्यद अंसारी, पार्षद रमजान अली, अफ़रोज़ अंसारी, पार्षद अफ़ज़ाल अंसारी, महमूदुल हई, रौशनी कुशल जायसवाल, मो. फारूक, अख्तर, हाजी बाबू लाल, सुफियान, शहाबुद्दीन, हाजी मो. आसिफ खान, हाजी इक़बाल गुड्डू,हाजी इसरार, हाजी मो. शमी, बाबू, हाजी नुरुल हसन, सुभाष हैसवाल, यासीन चश्मा लोग मौजूद थे।


108 चांदी के कलशों से हुआ महा मस्तकाभिषेक

पर्यूषण पर्व पर मंदिरों में परिक्रमा कर भक्तों ने किया पूजन

  • धर्म परायण ही वास्तविक ब्रम्हचर्य है :आचार्य विशद सागर 
  • पर्यूषण सम्पन्न, कल क्षमावाणी पर्व

वाराणसी 19 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर रविवार को अनंत नाथ एवं देवाधिदेव पार्श्वनाथ


का महा मस्तकाभिषेक 108 रजत कलशो से भक्तों ने इंद्र के रूप में किया। पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन रविवार को नगर की समस्त जैन मंदिरों में परंपरा के अनुरूप जाकर दर्शन-पूजन-प्रक्षाल किया । 

मुख्य आयोजन ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती शीशे वाला मंदिर में सकल जैन समाज की उपस्थिति में सायंकाल 4:00 बजे व्रत धारी इंद्र के रूप में शुद्ध केसरिया वस्त्रों में वाद्य यंत्रों एवं शहनाई की मंगल ध्वनि के बीच श्रावकों ने मंत्रोच्चारण के साथ रजत पांडुक शिला के कमल सिंहासन पर विराजमान कर तीर्थंकर द्वय का बारी-बारी से पंचाभिषेक से महा मस्तकाभिषेक किया ।जैन मतावलंबी ने कठिन निर्जला व्रत रखकर नमन पाठ पढ़कर इच्छुक रस धारा , दुग्ध धारा ,  घृत धारा , केशर एवं शुद्ध गंगाजल के 108 रजत कलशों से तीर्थंकरों का प्रक्षाल महा मस्तकाभिषेक किया । इस नयनाभिराम दृश्य को देखने के लिए भक्तगण वर्ष भर इंतजार कर मंदिर जी में एकत्र हुए। 

भाद्र शुक्ल पंचमी  से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिनों तक चलने वाला पर्युषण दसलक्षण महापर्व पर जैन धर्म की प्राचीन परंपरा के अनुसार अनंत चतुर्दशी पर्व पर विभिन्न जैन मंदिरों में भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्मभूमि भेलूपुर , खड़ग सेन उदय राज जैन मंदिर भेलूपुर,  भगवान  सुपार्श्वनाथ की जन्मस्थली भदैनी जैन घाट , भगवान श्रेयांसनाथ जी की जन्मभूमि सिंहपुरी सारनाथ ,  चंदा प्रभु भगवान की जन्म स्थली चंद्रपुरी चौबेपुर के अलावा भगवान महावीर स्वामी की दिव्य प्रतिमा जैन मंदिर नरिया ,  श्री अजीतनाथ दिगंबर जैन मंदिर खोजवा , मैदागिन , हाथी बाजार , मझवा , भाट की गली एवं चैत्यालयो में जाकर दर्शन पूजन करते है । भक्त गण प्रातः काल से ही जिसकी जैसी शक्ति के हिसाब से परिक्रमा , पैदल समूह में , वाहनों से दिन भर में दर्शन-पूजन , वंदना करने के बाद सायंकाल श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ग्वालदास साहूलेन पहुंचने पर मुख्य आयोजन महामस्तकाभिषेक के आयोजन में शामिल हुए । मंदिर जी में प्रातः काल से ही चौबीसी पूजन , देव शास्त्र ,  गुरु पूजा , विनय पाठ , अनंतनाथ पूजा , जिनेंद्र नाथ पूजा , शांति पाठ एवं महाअर्घ्य आदि शहनाई , ढोल की मंगल ध्वनि के बीच भक्तों ने किया । जैन धर्मावलंबी भादो मास में पड़ने वाले पर्यूषण पर्व पर 10 वृत्तियों का व्रत लेकर मन-वाणी एवं शरीर आत्मा को शुद्ध करते हुए कठिन तपस्या एवं साधना व्रत के साथ मन शुद्धि , आत्म शुद्धि  , उपवास , जपमाला , ध्यान , स्तुति , वंदना इत्यादि अपने आत्मबल को जगाने के लिए करते हैं । 


अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने अनंत सूत्र को पंचामृत अभिषेक में भिगोकर हाथों में बांधा । नगर की समस्त जैन मंदिरों में आज भगवान वासुपूज्य जी का मोक्ष कल्याणक भी मनाया गया । भगवान पर्श्वनाथ जी की जन्मस्थली भेलूपुर में प्रातः आचार्य विशद सागर जी के मंगल सानिध्य में वृहद विधान का भी आयोजन किया गया । संगीतमय विधान पूजा को विधानाचार्य पंडित अशोक जैन ने संपन्न करवाया । विधान में 17 जुलाई से 26 सितंबर तक लगातार त्रिकाल वरती तीर्थंकर व्रत की साधना कर रहे मुनि श्री 108 विशाल सागर जी महाराज का भी मंगल सानिध्य प्राप्त था। पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन रविवार को प्रातः भेलूपुर में पर्व के दसवे एवं अंतिम अध्याय, “ उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म “ पर व्याख्यान प्रवचन देते हुए कहा-“  ब्रह्म का अर्थ है निजात्मा और चर्य का अर्थ है आचरण करना या लीन होना । अतः ब्रह्मचर्य से तात्पर्य निज आत्मा में लीन होना है । साधारण बोलचाल में ब्रह्मचर्य से तात्पर्य स्त्री से संसर्ग के त्याग को ब्रह्मचर्य कह दिया जाता है , लेकिन ब्रम्हचर्य में स्त्री , घर-बार छोड़ देना लेकिन अंतरंग से विषयों का त्याग ना करें तो यह ब्रम्हचर्य नहीं कहलाता| निश्चय से ज्ञानानंद स्वभावी निज आत्मा को निज मानना , जानना और उसी में रम जाना, लीन हो जाना ही उत्तम ब्रह्मचर्य होता है । अर्थात अपने ब्रह्म में चर्या करना ही वास्तव में ब्रह्मचर्य है। जो साक्षात मोक्ष का कारण है । “

सायं काल शास्त्र प्रवचन एवं भगवंतो की महाआरती की गई एवं विद्वत जनों का सम्मान किया गया । महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन किया गया ।

आयोजन में प्रमुख रूप से सभापति श्री दीपक जैन , उपाध्यक्ष राजेश जैन , आर. सी जैन , विनोद जैन , संजय जैन , प्रधानमंत्री अरुण जैन , समाज मंत्री तरुण जैन , मंत्री रत्नेश जैन , राजेश भूषण जैन,  विशाल जैन , प्रताप चंद्र जैन , पंकज जैन उपस्थित थे ।


कल निकलेगी शोभा यात्रा

सोमवार 20 सितंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ग्वालदास साहुलेन से गाजे-बाजे के साथ दसलक्षण व्रत के 10 दिनों के उपवास के उद्यापन के अवसर पर व्रत धारियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी , जो मैदागिन स्थित जैन मंदिर जाएगी वहां पारणा उत्सव मनाया जाएगा ।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...