गुरुवार, 10 जुलाई 2025

UP k Varanasi Main Guru Purnima की रही धूम

...सात समुंदर मसीह करूं, गुरु गुण लिखा न जाए 

प्राचीन कबीर प्रकट स्थल में मना गुरु पूर्णिमा महापर्व 

Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम व आस्था के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिरों, मठों व विद्या मंदिरों आदि में लोगों ने पहुंच कर गुरुजनों की पूजा की, उनका माल्यार्पण किया।

प्राचीन संत कबीर प्राकट्य जन्म स्थली लहरतारा में धूमधाम से  गुरु पूर्णिमा मनाया गया। इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महंत गोविंद दास शास्त्री को अंगवस्त्रम व पुष्प अर्पित कर गुरु पूजा किया। गुरु पूर्णिमा पर्व पर शहर के कई अन्य गणमान्य लोग कबीर प्रकट स्थल पहुंचे और गुरु पर्व मनाया जिसमें लहरतारा के पार्षद संजू सरोज, कैंट मंडल के अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व प्रधान, मंडल मंत्री वेद प्रकाश मिश्रा। इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान, दिल्ली एवं अन्य कई प्रदेश के भक्तगढ़ पधारे उत्तर प्रदेश के आसपास के कई जिलों से गुरु पूजा करने के लिए आश्रम पर पधारे थे।


शाम को भजन संध्या का आयोजन कबीर अकादमी मगहर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।इसमें निर्गुण गायक अमित शंकर त्रिवेदी द्वारा कबीर भजनों की प्रस्तुति की गयी । महंत गोविंद दास शास्त्री ने  गुरु के महत्व को बताते हुए कहा कि, सब धरती कागज करूं, लेखन सब बन राय। सात समुंदर मसीह करूं, गुरु गुण लिखा न जाए ।।

हमारे जीवन में गुरु की कृपा इतना अधिक महत्व है कि उसको हम पूरे समुद्र के पानी को  स्याही बनकर लिखें तो भी गुरु के महत्व को नहीं लिख सकते हैं। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।


UP Main VKM Varanasi का मना 71 वां स्थापना दिवस

अच्छे अभिभावक बनकर बच्चों को सिखाएं सफल जीवन का वास्तविक रहस्य-उमा भट्टाचार्य

Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 10 जुलाई 2025 को वसन्त कन्या महाविद्यालय का 71 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यवाहक प्राचार्या डा. शांता चटर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय की स्थापना मात्र एक संयोग नहीं बल्कि एनी बेसेंट की दूरदर्शिता की अद्भुत उपलब्धि है। 


महाविद्यालय की प्रबन्धक उमा भट्टाचार्य ने कहा कि हमें अपने जीवन का एक निश्चित उद्देश्य तय करना पड़ेगा। आज हमें अपने जीवन को बेहद सहज बनाने की आवश्यकता है। अच्छे अभिभावक बनकर ही हम अपने बच्चों को सफलता के साथ साथ जीवन का वास्तविक रहस्य सीखा सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर पी सोनकर, एसोसिएट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग द्वारा लिखित पुस्तक'आधुनिक व्याहारिक मनोविज्ञान ' का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नैरंजना श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूनम पाण्डेय ने दिया।

13 Mahe Muharram : निकला जुलूस, सदर इमामबाड़े में दुल-दुल की हुई जियारत

शहर में खमसा की मजलिसों का आगाज़, अजुमनों ने किया नौहाख्वानी व मातम 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live).13 मोहर्रम 1447 हिजरी को शिया समाज द्वारा तेहरवें दिन भी जुलूस निकाला गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि सदर इमामबाड़ा में अंजुमन अंसान हुसैनी आवामी बड़ी बाजार के जेरे इन्तजाम अबुल हसन व मोहर्रम अली की निगरानी में अलम व दुल-दुल का जुलूस उठाया गया। मौलाना जायर हुसैन ने मजलिस को खिताब किया तथा कई शायरों ने कलाम पेश किये। जुलूस में जिन अंजुमनों ने नौहामात्म किया उनके नाम इस प्रकार हैं - अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन आबिदया, अंजुमन जाफरिया, अजादार हुसैनी, कारवाने कर्बला, सज्जादिया, जाफरिया कदीम, अंजुमन सदाये अब्बास, अंजुमन चिरागे अली, अंजुमन अंसारे हुसैनी रसूलपुरा आदि शामिल रहे। बड़ी संख्या में लोग जियारत के लिए सदर इमामबाड़ा लाट सरैया पहुँचे। 

फरमान हैदर ने बताया कि खमसा (पांच दिवसीय) मजलिस बड़ा सराय में आबिद जाफर के अजाखाने पर मौलाना तौसीफ अली ने खिताब किया। अर्दली बाज़ार, काली महल में हाजी बाबू के अजाखाने पर तथा कच्ची सराय में भी मजलिसों का आयोजन हुआ। मजलिसों का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

बुधवार, 9 जुलाई 2025

Varanasi Main तैनात एडीएम वित्त एवं राजस्व Vandita Srivastava समेत 22 पीसीएस बने IAS

बधाईयां: केंद्रीय विभाग की अधिसूचना के बाद आदेश हुआ जारी

सरफराज अहमद 

Lucknow (dil India live). यूपी सरकार ने वाराणसी में तैनात एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव समेत 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति दी है। इनमें 2008 और 2010 बैच के अधिकारी शामिल हैं। नियुक्ति विभाग ने केंद्रीय विभाग की अधिसूचना के बाद आदेश जारी किया।

इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा का वरिष्ठ वेतनमान दिया गया है। पदोन्नत अधिकारियों की सूची में भानु प्रताप यादव विधान जायसवाल और कई अन्य शामिल हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।

यहां देखिए कौन कौन हुआ प्रमोट

नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार की ओर से जारी आदेश में अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि तथा अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला दयानंद प्रसाद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ व विवेक कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक मंडी परिषद सचिन कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हाथरस बसंत अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार, उप निदेशक मंडी योगेंद्र कुमार और अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय नीलम के नाम शामिल हैं।

इसी तरह इसी सूची में सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जय नाथ यादव, मुरादाबाद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, सदस्य वक्फ न्याायधिकरण लखनऊ राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद रण विजय सिंह को आइएएस काडर में पदोन्नति मिल गई है।

Rahul Gandhi के ख़िलाफ़ लंबित निगरानी याचिका पर UP K Varanasi Court main सुनवाई पूरी

21 जुलाई को आयेगा कोर्ट का आदेश

मोहम्मद रिज़वान 

Varanasi (dil India live)। विगत सितंबर माह में अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भारत में सिक्खों को लेकर दिए गए बयान को लेकर अदालत में लंबित निगरानी याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने इस मामले में दोनो पक्षों के तरफ से बहस पूरी होने के बाद आदेश हेतु 21 जुलाई की तिथि नियत की है। कोर्ट में निगरानीकर्ता की ओर से अलख नारायण सिंह और राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव तथा यूपी सरकार की ओर से एडीजीसी विनय सिंह व मनोज गुप्ता ने की। 

बता दें कि गत बीते वर्ष के सितम्बर माह में राहुल गांधी ने अमेरिका में भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि भारत में सिक्खों के लिए माहौल अच्छा नहीं है, क्या एक सिक्ख के रूप में पगड़ी बांधने, कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने की अनुमति मिलेगी। इस बयान को तिलमापुर सारनाथ के नागेश्वर मिश्र ने देश में गृह युद्ध भड़काने की साज़िश करार देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) की अदालत में वाद दाखिल किया था। जिसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए) की अदालत ने इस वाद को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था। लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ नागेश्वर मिश्रा ने सत्र न्यायालय में निगरानी याचिका दाखिल किया था। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर से आपत्ति दाखिल कर मुकदमे को निरस्त करने की अदालत से अपील की गई है। जिसके खिलाफ निगरानीकर्ता ने अपनी प्रति आपत्ति दाखिल की है। बुधवार को दोनों पक्षों की ओर से कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा।

Varanasi Main jagdish chandra Shadejaका ज़ोरदार स्वागत

भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनकर लौटे हैं जगदीश चंद्र शादेजा

Varanasi (dil India live). सोलन हिमाचल प्रदेश में 7 जुलाई को भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय फेडरल काउंसिल के चुनाव में वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एवं डाककर्मी जगदीश चंद्र शादेजा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  चुना गया था l उनके प्रथम नगर आगमन के अवसर पर उत्तर  प्रदेश एवं वाराणसी परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा वाराणसी स्टेशन पर भव्य और जोरदार नारों से स्वागत किया गया l 

इस स्वागत के अवसर उत्तर प्रदेश भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सभी वर्गों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें श्री राम रतन पांडेय प्रांत अध्यक्ष, राजीव सिंह परिमंडल सचिव, सदानंद मंडल सचिव, बाल्मीकि शर्मा गाजीपुर, मृत्युंजय कुशवाहा मंडल सचिव वाराणसी पश्चिम, चंद्र भान मंडल सचिव, राकेश किरन, कुलदीप तिवारी जौनपुर, राजीव द्विवेदी, के एन सिंह मिर्जापुर,  विकास राय, अभिषेक पांडेय, अभिनव राय, सन्नी गुप्ता, रवि रंजन, हरिशंकर, प्रदीप यादव, अतुल मौर्य, दिवस पटेल, मनीष पांडेय, दिनेश तिवारी, नीतीश पांडेय, घनश्याम पटेल सहित बिहार परिमंडल के पदाधिकारी भी शामिल रहे।


स्वागत सम्मान के पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र शादेजा सभी का आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हित के लिये हमेशा संघर्ष करेंगं। 

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

12 Mahe Muharram: UP k Varanasi main Nikla अलम सद्दा का जुलूस

कर्बला के शहीदों का मना तीजा, इमामबाड़ों में हुई फूल की फातेहा

खिचड़ों की हुई फातेहा, जगह जगह चला लंगर


सरफराज अहमद 
Varanasi (dil India live)। इमाम हसन, इमाम हुसैन समेत शहीदाने कर्बला का तीजा 12 मोहर्रम को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां अजाखानों व इमामबारगाहों में 12 वीं मुहर्रम पर फूल की मजलिसे हुई वहीं घरों में फातेहा और नज़र दिलाकर लोगो में तबर्रुक तक्सीम किया गया। इस दौरान चना, इलायची दाना, पान, डली और तेल पर फातिहा कराकर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला को नजराना-ए-अकीदत पेश किया। वहीं विभिन्न संगठनों व संस्थाओं द्वारा खिचडे़ की फातेहा कराकर तबर्रुक का लंगर चलाया गया। दोपहर बाद अलग-अलग इलाकों से अलम व अखाड़ों के जुलूस निकले। 

जुलूस के दौरान फन-ए-सिपहगरी का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया। बुजुर्गो व बच्चों ने भी बनेठी, लाठी आदि से अपने जौहर दिखाए। भोजूबीर, अर्दली बाजार, नदेसर, जैतपुरा, छित्तनपुरा, चौहट्टा लाल खां, कोयला बाजार, बजरडीहा, नई सड़क, लल्लापुरा, पितरकुंडा, पीली कोठी, सदर बाजार, शिवाला, गौरीगंज, बजरडीहा, नयी सड़क, दालमंडी आदि क्षेत्रों से निकले अलम सद्दे के जुलूस दरगाह फातमान पहुंचे। जुलूस में युवा 10 फीट से लेकर 50 फीट तक के अलम लेकर चल रहे थे, जिन्हें गुब्बारे, फूल-माला, मोती व बिजली के झालरों से आकर्षक रूप में सजाया गया था। नई सड़क चौराहे से दरगाह फातमान तक तिल रखने भर की भी जगह नहीं थी। मुख्य मार्ग के दोनों ओर के मकानों की छतों व बरामदों पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही। 

उधर, गौरीगंज से ऐतिहासिक नन्हे खां के इमामबाड़े से दोपहर में अलम का जुलूस निकला। इस जुलूस में शिवाला का अलम का जुलूस भी शामिल हो गया। जुलूस में सैकड़ों लोग कलाम पेश करते हुए चल रहे थे। जुलूस शिवाला घाट पहुंच कर ठंडा हुआ।

तीजा के जुलूस में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही साथ स्वयं सेवी संस्थाओं के वालंटियर्स जुलूस में मुस्तैद रहे। नई सड़क से लेकर फातमान तक जुलूस में शामिल लोगों की सहायता के लिए कैम्प लगा हुआ था। इस मौके पर शबील ए मौला हुसैन शब्बू वेल्डिंग वर्कर्स की और से जुलूस में आये सभी लोगो तबर्रुक तकसीम किया गया। मेले आये सभी लोगो का मकसूद खान, अमन खान, सानू खान, फैज खान, सैफ कुरैशी ( बीपी ) सलीम, माइकल, अयान, दानिश ने दिली इस्तक़बाल किया। वहीं जिया क्लब की ओर से शकील अहमद जादूगर के संयोजन में पितरकुंडा चौराहे के पास चिकित्सा शिविर लगाया गया था। ऐसे ही अंजुमन इस्लामिया की ओर से नई सड़क चौराहे पर हाजी मुहम्मद शाहिद अली खां मुन्ना के संयोजन में सहायता व चिकित्सा शिविर लगाया गया।


शिया घरों में फूल की मजलिस सुबह ही शुरू हो गई। लोगों ने फातेहा कराकर तबर्रुक तक्सीम किया। घरों व इमाम बारगाहों में मजलिस आयोजित हुई। इस दौरान मुकीमगंज, अर्दली बाजार, शिवाला, गौरीगंज, चौहट्टा लाल खां, काली महल, चहमामा, दालमंडी, मदनपुरा, पितरकुंडा आदि क्षेत्रों में शिया हजरात के घरों से देर रात तक नौहाख्वानी व मातम की सदाएं गूंजती रही।