सोमवार, 16 जून 2025

Famous Model Sheetal की गला रेतकर हत्या

दो दिन पहले शूटिंग के लिए घर से हुई थी रवाना 

शक की सूई शीतल के ब्वायफ़्रेंड पर


Hariyana (dil India live). हरियाणा के सोनीपत में मशहूर मॉडल शीतल@सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। शीतल की हत्या में शक की सुई उसके अपने ही ब्वायफ़्रेंड पर जा रही है।

समाचार में बताया गया है कि मशहूर मॉडल शीतल@सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। 2 दिन पहले वह घर से शूटिंग के लिए निकली थी। अब शीतल की लाश नहर में मिली है..! शीतल की बहन नेहा ने पुलिस को बताया की 2 दिन पहले उसकी बहन शीतल ने वीडियो कॉल करके बताया था की उसका बॉयफ्रेंड उसे मार पीट रहा है। इसके बाद फोन ऑफ हो गया। 


बहन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के आरोपी सुनील की खोजबीन की तो सुनील एक अस्पताल में एडमिट मिला। इससे गुत्थी और उलझ गई है। सुनील ने पुलिस को दिए अपने बयान में कार नहर में गिरने की कहानी बताई। लेकिन कटा हुआ गला व हाथ पर कट के निशान क़त्ल की कहानी को बयान कर रहे है। बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Varanasi main क्षतिग्रस्त हुआ गौदोलिया स्थित 25 फीट गहरा घोड़ा नाला

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

सुरक्षा को देखते हुए होटल व घरों को खाली कराने को दिए निर्देश

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). शनिवार की अर्द्धरात्रि में गोदौलिया चौराहे पर स्थित 25 फीट गहरा घोड़ा नाला, क्षतिग्रस्त हो गया था, इसी स्थान पर रोपवे का काम चल रहा था। सुरक्षा को देखते हुये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण में पाया गया कि क्षतिग्रस्त नाले के टूटने के कारण अगल-बगल की मिट्टी घसक रही है, जिसके कारण अगल बगल का मकानों को गिरने की संभावना है। इस नाला की क्षमता प्रतिदिन 30 एम0एल0डी0 सीवर डिस्जार्ज करने की है, जो अस्सी घाट से पम्पिंग स्टेशन होते हुये शाही नाले में जाकर मिलता है। आम जन मानस की सुरक्षा को देखते हुये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा इसी के समीप में स्थित होटल देवा इन, तथा अगल-बगल के भवनों को खाली करने हेतु तत्काल नोटिस देने के लिए जोनल अधिकारी मृत्युजंय मिश्र को निर्देशित किया गया जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये।


 नगर आयुक्त द्वारा उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) को इस नाले का तत्काल मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (नगर) वाराणसी, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध मृत्युजंय मिश्र, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह तथा जल निगम के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Varanasi Main Cricket Stadium बनने से पहले सिस्टम का किया श्राद्ध

किसान भूमि अधिग्रहण से त्रस्त, धरने के दसवें दिन किया अनोखा विरोध


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले हरहुआ राजातालाब रिंग रोड वांया गंजारी गाँव में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास एक बाग में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों का समर्थन अपना दल कमेरावादी, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित विभिन्न संगठनों ने किया है। यह धरना, वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) और पीडब्ल्यूडी द्वारा यहाँ के कई गांवों की जमीन को अर्बन टाउनशिप (स्पोर्ट्स सिटी) व फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अधिग्रहण के विरोध में किया जा रहा है धरने के दसवें दिन ज़िम्मेदारानो के रवैये से त्रस्त किसानों ने सोमवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर ही ‘सिस्टम का श्राद्ध’ कर डाला। 


धरने के दसवें दिन प्रदर्शनकारियों ने बाकायदा पंडित बुलाकर ‘सिस्टम का श्राद्ध' कराया. पंडित ने पूरे विधि-विधान से मंत्रों का उच्चारण करते हुए कर्मकांड किया। इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे प्रदर्शनकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल ने बताया कि यहाँ निर्माणाधीन स्टेडियम के पास यहां के किसानों की पहले रिंगरोड, स्टेडियम के नाम पर ज़मीन का अधिग्रहण किया गया है अब स्पोर्ट्स सिटी, अर्बन टाउनशिप और सड़क चौड़ीकरण के लिए शेष बची भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है ऐसे में यहां के किसान भूमिहीन और बेघर हो जाएँगे जिसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दसवें दिन भी जारी रहा के बावजूद ज़िम्मेदारों ने कोई ठोस आश्वासन नही मिलने से हमें उनका श्राद्ध करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब शायद वीडीए, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन कुछ पहल करे अन्यथा आंदोलन व्यापक रूप लेगा. 


धरने का संचालक कर रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के गांव गंजारी के साथ ही आस-पास के कई गांव लगातार भूमि अधिग्रहण के चलते बदहाल हो चुके हैं, या यूं कहें कि प्रभावित गांव उजाड़ा जा रहा है. इससे गांव के लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। दस दिनों से प्रदर्शन के बाद भी ज़िम्मेदारों ने कोई माकूल जवाब नहीं दिया।

‘सिस्टम का श्राद्ध करके उन्हें मुक्त कर दिया'

वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी यूनियन के महासचिव विरेंद्र यादव ने कहा कि हमने आज सिस्टम का श्राद्ध करके उन्हें मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि यहां भूमि अधिग्रहण के चलते किसानों की बदहाली की जानकारी  मुख्यमंत्री, मौजूदा सांसद देश के प्रधानमंत्री, विधायक सहित कलेक्टर को भी है, लेकिन जबरन भूमि अधिग्रहण जारी है. यही कारण है कि यहाँ के जागरूक नागरिकों ने सिस्टम का विधि-विधान से श्राद्ध किया,  उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भूमि अधिग्रहण रद्द नहीं हुआ, तो आगे यहाँ के किसान ब्रह्मभोज कर विरोध करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने किया वही अध्यक्षता किसान नेता डा. राजेन्द्र सिंह ने किया स्वागत व आभार हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह पटेल ने दिया। इस दौरान विरेंद्र यादव, डा. राजेन्द्र सिंह, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, योगीराज सिंह पटेल, जियाराम, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, अमित, शिवम्, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।



PM के संसदीय क्षेत्र Varanasi Main लाइन हानियां कम करने को चला अभियान

विद्युत विभाग की सक्रियता से बिजली चोरों में मचा हड़कंप

जो भी बिजली चोरी करेगा उसका पकड़ा जाना तय-गजेंद्र श्रीवास्तव


 

Sarfaraz Ahmed

Varanasi (dil India live). प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की स्मार्ट सिटी में अधिशासी अभियन्ता न०वि०वि०ख०-चौकाघाट, वाराणसी ने जानकारी दी है कि प्रबन्ध निदेशक आईएएस शंम्भु कुमार के दिशा निर्देश पर एवं मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), निदेशक शिशिर व मुख्य अभियन्ता (DP) अरूनेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय अधिशासी अभियन्ता इं० कुमार सौरभ द्वारा बेनियाबाग उपकेन्द्र के काली महल फीडर पर वृहद चेकिंग अभियान पिछले दिनों चलाया गया।

630 के०वी०ए० परिवर्तक पैनामा पर कुल 372 उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई जिसमें 07 लोगों के परिसर पर सीधी चोरी पाई गयी। इसके अतिरिक्त चेकिंग टीम की सूचना मिलते ही लोगो द्वारा कटिया हटाने लगे।

जी०एम०आर० टीम के द्वारा कुल 37 मीटर जो परिसर के अन्दर स्थापित थे को स्मार्ट मीटर से परिवर्तित करते हुए मीटर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। टीम में उपखण्ड अधिकारी विद्यापीठ, उपखण्ड अधिकारी लहुराबीर, समस्त अवर अभियन्ता सहित लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी भी उपलब्ध थे। कुल 4 सदस्यीय 20 टीमों का गठन किया गया। इस माह लगातार लान हानियों नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं अब तक 30 उपभोक्ताओं के विरूद्ध सीधी चोरी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जॉच में 72 लोगो के भार संयोजन भार से अधिक चलते पाये गये। निदेशक (वाणिज्य) श्री शिशिर ने निर्देश दिये कि लाइन हॉनियों को 20 प्रतिशत पहुँचाने तक लगातार चेकिंग की जाये। बकायेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर राजस्व वृद्धि न होने पर अवर अभियन्ता व कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही के निर्देश दियें। साथ ही 5 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों के उपकेन्द्र परिवर्तन करने के लिये निर्देश दियें।

जेई गजेंद्र श्रीवास्तव व रवि ने दिल इंडिया लाइव को बताया कि बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए कमर कस ली है अब टेक्नोलॉजी के इस दौर में किसी का भी बिजली चोरी करना संभव नहीं है। जो भी बिजली चोरी करेगा उसका पकड़ा जाना तय है। क्षेत्रीय निवासी मोहम्मद अनवर, वसीम अहमद, दिलनवाज, जवेद ने बताया कि जेई गजेंद्र श्रीवास्तव आएं हैं इलाके की बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो गई। वो लोगों के बीच आकर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समझाते है। उनकी वजह से बिजली चोरी रुक गई है।

रविवार, 15 जून 2025

एफ. फारुकी बाबू की खाला सुपुर्द-ए-खाक

80 साल की उम्र में हुआ इंतकाल 

Varanasi (dil India live). दिल इंडिया लाइव के पत्रकार एफ. फारुकी बाबू की खाला (मौसी) व रज़ी फ़ारूकी की वालिदा (मां) का 80 वर्ष की आयु में गोरखपुर में निधन हो गया। आज असर की नमाज़ के बाद उन्हें कच्ची बाग कब्रिस्तान गोरखपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाज़े में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। बाबू फारुकी ने बताया कि उनकी खाला दीनदार और नेक ख़्वातीन थी। दीन-दुखियों की हमेशा मदद के लिए वो खड़ी रहा करती थी उनका जाना बेहद सभी के लिए दुखदाई है। उन्हें भूला पाना हम सबके लिए मुमकिन नहीं है।


Varanasi Main stall लगाकर किया राहगीरों कि खिदमत

भीषण गर्मी से निजात की बेहतरीन कोशिश 



  • Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). साहबी-ए-रसूल हज़रत उस्मान गनी (रजि.) की शहादत पर जहां घरों में फातेहा और नज़र दिलाई गई वहीं शहर में कई जगहों पर भीषण गर्मी से निजात के लिए दुआएं मांगी गई और पानी व शर्बत का स्टाल लगाए गए, जहां से आने जाने वालों की प्यास बुझाई गई। 


मस्जिद रंगीले शाह दालमंडी 

आज 15 जून इतवार बाद नमाज़ ज़ोहर दालमंडी की मस्जिद रंगीले शाह के बाहर ऑल इंडिया ताजुश्शरिया फाउंडेशन ट्रस्ट दालमंडी के जानिब से इस गर्मी में शर्बत का इंतज़ाम किया गया। ज़ेरे सरपरस्ती सैयद वली मियां और ज़ेरे सदारत मौलाना सैफ़ी सिबतैनी के हुक्म पर ये काम अंजाम दिया गया। इस मौके पर हाफ़िज़ फ़ैज़ रजा, अफ़ज़ल रजा, शाहिद अख्तर, फारुख खां, गुड्डू, शफीक अहमद आदि व्यवस्था में जुटे हुए थे।



गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)

वाराणसी में गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) के माध्यम से मुफ्त ठंडे पानी का स्टाल लगाकर भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने की कोशिश की गई। जहां गर्मी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है ऐसे में पीने के पानी की कमी सबसे ज्यादा राह चलते लोगों, बस अड्डों व बाजार आदि में रहती है। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा जमुना टॉकीज के सामने सवेरा हॉस्पिटल के पास पानी का भव्य स्टॉल लगाया गया। इसमें राह चलते लोगों ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और राहत की सांस ली। स्थानी लोगों ने तारीफ की इस कार्य की सराहना की और प्रोत्साहित किया। इस भीषण गर्मी में प्यासे लोगों को पानी पिलाने के लिए उपलब्धता न केवल अस्थाई राहत देती है बल्कि पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करती है। 


इस मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के वाराणसी के डिवीजनल अध्यक्ष डॉक्टर मोबाशिर ने बताया कि गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन दावते इस्लामी की एक सामाजिक और कल्याणकारी संस्था है जिसका मकसद लोगों की सेवा करना है। यह विभिन्न तरीकों से समाज के लोगों की सेवा करता है। जैसे सर्दी के मौसम में गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करता है गर्मी में पानी पिलाता है और पौधारोपण के मौसम में पौधे लगाने के साथ ही साथ समाज में स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान समय-समय पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन करता और गरीबों को राशन किट वितरित करना इस विभाग का प्रमुख एवं विशेष कार्य है। उन्होंने कहा है कि जो कोई भी इस नेक कार्य में हिस्सा लेना चाहता है वह हमसे संपर्क करें इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में जिला अध्यक्ष डॉक्टर साजिद अत्तारी, मोहम्मद वसीम हाशमी, मुस्तकीम अत्तारी, शमीम अत्तारी, वसीम अत्तारी, कारी शाहिद आज़मी, हाफिज इमामुद्दीन अत्तारी आदि लोगों ने मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

हत्यारे ने मां के सामने कर दी उसकी नर्स बेटी की हत्या

अपनी बहू पर मां ने लगाया कत्ल का इल्ज़ाम, हत्या कर फरार हो गए क़ातिल

सरफराज अहमद 
Hathras (dil India live). हाथरस में अलीगढ़ रोड तहसील सदर के गेट के ठीक सामने एक बेटी को उसकी ही मां के सामने हौसला बुलंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे वहां कोहराम मच गया। हत्यारे समाचार दिए जाने तक फरार बताए गए हैं। 
समाचार में बताया गया है कि हाथरस के डीएम के ड्राइवर की बेटी को बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मार दी जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतका की मां ने अपनी पुत्रवधू के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका मथुरा के जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी।

डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा अपने परिवार के साथ तहसील सदर में रहते है। उनकी बेटी टिवक्कल उर्फ कल्पिता शर्मा उम्र 24 वर्ष ने प्रेमरघु पैरामेडिकल कालेज से जीएनएम करने के बाद जिला अस्पताल मथुरा में स्टाफ नर्स के पद पर काम कर रही थी। शनिवार की देर शाम वह अपनी मां उर्मिला देवी के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। जैसे ही मां बेटी तहसील के गेट पर आई तो पहले से ही घात लगाये बैठे बुलेट बाइक सवार दो हमलावर आये और कल्पिता को गोली मार दी। गोली उसके हाथ से रगड़ती हुई सीधे सीने में जा लगी। इतने में मां की चीख निकल पड़ी और आसपास के लोग दौड़े चले आये, लेकिन तब तक हमलावर भाग निकलने में सफल हो गये।


सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां उर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या उनकी ही पुत्रवधू ने अपने दोस्तों से मिलकर कराई है। उनका पुत्रवधू से करीब दो साल से विवाद चल रहा है। पुत्रवधू ने तलाक का मुकदमा डाल रखा है। इसलिए उसकी बेटी की हत्या सीधे तौर पर पुत्रवधू ने अपने दोस्तों से कराई है। मां ने बताया है कि कल्पिता अपने दो भाईयों के बीच अकेली बहन थी।
एसपी चिंरजीवनाथ सिन्हा ने कहा, तहसील सदर के सामने मां बेटी स्कूटी से जा रही थी। तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने बेटी को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की मां ने पुत्रवधू के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की मां ने दो नाम भी बताए है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्यारे फरार है पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।