मंगलवार, 28 जनवरी 2025

Safar-e-Husaini की याद में सदर इमामबाड़े में उठाया जाएगा अमारी का जुलूस

सैकड़ों साल कदीमी जुलूस में शहर भर की अंजुमनें करेंगी शिरकत

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के कर्बला के सफर की याद में बुधवार को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में  अमारी और दुलदुल का जुलूस उठाया जाएगा। इस जुलूस में शहर भर की सभी अंजुमनें शिरकत करेंगी और नौहाख्वानी व मातम करेंगी। जुलूस में वाराणसी सहित आस-पास के शिया समुदाय के लोग शिरकत करेंगे। वहीं समाचार लिखे जाने तक शिया बहुल इलाकों में मजलिसों का दौर जारी रहा। इस संबंध में शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के रजब माह की 28 तारीख सन 60 हिजरी को इमाम हुसैन अपने कुनबे के साथ मदीने से कर्बला के लिए रवाना हुए थे। यह उनका अंतिम सफर था। इस सफर के दौरान वो 2 मुहर्रम सन 61 हिजरी को कर्बला पहुंचे थे। वहां उस दौर का जालिम बादशाह यजीद ने उन्हें उनके 71 साथियों के साथ शहीद कर दिया था। फरमान हैदर ने बताया कि इस दौरान इमाम हुसैन के 6 माह के बच्चे को भी शहीद किया गया। जिसके लिए पानी मांगने को इमाम हुसैन जंग के मैदान में पहुंचे थे। जहां हमला नामक शख्स ने ऊंट का शिकार करने वाले तीन फल के तीर से मारकर उनके 6 महीने के बेटे अली असगर को शहीद किया था। 

फरमान हैदर ने बताया- इसी की याद में लाट सरैया स्थित सदर इमामबाड़े से बुधवार को दिन में 1 बजे सफर-ए-हुसैनी का जुलूस उठाया जाएगा। अमारी के इस जुलूस में शहर की नामचीन सभी अंजुमनें शिरकत करेंगी।

सोमवार, 27 जनवरी 2025

उपजिलाधिकारी द्वारा दी गई छात्रों को स्कालरशिप की राशि


Azamgarh (dil India live). सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बरोना में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित स्कालरशिप परीक्षा की धनराशि छात्रों को उप जिला अधिकारी मार्टीनगंज द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा० इश्तियाक अहमद (मैनेजर इण्डियन आयल) उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज, सीताराम (ग्राम प्रधान), राम सकल ग्राम प्रधान बेरी, अमरजीत यादव, ग्राम प्रधान बरोना, इम्तियाज खान, अध्यक्ष पेट्रोलियम एसोसिशन मिर्जापुर आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य सी. खान ने देते हुए जहां गणतंत्र दिवस पर रौशनी डाली वहीं उन्होंने अतिथियों का स्कूल के इस महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त किया।

मदरसों में गूंजा राष्ट्रगान, गणतंत्र दिवस की रही धूम


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). बनारस में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मदरसों में भी जोशो-खरोश के साथ किया गया। इस दौरान मदरसों में नज्म़ और नात के साथ ही तिरंगा झंडा फहराने लोगों का हुजूम उमड़ा। इस मौके पर मदरसा ख़ानम जान अर्दली बाजार में संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी की सदारत में संपन्न हुए गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि आलोक कुमार वर्मा एडीएम सीटी वाराणसी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत के साथ-साथ मदरसे के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय सिंह पूर्व चेयरमैन बाल विकास कल्याण भारत सरकार, हरिशंकर सिंह एडवोकेट पूर्व चेयरमैन यूपी बार काउंसिल थे। मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब व शहाबुद्दीन लोदी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन हसन मेहंदी कब्बन एवं नमिता श्रीवास्तव ने किया। समारोह को सकुशल संपन्न कराने में इरफ़ाना यासमीन, राजेश यादव, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना इलियास कादरी, मौलाना अज़हर, हाफिज अली रजा, हाफिज मसरुर, मोहम्मद तय्यब, एमिस रिज़वी आदि ने अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा मदरसा जामिया अलविया, मदरसा हमीदिया, मदरसा तालिमाते निसवा, मदरसा मदीनतुल उलूम, मजहरुल उलुम, मदरसा मजीदिया, मदरसा रहमानिया, मदरसा रिजवानिया, मदरसा हमिदिया, मदरसा गौसिया, मदरसा फारुकिया सहित सभी अनुदानित वह गैर अनुदानित मदरसों में ध्वजारोहण कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

UP Madarsa board का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी

यहां पढ़िए कब से होंगी मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षाएं

परीक्षा के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

परीक्षा में होंगे 90 हजार छात्र-छात्राएं शामिल

Lucknow (dil India live)। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने 2025 में होने वाली मुंशी (सेकेण्डरी फारसी), मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) परीक्षाओं का टाइम टेबल (समय-सारणी) जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 17 से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगी।

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। हालांकि, शुक्रवार को केवल एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंशी-मौलवी परीक्षाओं में कुल 6 प्रश्नपत्र होंगे, जबकि आलिम परीक्षा में 5 प्रश्नपत्र होंगे। परीक्षा में लगभग 90 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। परीक्षा के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मदरसा बोर्ड के अधिकारी लखनऊ से ऑनलाइन निगरानी करेंगे। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड समय से पहले मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। यहां से छात्र-छात्राएं डाउनलोड कर सकेंगे। रजिस्टर आरपी सिंह ने संबंधित  सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

Kidzee Varanasi Nadesar में सेंटर इंचार्ज रीतिका सरीन ने फहराया तिरंगा















Varanasi (dil India live). Kidzee Varanasi Nadesar व kenzen school Varanasi नदेसर में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान स्कूल की सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने झंडा फहराया। झंडा फहराने के साथ ही स्कूल के बच्चों ने जहां राष्ट्रगान प्रस्तुत किया तो वहीं सेंटर इंचार्ज श्रीमती रीतिका सरीन ने गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षिप्त विवरण पेश किया। आयोजन के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति पर आधारित गीत पेश कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में शान से लहरा रहे तिरंगे झंडे को बच्चों ने सलामी दी। गणतंत्र दिवस पर स्कूल की सभी टीचर्स, स्टाफ आदि ने न सिर्फ आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि स्कूल को तिरंगे रंगों आदि से खूबसूरती से सजाया। इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की।

हमे समाज में बराबरी का अधिकार देता है संविधान

द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मना गणतंत्र दिवस

Varanasi (dil India live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न  पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 10 बजे स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफ़ा अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि बायोनेक फार्मा के चीफ़ फैयाज अहमद खान ने झंडारोहण किया। इसके तुरंत बाद राष्ट्रगान पढ़ा गया, तत्पश्चात कक्षा 3, 5, 6,7,8, तथा 9 के छात्र और छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नाटक, और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 


कार्यक्रम में आए बायोनेक फार्मा के चीफ़ फैयाज अहमद खान ने कहा कि हमारा मुल्क सदियों से अपनी एक अलग तरह की पहचान रखता है, इस मुल्क के संविधान में सभी धर्मों, सभी जातियों को एक साथ जीने और रहने का अधिकार मिलता है, हमे इस मुल्क की तरक्की के लिए संविधान को सामने रख कर अपने मौलिक कर्तव्यों पर चलना होगा। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल श्री अब्दुल वफ़ा अंसारी ने मेहमानों और अभिभावकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि देश में नफरतों को खत्म करके हम सबको मिल कर ऐसा कार्य करना होगा जिससे हमारा देश  तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सके।

संचालन जफर अंसारी ने किया इनके अलावा सोफिया अहमद, रोजीना, रहमतुल्लाह, अंकित, जुबैदा, तबस्सुम, रिजवाना, हंजला,आमिर इत्यादि के साथ साथ बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित थे।

आज है Meraj K जश्न की Raat

झोली फैलाओ मांग लो, जो चाहो रब से आज

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). आज शबे मेराज है, मेराज की इस रात की अहमियत इसी से लगायी जा सकती है कि इस मुक़द्दस शब को प्यारे नबी हुजूर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.) रब से मुलाक़ात करने सातों आसमान का सफर तय करते हुए अल्लाह रब्बुल इज्जत के पास पहुंचे थे। आज तमाम लोगों ने इस खुशी में रोज़ा रखा है जगह-जगह महफ़िलें सजायी जा रही। इस रात की इबादत का शरफ ख़ुदा बंदे को खूब देता है इसलिए कहा जाता है कि, झोली फैलाओ मांग लो, जो चाहो रब से आज, आज है शबे मेराज की अज़ीम रात।

शाही मस्जिद ज्ञानवापी में मेराज की महफिल 

शाही मस्जिद ज्ञानवापी में जश्ने मेराजुन्नबी आज रात को मनाया जाएगा। २७ जनवरी को बाद नमाज इशा शेखे तरीकत हजरत मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी साहब की अध्यक्षता में यह आयोजन होगा। मोहतमिन हाजी मुहम्मद जहाँगीर कादरी ने कहा कि हजरत मौलाना नसीर अहमद सिराजी, मौलाना मुफ्ती रिजवान अहमद अशरफी, मौलाना मुहम्मद वली उल्ला कादरी साहब नबी ए करीम की मेराज की खूसूसियत पर तकरीर करेंगे। हाफिज अहमद आजमी, सादिक बनारसी, सेराज अहमद कामिली, मुहम्मद फैजान चाँद बारगाहे रिसालत में नजरान-ए-अकीदत पेश करेंगे। मौलाना मुहम्मद आलम जियाई निजामत करेंगे। अन्त में देश की तरक्की खुशहाली, अमन व सलामती के लिए दुआ की जायेगी।