गुरुवार, 13 जून 2024

Eid-ul-azha 17 को, सज गई बकरा मंडी

बकरा मंडी में उमड़ा रहा  खरीदारों का हुजूम 
रेवड़ी तालाब में बकरा खरीदने अजहरी मैदान में जुटी भीड़ 


              मो. रिजवान 
Varanasi (dil India live)। ईद-उल-अजहा यानी बकरीद इस बार 17 जून को मनाया जाएगा। बकरीद के पर्व पर कुर्बानी के लिए वाराणसी में बेनिया बकरा मंडी व रेवड़ी तालाब के अजहरी मैदान में बकरा मंडी सज गई है। मंडी में दस हजार से लेकर 80 हजार तक के बकरे सजे हुए हैं। यहां खरीदारी और बिक्री करने प्रदेश भर से व्यापारी और खरीदार आ रहे हैं। जो लोग बकरा खरीद रहे हैं वो अपने बकरों के साथ सेल्फी भी लेते दिखाई दे रहे हैं। भीषण गर्मी का असर बकरा मंडी में भी दिखाई दे रहा है। दोपहर में मंडी में सन्नाटा रह रहा है। खरीददारी करने वाले सूरज डूबने के बाद ही बकरा मंडी का रुख़ कर रहे हैं। जिसे सौदा पट जा रहा है वो हंसी खुशी अपने साथ बकरा घूमाते फिराते ले जाते दिखाई दे रहे हैं। शाम में मंडी में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।

इस साल अभी बाजार में न तो दुमबा आया है और न ही करिश्माई (अल्लाह या मुहम्मद लिखा) बकरा। हालांकि पिछले साल बरबरा नस्ल बकरा बकरा मार्केट में छाया हुआ था। उसकी पीठ पर एक तरफ मुहम्मद और दूसरी तरफ अल्लाह लिखा हुआ था। आजमगढ़ के पी कुमार बरबरा नस्ल के उस करिश्माई बकरे को लेकर पहुंचे थे।

बुधवार, 12 जून 2024

post office का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का आफर आपको भी आएगा पसंद

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मात्र ₹549 में होगा 10 लाख का दुर्घटना बीमा-पीएमजी


Varanasi (dil India live)। महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक विशेष दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है, जिसमें वर्ष में महज 549 और 749 रुपए के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का क्रमशः 10 और 15 लाख रुपए का बीमा होगा। एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाक विभाग इसके लिए 13 जून को वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाज़ीपुर, बलिया ज़िलों में विशेष अभियान चलायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरंस ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु  के लोगों को यह निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत, दोनों प्रकार के बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर क्रमशः 10 और 15 लाख रुपए का कवर मिलेगा। साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु 60,000 रुपए तक का आई.पी.डी खर्च और ओ.पी.डी में 30,000 रुपए तक का क्लेम मिलेगा। इस बीमा में डॉक्टर से पोषण संबंधी सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए 4 परामर्श की सुविधा होगी| वहीं, दोनों प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च, दस दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च, किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपए तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। प्रीमियम खाता मात्र ₹200/- में प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का आधार नंबर एवम मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ग्राहक का खाता बिना किसी दस्तावेज के दिए केवल बायोमेट्रिक के आधार पर तुरंत खुल जाता है एवं साथ ही साथ दुर्घटना बीमा का भी लाभ बिना किसी दस्तावेज जमा कराए लिया जा सकता है। प्रीमियम खाता में किसी भी प्रकार का डोर स्टेप चार्ज नहीं देना होगा, तथा इसके साथ ही बिजली बिल भुगतान और कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है। घर बैठे आईपीपीबी एप के माध्यम से सुकन्या, पीपीएफ, आर डी, पीएलआई आदि का ऑनलाइन भुगतना भी संभव है।

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजीव कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने इलाक़े के डाकिया या नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।

गर्मी की तल्खी से पारा देखिए कहां जा पहुंचा

सड़कों पर सन्नाटा, आम जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त 


Varanasi (dil India live)। मौसम की तल्खी ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। गर्मी और लू से लगातार लोग बीमार हो रहे हैं। Varanasi और आसपास के जिलों में बुरा हाल है। Varanasi में मौसम की आंख मिचोली जारी है। गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कभी थोड़ा राहत होती है उसके बाद पुनः सूर्य आम जनमानस को झूलसने पर मजबूर कर देता है, ऐसे में सभी को इंतजार है तो बस बारिश का मगर भीषण गर्मी से राहत दिलाने वाली बारिश कब होगी यह अभी किसी को कुछ नहीं पता और न ही इसकी सही तारीख मौसम विभाग ही बता पा रहा है। हां यह जरूर है कि इन दिनों Varanasi में तल्ख गर्मी से आम जनमानस का हाल बेहाल है। आलम यह है कि आम दिनों में पर्यटकों से जगमग रहने वाली काशी और यहां के घाट दोपहर में वीरान नज़र आ रहे हैं। सड़कों पर सुबह और शाम ही लोग नज़र आ रहे है। बुधवार को प्रचंड धूप के साथ ही लू के थपेड़ों ने खूब झुलसाया। इसके चलते एक बार फिर तापमान 44.0 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 72 घंटों का यलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। लोगों को गर्मी से बचने की नसीहत दी जा रही है।मौसम विभाग के मुताबिक, Varanasi में फ़िलहाल इस सप्ताह मौसम में बदलाव के संकेत नहीं हैं। इस सप्ताह तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। अगले सप्ताह के शुरुआत में मौसम में नमी आने की संभावना है।

मंगलवार, 11 जून 2024

श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरू अरजन देव का शहीदी गुरू पर्व

शबद तेरा कीया मीठा लागै, हरि नाम पदारथ नानक मांगै...



Varanasi (dil India live)। सिक्खों के पाँचवे पातशाह श्री गुरू अरजन देव की शहादत संसार के इतिहास में अद्वितीय है। सब्र, संतोष, सहनशीलता और अकालपुरख का भांणा (ईश्वर की रजा) मानने का दृढ विश्वास इस शहादत से शिखर तक पहुँचाता है। जालिम और जुल्म का टाकरा गुरुदेव ने जिस सब्र से किया, निःसन्देह इसकी मिसाल नहीं मिलती। इसी आधार पर ही सिक्ख शहीदियों ने संसार के इतिहास में महान स्थान प्राप्त किया है। गुरू अरजन देव का शहीदी गुरुपर्व गुरुद्वारा गुरूबाग में श्रद्वा-भाव एवं सादगी से मनाया गया। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई अरविन्दर सिंह नूर (हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर) व भाई कमेन्दर सिंह (हजूरी रागी तख्त श्री पटना साहिब) एवं भाई नरेन्दर सिंह (हजूरी रागी गुरुद्वारा, गुर गुरूबाग) तथा भाई रकम सिंह (हजूरी-रागी गुरुद्वारा, नीचीबाग) ने, शबद तेरा कीया मीठा लागै, हरि नाम पदारथ नानक मांगै एवं जपियो जिनि अरजन देव गुरू, फिर संकट जोनि गरब नहि आयो। संगत को गुरुवाणी कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल किया। शाम का दीवान गुरुद्वारा, गुरूबाग सायं 7:00 बजे से रात 9:30 बजे तक कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल किया, उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया।  सोमवार दिन का दीवान प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल किया, उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। छबील सेवा (प्रातः 9:30 बजे से) गुरुद्वारा गुरूबाग वाराणसी, गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग के अलावा शहर में जगह-जगह कैंट स्टेशन, नदेसर, लाजपत नगर, शास्त्री नगर, गुरूद्वारा भीम नगर, मालवीय मार्केट लहुराबीर, गांधी नगर सिगरा, भेलूपुर, गिरजाघर चौराहा, महमूरगंज वाराणसी में ठण्डें मीठे जल की छबील भी लगाई गयी, जिसमें हजारों संख्या में लोगो ने शर्बत ग्रहण किया। भारी संख्या में संगत ने गुरूघर में हाजिरी भरकर गुरूघर की खुशियों प्राप्त की। गुरूद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने गुरूघर में उपस्थित सभी संगत को धन्यवाद प्रदान किया। गुरुद्वारा गुरुबाग के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वाराणसी की ओर से गुरुद्वारा गुरुबाग में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी लोगों ने रक्तदान किया।

रविवार, 9 जून 2024

URS Hazrat लाटशाही बाबा (रह.) Varanasi

फिर लाटशाही बाबा के दर से झोली भर कर लौटे जायरीन

लाटशाही बाबा का तीन दिवसीय उर्स अकीदत और एहतराम संग सम्पन्न 


Varanasi (dil India live)। सर्किट हाउस स्थित हज़रत सैय्यद मुख्तार अली शाह शहीद उर्फ लाटशाही बाबा (रह.) का तीन दिवसीय उर्स रविवार को फजर की नमाज के साथ सम्पन्न हो गया। उर्स के दौरान बाबा के दर पर अकीदत का सैलाब उमड़ा हुआ था। शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक जायरीन बाबा के दर पर अपनी अकीदत लुटाते दिखाई दिए। आलम यह था कि सर्किट हाउस, कचहरी के साथ सड़क पर पांव रखने भर की भी जगह नहीं थी। इससे पूर्व शाम को सूफी जाफर हसनी के उल्फत बीबी के हाता सिथत दौलतखाने से चादर-गागर का जुलूस निकला, जो कदीमी रास्ते से होता हुआ बाबा के आस्ताने पर पहुंचा। यहां बाबा की मजार पर चादरपोशी कर अकीदतमंदों ने मुल्क की सलामती व खुशहाली की दुआएं मांगी। तीन दिवसीय उर्स के दौरान कुरानख्वानी, फातेहा व लंगर का दौर चलता रहा। उर्स के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों संग बंगाल, बिहार, हरिद्वार, दिल्ली, अजमेर सहित पूर्वाचल भर से हजारों अकीदतमंदों ने बाबा के दर पर हाजिरी लगाकर दुआएं व मन्नतें मुराद मांगी। उर्स के दौरान जहां दोनों वर्गों के लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था वहीं उर्स को देखते हुए लगे मेले में सभी ने अस्थाई दुकानों से खरीदारी की। बच्चे झूला वह चरखी का लुत्फ उठाते दिखाई दिए।

बाबा चेतसिंह के थे सिपहसालार 

हज़रत लाटशाही शहीद बाबा (रह.) का असली नाम सैय्यद मुख्तार अली शाह था। बाबा फतेहपुर के रहने वाले थे। हज़रत लाटशाही बाबा सन् 1742 में बनारस आए। आप काशी नरेश के शिवपुर परगना के शहर काजी बने। राजा चेतसिंह ने बाबा के इंसाफ और बहादुरी के चलते अपनी सल्तनत में सिपहसालार बनाया। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ 1782, 1784 व 1786 में राजा चेतसिंह की ओर से जंग लड़ी। जंग में अंग्रेजों ने अपनी हार मानते हुए संधि की। इसके बाद अंग्रेजों की ओर से दूसरा गवर्नर भेजा गया। 1798 में उसने धोखे से जंग छेड़ दी। इस जंग में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए सैय्यद मुख्तार अली शाह लाटशाही बाबा शहीद हो गए। राजा चेतसिंह की ओर से उन्हें लार्ड गवर्नर नियुक्त होने के कारण इनका नाम बाद में लाटशाही बाबा पड़ गया। आज बाबा को मानने वाले देश दुनिया में फैले हुए हैं। उर्स के दौरान बाबा से अकीदत रखने वाले देश के कोने कोने से कचहरी, अर्दली बाजार व पक्की बाजार पहुंचते हैं। उर्स के दौरान इन इलाकों के तक़रीबन सभी घरों में मेहमान होते हैं।

शनिवार, 8 जून 2024

NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में धांधली पर Varanasi में सड़क पर उतरे Students

लगाया नारा, चोरी हो गई मेरी सीट, वी वांट री-नीट...

प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं ने किया अपने साथ न्याय की मांग 





Varanasi (dil India live)। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परिणाम घोषित होने के बाद पूरे देश में छात्रों में उबाल है। एक तरफ परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी शक के घेरे में है, तो छात्र और अध्यापक लगातार एनटीए पर सवाल खड़े कर रहे है। सबसे बड़ा सवाल देशभर में 67 छात्रों के टॉपर होने पर है, उससे भी ज्यादा बड़ा सवाल एक ही सेंटर से 11 छात्रों के टॉप होने का है। अध्यापक सीधे तौर पर सवाल खड़े कर रहे है आखिर 718-719 नंबर बच्चे कैसे पा सकते है? नीट परिणाम को लेकर छात्रों का आक्रोश शनिवार को वाराणसी में भी फुट पड़ा। छात्रों ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।

NEET की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे। वह हाथों में तख्ती लेकर न्याय की मांग कर रहे थे। उनकी तख्तियों पर " चोरी हो गई मेरी सीट, वी वांट री-नीट, एनटीए की गुंडागर्दी है NEET का रिजल्ट फर्जी है, फंसे रहे हम रेस में सीट ले गए ग्रेस में, 25 लाख बच्चों से धोखा नीट का पेपर फिर से होगा, देगा एनटीए फर्जी नंबर लेंगे जाने फर्जी डॉक्टर, " जैसे स्लोगन के साथ छात्रों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

छात्रों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मेडिकल की तैयारी करवाने वाले अध्यापक विष्णु देव तिवारी ने कहा कि जिस तरह का परिणाम इस बार आया है, ऐसा रिजल्ट आज तक नहीं आया था। पहली बार ग्रेस मार्क दिया गया, जो सरासर बेईमानी है। बताया कि एक ही सेंटर पर 720 में 720 आठ आठ स्टूडेंट्स ने पाए है, बहुत से बच्चे 718-719 नंबर पाए है यह कभी हो ही नहीं सकता। यह दर्शाता है कि बेईमानी बड़े पैमाने पर हुई है। कहा कि पटना में नीट प्रश्न पत्र के लीक होने की घटना प्रकाश में आई, एफआईआर भी दर्ज हुई है। लेकिन जांच ढंग से नहीं हो रही है। सरकार और एनटीए 24 लाख भावी डॉक्टर के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। कहा कि हम यहां से पीएम मोदी को संदेश देना चाहते है कि आप पूरी घटना की जांच करवाएं। परीक्षा पुनः करवाई जाए, छात्रों ने असंतोष है।

शुक्रवार, 7 जून 2024

Hajj 2024: हज के सफर पर मक्का गए दो हज जायरीन की दर्दनाक मौत

लिफ्ट में पैर रखा तो जा गिरे दोनों भारतीय जायरीन नीचे


फाइल फोटो 

Varanasi (dil India live)। सऊदी अरब से दुआ भरी खबर है यहां भारतीय दो जायरीन की मौत हो गई है। समाचार के अनुसार मक्का मुकर्रमा में एक भवन में लिफ्ट दुर्घटना हुई है जिसमें दो भारतीयों हज यात्रियों की मौत हो गयी। मरने वाले दोनों यात्री मोहम्मद सिद्दीक (65 वर्ष) व अब्दुल लतीफ (64 वर्ष) कटिहार, बिहार के रहने वाले हैं। हज कमेटी आफ इंडिया के सीईओ लियाकत अली आफाकी ने बताया कि वह काउंसुलेट जनरल आफ इंडिया व हज कमेटी के अधिकारियों के सम्पर्क में हैं। यह दुर्घटना भवन संख्या 145 में लगी लिफ्ट में हुई है। दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने फोन पर बताया कि दोनों ने नीचे जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया तो दरवाजा खुल गया, लेकिन लिफ्ट नीचे ही थी। दोनों ने दरवाजा खुलते ही लिफ्ट में जाने के लिए कदम आगे बढ़ाया तो नीचे जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों काफी देर तक लिफ्ट की छत पर पड़े रहे और उनकी मदद को कोई नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि तत्काल मदद न मिलने की वजह से दोनों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक मौत से इनके परिजनों में कोहराम मच गया है।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...