सोमवार, 4 जुलाई 2022

पूर्वांचल के प्रत्येक जिले में रीजनल स्टडी सेंटर खोलने को भारत सरकार निरंतर प्रयासरत: डा. फ़रियाद

प्रो. फरियाद व डॉ. शमसुद्दीन को उर्दू बीटीसी शिक्षकों ने किया सम्मानित


Varanasi (dil india live)। उर्दू बी टी सी टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन वाराणसी ने बड़ी बाज़ार में एक सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. एहतेशामुल हक की अध्यक्षता व अब्दुर्रहमान के संचालन में किया। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के जनसंचार  एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष फ्रोफ़ेसर मोहम्मद फरियाद और हैदराबाद उर्दू यूनिवर्सिटी के ही सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ मौलाना शमसुद्दीन अंसारी का उर्दू बी टी सी शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ मुहम्मद फरियाद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना सभी के लिए अनिवार्य है। शिक्षा से ही पशु और इंसान में अंतर होता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। पूर्वांचल के प्रत्येक जिले में रीजनल स्टडी सेंटर खोलने का भारत सरकार निरंतर प्रयासरत है अपने बच्चों को हिंदी अंग्रेजी के साथ उर्दू की भी शिक्षा प्राप्त करानी चाहिए,उर्दू हमारी हिंदुस्तान की भाषा है जिसने उर्दू पत्रकारिता के जरिए आजादी में बड़ा अहम रोल अदा किया है। विशिष्ट अतिथि डॉ शमसुद्दीन ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

    इस अवसर पर उर्दू बीटीसी टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष अली इमाम, बेबी फातमा, कोषाध्यक्ष महबूब आलम, महामंत्री मुहम्मद ज़फ़र अंसारी, रहमत अली, नौशाद अमान अंसारी, शकील अहमद,सुल्तान क्लब के सचिव जावेद अख्तर, एच हसन नन्हें,प्रधानाचार्य अबुल वफ़ा अंसारी,हाफिज मुनीर,शमीम रियाज़,इरफान इत्यादि उपस्थित थे।

रविवार, 3 जुलाई 2022

ठेकेदार सहित दो आरोपियों को शासकीय धन गबन करने के आरोप में किया गिरफ्तार

आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणासी ने किया गिरफ्तार


Varanasi (dil india live).आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणासी ने दो अलग अलग मामलों में सरकारी तंत्र के साथ मिलकर शासकीय धन गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठेकेदार राजू चौरसिया जैतपुरा के ईश्वरगंगी का रहने वाला है, जिसे निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने गाज़ीपुर के भदौरा ब्लॉक अंतर्गत परमेन शाह का तालाब, सेवराई चीर पोखरा, माँ कामख्या धाम गहमर और देवकली देव् स्थल पर पर्यटन विकास और सौंंदर्यरीकरण के नाम पर राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ मिलकर करोडों का गबन करने के जुर्म में औसानगंज जैतपुरा से आज दोपहर में गिरफ्तार किया है। 

दूसरे आरोपी कोटेदार सुरेश प्रसाद यादव निवासी बैरिया बलिया को थाना दोकटी, बलिया पर पंजीकृत बलिया खाद्यान्न से सम्बंधित मामले में निरीक्षक अरविंद सिंह ने पुलिस लाइन वाराणासी के पास से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

-निरी. सुनील कुमार वर्मा, निरी. विंध्यवासिनी मणि त्रिपाठी, निरी. महेश पण्ड, निरी. अरविंद सिंह, मुख्य आरक्षी शशिकांत सिंह, विनीत सिंह, विनोद यादव, सरफराज अंसारी, राज सिंह यादव शामिल थे।

हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’

सही समय से उपचार न होने पर अपाहिज होने का भी खतरा

सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है मुफ्त उपचार की सुविधा

क्षय रोगी को हर माह मिलता है 500 रूपये पोषण भत्ता भी



Varanasi (dil india live). पहड़िया की रहने  वाली अर्चना (52 वर्ष) कई वर्ष से हाई शुगर से पीड़ित हैं। इधर छह माह से एक हाथ की कोहनी के पूरा न खुलने को लेकर वह परेशान थीं। उनका वह हाथ ऊपर उठाना भी मुश्किल था। पड़ोसी चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने कुछ दवाएं लिखने के साथ ही उन्हें शुगर कंट्रोल करने की सलाह दी। पर रोग कम होने की बजाय बढ़ता ही गया। जोड़ों में असह दर्द के साथ ही भूख लगना भी बंद हो गया और वजन तेजी से गिरने लगा। पं.दीन दयाल चिकित्सालय में दिखाने और वहां के चिकित्सक की  सलाह पर जब उन्होंने जांच करायी तो पता चला कि उन्हें ‘बोन टीबी’ है। कुछ ऐसा ही हुआ चौकाघाट के रहने वाले 60 वर्षीय राधेश्याम विश्वकर्मा के साथ। उन्हें भी पहले से शुगर था, दोनों घुटनों में अचानक जकड़न भी आ गयी। दर्द इतना की उनका उठना बैठना भी मुश्किल हो गया। उन्हें भी पहले यही लगा कि यह सब शुगर की वजह से है पर जब उन्होंने पं.दीन दयाल चिकित्सालय में जांच कराया तो पता चला कि उन्हें भी ‘बोन टीबी ’ है। 

यह कहानी सिर्फ अर्चना और राधेश्याम की ही नहीं ऐसे तमाम अन्य लोगों की है जो कोहनियों के न खुलने, घुटनों के न मुड़ने अथवा हड्डियों की अन्य समस्या को वह शुगर बढ़ने के कारण मान लेते हैं, जबकि ऐसे लोगों को यह समस्या ‘बोन टीबी’ के कारण भी हो सकती है। सही समय से उपचार न होने से मरीज के अपाहिज होने का खतरा रहता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राहुल सिंह बताते हैं कि  वैसे तो टीबी मुख्य रूप से फेफड़ों, श्वसन तंत्र और पाचन तंत्र को प्रभावित करता है। लेकिन कुछ मामलों में यह नाखून व बालों को छोड़कर शरीर के अन्य किसी भी अंग में भी हो सकता है। हड्डियों में होने वाले टीबी को मस्कुलोस्केलेटल टीबी भी कहा जाता है। वह बताते है कि टीबी दो तरह की होती हैं। पहला पल्मोनरी टीबी और दूसरा एक्स्ट्रापल्मोनरी टीबी। जब टीबी फैलता है, तो इसे एक्स्ट्रापल्मोनरी ट्यूबरकुलोसिस (ईपीटीबी) कहा जाता है। ईपीटीबी के ही एक रूप को हड्डी व जोड़ की  टीबी के नाम से भी जाना जाता है। बोन टीबी हाथों के जोड़ों, कोहनियों और कलाई ,रीढ़ की हड्डी, पीठ को भी प्रभावित करता है। 

 बोन टीबी के कारण

किसी क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी बोन टीबी हो सकता है। टीबी हवा से माध्यम से भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। टीबी रोगी के संपर्क में आने के बाद यह फेफड़ों या लिम्फ नोड्स से रक्त के माध्यम से हड्डियों, रीढ़ या जोड़ों में जा सकता है।

 बोन टीबी के लक्षण

बोन टीबी के लक्षण शुरुआती दौर  में नजर नहीं आते हैं। शुरुआत में इसमें दर्द नहीं होता है लेकिन जब व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हो जाता है, तो उसमें इसके लक्षण दिखाई देने लगते है। इनमें जोड़ों का दर्द, थकान, बुखार, रात में पसीना, भूख न लगना, वजन का कम होना आदि शामिल हैं।

 बोन टीबी का उपचार

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राहुल सिंह कहते हैं बोन टीबी का उपचार पूरी तरह संभव है। इसका निःशुल्क उपचार किया जाता है और दवाएं भी सभी सरकारी चिकित्सालयों में मुफ्त दी जाती हैं। इतना ही नहीं निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण के लिए पांच सौ रुपये की धनराशि प्रतिमाह मरीज के खाते में सीधे स्थानान्तरित किये जाते हैं। दवाओं, परहेज और पौष्टिक तत्वों से भरपूर संतुलित आहर लेने से बोन टीबी पूरी तरह ठीक हो जाता है।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

बच्चों को दी स्वर्णप्राशन की निःशुल्क खुराक

भद्रासी आयुष चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित

बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अभियान

Varanasi (dil india live) . बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विभाग अभियान चला रहा है। इसके तहत शनिवार को भद्रासी स्थित एकीकृत आयुर्वेद अस्पताल में स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 216 बच्चों को स्वर्णप्राशन की निःशुल्क खुराक दी गयी।

शिविर का उद्घाटन राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डा. शशि सिंह ने एक बच्चे को स्वर्णप्राशन की खुराक देकर किया। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी ने बताया कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत हर माह स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में बच्चों को स्वर्णप्राशन की निःशुल्क खुराक दी जाती है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद से जुड़े हमारे ऋषि मुनियों ने हजारों वर्ष पूर्व वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से लड़ने के लिए एक ऐसा रसायन तैयार किया था जिसे स्वर्णप्राशन कहा जाता है। इसे शुद्ध स्वर्णभस्म के निश्चित अनुपात में गाय के घी व शहद के साथ ड्रॉप के रूप में तैयार किया जाता है। स्वर्णप्रशान बच्चों के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। यह उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में भी मददगार होता है।  इस बात को ध्यान में रखकर ही विभाग की ओर से आज इस शिविर का आयोजन किया गया था ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें।  शिविर में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेन्द्र कुमार सिंह, डा. जितेन्द्र कुमार पाल, डा. सनातन राय, डा. आनंद कुमार यादव, डा. देवानंद पाण्डेय समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे। शिविर में अपने सात वर्षीय बेटे पंकज का स्वर्णप्रशन कराने आये गोविन्दपुर निवासी संतोष शर्मा ने बताया कि लगातार तीसरे माह उन्होंने बेटे का स्वर्णप्राशन कराया है। इससे उसे काफी लाभ है।

निः शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में हुआ दवा का वितरण


Varanasi (dil india live ). बड़ी बाजार स्थित मनोमय डेंटल केयर क्लिनिक में दंत चिकित्सक डाक्टर हिना मेहरा की तरफ से निः शुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 125 मरीजों  ने दांतों से संबंधित बीमारी का इलाज कराया, और दंत चिकित्सक ने दांतों में होने वाली सभी तरह की बीमारियों से अवगत कराया। 

इस दौरान डा हीना ने कहा की अपने दांतों का नियमित चैकप कराते रहे ताकि पायरिया, कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके। तंबाकू गुटका, सिगरेट इत्यादि के सेवन से भी उन्होंने बचने की हिदायत दी और कहा कि इससे गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। शिविर में सभी मरीजों को निः शुल्क दावा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मशहूर व्यापारी अमित कपूर मुख्य अतिथि थे।इसके अलावा द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अबुल वफा अंसारी, क्षेत्रीय सभासद और भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे।

Doctor's day: इनरव्हील ने किया चिकित्सकों का सम्मान

 


Varanasi (Dil India live). डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने एवं डॉक्टर्स के जीवन बचाने के प्रति त्याग और समर्पण की भावना को सम्मान देने के उद्देश्य से आज सिग्नस उजाला हॉस्पिटल भेलूपुर में इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों द्वारा डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में डॉक्टर विनीता श्रीवास्तव, डॉ प्रियरंजन MD एनेस्थेसिया, डॉ नीरज सिंह, डॉ प्रियंका एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इनरव्हील सृष्टि की अध्यक्ष  शुभ्रा ओझा द्वारा सभी डॉक्टरों को पौधे और उपहार सप्रेम भेंट दिए गए। संस्था के पदाधिकारियों में एडिटर छवि अग्रवाल ,संयोजक संगीता सिंह, सेक्रेटरी अर्चना सिंह,आदि उपस्थित ।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

bakharid 2022: त्याग और बलिदान की कहानी बकरीद



varanasi (dilindialive)। देश-दुनिया में 10 जुलाई को ईदुल अजहा यानी बकरीद का त्योहार पूरी अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। देर रात तक बकरो और सेवईयो की खरीदारी bakharid पर होती है। बकरीद के दिन को कुर्बानी और त्याग के दिन के रूप में याद किया जाता है। इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के मुताबिक, कुर्बानी का त्योहार बकरीद रमजान के दो महीने बाद आता हैं। इस्लाम धर्म में बकरीद तीन दिन होती है, आमतौर पर छोटे-बड़े जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। इस दिन जानवर को अल्लाह की राह में जहां कुर्बान कर दिया जाता हैं। वहीं काबा में ज़ायरीन हज के अरकान मुकम्मल कर रहे होते हैं। उधर बकरों की खरीद के साथ ही खोवा, सेवई, मेवा, प्याज,अदरक आदि की भी खरीदारी देर रात तक होती है, दरअसल कुर्बानी के साथ ही घरों में लज़ीज सेवईयां भी बनती है। इसकी तैयारियां ख्वातीन देर रात से ही करती हैं।

bakharid की  कहानी

बकरीद पैगम्बर हजरत इब्राहिम की सुन्नत है। एक बार खुदा ने हजरत इब्राहिम का इम्तिहान लेने के लिए ख्वाब में हुक्म दिया कि इब्राहिम अपनी सबसे अजीज चीज़ रब के लिए कुर्बानी दें। हजरत इब्राहिम के लिए सबसे अजीज उनका बेटा हजरत इस्माइल थे, जिसकी कुर्बानी के लिए वे तैयार हो गए। उन्हे कुर्बानी के लिए ले भी गये मगर ऐन कुर्बानी से पहले रब ने हजरत इस्माईल की जगह ये कहते हुए जेबाह के लिए दुम्बा भेज दिया कि वो हज़रत इब्राहिम का इम्तेहान ले रहे थे और इम्तेहान में वो पास हो गये, तभी से कुर्बानी का पर्व मनाया जाता है।

इस साल ये है तैयारी

इस साल 10 जुलाई को पूरे देश में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10.30 बजे तक अदा करने की तैयारी है। दुनिया भर के मुसलमान ईद की तरह कुर्बानी पर भी गरीबों का खास ख्याल रखते हैं। कुर्बानी के सामान का तीन हिस्सा बांटकर एक हिस्सा गरीबों को दिया जाता है। दो हिस्सों में एक खुद के लिए और दूसरा हिस्सा दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रखा जाता है। मुसलमानों का विश्वास है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम की कठिन परीक्षा ली गई। अल्लाह ने उनको अपने बेटे पैगम्बर हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने को कहा जिसमें वो पास हो गये।

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...