शनिवार, 11 सितंबर 2021

सरदार हाजी अब्दुल कलाम के जनाज़े में उमड़ा जनसैलाब


बाइसी के सरदार हुए सुपुर्दे-खाक



वाराणसी 11 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम को आज अर्रा स्थित उनके खानदानी कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक किया गया। इस मौके पर बाईसी तंजीम के कार्यवाहक सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा अपनी पूरी काबीना के साथ मिटटी में मौजूद थे। उन्होंने बताया की सरदार हाजी अब्दुल कलाम साहब ने बहुत ही कम समय में ही समाज में नेक कामो से लोकप्रियता हासिल कर ली थी। उसी का नतीजा था की आज उनकी मिटटी में हजारो हज़ार बुनकर अपना अपना कारोबार बन्द कर मिटटी में शामिल हुए। उनके चाहने वालो में हिन्दू-मुसिलम सभी बड़ी तादाद में सरदार साहब को मिटटी देने पहुचे हुए थे। नगर के तमाम गद्दीदार भी मिटटी में शामिल हुए। हाजी अब्दुल समद ने कहा कि कलाम साहब की भरपाई करपाना मुश्किल है वो बुनकर समाज की एक मज़बूत कड़ी थे जो आज  हम सब को छोड़ कर चले गये। 

जनाजे की नमाज़ सरदार साहब के बड़े पुत्र स्वालेह अंसारी ने पढ़ाया। और ये दुःख भरी खबर सुन कर पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा ने अपनी  शोक संवेन्दना पेश की और उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे।


इनकी रही खास मौजूदगी

हाजी मंजूर, हाजी हाफिज नसीर, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व विधायक समद अंसारी, राघवेंद्र चौबे, सरदार मक़बूल हसन, सरदार हाशिम अंसारी, हैदर महतो, फैसल महतो, आसिफ अंसारी, परवेज़ अंसारी, सरदार अतिकुल्ला अंसारी, सरदार नूरुद्दीन, हाजी इश्तियाक, हाजी यासीन माइको, बाबूलाल किंग, अफ़रोज़ अंसारी, हाजी ओकास अंसारी, गुलशन अली, सीताराम केशरी, बेलाल अंसारी, हाजी बाबू, शमीम अंसारी, डा. एहतेशामुल हक, इदरीस अंसारी, रमजान अली, अतीक अंसारी, अनवारुल, किशन दीक्षित, कुरैशी, हाजी बाबू, हाजी महबूब अली, हाजी नेसार, हाजी अब्दुल रहीम, मो. हारुन  हाजी यासीन अंसारी, रेयाज़ अहमद, मौलाना शकील, छोटक, सरदार मोईनुद्दीन, इशरत उस्मानी, तुफैल अंसारी, हाजी रहमतुल्ला सहित हजारो की तादाद में लोग मिटटी में शामिल हुए । 

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

छवि अध्यक्ष व दीप्ति बनीं महिला शिक्षक संघ की महामंत्री

महिला शिक्षिकाओं की समस्या के लिए होगा संघर्ष

  • जल्द घोषित की जायेगी जिले की पूरी कमेटी
  •  प्रदेश स्तर पर इस संगठन का नेतृत्व कर रहीं सुलोचना
 वाराणसी 10 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला इकाई की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई। जिला कार्यकारिणी परिषदीय विद्यालय में शिक्षक छवि अग्रवाल को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक दीप्ति मिश्रा को संघ ने जिला महामंत्री मनोनीत करने की घोषणा की है। प्रदेश स्तर पर इस संगठन का नेतृत्व सुलोचना मौर्य कर रही हैं। वर्तमान में सभी जनपदों में महिला शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन गतिमान है। इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने राज्य के तीन और जनपदों में संघ की जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री के मनोनयन की घोषणा की है। वाराणसी जनपद के लिए प्राथमिक विद्यालय बनपुरवां,काशी विद्यापीठ की सहायक अध्यापिका छवि अग्रवाल को जिला अध्यक्ष और कंपोज़िट विद्यालय सारनाथ, चिरईगांव  की सहायक अध्यापिका दीप्ति मिश्रा को जिला महामंत्री मनोनीत किया है।



दोनों पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करते हुए उन्होंने जनपद की सभी महिला शिक्षक कर्मी, शिक्षामित्र और अनुदेशक शिक्षिकाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कर्मठता पूर्वक कार्य करने पर बल दिया। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के सहयोग से महिला शिक्षकों की आवाज को बुलंद किया जाएगा और शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निष्ठा से निभाएंगे।

टूट गई अमन की एक और कड़ी


नहीं रहे बुनकरों के बाइसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम

  • हार्ट अटैक से हुआ बीएचयू में इंतकाल
  • बुनकरो में अफसोस की लहर
  • गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए हमेशा जाने जायेंगे

वाराणसी 10 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। नज़ीर और कबीर के शहर बनारस में टूट गई अमन की एक और कड़ी। बुनकरों के बाइसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम का आज शाम हार्ट अटैक होने से बीएचयू में इंतकाल हो गया। इसके चलते बुनकरो में अफसोस की लहर है। सरदार अब्दुल कलाम हमेशा गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए जाने जायेंगे। सरदार अब्दुल कलाम अपने पीछे तीन पुत्र एवं तीन पुत्री का पूरा भरा परिवार छोड़ गए है।

 अचानक हुए थे सरदार बीमार

सरदार हाजी अब्दुल कलाम के बड़े बेटे स्वालेह अंसारी ने बताया की वालिद साहब की रात में लगभग दो बजे अचानक तबियत बिगड़ गयी। हम सब इनको ले कर शुभम हॉस्पिटल गए तो वहा पर डॉक्टर ने BHU के लिए रेफर कर दिया। BHU में इमरजेंसी में डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज़ शुरू किया सुबह तक तबियत कुछ ठीक हुयी तो डाक्टर ने वार्ड में शिफ्ट कर दिया। दोपहर तक लोगो से बात चीत किये फिर शाम चार बजे अचानक तबियत बिगड़ी और उसी वक़्त उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। वालिद के अचानक चले जाने से पूरा बुनकर समाज ग़मज़दा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है की अब सरदार साहब हम सब के बीच नहीं रहे। 

चार साल पहले बने थे बाइसी के सरदार

बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सद्र हाजी मुख्तार महतो साहब ने कहा की बाईसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम साहब की इंतेक़ाल की खबर सुन कर यकीन नहीं हो रहा है। अभी चार साल पूर्व ही उनको बाईसी तंज़ीम की जिम्मेदारी हम सब ने दी थी और उन्होंने इतने कम वक़्त में अपने बुनकर समाज के भलाई और उनके उत्थान के लिए बहुत काम किया। वो बहुत ही नेक दिल इंसान थे। उन्होंने हमेशा गरीबो और मज़लूमो की मदद की। वो किसी गरीब की मदद एक हाथ से करते थे तो दूसरे हाथ को पता नहीं चलता था। आज उनके अचानक इंतेक़ाल से बुनकर समाज की बहुत बड़ी छति हुयी है।

 कल होंगे सुपुर्दे खाक

11 सितंबर को सुबह 10:00 बजे क़दीमी कब्रिस्तान लद्धनपुरा में सरदार को सुपुर्दे खाक किया जायेगा। नमाजे जनाजा ख्वाजपुरा के मैदान में अदा की जायेगी । 

दरोगा बने कार्यवाहक सरदार

परम्परा के अनुसार आज ही बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के काबीना की आपातकाल बैठक बुलाई गयी जिसमे बाईसी के सभी सदस्यों ने कार्यवाहक सरदार के रूप में गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा साहब को सर्व सम्मति से चुना गया । आज सरदार साहब के इंतेक़ाल के बाद उनके घर पर उनको देखने के लिए लोगो का तांता लगा रहा। जिसमे हिन्दू मुस्लिम सभी लोग मौजूद थे। 

इनकी रही खास मौजूदगी

हाजी मंजूर, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, हाजी हाफिज नसीर, सरदार नूरुद्दीन, हाजी इश्तेयाक, अफरोज अंसारी, हाजी ओकास अंसारी, गुलशन अली, बाबूलाल किंग, हाजी महबूब अली, हाजी नेसार, हाजी अब्दुल रहीम, मोहम्मद हारुन, हाजी यासीन, हाजी बाबू,  रेयाज़ अहमद,  मौलाना शकील, छोटक, सरदार मोईनुद्दीन, चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हसन, बारहो के सरदार हाशिम अंसारी, अतीक अंसारी, इशरत उस्मानी, वीरेंदर सिंह, ओपी सिंह, राम सूरत, हाजी इस्माईल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे । 

        

जैन धर्म के आत्म आराधना का महापर्व पर्यूषण शुरू

मोक्ष मार्ग पर चलने का आया है स्वर्णिम 10 दिवसीय अवसर: विशद सागर

 वाराणसी 10 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। नगर के सभी जैन मंदिरों में पर्युषण पर्व पर प्रातः से तीर्थंकरों का अभिषेक विशेष पूजन प्रारंभ हुआ |10 दिनों तक चलने वाले दसलक्षण पर्यूषण पर्व में जैन धर्मावलंबी अपने कर्मों की निर्जरा करने हेतु व्रत -उपवास ,धर्म-ध्यान ,मंत्र-जाप ,आचार्य भक्ति प्रतिक्रमण जिनेंद्र स्तुति योग ध्यान अनेको धार्मिक कृत्य कर अपने आत्मा की आराधना करते हैं ।शुक्रवार को शुरू हुए इस पर्व के पहले दिन भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म स्थली भेलुपूर में प्रातः तीर्थंकरों का अभिषेक शांति धारा के साथ विधान इत्यादि किया गया। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म पर अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए आचार्य 108 विशद सागरजी महाराज ने कहा -“उत्तम क्षमा हमारी आत्मा को सही राह खोजने में और क्षमा को जीवन और व्यवहार में लाना सिखाता है । जिससे सम्यक् दर्शन प्राप्त होता है ।दसलक्षण पर वह हमारे जीवन में किए गए अशुभ कार्यों को पीछे छोड़कर मोक्ष मार्ग पर चलने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है ।उत्तम क्षमा धर्म जीवन यात्रा में चलते चलते स्वार्थ ,मोह ,अज्ञानतावश हुई समस्त भूलो की सच्चे स्वचछ हृदय से सुधारने का मौक़ा देता है । इसमे मैत्री का भाव जगाता है। महाराज श्री ने कहा -“क्रोध मन की गंदगी है जहाँ भी गिरेगी गंदा करेगी ।क्षमा आत्मा का स्वभाव है ,जहाँ रहेगा आनंद बरसेगा |”  उन्होने कहा ,”क्रोध के बदले क्षमा , शत्रुता के बदले मित्रता , पत्थर के बदले फूल , हिंसा के बदले अहिंसा पर चलोगे तो दुनिया में शांति होगी । ज्ञान का प्रकाश फैलेगा और आत्मा परमात्मा बन जाएगी ।”

सायंकाल खोजवा स्थित जैन मंदिर में प्रवचन करते हुए पंडित फूलचंद प्रेमी ने कहा -“क्रोध मेरी चेतना में पित के समान अंतर दाह देने वाला विकार है । सहनशीलता क्रोध को पैदा न होने देना । क्रोध पैदा हो जाए तो अपने विवेक से , नम्रता से उसे विफल कर देना चाहिए । क्षमा के गुणों का चिंतन करना अति आवश्यक है । 

ग्वालदास सहूलेंन , नरिया , सारनाथ , भदैनी ,मैदागिन  स्थित मंदिरों में भी प्रातः काल से ही धार्मिक कृत्य प्रारम्भ हो रहे हैं ।सायंकाल तीर्थंकरों की आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए ।आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दीपक जैन ,उपाध्यक्ष राजेश जैन ,आर.सी. जैन ,  विनोद जैन ,संजय जैन ,  तरुण जैन इत्यादि उपस्थित थे।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

कैम्प’ में महिलाओं, बच्चों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

 मिशन शक्ति अभियान के तहत लगा स्वावलम्बन कैम्प

वाराणसी, 9 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। महिलाओं और बच्चों को उनके लिए चलायी जा रहीं योजनाओं  के बारे में जानकारी के लिए  कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए बृहस्पतिवार को ‘स्वावलम्बन कैम्प’ का आयोजन किया गया। जिले के ग्रामीण इलाके में बने “कॉमन सर्विस सेंटर” में आयोजित इस कैम्प में महिलाओं और बच्चों की हितकारी योजनाओं के बारे में  जानकारी देने के साथ ही उनसे आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी करायी गयी।


मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वावलम्बन कैम्प में महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा व  स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। पति की मृत्यु उपरान्त मिलने वाली निराश्रित महिला पेंशन योजना के अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताया गया। साथ ही योजना के दायरे में आने वाले लोगों से औपचारिकताएं पूरी करायी गयी ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि कैम्प का उद्देश्य प्रदेश सरकार की ओर से चलार्इ जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों तक पहुंचाना है और हम इसमें सफल भी हो रहे हैं। महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों की पूरी कोशिश है कि योजनाओं का लाभ महिलाओं, बच्चों को मिल सके। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

भवानीपुर स्थित कैम्प में अपनी बेटी हर्षिका के साथ कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने पहुंची सुनीता ने कहा कि कैम्प में उसे इस योजना के बारे में बताने के साथ ही उसका आवेदन पत्र भरवाने में भी मदद की गयी। डनियालपुरी के कैम्प में आयी बेचना देवी ने बताया कि निराश्रित पेंशन के आवेदन को भरने में उन्हें  मदद मिली।

बुधवार, 8 सितंबर 2021

मिशन शक्ति: और मजबूत होगा बच्चों का ‘सुरक्षा चक्र’

ग्राम बाल संरक्षण समितियों की हुई बैठक




प्रदेश में चल रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत बुधवार को जिले के ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम बाल संरक्षण समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बच्चों के सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने पर बल दिया गया।

वाराणसी, 8 सितम्बर (दिल इंडिया लाइव)। प्रदेश में चल रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत बुधवार को जिले के ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम बाल संरक्षण समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बच्चों के सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने पर बल दिया गया।

मिशन शक्ति’ अभियान के तहत इस बैठक के आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने  सभी विकास खंड के खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया था । ग्राम बाल संरक्षण समिति की हुर्इ उक्त बैठक में अध्यक्ष के रूप में  ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , एएनएम, विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के महिला तथा पुरुष सदस्य  व बच्चों के प्रतिनिधि के रूप में एक बालक तथा एक बालिका उपस्थित रहे। बैठक में बाल विवाह ,बाल श्रम की रोकथाम ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत पात्र बच्चों को लाभांवित करने, कन्या सुमंगला योजना , कन्या भ्रूण हत्या ,सभी बच्चों के जन्म पंजीकरण तथा आधार अनिवार्य रूप से बनवाए जाने पर जोर दिया गया।

ग्राम बाल संरक्षण समितियों की बैठक आयोजन कराने में बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्री का विशेष योगदान रहा,  शासन द्वारा उक्त समिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सचिव के रूप में नामित किया गया है। उक्त समितियों को सक्रिय करने हेतु बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह ने सभी विकास खंड का एक व्हाट्सएप ग्रुप निर्मित किया है, जिसमें विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य हैं तथा सभी सुपरवाइजर तथा ग्राम स्तर पर नामित सचिव के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी उस ग्रुप में है, इस ग्रुप के माध्यम से सभी तक सूचना का आदान प्रदान,किसी बच्चे के संबंध में सूचना बैठकों से संबंधी फोटोग्राफ उपलब्ध हो जाते है। इस बीच विकास खंड सेवापुरी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 8 बच्चों का चिन्हीकरण कर ग्रुप के माध्यम से सूचना दी, जिनमें सभी बच्चों का फॉर्म जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा भरवा कर उन्हें योजना से लाभान्वित किया गया।

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

कातिल से कह दो अपना हर अरमां निकाल ले....


मुशायरे में शायरों का सम्मान, पेश हुआ कलाम

जब किसी का मकान जलता है, दूर तक आसमां जलता है

वाराणसी 7 सितंबर (दिल इंडिया लाइव)। उर्दू साहित्यिक व सामाजिक संस्था "अदब सराय" वाराणसी के तत्वाधान में एक अजीमुश्शान मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन रामनगर में किया गया। मुशायरे का आयोजन इंडियन प्रीमियर मुशायरा लीग 2021 ऑस्ट्रेलिया की विजय टीम की वाराणसी आमद पर स्वागत के रूप में किया गया। मुशायरे की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और उस्ताद शायर ताजुद्दीन अशअर रामनगरी ने की व संचालन वरिष्ठ शायर जम जम रामनगरी ने किया।

       मुख्य अतिथि बेंगलुरु से तशरीफ लाए मशहूर शायर गुफरान अमजद व इलाहाबाद से तशरीफ लाए अफजल इलाहाबादी का स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया,संस्था के अध्यक्ष आलम बनारसी, महासचिव शाद मशरकी, सचिव सावन शुक्ला, ने लोगों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया।मुशायरे में शायरों ने बड़ी ही अच्छी अच्छी गजलें व नज्में पेश की, जिससे लोग सुनकर झूम उठे। इस मौके पर ताजुद्दीन अशअर रामनगरी ने सुनाया कि, कल्ब व जिगर के टुकड़े को जां निकाल ले, कातिल से कह दो अपना हर अरमां निकाल ले।

अफ़ज़ल इलाहाबादी ने कहा कि, मेरी तामीर मुकम्मल नहीं होने पाती, कोई बुनियाद हिलाता है चला जाता है।

हबीब बनारसी ने कहा, कुछ ऐसा कर हमारा हाफिजा कमजोर हो जाए, जबानी याद है तेरे सितम की दास्तां हमको।

सोहेल उस्मानी ने कहा,जब किसी का मकान चलता है, दूर तक आसमान जलता है।

अबू शहमा ने सुनाया जहां न कदर हो उर्दू जुबान की शहमा, वहां पे अपनी अपनी ग़ज़ल हम सुना नहीं सकते।

           देर रात तक मुशायरे का लोग आनंद उठाते रहे कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज कारी सलमान अजहर ने कुरान की तिलावत से किया जब की नाते पाक का नजराना ओवैस चंदौली ने पेश की,अंत में मुशायरे की अध्यक्षता कर रहे अशअर रामनगरी ने समापन का ऐलान किया ,मुशायरे में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...