मंगलवार, 1 नवंबर 2022

Manoj sinha सिर पर “भगवत गीता” लिए कथा में पहुंचे


Ghazipur (dil india live). जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार को पुर्वाह्न 10 बजे अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद के मोहनपुरा सपरिवार घर पहुंचे। जहां परिवार के अन्य सभी सदस्य ठाकुर जी के दरबार में पूजा अर्चना कर वाराणसी के विद्वान ब्राह्मण आचार्य पं कृष्णा दिक्षित के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन ब्राह्मणों के द्वारा भागवत पाठ के शुभारंभ के लिए संकल्प और पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों तथा विधि विधान से कराया गया। सभी अनुष्ठान और पुजा कार्य में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पूरी आस्था के साथ परिवार संग पूजा कार्य मे सहयोग करते रहे। बता दें कि मनोज सिन्हा कल दो दिवसीय व्यक्तिगत दौरे पर सायंकाल गाजीपुर लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह पहुंचे और लोगों से औपचारिक मुलाकात कर सपरिवार रात्रि प्रवास अपने शास्त्री नगर स्थित आवास पर करके प्रातः काल पूरे काफिले के साथ पैतृक घर भागवत कथा पाठ के निमित्त पहुंचे।

मनोज सिन्हा परिजनों सहित हजारों ग्रामीण महिलाओं पुरुषों के साथ मोहनपुरा गांव के नजदीक मगई नदी तट पर पूजा के लिए जल लेने पहुंचे। जहां विधि विधान मंत्रोच्चार के बीच ब्राह्मण जनों के नेतृत्व में नदी तट पर देवताओं का आह्वान और पूजन कर कलश यात्रा जल लेकर भागवत कथा परिसर पहुंची। जहां परिवार सहित ग्रामीण जन कलश लेकर चल रहे थे वहीं मां मनोज सिन्हा “भागवत गीता” सर पर लिए थे। कलश यात्रा में बीच बीच में लोग देवताओं के जयकारे भी लगाए जा रहे थे‌। यह कथा लगातार सोमवार 7 नवम्बर तक प्रतिदिन चलती रहेगी तथा मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...