शनिवार, 12 नवंबर 2022

पक्षी हमारे देश की समृद्धि, जैव विविधता का अभिन्न अंग है: अब्दुल वफा


Varanasi (dil india live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल में  ‘पक्षी मानव’ विश्व विख्यात पक्षी विशेषज्ञ डाक्टर सलीम अली के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्था के शिक्षक तथा शिक्षिका ने सभी बच्चों को पक्षियों के प्रति प्रेम व उनको बचाने के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाया।

   शपथ दिलाते हुए संस्था के प्रधानाचार्य अब्दुल वफा ने कहा कि भारत सरकार ने आज के दिन को राष्ट्रीय पक्षी दिवस घोषित किया है, जो हम सबके लिए एक अहम जिम्मेदारी होती है कि पर्यावरण में पक्षियों का रहना उतना ही जरूरी है जितना हम सबका रहना। पद्म भूषण व पद्म विभूषण से सम्मानित श्री सलीम अली पक्षियों को बचाने में पूरी जिंदगी न्योछावर कर दी, जो कि इस बात को दर्शाता है की मानव के साथ साथ उनका प्रेम बे जुबान जानवर पक्षियों पर भी था, और किसी भी घायल पक्षियों का व पीढ़ा सहन नही कर पाते थे। इसी लिए उनको ‘पक्षी मानव’ के नाम से भी जाना जाता है।

  इस मौके पर ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल के निदेशक इफ्तेखार अहमद खान, फैयाज अहमद खान, अध्यापक सोफिया अहमद, रोजिना, जफर, रहमतुल्लाह, अंकित, जुबैदा इत्यादि के साथ भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...