शनिवार, 5 नवंबर 2022

Sonbhadra news: मंडलायुक्त ने 24 घंटे मांगी अवैध खनन की रिपोर्ट

मंडलायुक्त ने अवैध खनन की सूचना को गम्भीरता से लिया

Mirzapur (dil india live). सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्राप्त सोनभद्र जनपद में  "अवैध खनन" की सूचना को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कहा संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारीयों से 24 घंटे के अन्दर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि समुचित आख्या प्राप्त न  होने पर मंडलायुक्त स्वत: जांच करेंगे। उन्होंने अवैध खनन में संलिप्त कर्मचारियों/अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं। इससे वहां हडकम मंच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: