रविवार, 20 नवंबर 2022

Christ raja ka parva 2022



कैंडल हाथों में लेकर निकले मसीही 

Varanasi (dil india live). ईसाई धर्मावलंबियों ने इतवार को राजा खीस्त का पर्व धूमधाम से मनाया। सुबह विशेष प्रार्थना सभा हुई तो शाम में सेंट मेरीज़ महा गिरजाघर में ईसाई पुरोहितों द्वारा प्रभु खीस्त कि आराधना के बाद खीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा सेंट मेरीज़ से निकाली गई। बिशप यूजीन की अगुवाई में शोभा यात्रा में मसीही हाथों में कैंडल लाइट लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा कैंटोंमेंट इलाके में भ्रमण करते हुए वापस सेंट मेरीज़ महा गिरजाघर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

ईसाई धर्मावलंबियों कि मान्यता है कि प्रभु यीशु संसार के राजा हैं। वो जितने दिन भी धरती पर रहे उन्होंने लोगों को प्रेम व भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। वो धरती पर मानव रूप में आए उन्होंने अपने अनुयायियों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की वकालत करते हुए मानव जाति के कल्याण की राह दिखाई। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम खुद को मसीही कहने के सच्चे हकदार बन सकते हैं। 

इस दौरान कैण्ट थाना प्रभारी प्रभुकांत, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सचान, वैभव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...