रविवार, 8 जून 2025

UP K Lucknow Mein Priya saroj-Rinku singh कि रिंग सेरेमनी में जुटे दिग्गज




Lucknow (dil India live). लखनऊ में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी में सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत तमाम दिग्गज पहुंचे हुए हैं। लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में रिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर चढ़ते ही प्रिया सरोज की आंखें भर आईं। प्रिया ने पिंक लहंगा पहना है, जबकि रिंकू ऑफ व्हाइट शेरवानी में हैं। इससे पहले, होटल के लॉन में ही दोनों ने फोटो शूट करवाया। प्रिया के पिता तूफानी सरोज सभी गेस्ट्स का वेलकम कर रहे हैं। इस रिंग सेरेमनी में पहुंचने वाले सियासी दिग्गजों में सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव सबसे पहले दिखे। वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे होटल पहुंचे। उसके बाद पूर्व सांसद सुशीला सरोज भी पहुंची। समारोह में शामिल होने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के अलावा सपा के मुखिया अखिलेश यादव अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव के साथ पहुंचे। इनके अलावा इस रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए सपा सांसद जया बच्चन, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव, डिंपल यादव, राजीव शुक्ला, शिवपाल यादव, राजेन्द्र चौधरी, इकरा हसन, जया बच्चन, इमरान मसूद समेत सपा के तकरीबन सभी छोटे बड़े नेताओं का होटल में जमावड़ा लगा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आयोजन सादगी के साथ चल रहा है। कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की खबर है। 







प्रिया संग रिंकू की शाही अंदाज में एंट्री

क्रिकेटर रिंकू सिंह व सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए मेहमानों का पहुंचना दोपहर होते ही शुरू हो गया था। मेहमानों के पहुंचने पर आवभगत के बाद शाही अंदाज में इस रिंग सेरमनी में सांसद प्रिया सरोज का हाथ थाम क्रिकेटर रिंंकू सिंह की शाही अ्ंदाज में एंट्री हुई। इस दौरान बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह के गाना 'ओह माही... ' बजता रहा।



Priya saroj-Rinku singh ki Ring सेरेमनी आज शाम जुटेंगे दिग्गज

लखनऊ में रिंग सेरेमनी तो वाराणसी में होगी हाइटेक शादी 

अखिलेश, डिंपल, इकरा समेत शामिल होगा बच्चन परिवार व अन्य हस्तियां

 

  • Sarfaraz/Rizwan 

Jaunpur (dil India live). UP के जौनपुर जिले के मछली शहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज की आज रविवार को मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ लखनऊ में रिंग सेरेमनी होने जा रही है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोनों के परिवार यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं और शाम को रिंग सेरेमनी कार्यक्रम लखनऊ में ही होगा। कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथियों के आवभगत की तैयारियां चल रही हैं। सपा सांसद के परिवार से बताया गया कि राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में रविवार को हो रहे क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी में 300 से अधिक वीवीआईपी शामिल होंगे। देश और प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है। 


रविवार को लखनऊ में हो रहे इस रिंग सेरेमनी के बाद शादी का कार्यक्रम 18 नवंबर को होना तय है। दोनों कि शादी वाराणसी के होटल ताज से होगी। उसमें भी क्रिकेट के सितारे, फिल्म जगत की हस्तियों और उद्योगपतियों व राजनीतिक हस्तियों का जमवाड़ा रहेगा। 

Priya saroj

अखिलेश, डिंपल जया समेत जुटेंगे दिग्गज 

रिंग सेरेमनी में आज लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और जया बच्चन जैसे बड़े नाम शामिल होंगे। उनको न्योता भेजा गया है। इसके अलावा सांसद इकरा हसन और कई केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की खबर है। 

बताया गया है कि आज होने वाली सगाई से पहले ही रिंकू का परिवार अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित साढ़े तीन करोड़ रुपये के बंगले में आ गया है। इस बंगले को रिंकू सिंह ने खरीदा था। बंगले में माता-पिता, बहन के अलावा भाई भी रह रहे हैं। शादी के बाद सांसद प्रिया सरोज इसी आलीशान बंगले में आएंगी।

ऐ दिल-ए-नादान आरज़ू क्या है, जुस्तजू क्या है

जानिए कौन थें जां निसार अख्तर, जावेद अख्तर से उनका क्या है रिश्ता 


dil India live (Desk). 

आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो

नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है...

अशआर मिरे यूँ तो ज़माने के लिए हैं।।

कुछ शेर फ़क़त उन को सुनाने के लिए हैं...

यह अशरार कभी लिखा था प्रगतिशील लेखक व शायर जान निसार अख्तर ने। आप शायद नहीं जानते होंगे प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख्तर के  वो वालिद थे। "मरहूम जाँ  निसार अख्तर" एक महत्वपूर्ण उर्दू शायर, गीतकार और कवि थे। वे प्रगतिशील लेखक आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। उन्होंने हिंदी फिल्मों में "ऐ दिल-ए-नादान, ऐ दिल-ए-नादान आरज़ू क्या है, जुस्तजू क्या है" , " आजा रे, आजा रे, ओ मेरे दिलवर आजा दिल की प्यास बुझा जा रे " के लिए भी गाने लिखे। जो बेमिसाल है। आज पेश है उनकी याद में एक ग़ज़ल, देखें...

"कौन कहता है तुझे मैंने भुला रक्खा है 

तेरी यादों को कलेजे से लगा रक्खा है 

लब पे आहें भी नहीं आँख में आँसू भी नहीं 

दिल ने हर राज़ मुहब्बत का छुपा रक्खा है 

तूने जो दिल के अंधेरे में जलाया था कभी 

वो दिया आज भी सीने में जला रक्खा है 

देख जा आ के महकते हुये ज़ख़्मों की बहार 

मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रक्खा है।"

       ( जां  निसार अख्तर)

House full -5 ने बक़रीद पर किया 30 करोड़ से ज्यादा का धमाकेदार कलेक्शन

पहले दिन किया था 24 करोड़ का कारोबार, बक़रीद ने दी और हवा 

संडे से भी हाउस फुल को है खासी उम्मीद

dil India live (Desk). ‘हाउसफुल’ सीरीज की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी शुरुआत की है। बीते 6 जून को रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले ही दिन करीब 24 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया और अब दूसरे दिन की कमाई ने भी फिल्म को मजबूती दी है।

आज शनिवार यानी 7 जून को बक़रीद का त्योहार था और इसका सीधा असर सिनेमाघरों की भीड़ पर देखने को मिला। शाम तक फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था, जिससे महज दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

रविवार की छुट्टी से भी फिल्म को है उम्मीद

दूसरे दिन के कलेक्शन में अभी और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि रविवार की छुट्टी से फिल्म को और भी मजबूती मिलेगी। ‘हाउसफुल 5’ को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।

कुछ प्रमुख थिएटर्स में टिकट की कीमतों में इजाफा किया गया है, जिससे फिल्म की कमाई पर सकारात्मक असर पड़ा है। वहीं, वीकेंड पर दर्शकों की भारी आमद और वर्ड ऑफ माउथ के चलते यह ट्रेंड रविवार को भी जारी रहने की उम्मीद है।

दक्षिण भारत में फिल्म को कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो दिन में लगभग 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमें तमिल वर्जन की कमाई हिंदी से काफी ज्यादा है।

ग्लैमरस चेहरों और स्टार कलाकारों की कतार

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ जैसे धुरंधर सितारे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे ग्लैमरस चेहरों ने फिल्म की स्टार पावर को और मजबूत किया है। अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ फिल्म के दो वर्जन भी दर्शकों की जिज्ञासा का केंद्र बने हुए हैं।

कुछ ने इसे ‘फैमिली एंटरटेनर’ बताया तो कुछ ने इसकी स्क्रिप्ट और ह्यूमर पर सवाल उठाए। बावजूद इसके, दर्शकों की भीड़ इस बात की गवाह है कि फिल्म को भरपूर मनोरंजन के लिए पसंद किया जा रहा है।

शनिवार, 7 जून 2025

Soniya gandhi की तबीयत अचानक बिगड़ी

शिमला में प्रियंका के घर मनाने गई थी छुट्टी 

इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
सोनिया गांधी का फाइल फोटो 

Shimla (dil India live). हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अपनी बेटी प्रियंका के घर छुट्टियां मनाने पहुंचीं कांग्रेस संसदीय बोर्ड की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की तबीयत शनिवार तीसरे पहर अचानक बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें तुरंत आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस संसदीय बोर्ड की चेयरपर्सन सोनिया गांधी बीते रविवार को शिमला में अपनी बेटी प्रियंका गांधी के घर छुट्टियां मनाने पहुंची थीं। शनिवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हुई। उसके बाद उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया। चिकित्सकों ने उनका एमआरआई सहित अन्य टेस्ट करवाए हैं। विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

ऊना दौरा छोड़ सोनिया के पास पहुंचे सीएम

कांग्रेस संसदीय बोर्ड के चेयरपर्सन की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश के मुख्मयंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीसरे पहर ऊना से शिमला के लिए रवाना हुए। वह ऊना जिला के दौरे पर थे। पार्टी की पूर्व अध्यक्ष की तबीयत की जानकारी मिलते ही वह अपना ऊना दौरा छोड़ कर वापस शिमला लौट आए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हेलीकॉप्टर से सायं 6.30 बजे शिमला के अनाडेल हेलीपेड पहुंचे। वहां से सीधे वह आईजीएमसी पहुंचे और अस्पताल में पहुंचकर कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी का हालचाल जाना एवं देखरेख में जुटी चिकित्सकीय टीम से जरूरी सलाह-मशविरा भी लगातार कर रहे हैं। 

शिमला में प्रियंका के घर छुट्टियां मनाती हैं सोनिया गांधी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अक्सर शिमला में छुट्टियां मनाने आती हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शहर से करीब 12 किमी दूर छराबड़ा में वह अपनी बेटी प्रियंका वाड्रा के घर पर रुकती हैं और इस बार भी वहीं ठहरी हुई थीं। बताया जा रहा है कि प्रियंका वाड्रा व राहुल गांधी का भी शिमला आने का कार्यक्रम था जो स्थगित हो गया था। बताया जा रहा है कि शिमला में प्रियंका के आवास पर सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही शिमला में मौजूद प्रदेश के मंत्रियों और कांग्रेस के नेता में आनन-फानन में आईजीएमस की ओर चल पड़े हैं। उधर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में दुआओ और सोनिया गांधी की सेहत व स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना का दौर भी शुरू हो गया है।

दक्षिण कोरिया में काशी की Sumedha Pathak ने जीता Gold

सुमेधा आज पहुंच रही अपने शहर वाराणसी, ज़ोरदार होगा स्वागत 


Varanasi (dil India live). दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में काशी की बेटी सुमेधा पाठक ने 10 मीटर पिस्टल की टीम स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सुमेधा ने 10 मीटर पिस्टल की एकल स्पर्धा में स्वर्ण और मिक्स में कांस्य पदक जीत देश का नाम रोशन किया है। वाराणसी के मानस नगर एक्सटेंशन की रहने वाली सुमेधा पाठक ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इससे पहले कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था। उन्होंने यह सफलता दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में हासिल की है।

वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली यूपी की महिला खिलाड़ी

10 मीटर टीम स्पर्धा में काशी की सुमेधा को पहला स्थान मिला जबकि दूसरा स्थान कोरिया जबकि तीसरा स्थान चीनी ताइपे को मिला है। इसमें सुमेधा ने 1695 अंक हासिल कर वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है। इस जीत के साथ सुमेधा के पदकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। ऐसा करने वाली वह प्रदेश की पहली पैरा महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। सुमेधा पाठक ने इस जीत का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया है। उन्होंने बताया कि विदेशी धरती पर स्वर्ण जीतने का सपना बाबा की कृपा से संभव हुआ है। दक्षिण कोरिया में पदक जीतकर सुमेधा पाठक शनिवार बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच रही हैं। यहां नगर में जगह जगह उनका स्वागत होगा। इसकी पुष्टि करते हुए सुमेधा के पिता बृजेश पाठक ने बताया वे शनिवार दोपहर दिल्ली से इंडिगो विमान में सवार होकर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। यहां उनका फूल माला पहनाकर स्वागत होगा। 

कौन हैं सुमेधा क्या है खासियत 

बता दें कि दसवीं में पढ़ाई के दौरान 2013 में उन्हें मल्टी ड्रग ट्यूबरक्लॉसिस बीमारी ने अटैक किया था। उसके बाद सुमेधा के शरीर के निचले हिस्से में कमर से लेकर पैरों तक ने काम करना बंद कर दिया। फिर उन्होंने 11वीं से निशानेबाजी में कदम बढ़ाया और 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में अभ्यास शुरू किया। 2018 में प्री-स्टेट शूटिंग में स्वर्ण जीता। प्रादेशिक के बाद मद्रास में जीवी मावलंकर में कांस्य पदक जीता। 2021 में दूसरे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने तीसरे और चौथे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण जीता। उसके बाद वर्ष 2022 में फ्रांस के सेटूरेक्स वर्ल्ड कप और कोरिया में टीम स्पर्धा में रजत पदक । फिर वर्ष  2023 में चीन में एशियन गेम्स की शूटिंग प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची और सातवां स्थान हासिल किया।

Ex-Deputy Chief Minister Dinesh Sharma पहुंचे अचानक ईदगाह

मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ‘फ़रंगी महली’ से मिले, कहा बक़रीद मुबारक 


Lucknow (dil India live). कहते हैं कि सियासत और राजनीति में सब जायज़ है। कब कौन किसका नजदीकी हो जाए कौन किसका विरोधी ये कहा नहीं जा सकता। लखनऊ की ईदगाह में लोग उस समय हैरान हो गए जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुस्लिमों के बीच पहुंच गए।

दरअसल ईद–उल–अजहा के अवसर पर ऐशबाग, लखनऊ स्थित ईदगाह पर राज्य सभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा बक़रीद की नमाज़ के दौरान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ‘फ़रंगी महली’ एवं अन्य मुस्लिम बंधुओं से मिलकर उन्हें बक़रीद की मुबारकबाद दी। उन्होंने मौलाना का हाल चाल पूछा और अपने आने की वजह बक़रीद की मुबारकबाद देना बताया। इससे वहां मौजूद तमाम लोगों ने उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।