बुधवार, 9 अप्रैल 2025

Varanasi k Dalmandi का सेटेलाइट इमेज के जरिए विकास का खाका खींचने की तैयारी

हटाया तिरपाल तो दालमंडी की दिखी अलग तस्वीर 

भारी फोर्स की अगुवाई में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, बैरंग लौटें बाहरी व्यापारी 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। मुस्लिम बाहुल्य दालमंडी की अतिव्यस्त गलियों में लगे तिरपाल को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने बुधवार को हटा दिया। 650 मीटर लंबी गली तिरपाल से ढंकी रहती थी जिससे ग्राहकों को भीषण गर्मी में काफी राहत रहती थी मगर तिरपाल के कारण इलाके की सेटेलाइट इमेज के जरिए विकास कार्यों का खाका सरकारी अमला खींच नहीं पा रहा था। सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत प्रथम चरण में तिरपाल हटाया गया है। डेढ़ सौ से अधिक दुकानदारों ने तिरपाल लगा रखा था। तिरपाल के हटने से कुछ कुछ अतिक्रमण भी ऊपर से नजर आने लगा।


तो 220 करोड़ से 17 मीटर चौड़ी होगी सड़क

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक श्रद्धालुओं की राह आसान करने के लिए सरकार ने 220 करोड़ का बजट पास किया है। दालमंडी बाजार की कुल लंबाई (नई सड़क से चौक तक) 650 मीटर है।

इस सड़क को 17 मीटर चौड़ा करने का मसौदा पास हो चुका है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन 220 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ। इस रकम को मुआवजा, सड़क चौड़ीकरण, सीवर, विद्युत पर खर्च किया जाएगा। 22 करोड़ रुपए रिलीज भी कर दिए गए। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी की टीम दालमंडी में भवन की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई यानि कितने मंजिल बना है, कहां कितनी सड़क चौड़ी है। कौन सा मकान कितनी जद में आ रहा है उसकी नापी शुरू कर दी है। अभी तक 150 से अधिक घर, दुकान की नापी हो चुकी है। जल्दी ही यहां बुलडोजर चलाने की तैयारी है।


कैमरे पर क्या बोलें, जनाब…

दालमंडी की सड़क को चौड़ी करने को लेकर चल रहे अभियान के चलते मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बेचैनी है। स्थानीय कारोबारी, निवासी कैमरे पर बोलने से कुछ भी कतरा रहे हैं लेकिन मन की कसक ऑफ कैमरा कह रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ” जनाब ये कोई सड़क नहीं गली है, क्या गली इतनी चौड़ी होती है। सामने जो सड़क (नई सड़क और चौक) को देख रहे वो प्रमुख मार्ग है, वो भी इतनी चौड़ी नहीं जितनी दालमंडी को करने की तैयारी है। आजादी से पहले ही भी इतनी ही सड़क चौड़ी थी। पहले कहा गया 23 फीट तक सड़क चौड़ी होगी, हमने मान भी लिया लेकिन अब सड़क 17 मीटर तक करने की बात सामने आई है। ऐसे में तो दालमंडी का अस्तित्व ही समाप्त है जाएगा। हम किसी से फरियाद भी नहीं कर सकते। बस, चुपचाप पुलिस प्रशासन की मनमानी देख रहे है। छोटे कारोबारियों का भविष्य अंधेरे में है।

उजाले से उजड़ी लग रही दालमंडी


तिरपाल के हटते ही भले ही दालमंडी में उजाला हो गया हो मगर ये उजाला वहां के लोगों को दालमंडी के उजड़ने का आगाज़ जैसा लग रहा है। अभी तक जो बिजली के तार तिरपाल के चलते नही दिखते थे, नजर आने लगे। इससे कुछ अतिक्रमण भी दिख रहा है। जो दालमंडी बाजार पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ से ठसाठस रहती, आज उसकी रौनक गायब थी। कारोबारियों के चेहरे भी उदास दिख रहे थे। बाहर से आने वाले व्यापारी बैरंग लौटते दिखें।

Varanasi main गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर महिलाओं ने निकाला मार्च

पीएम के संसदीय कार्यालय जा रही महिलाओं को पुलिस ने रोका, इंस्पेक्टर ने लिया ज्ञापन

FIR लिखने में देरी का आरोप, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में 19 वर्षीया युवती से 23 लोगों द्वारा पिछले दिनों किये गए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भले ही 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई हो लेकिन पूरे मामले में पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए सामाजिक संगठन सवाल उठा रहे हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय ज्ञापन सौपने पहुंची सामाजिक संगठन से जुडी महिलाओं ने कई गंभीर आरोप लगाये। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को महिलाओं से भी खतरा है तभी तो पुलिस ने वहां पहुंचकर ज्ञापन देने नहीं जाने दिया। बल्कि महिलाओं से इंस्पेक्टर भेलूपुर ने ज्ञापन लिया। दखल संस्था से जुडी इंदु ने बताया कि बनारस के पांडेपुर इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय किशोरी के साथ गत 29 मार्च से 3 अप्रैल तक 23 लोगों के द्वारा दुस्साहसिक गैंगरेप की घटना लालपुर पांडेपुर थाने में दर्ज हुई है। दुर्दांत घटना के खिलाफ बनारस के संगठन, दख़ल, एपवा और आइसा के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय पर ज्ञापन पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग करने जा रहे थे, कि पुलिस ने पहले ही रोककर ज्ञापन ले लिया। 

इंदु ने कहा कि सामूहिक बलात्कार की घटना में बहुत हीलाहवाली के बाद पांडेपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। अभी तक 9 बलात्कारियों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। कहा कि एक आरोपी के बारे में मीडिया में खबर है कि वो पहले भी सेक्स रैकेट संचालन का आरोपी है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसे महिलाओं के शोषण के काम होना और अपराधियों पर नकेल न कसा जाना शर्मनाक है।

ज्ञापन में यह रही मुख्य मांगे

1.पीड़िता को उच्च मेडिकल सुविधा वाले अस्पताल में ट्रांसफर कर इलाज की व्यवस्था प्रदान की जाय।

2. सभी बलात्कारियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज कड़ी से कड़ी सजा की गारंटी की जाय।

3. थाने में शिकायत दर्ज कराने में हीलाहवाली करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कानूनी करवाई की जाए।

इनकी रही खास मौजूदगी 

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन्दु, कुसुम वर्मा, विभु, अनामिका,स्मिता बागड़े, विभा प्रभाकर, विभा वाही, अनन्या, रूमान, मिहिर, प्रियंका  इत्यादि शामिल रहे।

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न 

Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 का अंकपत्र वितरण तथा मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले मेधावियों को इंचार्ज प्रधानाध्यक द्वारा सम्मान पूर्वक पुरस्कृत किया गया तथा सभी बच्चों को अंक पत्र भी वितरित किया गया।

मेधावियों में कक्षा 6 में विशाल और रुची, कक्षा 7 में निर्मल और अनुज कक्षा 8 में विजय और पुष्पा देवी क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे, वहीं कक्षा 7 की छात्रा रीता देवी ने विद्यालय में 95% की उपस्थिति दर्ज की और पुरस्कृत की गई। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक फ़ैज़ानुल हक ने पुरस्कृत करते हुए बच्चों तथा अभिभावकों को कहा कि शिक्षा बच्चों को ज़िंदगी जीने का गुण सिखलाती है, और आज के आधुनिक युग में बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी है, जैसे प्यासे के लिए पानी जरूरी है। नारी पे बोलते हुए धर्मेंद्र कुमार अस्थाना ने कहा कि नारी घर की रीढ़ होती है, जो शिक्षित नारी पूरे घर को अंधकार से प्रकाशमय बना सकती है। संचालन दीपचंद्र ने किया।

इस अवसर पर फ़ैजानुल हक, धर्मेंद्र कुमार अस्थाना, दीपचंद्र, एस एम सी अध्यक्ष बछराज और बच्चों के साथ अभिभावक गण उपस्थित थे।

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'

 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र मंच ईको वॉइस के तत्वावधान में 'कृषि में आपूर्ति का बदलता व्यवहार' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। एमए चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी अंश, आदर्श एवं स्कंध ने कहा कि कृषि में लागत बढ़ने से कृषि उत्पाद की कीमतों में बदलाव आ रहा है जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है। वहीं रौनक एवं रामदेव ने कृषि के उत्पादन पर कीमतों के अलावा  मौसम, कृषि की अन्य वस्तुओं की कीमतें, आगत, भूमि इत्यादि के प्रभाव को बताया। आनंद तिवारी एवं सौरभ द्वारा अर्थमितिय मॉडल के उपयोग से कृषि आपूर्ति की प्रक्रिया का विश्लेषण किया गया। इसके अलावा शिवांगी, बिजया लक्ष्मी, सत्येन्द्र, राहुल, अनु, अजय सागर आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ, नंदिनी आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. शालिनी सिंह ने किया।

Jai maa sharda ने विजयगढ़ स्पोर्टिंग को हरा बनी चैंपियन

सोनभद्र क्रिकेट स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट लीग का फाइनल 


Sonbhadra (dil India live). सोनभद्र क्रिकेट स्टेडियम में ग्रामीण क्रिकेट लीग का शानदार आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल विजयगढ़ स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ और कीचार लाइंस के बीच में खेला गया। विजयगढ़ स्पोर्टिंग क्लब ने 10 विकेट से मैच को जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल जय मां शारदा दुबौलिया और शिवगढ़ पावर के बीच खेला गया। जय मां शारदा ने 33 रन से मैच को जीत लिया। टूर्नामेंट का फाइनल आज सुबह 9:00 बजे विजयगढ़ स्पोर्टिंग क्लब और जय मां शारदा दुबौलिया के बीच खेला गया।


इस मुकाबले में जय मां शारदा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 10 ओवरों में 114 रन का लक्ष्य विजयगढ़ की टीम को दिया। लेकिन विजयगढ़ स्पोर्टिंग क्लब की टीम 66 रन पर ही धाराशाई हो गई। जय मां शारदा टीम की ओर से सुनील कुमार ने तीन विकेट लिया और अभय ने 32 रन बनाए। जिसके कारण जय मां शारदा की टीम 48 रनों से मैच को जीत लिया। और टूर्नामेंट को को अपने नाम किया। बेस्ट बटर का अवार्ड अभय को दिया गया। और बेस्ट बॉलर का अवार्ड सुनील को दिया गया। इस टूर्नामेंट में अंपायर श्यामसुंदर,अंकित, आत्माराम, रुद्र केसरी, शुभम, सुजीत ने किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल गोरेटी तिग्गा थी। जिन्होंने चैंपियन और रनर अप टीम को पुरस्कार वितरण किया।

ख्याल शैली की बंदिशों में सौंदर्य आधार के मुख्य बिंदुओं पर कराया ध्यान आकर्षित

कंठ संस्कार एवं रियाज तकनीक कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं में दिखा उत्साह 


Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आयोजित कंठ संस्कार एवं रियाज तकनीक आधारित कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफ़ेसर सीमा वर्मा द्वारा सर्वप्रथम अतिथि कलाकारों का स्वागत करते हुए पूर्व में सीखीं गई मूल बातों पर संक्षिप्त सार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की दूसरे दिन की रूपरेखा रखी गई।, इस मौके पर डॉ. पूनम वर्मा द्वारा आभासीय माध्यम से जुड़े विद्यार्थी के प्रश्न का समाधान किया गया। अतिथि वक्ता डॉ रामशंकर ने बड़ी सहजता से शुद्ध स्वरों द्वारा आवाज की स्थिरता, अलंकार, पलटों द्वारा गायकी में सौंदर्य, स्वाभाविक गायकी के अलंकरण पर चर्चा की। सुगम संगीत के परिप्रेक्षय में तार सप्तक में आवाज की स्थिरता पर भी अभ्यास के आयाम पर सौदाहरण मार्गदर्शन किया गया।

इसी कड़ी में आगे शास्त्रीय संगीत की खयाल शैली की बंदिशें में सौंदर्य आधार के मुख्य बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया गया। स्वर एवं ताल सौंदर्य का उदाहरण देते हुए कलाकार वक्ता ने राग अलहैया बिलावल का आरोह अवरोह पकड़ एवं पर रामरंग जी की बंदिश गुरुचरणन चित धरिए मनवा एवं राग यमन में छोटा ख्याल तीन ताल आधारित बंदिश मोहे गागर न भरन देत  छात्राओं को सिखाई। कलाकार के साथ सौम्यकांति मुखर्जी ने सुंदर तबला संगति एवं इशान घोष ने तानपुरे पर संगत किया। कार्यक्रम ने महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक  एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने आशीर्वचन देकर सभी का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में  वाद्य और नृत्य शैली को लेकर भी ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने की प्रेरणा दी।

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 को प्रस्तावित वाराणसी प्रवास के निमित्त स्वच्छता अभियान आज पितरकुंडा वार्ड-86 के पौराणिक कुंड पर विधायक व पूर्व राज्य मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने किया। इस मौके पर  कार्यकर्ताओं के साथ कुंड से सटे मुहल्ले का निरीक्षण भी विधायक ने किया और समस्याओं को दूर को अधिकारी को निर्देशित किया।


इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वय गोपाल गुप्ता, ओम प्रकाश शास्त्री, मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, वार्ड अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग सहित सम्मानित पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं एवं नगर-निगम से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति रही।