बुधवार, 30 नवंबर 2022

World hiv day/एड्स दिवस (01 दिसम्बर ) पर विशेष

एचआईवी संक्रमितों को नई जिंदगी दे रहा एआरटी सेंटर

• निःशुल्क उपचार के साथ ही उनका बढ़ा रहा हौसला 

• एड्स के खतरे से भी लोगों को कर रहा जागरूक




Varanasi (dil india live). प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली गये रामनगर निवासी शशांक, 23 वर्ष (परिवर्तित नाम ) की वहां एक युवती से शारीरिक संबंध बन गए। घर वापसी के कुछ महीनो बाद शशांक अक्सर बीमार रहने लगा। उसका शरीर कमजोर होता जा रहा था। बुखार पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था। जांच में जब पता चला कि वह एचआईवी संक्रमित है तो शशांक के होश उड़ गये। लगा कि उसके सारे सपने टूट चुके हैं। उस वक्त एंटी रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट (एआरटी) सेंटर ने उसको एक नई जिंदगी दी। नतीजन एचआइवी पॉजीटिव होते हुए भी शशांक खुशहाल जिंदगी जी रहा है।

यह कहानी सिर्फ शशांक की नहीं बल्कि पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय स्थित एआरटी सेंटर शशांक जैसे उन तमाम युवाओं को वर्षों से नई जिंदगी दे रहा है जो एचआईवी संक्रमित होने के कारण जीवन से निराश हो चुके थे। एआरटी सेंटर की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. प्रीति अग्रवाल बताती है कि इस सेंटर की स्थापना वर्ष 2011 में हुई। मकसद एचआईवी संक्रमितों को उचित उपचार देने के साथ उनके हौसले को बढ़ाना है । इसके अलावा एचआईवी व एड्स के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी काम एआरटी सेंटर करता है। वह बताती है़ कि 10 वर्ष के भीतर इस केन्द्र में एचआईवी संक्रमित लगभग 4500  लोगों का पंजीकरण हुआ जिनका निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।

 क्या है एचआईवी वायरस 

डॉ प्रीति अग्रवाल ने बताया कि एचआईवी का वायरस मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है, जिसका समय से उपचार न करने पर उसे अनेक बीमारियां घेर लेती हैं। इस स्थिति को एड्स कहते हैं। उपचार से वायरस को पूरी तरह खत्म तो नहीं किया जा सकता, लेकिन रोककर रखा जा सकता है। अच्छे खानपान और उपचार से मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है। इसलिए मरीज रोग को छिपाए न, समय पर और नियमित उपचार करे तो वह अपनी सामान्य आयु पूरी कर सकता है। डा.  प्रीति बताती है कि एआरटी सेंटर में एचआईवी की निःशुल्क जांच होती है। एचआईवी पॉजीटिव होने पर मरीज का फौरन निःशुल्क उपचार शुरू किया जाता है। एआरटी सेंटर के अलावा जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों यहां तक कि सभी सीएचसी-पीएचसी में भी एचआईवी जांच की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है।

 प्रमुख लक्षण

वजन का घटना, लगातार दस्त होना, लम्बे समय तक बुखार का होना, शरीर पर खाज, खुजली, त्वचा में संक्रमण होना, मुंह में छाले, जीभ पर फफूंदी का आना, गले या बगल में सूजन भरी गिल्टियों का होना एचआईवी पॉजीटिव होने के लक्षण हो सकते है।

इन्हें हो सकता है संक्रमण

 एचआईवी संक्रमित के साथ यौन सम्पर्क, इंजेक्शन से नशीली दवा लेने वाला व्यक्ति को,माता-पिता के एचआईवी संक्रमण के बाद पैदा होने वाले बच्चे को, बिना जांच किया हुआ रक्त चढ़वाने वाले व्यक्ति को एचआईवी संक्रमण का खतरा रहता है।

मंगलवार, 29 नवंबर 2022

Vaccine को सुरक्षित रखने में cold chain management अहम

Cold chain हैंडलर्स को दी गई vaccine रख-रखाव की ट्रेनिंग



Varanasi (dil india live) । राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को कोल्ड चैन हैंडलर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड के प्रशिक्षण केंद्र में जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी कोल्ड चैन हैंडलर्स को कोल्ड चैन पॉइंट में वैक्सीन के रखरखाव, ई-विन पोर्टल, तापमान नियंत्रण, निगरानी, आईएलआर, डीप फ्रीजर, वैक्सीन वायल मॉनिटर, ओपन वायल पॉलिसी आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया । इसके साथ ही अपर शोध अधिकारी (एआरओ) को भी समय से रिपोर्टिंग करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।     

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक, यूएनडीपी के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ आशुतोष मिश्रा व रीना वर्मा ने सभी कोल्ड चैन हैंडलर्स को प्रशिक्षण दिया। डॉ निकुंज ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कोल्ड चैन हेंडलर्स को आईस लाइन रेफ्रीजरेटर (आईएलआर), डीप फ्रीजर, डी फ़्रोस्टर आदि के रखरखाव व प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करना, नियमित दस्तावेज़ और पोर्टल पर अंकित करना है। वैक्सीन को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने में कोल्ड चैन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसका संचालन करने वालों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। वैक्सीन को जिस तापमान की जरूरत है, उस तापमान पर रखा जाए और इसकी निरंतर निगरानी की जाए। साथ ही वैक्सीन को जितने समय तक सुरक्षित रखना है, उसे उसी अनुसार व्यवस्थित करने की जरूरत है । जो वैक्सीन क्षेत्र में भेजा जा रहा है, उसे आइसपैक करके वैक्सीन कैरियर में भेजा जाए। 

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एके पाण्डेय व उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक ने बताया कि वैक्सीन का नियमित तापमान दिन में दो से तीन बार चेक किया जाना चाहिए । वैक्सीन का निर्धारित तापमान के सापेक्ष कम या ज्यादा न  हो पाये इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए । यदि किसी कोल्ड चैन उपकरण में खराबी आती है तो कोल्ड चैन हैंडलर्स की जिम्मेदारी है कि इसे तत्काल अपने अधिकारियों को अवगत कराए जिससे वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे।  

यूएनडीपी के डॉ आशुतोष मिश्रा ने ई विन एडवांस पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आईएलआर का तापमान 2 से 8 डिग्री सेल्सियस रखा जाना चाहिए। डीप फ्रीजर का तापमान माइनस 15 से 25 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए । एएनएम को सभी दिशा-निर्देशों, नियमों को विस्तार से बताएं । वैक्सीन का वेस्टेज न हो इसके लिए उनकी टैली शीट को नियमित रूप से देखें । वैक्सीन के ट्रांसपोर्ट के लिए आईस पैक और वैक्सीन कैरियर के बीच समन्वय होना जरूरी है। साथ ही माइक्रोप्लानिंग और वैक्सीन को ले जाने की व्यवस्था के बारे में समझाया। शासन की ओर से भेजे गए प्रोफार्मा को उसी के अनुसार भरा जाए। 

प्रशिक्षण में एआरओ, सीएचसी व पीएचसी के कोल्ड चैन हैंडलर्स, यूएनडीपी व यूनिसेफ के प्रतिनिधि एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।

सोमवार, 28 नवंबर 2022

First Sunday of advent:गिरजाघरो में गूंजे यीशु की स्तूति के गीत


Varanasi (dil india live)। क्रिसमस का ग्लोबल पर्व भले ही 25 दिसंबर को मनाया जायेगा मगर क्रिसमस सीजन का आगाज इतवार को प्रभु यीशु आगमन (First Sunday of advent) के साथ हो गया। इस दौरान गिरजाघरो में यीशु की स्तूति के गीत गूंजे, आराधना और प्रार्थना का दौर अलग अलग चर्चेज में सुबह से शाम तक चलता रहा। इसी के साथ अब क्रिसमस अपने रंग में रंगता चला जायेगा। 25 दिसंबर यानी प्रभु यीशु के जन्म पर क्रिसमस अपने शबाब पर होगा।

दरअसल आगमन काल प्रभु यीशु के आगमन की आध्यात्मिक तैयारी को कहते है जो आज से 2022 वर्ष पूर्व ईसा मसीह के जन्म के साथ पूरा हुआ था। उसी ईसा मसीह की जयंती के लिए खुद को हृदय से तैयार करने का समय आगमन काल या Sunday of advent कहलाता है। चर्च आफ बनारस में पादरी बेन जान ने आराधना कराते हुए कहा कि हम मसीही है इसका हमें गर्व है, हमें अपने सांसारिक जीवन पर चिंतन-मनन कर यह आकलन करना हैं कि मसीही होने के नाते हमने अब तक के जीवन में प्रभु यीशु के आदर्शों पर कितना अमल किया। रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने कहा कि प्रभु यीशु ने हमें जो जिन्दगी दी है उसके सदा हम आभारी है, हमारा फर्ज हैं कि हम भी प्रभु यीशु की सदा स्तूति करें। बताया कि क्रिसमस भले ही 25 दिसंबर को दुनिया भर में मनाया जाता हो मगर क्रिसमस की तैयारियां क्रिसमस के पूर्व पड़ने वाले उन चार इतवारों में से पहले इतवार से ही शुरू हो जाती है। आगमन का पहला इतवार है। वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप यूजीन जोसेफ की अगुवाई में सभी चर्चेज में आराधना व प्रार्थना एक साथ शुरू हुई। सभी ने अमन के राज कुमार की स्तूति की। सेंट मैरीज महागिरजा में पल्ली पुरोहित फादर विजय शांतिराज ने प्रार्थना करायी। लाल गिरजाघर के सेक्रेटरी विजय दयाल ने बताया कि यह क्रिसमस के पूर्व आगमन का पहला इतवार था। इसके साथ ही 4 दिसंबर, 11 दिसंबर और 18 दिसंबर आगमन का दूसरा, तीसरा और चौथा इतवार होगा। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस आयेगा। ख़ास बात यह भी है कि इस बार क्रिसमस भी इतवार को ही पड़ेगा।

शनिवार, 26 नवंबर 2022

Kashi me Guru teg bahadur sahib nai kiya tha 362 saal pahle tap






Varanasi (dil india live). सिख धर्म के नौवें पातशाह गुरु तेग बहादुर साहिब ने आज से 362 साल पहले काशी में तप किया था। नीचीबाग में उनके द्वारा 7 माह 16 दिन की तपस्या से जुड़े कई ऐतिहासिक दस्तावेज आज भी मौजूद है। उन्होंने अपने तप के बल पर ही तपोभूमि गुरुद्वारा बड़ी  संगत नीचीबाग में मां गंगा को बुला लिया था। जिसका प्रवाह आज भी लोगों को शुद्ध गंगा जल का अमृत पान करा रहा हैं। गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी पर्व पर काशी से जुड़ी उनकी यादों को ताज़ा करती दिल इंडिया कि एक रिपोर्ट...

गुरु तेग बहादुर साहिब पंजाब से चलकर दिल्ली, आगरा, मथुरा, कानपुर, होते हुए इलाहाबाद कुंभ में पहुंचे थे। वह दौर 1660 का था। गुरु तेग बहादुर साहिब के अनुयाई भाई कल्याण को जब यह जानकारी मिली तो वह उनके दर्शन के लिए लालयित हो उठे मगर वो बुजुर्ग होने की वजह से वहां जा पाने में असमर्थ थे। मन ही मन उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब के दर्शन मात्र के लिए उन्होंने प्रभु से प्रार्थना कि काश गुरु तेग बहादुर साहिब काशी आ जाते ? फिर क्या था एक दिन अचानक गुरु तेग बहादुर साहिब न सिर्फ काशी पहुंच कर भाई कल्याण को दर्शन दिया बल्कि यहां गुरु तेग बहादुर साहिब ने 7 माह 16 दिन तक तप भी किया। इस दौरान उन्होंने संगत को पहले पातशाह गुरु नानक देव के उपदेश दिए। 

 नीचीबाग गुरुद्वारे के ग्रंथी भाई धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनके आगमन के दौरान ही एक घटना घटी। मांग पूर्णिमा के दिन भाई कल्याण ने गुरुतेग बहादुर साहिब से कहा कि आज सैकड़ों श्रद्धालु काशी गंगा स्नान करने आ रहे हैं। इसलिए आपका आदेश हो तो हम भी गंगा स्नान करके आ जाएं? उन्होंने कहा कि गंगा कितनी दूर हैं तो बताया कि आधा मील। इस पर उन्होंने ध्यान करते हुए घर में रखे एक पत्थर को हटाया तो वहां से एक निर्मल जलधार निकल पड़ी। भाई कल्याण यह देख आश्चर्य चकित हो गए। जब घर आंगन में पानी भरने लगा तो गुरुजी के आदेश अनुसार पत्थर की शिला उसके स्थान पर रख दी गई। वहीं भाई कल्याण व गुरु तेग बहादुर साहिब समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने वहां स्नान किया। इस जल का स्रोत आज भी बाऊली साहिब के रूप में मौजूद है। इस जल का अमृत पान करने के लिए लोग दूर दूर से आज भी आते हैं। मान्यता है कि आज भी उस जल के सेवन से काफी बीमार लोगों को रोगों से मुक्ति मिलती है।

बनारस के साथ ही गुरु तेग बहादुर साहिब मिर्जापुर व चुनार भी  गए। बनारस से जाते समय भाई कल्याण आदि भावुक हो उठे, बोले अब आपके दर्शन कैसे होंगे। इस पर उन्होंने अपना चोला, कुर्ता पायजामा और चरण पादुका आदि निशानियां वहीं छोड़ दी और कहा जब इसे देखेंगे तो मेरा दर्शन होगा। उनकी यह निशानियां आज भी गुरुद्वारे में संरक्षित है। इसके दर्शन पूजन के लिए लोग उमड़ते हैं। भाई कल्याण के उसी घर को बाद में गुरुद्वारा नीचीबाग बड़ी संगत का सिख अनुयायियों ने रुप दे दिया। यह गुरुद्वारा सिख इतिहास का महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने भीतर समेटे आज शान से बनारस के नीचीबाग इलाके में खड़ा है। जहां देश दुनिया से तमाम श्रद्धालु व पर्यटक गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचते हैं। यहां वह सहेज कर रखे गए तमाम सिख दस्तावेज देखकर निहाल हो उठते हैं।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

Khello benaras में छात्रों ने लगाई दौड़



Varanasi (dil india live). खेलो बनारस कार्यक्रम के तहत संकुल चिरईगांव के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बरियासनपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में किया गया। खेलकूद  प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय विद्यालय खानपुर उमराहा, उमराह द्वितीय, बरियासनपुर, दीनापुर व चिरईगांव प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी चिरईगांव सरिता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता का अभिवादन पूजा तिवारी सहायक अध्यापक खानपुर ने माल्यार्पण कर किया व मुख्य अतिथि पद पर पर आसीन कराया। इस दौरान बच्चों ने मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़ लगा कर जहां दमखम दिखाया वहीं कई तरह की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता ने प्रोत्साहन कर प्रतिभागी बच्चों कि हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम में इंदिरा सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, जावेद अहमद, संदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि के रूप में विनय मिश्रा, अतुल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार पांडे, प्रधान मंगरु प्रसाद, बब्बू यादव, उदल पटेल, लाल बहादुर, रमेश व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह, राशिद अनवर आदि लोग उपस्थित थे।

बुधवार, 23 नवंबर 2022

DM Varanasi or congress नेताओं की मुलाकात


Varanasi (dil india live). जिलाधिकारी वाराणसी एस. राज लिंगम से महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज मिला।इस मुलाकत के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न मुद्दों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 2017 में जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी जी बनारस दौरे पर आए थे,तभी पुराने राजघाट पुल के समीप नवीन पुल के निर्माण की बात स्वीकार की थी पिछले सात से आठ वर्षों में पुल पर कई दुर्घटनाये हो चुकी हैं उस जगह नवीन पुल का निर्माण हो।

पिंडरा में बिना किसानों की जमीन अधिग्रहीत किये व बिना मुआवजा दिए फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है तत्काल किसानों को मुआवजा दिया जाए।

मुलाकात के बाद महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की नवनियुक्त जिलाधिकारी एस.राज लिंगम से मुलाकात कर हम कांग्रेसजनों ने उन्हें अवगत कराया की गुजरात मे मोरबी की पुनरावृत्ति कही बनारस में न हो। 2017 में जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी बनारस दौरे पर आए थे, तभी पुराने राजघाट पुल के समीप नवीन पुल के निर्माण की बात स्वीकार की थी।पिछले सात से आठ वर्षों में पुल पर कई दुर्घटनाये हो चुकी हैं।लेकिन अभी तक नए पुल का निर्माण न हो सका वहां नए पुल का निर्माण हो।पिंडरा में बिना किसानों की जमीन अधिग्रहीत किया गया व बिना मुआवजा दिए फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है तत्काल मुआवजा मिले तभी वहां निर्माण कार्य हो

प्रतिनिधिमंडल में सैयद फसाहत हुसैन बाबू, राजेश गुप्ता, अशोक सिंह, मेहदी हसन कब्बन, सन्तोष सिंह, चंचल शर्मा, राजीव राम, पार्षद विनय शादेजा, परवेज खान, मनोज यादव, छांगुर गुप्ता, नवीन पटवानी, राज जयसवाल, अनिल पटेल, लोकेश सिंह, मुन्नू सिंह, आशिष यादव आदि लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

Health department ने 22 निजी चिकित्सकों को भेजा नोटिस

शत-प्रतिशत करें क्षय रोगियों को नोटिफ़ाई, नहीं तो होगी कार्रवाई: सीएमओ


Varanasi (dil india live). राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी क्षय रोगियों (निजी तथा सरकारी अस्पतालों) का निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन करना अनिवार्य है । निक्षय पोर्टल पर निजी चिकित्सक स्वयं क्षय रोगियों का पंजीकरण कर उन्हें शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन करें । ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । इस साल अब तक जनपद के 22 निजी चिकित्सकों को नोटिफिकेशन न करने पर नोटिस दिया जा चुका है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी   

सीएमओ ने कहा कि जनपद में निजी चिकित्सकों, चिकित्सालयों, मेडिकल स्टोर या लैब को क्षय रोगियों के पंजीकरण की जिम्मेदारी स्वयं ही निभानी होगी । अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी । 

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर में नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए निजी चिकित्सकों को लगातार सूचित किया जा रहा है । लेकिन इसके बावजूद निजी चिकित्सक नोटिफिकेशन में रुचि नहीं दिखा रहे हैं । निजी चिकित्सकों को प्रति क्षय रोगी के नोटिफिकेशन करने के लिए 500 रुपये और उपचार पूरा होने पर आउटकम देने के लिए भी 500 रुपये दिये जाते हैं । उन्होने कहा कि जिन निजी चिकित्सालयों/चिकित्सकों के अंतर्गत क्षय रोगियों का उपचार चल रहा है, उस चिकित्सालय/चिकित्सक से नामित व्यक्ति ही एक जनवरी 2022 से निक्षय पोर्टल पर क्षय रोगियों के पंजीकरण का कार्य करेंगे । इसके साथ ही उनके नमूनों की जांच के लिए स्पुटम (बलगम) कलेक्शन और अस्पताल पर ही सैम्पल पैकेजिंग का भी काम करेंगे ।

अपील

 जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी निजी चिकित्सकों व संस्थान से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है । उनका कहना है कि शासन के निर्देश के क्रम में नये टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन कराना हमारी जिम्मेदारी है । अतः सभी लोग शत-प्रतिशत क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन करना सुनिश्चित करें । इस विषय पर जिलाधिकारी ने भी गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है । 

इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क

निक्षय पोर्टल से संबन्धित किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर डीपीपीएमसी नमन गुप्ता (8840285287) से प्रातः 10 बजे से सायं पाँच बजे तक कार्यदिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है । उन्होने बताया कि इस साल अभी तक 22 निजी चिकित्सकों व चिकित्सालयों को नोटिस जारी किया जा चुका है । वर्तमान में जनपद में 13411 टीबी मरीज नोटिफ़ाई किए जा चुके हैं जिसमें पब्लिक सेक्टर के 9045 और प्राइवेट सेक्टर के 4366 मरीज शामिल हैं ।

no ragistration, no doctors, चल रहा था चिकित्सालय

Hospital बंद करा सीएमओ ने दिया मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

चिकित्सालय के बोर्ड पर छह माह पूर्व मृत डाक्टर का नाम था दर्ज


Varanasi (dil india live). लंका थानान्तर्गत छित्तूपुर क्षेत्र स्थित एसएमएस हेल्थ केयर हास्पिटल बगैर पंजीयन और बिना किसी चिकित्सक के संचालित हो रहा था। अस्पताल के बोर्ड पर जिस चिकित्सक का नाम दर्ज था उसकी मृत्यु छह माह पूर्व हो चुकी है। बावजूद इसके अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर उनका उपचार भी किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उक्त चिकित्सालय को बंद कराने के साथ ही उसके संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये है।

        मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि दासमती देवी पत्नी नत्थू लाल हरिजन, निवासिनी ग्राम छित्तूपुर ब्लाक काशी विद्यापीठ, ने गत दिनों एसएमएस हेल्थ केयर हास्पिटल, छित्तूपुर, लंका, वाराणसी के विरुद्ध शिकायत की थी। इस शिकायत पर उक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में पाया गया कि चिकित्सालय बिना पंजीयन एवं बिना चिकित्सक के संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सुरेन्द्र वहां उपस्थित थे। पूछताछ में पता चला कि अस्पताल के बोर्ड पर डा. एस.पी. सिंह का नाम दर्ज है उनकी मृत्यु छह माह पूर्व हो चुकी है। इससे साफ हुआ कि मृत चिकित्सक के नाम का दुरूपयोग अस्पताल द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दो मरीज भर्ती मिले, जिन्हें अन्यत्र उपचार कराने को कहा गया। सीएमओ ने बताया कि बिना पंजीयन एवं बिना चिकित्सक के चिकित्सकीय कार्य किये जाने के दृष्टिगत एस०एम०एस० हेल्थ केयर हास्पिटल, छित्तूपुर, लंका, वाराणसी का संचालन तत्काल प्रभाव से बन्द कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बिना पंजीकरण कराये चिकित्सा प्रतिष्ठान संचालित किये जाने/चिकित्सकीय कार्य किये जाने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लंका थाने में तहरीर दी गयी है।

Khello benaras के तहत हुई खेलकूद प्रतियोगिता



Varanasi (dil india live) " खेलो बनारस" कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खानपुर तथा कम अपोजिट विद्यालय खानपुर के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ ग्राम पंचायत खानपुर के प्रधान व चिरईगांव के प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल ने झंडी दिखाकर किया।100 मीटर लंबी दौड़ की प्रतियोगिता में छात्र रमज़ान "बालक" वर्ग में तथा "बालिका" वर्ग में सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीयन 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह तथा इंदिरा सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापिका खानपुर विकास खंड, चिरईगांव प्रमुख रूप से मौजूद थी मुख्य अतिथि सुनील कुमार पांडेय ने खेलकूद प्रतियोगिता की वर्तमान समय में जरुरत पर रौशनी डाली।

सोमवार, 21 नवंबर 2022

Varanasi k mohd imran यूटा के प्रदेश महामंत्री

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन झांसी में सम्पन्न 

jhansi (dil india live).  यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन का वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन राजकीय संग्रहालय जनपद झांसी में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराज सिंह सिकरवार व राष्ट्रीय महासचिव रजनीश पाण्डेय थे । कार्यक्रम में अभियान निरन्तर जारी है के नारे के साथ आगे और कैसे प्रदेश में कार्य किया जाय इसके लिए संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें केन्द्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रान्त पटेरिया महोबा, राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद वर्मा हमीरपुर को जिम्मेदारी दी गईं वही पर प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश संयोजक रामकांत शुक्ला हमीरपुर, प्रदेश अध्यक्ष विजय पटेल झांसी, प्रदेश महामंत्री मोहम्मद इमरान वाराणसी।

कार्यकारी प्रदेश महामंत्री –डा मनोज बिश्नोई बागपत

प्रदेश कोषाध्यक्ष –नागेंद्र सैनी सहारनपुर 

प्रदेश संयुक्त महामंत्री – विशाल पचौरी

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष –राजेंद्र राजपूत जालौन

प्रदेश उपाध्यक्ष – निरंजन चक्रवर्ती

प्रदेश मंत्री – ओमजी राणा

प्रदेश प्रभारी (महिला सँवर्ग) – अनामिका भारती

 प्रदेश अध्यक्ष (महिला सँवर्ग) – डा प्रीति सिंह आगरा

प्रदेश महामंत्री (महिला सँवर्ग)  – बीना सिंह बदायूं

प्रदेश महामंत्री IT सेल – देवेंद्र कुशवाह

प्रदेश प्रभारी जन सूचना – आर पी चौधरी आगरा

क्षेत्रीय प्रभारी मेरठ – उपेंद्र सिंह सहारनपुर

क्षेत्रीय प्रभारी पूर्वांचल कशीक्षेत्र– गिरीश चन्द्र यादव वाराणसी

क्षेत्रीय प्रभारी बुंदेलखंड – राम मिलन राय झांसी आदि का गठन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहीं और कार्यक्रम का संचालन प्रमोद वर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार पटेल ने दिया।

रविवार, 20 नवंबर 2022

Christ raja ka parva 2022



कैंडल हाथों में लेकर निकले मसीही 

Varanasi (dil india live). ईसाई धर्मावलंबियों ने इतवार को राजा खीस्त का पर्व धूमधाम से मनाया। सुबह विशेष प्रार्थना सभा हुई तो शाम में सेंट मेरीज़ महा गिरजाघर में ईसाई पुरोहितों द्वारा प्रभु खीस्त कि आराधना के बाद खीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा सेंट मेरीज़ से निकाली गई। बिशप यूजीन की अगुवाई में शोभा यात्रा में मसीही हाथों में कैंडल लाइट लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा कैंटोंमेंट इलाके में भ्रमण करते हुए वापस सेंट मेरीज़ महा गिरजाघर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

ईसाई धर्मावलंबियों कि मान्यता है कि प्रभु यीशु संसार के राजा हैं। वो जितने दिन भी धरती पर रहे उन्होंने लोगों को प्रेम व भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। वो धरती पर मानव रूप में आए उन्होंने अपने अनुयायियों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की वकालत करते हुए मानव जाति के कल्याण की राह दिखाई। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम खुद को मसीही कहने के सच्चे हकदार बन सकते हैं। 

इस दौरान कैण्ट थाना प्रभारी प्रभुकांत, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सचान, वैभव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

Medical news: प्रदेशभर से चयनित हुईं 1354 स्टाफ नर्स

वाराणसी से 43 स्टाफ नर्सों का हुआ चयन

राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य के हाथों मिला नियुक्ति पत्र

स्टाफ नर्स मरीजों की सेवा तथा बेहतर आचरण के साथ बनाती हैं हृदय में जगह – राज्यमंत्री दयालु

चिकित्सा क्षेत्र को ही बनाएं अपना सेवा धर्म, निःस्वार्थ भाव से करें मरीजों की सेवा – एमएलसी लक्ष्मण आचार्य 






Varanasi (dil india live). मरीजों की सेवा करना और अपना मानवता धर्म निभाने वाली स्टाफ नर्स के लिए रविवार का दिन बहुत ही खुशी भरा रहा । लोक सेवा आयोग के जरिये वाराणसी सहित पूरे प्रदेश से चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हाथों नियुक्त पत्र प्रदान किया गया । लखनऊ में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री के उद्भोदन से हुआ । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वाराणसी से आए दो स्टाफ नर्स सोनू सोनकर और प्रियंका पांडे को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया।  

मुख्यमंत्री के शुभारंभ के उपरांत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वाराणसी में मंडलायुक्त कार्यालय में नव नियुक्त स्टाफ नर्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ । वाराणसी से 43 स्टाफ नर्सों का चयन किया गया है जिन्हें रविवार को दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लक्ष्मण आचार्य, विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश, हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी, पूनम मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ अंशु सिंह, मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वाराणसी मण्डल और डॉ संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इस मौके पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए लोक सेवा आयोग बेहद अहम भूमिका निभा रहा है जिसमें स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों के लिए नौकरियों प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य और आयुष विभाग के साथ-साथ शिक्षा व अन्य विभागों में पिछले चार वर्षों में लाखों भर्तियाँ की जा चुकी हैं। उन्होने कहा कि इंग्लैंड में ज़्यादातर स्टाफ नर्स केरल की निवासी हैं । इससे पता चलता है कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । स्टाफ नर्स मरीजों की सेवा और बेहतर आचरण के साथ उनके हृदय में जगह बनाती हैं जिससे मरीज उन्हें हमेशा स्मरण करते हैं। अंत में उन्होने सभी स्टाफ नर्सों को शुभकमनाएं दी और बेहतर कार्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया।       

इस दौरान एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि सभी स्वस्थ रहें, खुश रहें और प्रदेश का विकास इसी तरह होता रहे, यही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। इसी दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश सरकार गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। साथ ही युवाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार रोजगार प्रदान कर रही है । अंत में उन्होने वाराणसी जनपद से चयनित हुई नव नियुक्त सभी स्टाफ नर्सों को शुभकामनाएं दी। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र को ही अपना सेवा धर्म का संदेश देते हुये निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया । जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और सीडीओ हिमांशु नागपाल ने भी स्टाफ नर्सों को शुभकामनाएँ दी और अपना मानवता धर्म निभाने के लिए प्रेरित किया । 

समारोह में सीएमओ ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने किया । इस मौके पर समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

Ya allah is mulk me millat khayam rahe... aamin




मुर्री बंद कर बुनकरों ने अदा की अगहनी जुमे की नमाज 

Varanasi (dil india live). ईदगाह पुरानापुल में जुटे को ईदगाह सरीखा माहौल नज़र आया। सभी खूब सजधज कर नमाज अदा करने पहुंचे हुए थे। मौका था बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज की सदारत में अगहनी जुमे की नमाज का। वहां नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की गयी। इस मौके पर सरदार हाजी मोइनुद्दीन  ने बताया की अगहन के इस पवित्र महीने में पूरा बुनकर समाज अगहनी जुमे की नमाज हर साल ईदगाह में अदा करता है। ये सिलसिला सैकड़ों साल कदीमी है। उस वक़्त देश के हालात ठीक नहीं थे। किसान परेशन थे। बारिश न होने की वजह से खेती नहीं हो रही थी। देश में अकाल पड़ा था। तब बुनकर समाज ने अपना कारोबार बंद कर इकठ्ठा हो कर अगहन के महीने में ईदगाह में नमाज़ अदा किया था। इसके बाद अल्लाह का करम हुआ और खूब बारिश हुई। इससे किसानो में खुशी की लहर दौड़ गयी। तब से इस परंपरा को बुनकर बिरादरी निभा रही है।  बनारस की सबसे बड़ी तंज़ीम बुनकर बिरादराना तनजी बावनी के सद्र हाजी मुख़्तार महतो ने बताया की ये अगहनी जुमा की नमाज़ गंगा जमुनी तहज़ब की एक जीवंत मिसाल है कि सदियो पहले जब मुल्क के हालात ख़राब थे सभी वर्ग के लोग परेशन और बदहाल थे तब उस बदहाली और परेशनी को दूर करने के लिए बुनकर समाज के लोग अपने अपने कारोबार (मुर्री बंद) कर ईदगाह में नमाज़ अदा कर दुआए की और उस दुआ को असर हुआ चारो तरफ खुशाली आई। किसान और बुनकर दोनों के कारोबार में बरकत हुई। ये परंपरा आज भी हम सब निभा रहे है। आज के दिन हमारे किसान द्वारा उगाई गयी गन्ने को जिसकी दुकान हमारे हिन्दू भाई लगाते है उन तमाम दुकानों से मुसलमान अगहनी जुमे की नमाज़ अदा कर दुकानों से गन्ना खरीद कर घर ले जाते है। यही हमारे हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब है। 

इस मौके पर तक़रीर मौलाना जाहिर ने की। तक़रीर में मौलाना ने सभी से मिल्लत और भाई चारगी बनाये रखने की अपील की और कहा की सभी लोग आपस में मोहब्बत रखिये, मोहब्बत एक ऐसी चीज है जो सभी को एक धागे में पिरो कर एक साथ ले कर चलती है। आज हम सबको इसकी जरुरत है। अगहनी जुमे की नमाज़ मौलाना जाहिर ने पढाई और नमाज़ के बाद दुआखानी कर मौलाना ने मुल्क की तरक्की के लिए दुआये की। मुल्क में आपस में भाईचारगी व मिल्लत बनी रहे उसके लिए सभी ने दुआ में हाथ उठाया। बुनकर कारोबार में बरकत की भी  दुआएं हुई।

सादगी से बेटों कि शादी कर ने दिया पैग़ाम 

सादगी से शादी हो, बिना खर्च के शादी ब्याह हो उसके लिए अगहनी जुमा कि नमाज के बाद बाईसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन ने अपने दो बेटे मकबूल आलम और मंजूर आलम का निकाह सादगी के साथ ईदगाह में नमाज के बाद कराया और समाज को एक संदेश दिया की कम से कम खर्च में अपने बच्चो की शादी सादगी के साथ करे। 

आज अगहनी जूमे की नमाज में  मौजूद पूर्व सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ दरोगा, हैदर महतो, हाशिम सरदार, हाजी बाबू, हाजी तुफैल, हाफिज नसीर, बाबूलाल किंग, हाजी इस्तियाक, पार्षद गुलशन अली, मौलाना शकील, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, डा. इम्तियाजुद्दीन, हाजी गुलाब, हाजी अब्दुल रहीम, हाजी स्वालेह, मो. अहमद, हाजी महबूब अली, सरदार नसीर, हाजी मतिउल्ला, मो. हारून, हाजी मोइनुद्दीन, फैसल महतो, अतीक अंसारी, शमीम अंसारी, वाजीहुद्दीन, हाजी समसुद्दीन, हाजी मुमताज, हाजी नईम आदि लोग मोजूद थे

Ayushmaan Bharat: फ्री उपचार में आनाकानी पर निजी अस्पताल से जवाब तलब

CMO के आदेश पर निजी अस्पताल ने किया इलाज 

सीएमओ के हस्तक्षेप पर ब्रेनहेमरेज पीड़ित पत्रकार का निःशुल्क उपचार 

सीएमओ ने चेताया आयुष्मान कार्डधारी का मुफ्त इलाज न करने  पर होगी कार्रवाई



Varanasi (dil india live). मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. संदीप चौधरी के हस्तक्षेप पर बुधवार देर रात ब्रेनहेमरेज से पीड़ित पत्रकार का निःशुल्क उपचार आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की मदद से पूरा हो सका । आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी निजी चिकित्सालय उनका निःशुल्क उपचार करने में आनाकानी कर रहा था । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने सम्बन्धित अस्पताल से जवाब तलब किया है साथ ही अन्य निजी अस्पतालों को भी चेतावनी दी है कि आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी किसी अस्पताल ने यदि निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान नहीं की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

पलामू (झारखंड) के वरिष्ठ पत्रकार परमानंद चौधरी का ब्रेनहेमरेज हो गया । हालत नाजुक देख परिजन उन्हें लेकर वाराणसी आये और यहां अस्सी स्थित ओरियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया । परमानंद चौधरी के परिजनों के अनुसार अस्पताल में परमानंद चौधरी के उपचार के लिए पैसा जमा करने के लिए कहा गया । परमानंद चौधरी का आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद भी उनके निःशुल्क उपचार में आनाकानी की जाती रही । तब परिजनों ने ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये मामले की शिकायत सीएमओ व अन्य अधिकारियों से की । मामला संज्ञान में आते ही सीएमओ ने तत्काल ओरियाना अस्पताल से सम्पर्क कर पत्रकार परमानंद चौधरी का आयुष्मान कार्ड के जरिये निःशुल्क उपचार करने का निर्देश दिया । सीएमओ के हस्तक्षेप पर निजी अस्पताल ने तत्काल उपचार शुरू कर दिया । साथ ही उन्होने त्वरित कार्रवाई की पत्रकार परमानंद चौधरी के परिजनों के अलावा पलामू के पत्रकार संगठनों ने सराहना की ।

इस बीच सीएमओ ने इस मामले में निजी अस्पताल ओरियाना से जवाब तलब किया है । उन्होंने ओरियाना अस्पताल को पत्र भेज कर कहा है कि आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार मुफ्त इलाज/सुविधा न मिलने की उक्त चिकित्सालय के विरुद्ध लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है जो कि अत्यंत ही खेद का विषय है। लिहाजा इस संबंध मे दो कार्य दिवस के अंदर अपना स्पस्टीकरण दें । पत्र में सीएमओ ने यह भी निर्देश दिया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत  चिकित्सालय में भर्ती किसी भी मरीज का निःशुल्क उपचार करने की बजाय यदि उससे  इलाज में कोई खर्च लिया गया है तो उसे तत्काल लौटाया जाय वर्ना अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने के साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी । सीएमओ ने जिले के अन्य अस्पतालों को भी चेताया है कि आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्डधारक के मुफ्त उपचार में यदि किसी भी निजी चिकित्सालय ने हीलाहवाली की तो वह कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।

दूसरी ओर गुरुवार को योजना के नोडल अधिकारी डॉ आरके सिंह और जिला कार्यान्वयन इकाई की टीम के साथ ओरियाना अस्पताल पहुंची और वहां भर्ती आयुष्मान कार्डधारक परमानंद चौधरी के उपचार के सम्बन्ध में जानकारी ली । टीम में डा. पूजा जायसवाल, ईं. नवेन्द्र सिंह व सागर गुप्ता शामिल  थे ।

बुधवार, 16 नवंबर 2022

Art craft पर आधारित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में ये करेंगे शिरकत



Varanasi (dil india live). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में आर्ट, क्राफ्ट पर आधारित जनपद स्तरीय TLM निर्माण एवं कक्षा शिक्षण में उसका उपयोग पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक स्तर पर भाषा विषय में छवि अग्रवाल सहायक अध्यापिका प्रा. वि. बनपुरवा काशी विद्यापीठ एवं गणित विषय में अब्दुर्रहमान सहायक अध्यापक प्रा. वि. ठटरा (1) सेवापुरी वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में तूबा आसिम  सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय गंगापुर आराजी लाइंस एवं विज्ञान विषय में श्रवण कुमार गुप्ता कमपोजिट विद्यालय देहलीविनायक, सेवापुरी का चयन हुआ। 

सभी चयनित शिक्षक अब एनसीईआरटी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगे । प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उमेश कुमार शुक्ला एवं निर्णायक मंडल में शामिल प्रवक्ता हर गोविन्द पुरी, नगमा परवीन, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह ने चयनित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

Junior teacher association ने प्रोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया

एसोसिएशन की एलटी कालेज में हुई बैठक


Varanasi (dil india live)। उत्तर प्रदेशिय जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ जनपद शाखा वाराणसी की एक मासिक बैठक कम्पोजिट स्कूल अर्दली बाजार (एल टी कालेज) में विनोद कुमार उपाध्याय जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ यादव ने किया। बैठक में जनपदीय पदाधिकारी, मण्डल व प्रान्तीय पदाधिकारी क्रमश:आनंद कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह सहित कुमारी प्रतिभा भी उपस्थित रही। बैठक में शिक्षकों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याएं, जैसे-बकामा एरियर, चयन वेतनमान, उपार्जित अवकाश, जी. पी. एफ, लेखा पर्ची, निलंबित चल रहे शिक्षकों की बहाली, पदोन्नति, चयन/ पदोन्नति के फल स्वरूप मिलने वाली वेतन वृद्धि, प्रोन्नति बेतनमान आदि विभिन्न समस्याए जो ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री द्वारा बैठक में अवगत कराया गया पर सभी सदस्यों द्वारा आपस में गहन चर्चा करते हुए उसके समाधान/निराकरण हेतु सुझाव दिये गये कि सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर तत्काल निराकरण कराया जाय। जिससे शिक्षकों को न्याय मिल सके एवं इधर-उधर भटकना न पड़े। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ब्लाक के अध्यक्ष मंत्री बराबर शिक्षकों के समर्पक में रहकर यह सुनिश्चित करें कि आपके ब्लाक में किसी भी शिक्षक को किसी तरह के शोषण का शिकार न होन पड़े। बैठक में संगठन को और मजबूत कैसे किया जाय इस पर भी सभी सदस्यों से सुझाब मांगा गया। ब्लॉक तथा जनपद की मासिक बैठक हेतु निर्धारित तिथियों में बैठके होती रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाय। ब्लाकों के चुनाव / अधिवेशन कराये जाने पर भी चर्चा किया गया। बैठक में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने की स्थिति में नोटिस देकर संगठन से निष्कासित कर दिया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित की होगी l

Dengue : प्लेटलेट कम होने से कहीं ज्यादा खरनाक है डिहाइड्रेशन

शरीर को हाइड्रेंट रखने के लिए हर दो घंटे पर लें ओआरएस घोल 

नीबू पानी, छांछ, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थो का सेवन भी है मददगार


Varanasi (dil india live). डेंगू में प्लेटलेट कम होने से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है मरीज को डिहाइड्रेशन। शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन से मरीज का ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट असामान्य होने लगता है। साथ ही वह अचेत हो सकता है। ऐसे में अगर सही समय पर शरीर को हाइड्रेट न किया जाए, तो डिहाइड्रेशन की यह स्थिति उसके लिए जानलेवा भी हो सकती है।

 पंडित दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. श्रीतेश मिश्र कहते हैं कि डेंगू होने के बाद प्लेटलेट्स कम होने पर आमतौर पर लोग घबरा जाते हैं। ध्यान रखने वाली बात है कि मरीज के प्लेटलेट्स पर नजर रखें। 30 हजार से कम होने पर प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीज को स्वस्थ व्यक्ति की तुलना में भूख, प्यास कम लगती है। इससे शरीर में कमजोरी आना सामान्य बात है। इसके अलावा तेज बुखार, डायरिया और उल्टी आदि से भी शरीर से पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स काफी मात्रा में बाहर निकल जाते हैं। इससे भी डिहाइड्रेशन होना शुरू हो जाता है। वह बताते हैं कि आमतौर पर डेंगू के सभी मरीजों में प्लेटलेट्स थोड़े बहुत कम होते हैं। इसकी रिकवरी 8-10 दिन बाद स्वतः होने लगती है।

डेंगू होने पर शरीर को इस तरह रखें हाइड्रेंट

डा. श्रीतेश कहते है डेंगू के बुखार के दौरान शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए मरीज को हर दो घंटे पर एक गिलास ओआरएस घोल जरूर देना चाहिए साथ ही समय-समय पर लिक्विड वाली चीजें जैसे नींबू पानी, नारियल पानी, छांछ आदि पिलाते रहना चाहिए, जिससे उनके शरीर में सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम आदि का संतुलन बना रहे।

 घरेलू नुस्खों की बजाय डॉक्टर की मानें सलाह

 डा. श्रीतेश कहते है तेज बुखार, सिर दर्द, मसल्स, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना उल्टी होना, आंखों के पीछे दर्द, ग्रंथियों में सूजन, त्वचा पर लाल चकत्ते होना, अधिक थकान प्लेटलेट्स कम डेंगू के सामान्य लक्षण होते है। बुखार से पीड़ित मरीज को डेंगू है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए एलाइजा जांच करानी चाहिए। इस जांच में यदि डेंगू होने की रिपोर्ट आती है तो किसी चिकित्सक से सलाह लेकर फौरन उपचार शुरू करा देना चाहिए। कुछ लोग चिकित्सक से सलाह लेने की बचाय घरेलू उपचार करने लगते है। यह मरीज के लिए घातक हो जाता है। 

 डेंगू से बचाव के उपाय

डेंगू एक संक्रामक रोग है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मरीज को छूने, उसके पास बैठने से नहीं होता। डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से बचना बहुत जरूरी है। लिहाजा अपने आसपास मच्छरों को पनपने से रोकें।

ऐसी जगह जहां मच्छर पनप सकते हैं वहां पानी न जमा होने दें , पुराने टायर, नारियल की खोल, प्लास्टिक बैग, गमले, कूलर में भी पानी जमा न होनें दें। इतना ही नहीं मच्छरों से बचने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिए जैसे मच्छरदानी लगाना,पूरी बांह के कपड़े पहनना आदि का प्रयोग करें।

रविवार, 13 नवंबर 2022

World diabetes day कल, आहार-विहार पर दें ध्यान

करें योग और व्यायाम, डायबिटीज़ में मिलेगा आराम 

नियम-सयंम से रहने के साथ ही सही दवाओं का उपयोग भी जरुरी 

 



Varanasi (dil india live). यदि आप को डायबिटीज है तो आप अपने आहार-विहार और योग व व्यायाम पर विशेष ध्यान दें। इससे आप इस बीमारी पर लगाम लगा सकते हैं। नियम-संयम से रहने से सही दवाओं के उपयोग करने से डायबिटीज के चलते होने वाली अन्य गंभीर बीमारियों से भी आप बच सकते हैं। यह कहना है राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कायचिकित्सा एवं पंचकर्म विभाग के डॉ अजय कुमार का। 

डॉ अजय बताते हैं कि डायबिटीज यानी मधुमेह या प्रमेह चयापचय संबंधी बीमारियों का एक समूह है। इसमें लंबे समय तक रक्त में शर्करा का स्तर अधिक बना रहता है। इस रोग को आयुर्वेद में महारोग भी कहा जाता है। इस रोग में शरीर के हर अंग-प्रत्यंग और शरीर की हर कोशिका पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आयुर्वेद के अनुसार प्रमेह के 20 प्रकार होते हैं। इसमें से 10 प्रकार कफ की विकृति से उत्पन्न होते हैं। 6 पित्त की विकृति से एवं 4 वात दोष की विकृति से उत्पन्न होते हैं। प्रमेह का जो मुख्य कारण है वह है जीवन शैली में व्यायाम की कमी, स्निग्ध और मधुर भोजन का आवश्यकता से अधिक सेवन के साथ ही अनुवांशिक कारणों से भी प्रमेह का रोग होता है। इस रोग में अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है तथा शरीर की कोशिकाएं इस इंसुलिन को ठीक से ग्रहण नहीं कर पाती है। इससे शर्करा का स्तर लगातार बढ़ता चला जाता है। इस रोग का समय पर इलाज नहीं करने पर आंखों की रोशनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है, उच्च रक्तचाप हो जाता है और किडनी पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

मधुमेह के लक्षण 

अत्यधिक प्यास लगना, अत्यधिक भूख लगना, नजर का धुंधलापन, बार-बार पेशाब होना, थकान (खासकर खाना खाने के बाद) एवं चिड़चिडापन, शरीर में हुए घाव का न भरना या धीरे-धीरे भरना।

मधुमेह नियंत्रण के तीन मूलमंत्र

डा. अजय बताते है कि  मधुमेह के सफल नियंत्रण के तीन मूलमंत्र हैं। सही आहार, सही विहार यानी योग और व्यायाम व सही औषधि। सही आहार के सेवन के लिए जरूरी है कि मधुमेह रोगी अपने चिकित्सक से मिलकर अपना डाइट चार्ट बनाकर उसके अनुसार आहार ले।  ऐसा कच्चा भोजन अधिक मात्र में खाए  जिनमें फाइबर अधिक होता है। इससे शरीर में ब्लड शुगर का लेवल संतुलित रहता है। केवल आहार संतुलित मात्र में लेकर भी बिना औषधियों के रक्त शर्करा को नियंत्रित किया जा सकता है। एक बार में बहुत सारा खाना खाने की बजाय थोड़ा-थोड़ा खाना चाहिए। खाना समय पर और रात को सोने से एक घंटा पहले खायें। रात के खाने के बाद जरुर टहलना चाहिए। मधुमेह रोगी को व्यायाम जरूर करना चाहिए जब आप शारीरिक व्यायाम करते हैं, तो आपकी मांसपेशियों को वह ग्लूकोज मिल जाता है जिसकी उन्हें जरुरत होती है। और बदले में, आपके ब्लड शुगर का स्तर नीचे चला जाता है। व्यायाम इंसुलिन संवेदनशीलता और ग्लूकोज मेटाबोलिज्म में वृद्धि करता है। इसके साथ ही मधुमेह रोगियों को सही उपचार की जरूरत होती है। आयुर्वेद में मधुमेह रोगियों के लिए करेला, जामुन,मेथी, हल्दी, विजयसार, आंवला,गुडमार का प्रयोग बेहद कारगर साबित हुआ हैं। इसके अलावा वसंतकुसुमाकर रस, शिलाजत्वादी वटी, प्रमेहगज केसरी रस, चन्द्रप्रभा वटी, हरिशंकर रस आदि शास्त्रोक्त औषधियो का प्रयोग चिकित्सक की सलाह पर करके मधुमेह पर अंकुश लगाया जा सकता है।

 यहां मिलता है योग का निःशुल्क प्रशिक्षण

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी बताती है कि मधुमेह रोगियों को योग- प्रणायाम से काफी लाभ मिलता है। इसमें मंडूकासन, धनुरासन, कपालभाति, अर्धमत्स्येन्द्रासन, पश्चिमोत्तानासन, शवासन शामिल है, लेकिन योग-प्रणायाम कुशल प्रशिक्षक की सलाह पर ही करना चाहिए। वह बताती हैं जिले के आठ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर योग-प्रणायाम का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर रामनगर, रामेश्वर, भद्रासी, कठिरांव,मंगारी, पलहीपट्टी,सिंधौरा,आयर शामिल है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में सीएचसी शिवपुर व स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर में योग वेलनेस सेंटर संचालित होते है। मधुमेह रोगी वहां योग-प्रणायाम का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

शनिवार, 12 नवंबर 2022

Post office की सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियाँ बनेंगी आत्मनिर्भर

वित्तीय सशक्तिकरण और अंत्योदय में  post office की अहम भूमिका: पीएमजी 

डाकिया के माध्यम से घर बैठे बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएँ हो रही प्राप्त 

'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना होगी साकार 

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सीईएलसी प्रतियोगिता के विजेता ब्रांच पोस्टमास्टर को स्कूटी दे किया सम्मानित


Jounpur (dil india live). डाक विभाग अब सिर्फ पत्र ही नहीं पहुँचा रहा, बल्कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। वित्तीय सशक्तिकरण और अंत्योदय में डाक विभाग की अहम भूमिका है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देशीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गंगाजल बिक्री, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लोगों को घर बैठे बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। 

उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने जौनपुर में आयोजित 'वित्तीय सशक्तिकरण महोत्सव' का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। बेटियों को 'सुकन्या समृद्धि योजना' की पासबुक वितरित करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेंगी तो 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना भी साकार होगी। पोस्टमास्टर जनरल ने सीईएलसी प्रतियोगिता के विजेता - निशा चौधरी, ब्रांच पोस्टमास्टर उदपुर घेलहवा, बदलापुर, अमित कुमार ब्रांच पोस्टमास्टर मिरशादपुर, बदलापुर और बिपिन, ब्रांच पोस्टमास्टर  गजेंद्रपुर, खुटहन को आईपीपीबी की तरफ से स्कूटी देकर उत्साहवर्धन किया। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आमजन में डाकघर की बचत योजनाएँ बेहद लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ही सभी अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। ई-श्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ भी डाकिया के माध्यम से लिया जा सकता है। पेंशनर्स घर बैठे डाकिया के द्वारा जीवित प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार जरूरी है, ऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भी अपडेट किया जा सकता है। श्री यादव ने बताया कि आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में  काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिल रही हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघर में एक ही छत के नीचे बचत, बीमा और डिजिटल बैंकिंग उपलब्ध होने से लोगों के पास सुरक्षित निवेश के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। जौनपुर में वर्तमान में कुल 6.97 लाख डाकघर बचत खाते व 1.54 लाख आईपीपीबी खाते हैं, वहीं 63 हजार से ज्यादा बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते संचालित हैं। जौनपुर में अब तक 11 गाँवों को फाइव स्टार विलेज, 77 गाँवों को  संपूर्ण बीमा ग्राम व  173 गाँवों को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया गया है। 

इसी के साथ जौनपुर प्रधान डाकघर एवं डाक अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक सेवाओं की प्रगति का भी जायजा लिया और सभी डाक अधिकारियों व कर्मचारियों से विभिन्न सेवाओं में विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। जौनपुर मण्डल के डाक अधीक्षक श्री पीसी तिवारी ने मंडल में विभिन्न डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के प्रति पोस्टमास्टर जनरल को आश्वस्त किया। जौनपुर में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 39 हजार बचत खाते, 5 हजार बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते व 10 हजार से ज्यादा आईपीपीबी खाते खोले गए। 66 हजार लोगों को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 23 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। 13 हजार लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया। 3,600 लोगों ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र जौनपुर में पासपोर्ट बनवाया। 

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक अशोक सिंह, अजय कुमार, उपमंडलीय निरीक्षक शशिकांत कन्नौजिया, प्रवीण कुमार, परिवाद निरीक्षक श्रीकांत पाल, पोस्टमास्टर जौनपुर प्रधान डाकघर आनन्द शुक्ला, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर साक्षी सिन्हा, जनसंपर्क निरीक्षक मोहित राम यादव, रवि रंजन, विक्रांत सिंह, सोनी यादव, हर्षिता सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

पक्षी हमारे देश की समृद्धि, जैव विविधता का अभिन्न अंग है: अब्दुल वफा


Varanasi (dil india live)। बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल में  ‘पक्षी मानव’ विश्व विख्यात पक्षी विशेषज्ञ डाक्टर सलीम अली के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्था के शिक्षक तथा शिक्षिका ने सभी बच्चों को पक्षियों के प्रति प्रेम व उनको बचाने के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाया।

   शपथ दिलाते हुए संस्था के प्रधानाचार्य अब्दुल वफा ने कहा कि भारत सरकार ने आज के दिन को राष्ट्रीय पक्षी दिवस घोषित किया है, जो हम सबके लिए एक अहम जिम्मेदारी होती है कि पर्यावरण में पक्षियों का रहना उतना ही जरूरी है जितना हम सबका रहना। पद्म भूषण व पद्म विभूषण से सम्मानित श्री सलीम अली पक्षियों को बचाने में पूरी जिंदगी न्योछावर कर दी, जो कि इस बात को दर्शाता है की मानव के साथ साथ उनका प्रेम बे जुबान जानवर पक्षियों पर भी था, और किसी भी घायल पक्षियों का व पीढ़ा सहन नही कर पाते थे। इसी लिए उनको ‘पक्षी मानव’ के नाम से भी जाना जाता है।

  इस मौके पर ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल के निदेशक इफ्तेखार अहमद खान, फैयाज अहमद खान, अध्यापक सोफिया अहमद, रोजिना, जफर, रहमतुल्लाह, अंकित, जुबैदा इत्यादि के साथ भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

Aap का ऐलान : लड़ेंगें प्रदेश में सभी सीटों पर निकाय चुनाव

भ्रष्टाचार समाप्त कर साफ-सुथरी व्यवस्था स्थापित करना आप का उद्देश्य :छवि 

"गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" अभियान भ्रष्ट तंत्र पर करेगा वार



Varanasi (dil india live). पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा,"गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" पदयात्रा निकाली जा रही है। इस प्रदेश व्यापी कार्यक्रम में "आप" व्यापार प्रकोष्ठ भी प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव के नेतृत्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा, इसी के तहत आज, विंग की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव साथियों के साथ वाराणसी में पद-यात्रा करने पहुँची। पद-यात्रा के पूर्व मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पूरे प्रदेश में 3 नवंबर से 15 नवंबर तक यात्रा चल रहीं हैं और उत्तर प्रदेश के हर जिले और वार्ड में यह अभियान शुरू हो चुका है, जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम आदमी पार्टी द्वारा संघर्ष है। छवि ने बताया कि "गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ" अभियान प्रदेश के समस्त नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के संकल्प के साथ "आप" द्वारा शुरू किया जा चुका है और प्रत्येक जिलों में आप जिलाध्यक्ष द्वारा इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है, जिस का समापन 15 नवंबर को होगा। उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान केवल आम आदमी पार्टी का अभियान नहीं बल्कि जनता के सहयोग से भ्रष्ट व्यवस्था में सकारात्मक संशोधन का अभियान है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का शामिल होना आवश्यक है। इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए छवि यादव जी ने कहा कि होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने नगरीय विभागों में भ्रष्टाचार, फर्जी नियुक्तियां, विभागीय त्रुटियां, गंदगी का जमावड़ा, लापरवाही, अधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का निर्वाहन न करना, जैसी तमाम कमियां को दूर करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की हैं। यह अभियान इस भ्रष्ट तंत्र को समाप्त करने के लिए शुरू किया गया एक जन मुहिम है, जिसमें हर जिलों और वार्ड में पद-यात्रा निकाली जा रही है ताकि शीघ्र ही सकारात्मक संशोधन हो सके और जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नगरपालिका भ्रष्टाचार और रिश्वत जैसे तंत्र में फंसकर अपने मूल कर्तव्य और दायित्वों से बहुत दूर जा चुकी है इसलिए उसको पुनः यह याद दिलाना जरूरी है कि उनका दायित्व क्या है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को जनता का समर्थन मिला तो पार्टी जनता हित में  हर तरह का सार्थक संशोधन करेगी क्योंकि आप के आदर्शों का यही मूल स्तंभ है।

         छवि ने मीडिया के लोगों के प्रश्नों का जवाब देतें हुए बताया कि निकाय चुनाव में पार्टी बेहद मजबूती से प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। उन्होंने दिल्ली के विकास मॉडल पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए कहा कि अब लोग तेजी से आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल से प्रभावित होकर जुड़ रहें हैं और आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को सीधी टक्कर देंगें।

         पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, वरिष्ठ नेता देवकांत वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चौरसिया, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष कसौधन, महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय, विनोद जायसवाल, मोहिनी महेंद्रू, गुलाब राठौर, सचिन महेंद्रू, प्रमोद पांडेय आदि साथी उपस्थित थें।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

Amrit yojana की सचिव नगर विकास विभाग ने की समीक्षा

पेयजल, सीवरेज, पार्को के निर्माण को पूरा कराने का निर्देश 

सचिव नगर विकास उ0प्र0 शासन ने किया जनपद भ्रमण 

जल भराव वाले स्थानों को चिहिन्त कर जल निकासी की कराये समुचित व्यवस्था


Ap tiwari
Mirzapur (dil india live). सचिव नगर विकास उ.प्र. शासन अनिल कुमार द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान नगर निकाय द्वारा संचालित ‘‘नगर सेवा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत विभिन्न नगर पालिकाओं में कराये जाने वाले कार्यो एवं अन्य नगरीय विकास कार्यो के बारे में कलेक्ट्रेट में बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जल निकासी व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होने सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जल भराव वाले स्थानों को चिहिन्त कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। आवश्यकतानुसार पम्पसेट आदि का प्रयोग भी सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि जल भराव वाले स्थानों पर नियमित रूप से एन्टी लारवा का छिड़काव भी कराया जाय। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा बताया गया कि बेहतर जल निकासी के लिये जल निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत आईएनटी सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा हैं तथा जहां पर अतिरिक्त जल भराव हो रहा है वहां पर पम्पिंग सेट के माध्यम से निस्तारण किया जा रहा हैं। वर्तमान में एन्टी लारवा स्प्रे के छिड़काव के साथ विभिन्न क्षेत्रो में फागिंग करायी जा रही हैं। सचिव नगर विकास ने कहा कि खुले नाले-नालियों को ढका जाय तथा नालियों/कचरों की सफाई नियमित रूप से कराते हुये सफाई के दौरान एकत्र किये गये कूड़े को उसी समय सेनेटरी लैंड फिल साईट पर अथवा अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर भेज कर निस्तारण कराया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि नगर के समस्त क्षेत्रो में जलापूर्ति के शुद्धता की जांच हेतु जल के नमूने एकत्र कर उनका ओटी टेस्ट तथा वायरोंलाॅजिकल, वैक्टीरियोलाॅजिकल एवं केमिकल एनालिसिस काराया जाय। डब्लूटीपी पर जीवाणु रोधक क्लोरीनेशन की अतिरिक्त व्यवस्था करने तथा प्लांट्स के अवमुक्त अपशिष्ट जल को भी प्रवाहित करने से पूर्व हाइपर क्लोरीनेंशन से सघन संक्रमण कराया जाय। नगरीय क्षेत्रो में सीवर अथवा पानी की पाइप न हो इसकी भी सघन जांच करा ली जाय। नगरीय क्षेत्रों में सड़को को आवश्यकतानुसार पैचवर रिन्यूवल करके समयबद्ध ढंग से गढ्ढा मुक्त किये जाने का भी निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत सालिड बेस्ड मैंनेजमेंट एनआरएफ कूड़ा कलेक्शन एवं डिस्पोजल आदि की समीक्षा कर जानकारी ली गयी। 

अमृत योजनान्तर्गत संचालित पेयजल सीवरेज तथा पार्क/ग्रीन स्पेस योजनाओं की भी जानकारी ली गयी। निर्देशित किया गया संचालित पेयजल योजना एवं सीवरेज के कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय। घर-घर कनेक्शन की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि समय के अन्दर कार्य पूर्ण करा लिया जाय। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनान्तर्गत बताया गया कि कुल स्वीकृत 33367 आवासों के सापेक्ष 25577 आवास पूर्ण करा लिये गये हैं शेष आवासों को मार्च 2023 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की भी समीक्षा कर शत प्रतिशत वेंडर्स रजिस्टर्ड कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी कछंवा के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत कछंवा में नगर के पानी निकासी की समस्या है उन्होने बताया कि नगर से पानी निकासी के लिये पास के बजहा गांव में नाला को जोड़ दिया गया है जहां पर ग्रामीणों के द्वारा फसल नुकसान होने की आपत्ति की जाती हैं। सचिव नगर विकास के द्वारा समस्या का समाधान एवं एस प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा,  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद कुमार गुप्ता, चुनार, अहरौरा, नगर पंचायत कंछवा, अधिशासी अभियन्ता गंगा प्रदूषण संजय कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Vaccination:जन्म के 24 घंटे के अंदर बर्थ डोज अवश्य लगवाएं : डॉ निकुंज

नियमित टीकाकरण के लिए दिया प्रशिक्षण

किसी भी उम्र के बच्चे टीकाकरण से छूटने नहीं पाएं

गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए सभी टीके समय से लगवाएं 


Varanasi (dil india live).नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण के लिए नगर एवं ब्लॉक के टीकाकरण पर्यवेक्षकों का जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के सहयोग से किया गया। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी Dr. संदीप चौधरी के निर्देशन में सीएमओ कार्यालय सभागार में आईसीडीएस से मुख्य सेविकाएं, शहरी क्षेत्र से फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक और बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया गया।

         इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी Dr. निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि छाया शहरी तथा ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के साथ हर बुधवार और शनिवार को आयोजित होने वाले नियमित टीकाकरण दिवस पर सभी बच्चों और गर्भवती को समय से सभी टीका लग सके, इसके लिए ड्यू लिस्ट तैयार करना, बच्चों और गर्भवती को चिन्हित करना और किसी भी टीका से छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हित करना बेहद जरूरी है। जन्म के बाद 24 घंटे के अंदर शिशु को बर्थ डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत होना चाहिए । साथ ही सभी टीकों को समय समय पर लगवाते रहें जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। किसी भी उम्र का कोई भी बच्चा किसी भी टीकाकरण से छूटने न पाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखना है। 

        वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी Dr. एके पांडे ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सभी टीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि छठवें, दसवें, 14वें, नौ से 12 माह, 16 से 24 माह, 5 से 6 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष पर विभिन्न टीकाकरण को अवश्य लगवाएं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव व यूनिसेफ के Dr. शाहिद ने समुदाय को मोबिलाइजेशन और कम्युनिकेशन अंतराल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ जयशीलन एवं डॉ सतरूपा ने जमीनी स्तर पर मिलने वाले आउटब्रेक और चुनौतियों के बारें में विस्तार से चर्चा की। साथ ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्य, रिपोर्टिंग व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। 

          इस मौके पर डॉ सुनील गुप्ता, डॉ यतीश भुवन पाठक, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक प्रदीप विश्वकर्मा, बीएमसी तबरेज अंसारी, अभिषेक उपाध्याय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...