मंगलवार, 31 अगस्त 2021

मित्रम ने मनाया कृष्ण जन्माष्टमी



मित्रम् ने भजन गाकर मोहा सभी का मन

वाराणसी 31 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम द्वारा मौर्य भवन में कृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाइयां दी एवं मधुर भजन गाए। इस अवसर मित्रम की सभी सदस्य राधा कृष्ण की वेशभूषा में आए और उन्होंने कृष्ण लीला प्रस्तुत की। आगामी शिक्षा दिवस को देखते हुए रिटायर्ड प्रिंसिपल शीला अग्रवाल एवं सरोज राय को सम्मानित किया गया। आयोजन में शीला अग्रवाल ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें।

कार्यक्रम में अध्यक्ष अमृता शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयां दी | इस अवसर पर गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए कुछ स्टेशनरी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निशा अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजलि अग्रवाल ने दिया| इस अवसर पर रेखा अग्रवाल, नूतन रंजन ,अमृता रानी ,सतरूपा  केसरी ,रानी देवी, सुषमा अग्रवाल, मंजू केसरी, चंद्र शर्मा ,सोनाली आदि उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...