लक्ष्य: 1 दिन में 53 हजार लोगों का होगा टीकाकरण
गाज़ीपुर 2 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 वैक्सिनेशन इन दिनों पूरे देश मे युद्व स्तर पर किया जा रहा। इस कार्यक्रम में तेज़ी लेन के लिए 3 अगस्त को पूरे जनपद में मेगा टिकाकरण किया जाएगा। जिसको लेकर माइक्रोप्लान बना लिया गया है। अब तक जनपद में 7.77 लाख लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक किये गए टीकाकरण में 57674 लोगो का टीकाकरण कर ट्रामा सेंटर मोहम्दाबाद प्रथम स्थान पर है।
एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि इस मेगा टीकाकरण अभियान में सभी ब्लॉकों का लक्ष्य तय कर दिया गया है। जिसके सापेक्ष में वैक्सीन का आवंटन भी कर दिया गया है। जिसमे करंडा 3000, मनिहारी 3000, जमनिया 3000, मोहम्मदाबाद 3600,जखनिया 3600, देवकली 3500,सैदपुर 3600, भदौरा 3600,सुभकारपुर 3000 ,मिर्जापुर 3000, बाराचवर 3500,बिरनो 2800,गोड़उर 2600, कासीमाबाद 3600, मरदह 3000, रेवतीपुर 2600, अर्बन 2000 टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है इन सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के साथ ही डेटा पोर्टल पर अपलोड करना है, यानी जब वैक्सीनशन का कार्य बंद हो तो अपडेशन भी पूरा होना चाहिए।अगले दिन के लिए नही छोड़ना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें