सोमवार, 2 अगस्त 2021

वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज


वाराणसी 02 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज कभी जय नारायण इंटर कालेज, रामापुरा हुआ करता था। यह कालेज उत्तर भारत का पहला इंटर कालेज था, इसे महाराजा जय नारायण घोषाल बहादुर ते 1818 में निर्माण कराया था। वक्त के सितम का यह इंटर कालेज भी शिकार हो आज अपने हाल पर आंसु बहा रहा है। वर्तमान में बंगाली टोला इंटर कालेज और क्वींस इंटर कालेज सबसे अच्छा यूपी बोर्ड का इंटर कालेज है।

कोई टिप्पणी नहीं:

कंपोजिट स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

अंक पत्र वितरण व विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। कंपोजिट स्कूल जैतपुरा (कमलगढ़ा) में शैक्षणिक...