वाराणसी 02 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। वाराणसी का सबसे अच्छा इंटर कालेज कभी जय नारायण इंटर कालेज, रामापुरा हुआ करता था। यह कालेज उत्तर भारत का पहला इंटर कालेज था, इसे महाराजा जय नारायण घोषाल बहादुर ते 1818 में निर्माण कराया था। वक्त के सितम का यह इंटर कालेज भी शिकार हो आज अपने हाल पर आंसु बहा रहा है। वर्तमान में बंगाली टोला इंटर कालेज और क्वींस इंटर कालेज सबसे अच्छा यूपी बोर्ड का इंटर कालेज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें