मंगलवार, 17 अगस्त 2021

ज़ारा बुटिक की शुरुआत

फैशन के सभी रेंज यहां है मौजूद: ज़की

वाराणसी 16 अगस्त (दिल इंडिया लाइव)। फैशन के नये दौर में लोगों को बेहतर सुविधा प्रोवाइड करने के लिए अर्दली बाज़ार में बाम्बे फैशन के समीप ज़ारा बुटिक के नये शो रूम का उदघाटन सोमवार को हुआ। इस मौके पर बुटिक के संचालक मो. ज़की ने बताया कि एक ही छत के नीचे फैशन की दुनिया के सभी रेंल उनकी बुटिक में मौजूद है। इस मौके पर हाजी सुहैल, मो. नईम, बाबू, फिरोज खां, सेराज खां आदि काफी लोग मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...