शनिवार, 19 जुलाई 2025

Crime : UP k Mirzapur Main सेना के जवान की पिटाई, वीडियो वायरल

आरपीएफ ने मारपीट के आरोपी सात कांवरियों को किया गिरफ्तार 

सरफराज अहमद 

Mirzapur (dil India live). मिर्जापुर में कांवरियों ने सीआरपीएफ के जवान को लात घुसे से जमकर पिटाई कर दी। मजे कि बात तो यह है कि देश के लिए सब कुछ निछावर करने वाली सेना का जवान सरे आम स्टेशन पर पिटता रहा मगर आम जनता मूकदर्शक बनी देखती रही। किसी ने उपद्रवी कांवरियों से लड़ना तो दूर जवान को बचाने का भी प्रयास नहीं किया।

इस दौरान सेना का जवान स्टेशन के फर्श पर गिर गया मगर कांवरियों ने रहम नहीं खाया जमकर उसकी पिटाई करते ही रहे। समाचार के अनुसार सीआरपीएफ अपनी ड्यूटी पर मणिपुर जा रहा था। उसके साथ उसका एक बेटा भी स्टेशन आया था उसने जवान को कावरियों से वीडियो में बचाने की कोशिश की मगर उनकी संख्या ज्यादा थी जिसके चलते जवान की पिटाई हो गई।

आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी कावरिया मिर्जापुर से बाबा बैजनाथ धाम जा रहे थे। जबकि सीआरपीएफ जवान मिर्जापुर से मणिपुर जा रहा था इस दौरान किसी बात पर मामला बढ़ता गया और कांवरियों ने जवान को पिट दिया। 

आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि तीन कावरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार नाबालिक होने पर उन्हें चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है। कावरियों की कुल संख्या सात थी। गिरफ्तारी के महज कुछ ही देर बाद सभी की जमानत भी हो गई।

Crime:UP k Balia Main पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

खाद्यान्न घोटाले के आरोप में ईओडब्ल्यू टीम ने बलिया से किया गिरफ्तार

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). आज 19.07.25 को बलिया खाद्यान्न घोटाला में संलिप्त तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा (निवासी ग्राम पन्दह,बलिया) को उनके निवास स्थान से ईओडब्ल्यू वाराणसी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा ग्राम प्रधान एंव कोटेदारों से मिलीभगत कर मस्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम/निशानी अंगूठा/हस्ताक्षर अंकित कर शासकीय  नकद राशि 34,70,381 रू0 / खाद्यान्न (चावल) राशि 32,43,600 का फर्जी वितरण दिखाकर कुल 67,13,981 रू0 का गबन किए जाने का आरोप है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बलिया के थाना सिकंदरपुर में शासकीय धन धोखाधड़ी से और फर्जी अभिलेख तैयार कर गबन किए जाने का अभियोग वर्ष 2006 में पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त वर्ष 2019 में सेवानिवृत हो चुका है। इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ईओडब्ल्यू वाराणसी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में निरी.अरविंद कुमार, मुख्य आरक्षी प्रिंस तिवारी, हेमंत सिंह और सरफराज अंसारी की एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

Education : Varanasi K VKM Main BFA संग अब तीन नए पाठ्यक्रम

बीएफए, बीकाम व बीपीए की भी इस सत्र से होगी बसंत कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई 


Varanasi (dil India live). थीयोसोफिकल सोसाइटी परिसर में वसंत कन्या महाविद्यालय (वी.के.एम.) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीएफए समेत तीन नए स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह निर्णय महाविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

नए पाठ्यक्रम और सीटें देखिए 

 • बी.कॉम. (B.Com) — 100 नियमित सीटें एवं 15 भुगतान सीटें, कुल 115 सीट।

 • बी.पी.ए. (BPA – वाद्य एवं गायन संगीत) — प्रत्येक में 20 नियमित सीटें एवं 3 भुगतान सीटें, कुल 23 सीटें।

 • बी.एफ.ए. (BFA – ललित कला) — 20 नियमित सीटें एवं 3 भुगतान सीटें, कुल 23 सीटें इसमें भी है।

वीकेएम के बारे में यहां जानिए 

वसंत कन्या महाविद्यालय, जिसकी स्थापना 10 जुलाई 1954 को हुई थी, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। महाविद्यालय वर्तमान में 15 विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम, 11 विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा अनेक विभागों में पीएच.डी. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। बी.एच.यू. की अकादमिक परिषद के निर्णयानुसार वसंत कन्या महाविद्यालय को “Privileges of Banaras Hindu University” प्राप्त हैं, जिससे यह संस्था शैक्षणिक गुणवत्ता के उच्च मानकों का पालन करती है।

इन नए पाठ्यक्रमों के प्रारंभ को छात्राओं के लिए एक नवीन अवसर के रूप में देखा जा रहा है, जिससे वे वाणिज्य, संगीत एवं ललित कला के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर सकेंगी। प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।

UP: Gorakhpur में करंट लगने से 5 Th के Student की मौत

गोरखपुर के रामपुर प्राथमिक विद्यालय में दर्दनाक हादसे से मचा कोहराम 

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
हादसे के बाद शव के पास रोते बिलखते परिजन 

Sarfaraz Ahmad 

Gorakhpur (dil India live). गोरखपुर के रामपुर प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक पांचवीं क्लास के स्टूडेंट की मौत हो गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। 

लोगों का आरोप है कि हेडमास्टर ने स्टूडेंट को किसी काम से स्कूल के गेट के बाहर भेजा था था, जहां से वापस आते समय स्कूल परिसर में जमे बारिश के पानी में करेंट आ गया जिसकी चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्कूल परिसर में गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने ही किसी तरह उग्र लोगों की भीड़ से बचाते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचवाया। हालांकि इस संबंध में स्कूल के हेड मास्टर का कहना था कि 2022 में विद्यालय के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था इसको हटाने की शिकायत बिजली विभाग से कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा आज एक छात्र की दुखद मौत हो गई।

उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुरा में हुए इस अफ़सोस जनक मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों का कहना था कि अगर बिजली विभाग समय रहते टांसफार्मर हटा देता तो यह हादसा नहीं होता। 

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

UP: Varanasi Main Mukhyamantri युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत कार्यशाला

रविन्द्र जायसवाल ने किया युवाओं से स्वरोजगार करने के लिए उद्यमिता की भावना  विकसित करने का आह्वान

Varanasi (dil India live). मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 17 जुलाई को दो सत्र- पूर्वाह्न 10.00 से 1.00 बजे तथा अपराह्न 2.00 से 5.00 बजे तक  कार्यशाला का सफल आयोजन कमिश्नरी ऑडिटोरियम, वाराणसी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन रविन्द्र जायसवाल थे, व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी तथा संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मंडल, वाराणसी की गरिमामयी उपस्थित रही। संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मंडल , वाराणसी द्वारा स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन किया गया।मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में गारंटी मुक्त, ऋण मुक्त 5 लाख तक की परियोजना के लिए ऋण प्राप्त होने की सुविधा का उल्लेख करते हुए युवाओं द्वारा स्वरोजगार करने के लिए उद्यमिता की भावना  विकसित करने का आह्वान किया गया। स्थानीय विशेषता के अनुरूप आधुनिक ढंग से अपने उद्यम/व्यवसाय को प्रारंभ करने तथा इसे विकसित करने की सलाह दी गई। मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा समस्त संबंधित विभागों को समन्वित प्रयास कर स्वरोजगार प्रेरणा का अभियान चलाए जाने का भी सुझाव दिया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में युवाओं को स्वयं पर विश्वास करने, अपने प्रोजेक्ट हेतु आवश्यक तैयारी कर लगन से काम करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त योजना के प्रचार प्रसार  के लिए आयोजित इस कार्यशाला का पूरा लाभ उठाने तथा अपने अन्य साथियों को भी योजना के बारे में बताने , पंजीकरण कराने को कहा गया। योजना के जनपद में क्रियान्वयन में प्रगति  की प्रशंसा की गई। मंत्री जी एवं अन्य अतिथिगण द्वारा योजनांतर्गत 5 लाभार्थियों को विभिन्न कार्यों के लिए ऋण वितरण किया गया। समाधान समिति के विशेषज्ञों द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। विशेषज्ञों द्वारा इनोवेटिव बिजनेस मॉडल, फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने, सीएम युवा हेल्पलाइन पोर्टल, आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विशेष प्रस्तुतीकरण किया गया।


कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों, लाभार्थियों, बैंकर्स की जिज्ञासाओं का समाधान समिति के विषय विशेषज्ञ, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं उद्योग विभाग के अधिकारी गण द्वारा किया गया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया। कार्यशाला का आयोजन कार्यालय -उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, वाराणसी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग , युवा कल्याण,खाद्य प्रसंस्करण, एन आर एल एम,हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग आदि के अधिकारी/कार्मिक गण, खंड विकास अधिकारी, विभिन्न आई टी आई, महाविद्यालय /विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षा के शिक्षक गण, अंतिम वर्ष एवं पासआउट विद्यार्थी, संभावित लाभार्थी, सी एस सी संचालक, बैंक अधिकारी,बैंक जनपद समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

UP: Varanasi Main एक ही कैंपस में लगेगा 70 स्टाल

बनी-ठनी 3.0 मेला 19 जुलाई को, दिखेगा देशभर का हुनर

दिल्ली की बांस से बनी कलाकृति, लखनऊ की चिकनकारी, प्रयागराज के चांदी के आभूषण, सूरत की ज्वेलरी, आगरा की नक्काशी, कोलकाता की राखियां, डिजाइनर ड्रेसेज, फ़ूड स्टाल, गिफ्ट आइटम के साथ बनारसी चाट का भी मेहमान उठा सकेंगे लुफ्त 


Varanasi (dil India live). मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा वाराणसी द्वारा 19 जुलाई, को भेलुपुर स्थित डायमंड होटल में एक शानदार बनी-ठनी 3.0 नाम से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में महिलाओं द्वारा आकर्षक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी जाएंगी। दरअसल काशी में रथयात्रा मेले से त्योहार की शुरुआत मानी गई है इसके बाद लगातार पर्व व त्योहार का उत्सव मनाया जाता है। इन्हीं आगामी त्यौहारों व उत्सवों को देखते हुए इस बार 70 से ज़्यादा स्टाल्स बनी बनी मेले में लगायें जायेगे। इसमें दिल्ली की बांस से बनी वस्तुएं, लखनऊ की चिकनकारी, प्रयागराज की चांदी के आभूषण, सूरत की ज्वेलरी, आगरा की नक्काशी, कोलकाता की राखियां, डिजाइनर ड्रेसेज, फ़ूड स्टाल, गिफ्ट आइटम के साथ बनारसी चाट का भी मेहमान लुफ्त उठा सकेंगे। 

उक्त जानकारी संस्था की अध्यक्ष निधि जसरापुरिया ने लक्सा स्थित एक भवन में पत्रकारों को दी। पत्रकारों से मुखातिब निधि ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा महिला उद्यमियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने व उन्हें एक मंच प्रदान करने का बीड़ा उठाया है, खासकर घर से बुटीक चलाने वाली महिलाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। अपने उत्पादों को एक बड़े स्वरूप में दिखा सकती है। संस्था की मंत्री पूजा डेरोलिया, कोषाध्यक्ष नीतू तुलस्यान ने कहा कि संस्था समाज की कमजोर वर्ग के लिए सेवा कार्य करती है।


बनी-ठनी 3.0 मेले की संयोजक पूनम केजरीवाल, रीता अग्रवाल, किरण रतेरिया, प्रीति केजरीवाल, निधि जसरापुरिया ने कहा कि बनी-ठनी मेले की मुख्य अतिथि मशहूर सोशल वर्कर, सनबीम समूह की अगुवा भारती मधोक एवं आशा गोयल होगी। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अनीता गिनोडिया, शशि बुबना, चीनू जैन, अर्चना सिंधी, सीमा अग्रवाल, पूनम केजरीवाल, आशा जालान, पूनम डेरोलिया, प्रीति केजरीवाल, रेनू, रश्मि बाजोरिया, रीता अग्रवाल, अंजना शर्मा, पूजा डेरोलिया, रितु तुलस्यान आदि लोग मौजूद थी।

बुधवार, 16 जुलाई 2025

UP: Varanasi K Samajwadi Leadar Mohd Juber Ahmed को जानिए कौन सा मिला प्रतिष्ठित पद

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर बने एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर अहमद को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी की सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। भारत सरकार के नगर विमानन मंत्रालय ने उन्हें अगले दो वर्षों के लिए इस समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मोहम्मद जुबैर ने कहा, "मैंने हमेशा समाजवादी पार्टी के लिए निष्ठा और सेवा भाव से कार्य किया है। यह नियुक्ति उसी का परिणाम है। मुझे दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मैं मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।"



मोहम्मद जुबैर अहमद को एयरपोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य बनाए जाने पर सांसद प्रिया सरोज, वरिष्ठ विधायक तूफानी सरोज, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, रहीम शेख, नौशाद खान, सुमित शाह, कामिल हाशमी, बाबू अंसारी, असीम गनी, वली मोहम्मद, गोलू पटेल, सुहैल खान, जावेद खान, शानू आदि सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।