शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
UP : Varanasi k Jaiprakash Nagar में शराब ठेका बंद करने की पूरजोर मांग
शराब ठेका बंद कराने के लिए किसान यूनियन ने दी आंदोलन की धमकी
बोले प्रदेश अध्यक्ष व सचिव तय सीमा में नहीं हटाया गया ठेका तो होगा जोरदार प्रदर्शन
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सुर्खियों में चल रहे जयप्रकाश नगर शराब ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए शुक्रवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बिपेंद्र सिंह सिंह और राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव सहित आधा दर्जन पदाधिकारी शुक्रवार को जयप्रकाश नगर ठेके पर पहुंचे। पहले उन्होंने मौका मुआयना किया और लोगों से बातचीत के बाद कहा कि अगर अधिकारियों द्वारा निर्धारित अवधि 24 जुलाई के पहले शराब ठेके बंद नहीं होते हैं तो उनकी पार्टी ठेके पर तालाबंदी करके जोरदार प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव ने तत्काल आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दुबे से फोन पर वार्ता की। डिप्टी कमिश्नर ने कहा की तय सीमा में सभी शराब ठेके को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा। बता दे कि इस मामले में प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहले ही आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दुबे को निर्देशित कर चुके हैं कि 24 जुलाई के पहले शराब ठेके को स्थानांतरित किया जाए, इससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल हुए हैं। तत्काल बैठक बुलाकर जयप्रकाश नगर के देसी अंग्रेजी बियर वह भांग की दुकानों को अन्यत्र हटाने की कवायत तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन सावित्री के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बिपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव कमला यादव, आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सुनील यादव, दिलीप सोनकर, जवाहर यादव व रूद्रेश कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
Pradesh ki Rajdhani main बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
Patna (dil India live ). बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक चर्चित बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे वहां कोहराम मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की है। मृतक रमाकांत यादव बालू कारोबार करते है।
घर के बगीचे में घुस कर मारी गोली
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम रमाकांत यादव अपने घर के बगीचे में टहल रहे थे। तभी अचानक अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ उन पर फायरिंग करने लगे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग और आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तब तक अपराधी वहां से फरार हो गये।
आननफानन में सभी लोगों ने उन्हें बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा था
UP K Varanasi Main Sunday को निकलेगा बहत्तर ताबूत
कर्बला में शहीद हुए 72 वीरों का कराया जाएगा तार्रुफ
शहर में खमसा की जारी हैं मजलिसे
![]() |
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). १४ मोहर्रम गुरुवार (जुमेरात) को शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने प्रेस को बताया कि इस वर्ष बहत्तर ताबूत १३ जुलाई रविवार को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में दो बजे दिन में निकाला जाएगा। अंजुमन आबिदिया के जेरे इंतजाम तथा शहर की समस्त अंजुमन के सहयोग से ११ वे साल भी बहत्तर ताबूत निकाला जा रहा है। इस अवसर पर मजलिस को मौलाना गुलज़ार हुसैन जाफरी अजमेर खिताब करेंगे। जीशान आजमी साहब ताबूत का तार्रुफ (परिचय) कराएंगे। इस मौके पर डाक्टर शफीक हैदर के संचालन में शायर सलीम बलरामपुरी, फ़क़री मेरठी, बाकर बलियावी, कौसैन सुल्तानपुरी और रजब अली बनारसी कलम पेश करेंगे। आयोजन में आबिद अब्बास पवित्र कुरान की तिलावत करेंगे। नौहाख्वानी अंजुमन अजादारे हुसैनी दोषीपुरा करेगी।
खमसा की मजलिसों में कर्बला शहादत हुई बयां
मोहर्रम के दूसरे जुमेरात को शहर भर में मजलिसों का दौर जारी रहा। दरगाहे फातमान में मौलाना ज़मीरुल हसन रिज़वी तथा हाजी फरमान हैदर ने मजलिस को खिताब किया। भीखा शाह गली हड़हासराय में मौलाना तौसीफ अली ने मजलिस को खिताब किया। काली महल में हाजी बाबू के आज़खाने पर मौलाना ज़मीरुल हसन ने मजलिस को खिताब करते हुए कर्बला के मसायब बयां किए। कच्ची सराय में मौलाना बाकर रज़ा बलियावी ने मजलिस को खिताब किया। अर्दली बाजार, चौहट्टा लाल खान, रामनगर , दालमंडी , दोषीपुरा आदि क्षेत्रों में भी इमाम हुसैन के दसवें के सिलसिले से मजलिसों का आयोजन समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।
UP k Varanasi Main Guru Purnima की रही धूम
...सात समुंदर मसीह करूं, गुरु गुण लिखा न जाए
प्राचीन कबीर प्रकट स्थल में मना गुरु पूर्णिमा महापर्व
Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम व आस्था के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिरों, मठों व विद्या मंदिरों आदि में लोगों ने पहुंच कर गुरुजनों की पूजा की, उनका माल्यार्पण किया।
प्राचीन संत कबीर प्राकट्य जन्म स्थली लहरतारा में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाया गया। इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने महंत गोविंद दास शास्त्री को अंगवस्त्रम व पुष्प अर्पित कर गुरु पूजा किया। गुरु पूर्णिमा पर्व पर शहर के कई अन्य गणमान्य लोग कबीर प्रकट स्थल पहुंचे और गुरु पर्व मनाया जिसमें लहरतारा के पार्षद संजू सरोज, कैंट मंडल के अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व प्रधान, मंडल मंत्री वेद प्रकाश मिश्रा। इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान, दिल्ली एवं अन्य कई प्रदेश के भक्तगढ़ पधारे उत्तर प्रदेश के आसपास के कई जिलों से गुरु पूजा करने के लिए आश्रम पर पधारे थे।
शाम को भजन संध्या का आयोजन कबीर अकादमी मगहर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।इसमें निर्गुण गायक अमित शंकर त्रिवेदी द्वारा कबीर भजनों की प्रस्तुति की गयी । महंत गोविंद दास शास्त्री ने गुरु के महत्व को बताते हुए कहा कि, सब धरती कागज करूं, लेखन सब बन राय। सात समुंदर मसीह करूं, गुरु गुण लिखा न जाए ।।
हमारे जीवन में गुरु की कृपा इतना अधिक महत्व है कि उसको हम पूरे समुद्र के पानी को स्याही बनकर लिखें तो भी गुरु के महत्व को नहीं लिख सकते हैं। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।
UP Main VKM Varanasi का मना 71 वां स्थापना दिवस
अच्छे अभिभावक बनकर बच्चों को सिखाएं सफल जीवन का वास्तविक रहस्य-उमा भट्टाचार्य
Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 10 जुलाई 2025 को वसन्त कन्या महाविद्यालय का 71 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यवाहक प्राचार्या डा. शांता चटर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय की स्थापना मात्र एक संयोग नहीं बल्कि एनी बेसेंट की दूरदर्शिता की अद्भुत उपलब्धि है।
महाविद्यालय की प्रबन्धक उमा भट्टाचार्य ने कहा कि हमें अपने जीवन का एक निश्चित उद्देश्य तय करना पड़ेगा। आज हमें अपने जीवन को बेहद सहज बनाने की आवश्यकता है। अच्छे अभिभावक बनकर ही हम अपने बच्चों को सफलता के साथ साथ जीवन का वास्तविक रहस्य सीखा सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर पी सोनकर, एसोसिएट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग द्वारा लिखित पुस्तक'आधुनिक व्याहारिक मनोविज्ञान ' का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नैरंजना श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूनम पाण्डेय ने दिया।
13 Mahe Muharram : निकला जुलूस, सदर इमामबाड़े में दुल-दुल की हुई जियारत
शहर में खमसा की मजलिसों का आगाज़, अजुमनों ने किया नौहाख्वानी व मातम
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live).13 मोहर्रम 1447 हिजरी को शिया समाज द्वारा तेहरवें दिन भी जुलूस निकाला गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि सदर इमामबाड़ा में अंजुमन अंसान हुसैनी आवामी बड़ी बाजार के जेरे इन्तजाम अबुल हसन व मोहर्रम अली की निगरानी में अलम व दुल-दुल का जुलूस उठाया गया। मौलाना जायर हुसैन ने मजलिस को खिताब किया तथा कई शायरों ने कलाम पेश किये। जुलूस में जिन अंजुमनों ने नौहामात्म किया उनके नाम इस प्रकार हैं - अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन आबिदया, अंजुमन जाफरिया, अजादार हुसैनी, कारवाने कर्बला, सज्जादिया, जाफरिया कदीम, अंजुमन सदाये अब्बास, अंजुमन चिरागे अली, अंजुमन अंसारे हुसैनी रसूलपुरा आदि शामिल रहे। बड़ी संख्या में लोग जियारत के लिए सदर इमामबाड़ा लाट सरैया पहुँचे।
फरमान हैदर ने बताया कि खमसा (पांच दिवसीय) मजलिस बड़ा सराय में आबिद जाफर के अजाखाने पर मौलाना तौसीफ अली ने खिताब किया। अर्दली बाज़ार, काली महल में हाजी बाबू के अजाखाने पर तथा कच्ची सराय में भी मजलिसों का आयोजन हुआ। मजलिसों का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।


.jpg)

.jpg)
.jpeg)





.jpg)
