गुरुवार, 30 मई 2024

BHU के डा. ओमशंकर ने तोड़ा आमरण अनशन, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई


Varanasi (dil India live). बीएचयू कार्डियोलाजी विभाग में मरीजों को बेड उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डा. ओमशंकर ने गुरुवार को 20 वें दिन अपना अनशन समाप्त  कर दिया। महात्मा गांधी के प्रपौत्र और गांधीवादी चिंतक तुषार गांधी ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। प्रोफेसर ने अब न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

इस दौरान प्रोफेसर ने कहा कि यदि समाज को गरीब और वंचित की खाई से बाहर निकालना है तो समाज के गरीबों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से 10 फीसद बजट उनके शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि लोग आज उठकर संघर्ष नहीं करेंगे तो न तो संविधान बचेगा और न देश। बीएचयू इसका नमूना है कि कैसे यहां संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब कानून लड़ागी लड़ी जाएगी। 

बीएचयू के हृदय रोग विशेषज्ञ व कार्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर हृदय रोगियों के लिए बेड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से अनशन पर बैठे थे। उन्होंने पहले वीसी आवास के बाहर अपना अनशन शुरू किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद अपने चेंबर के बाहर अनशन पर बैठ गए। इसी बीच बीएचयू प्रशासन की ओर से उन्हें विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया था। तुषार गांधी के साथ ही प्रोफेसर आनंद कुमार, मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

बुधवार, 29 मई 2024

भीषण गर्मी से राहत देने सड़क पर उतरा गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन

राहगीरों को खिलाया बिस्कुट, पिलाया शर्बत



Varanasi (dil India live). एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के ही मकसद से दावते इस्लामी इंडिया द्वारा संचालित गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन सड़क पर उतरा कर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है। भीषण गर्मी में फांउडेशन के मेम्बर्स ने शहर के आदमपुरा, बड़ी बाजार समेत कई जगहों पर ठंडा पानी और मीठा शर्बत आम राहगीरों को पिलाकर खिदमत की।

दावते इस्लामी के मेम्बर डाक्टर साजिद अततारी ने मीडिया से कहा कि गरीब तपका भीषण गर्मी का ज्यादा शिकार हो रहा है क्योंकि उसे रोज कमाने के बाद ही दो जून की रोटी नसीब होती है। ऐसे में थोड़ी सी राहत देने की कोशिश गरीब नवाज़ रीलीफ फाउंडेशन ने किया है उन्हें इस भीषण गर्मी में शर्बत और ठंडा पानी पिलाने की। अगर थोड़ी थोड़ी कोशिश अन्य संस्थाओं द्वारा भी की जाएं तो राहगीरों को काफी राहत मिल सकती है। इस मौके पर डा. मुबससिर, डा. शम्स तबरेज, अफरोज अततारी, मुस्तकीम अततारी, शाहिद अततारी, शमीम अततारी, मो. शाहाब, मो. वसीम आदि मौजूद थे।

मंगलवार, 28 मई 2024

सपा सरकार के पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी पहुंचे बनारस

भाजपा सरकार पर इकराम कुरैशी ने किया तीख़ा प्रहार

बोले, गंगा सफाई के नाम पर हुई केवल लूटपाट


Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हाजी  इकराम कुरैशी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट मांगने  मंगलवार को वाराणसी में थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गंगा सफाई के नाम पर केवल लूटमार मची हुई। बनारस के बुनकरों के साथ प्रदेश के छात्रों, नवजवान व महिलाओं का जो हाल है वो बयां करने के लायक नहीं है। हाजी एकराम ने कहा देश में लोग अलग लोकसभा से सांसद चुनते है। लेकिन बनारस के मतदाता बनारस के साथ ही साथ इस देश का प्रधानमंत्री भी चुना था कि बनारस के लोगों का सपना साकार होगा मगर अफसोस कि बात है की पीएम मोदी ने सभी कि उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। इससे पहले अशफाक अहमद, बब्लू कुरैशी, शहनवाज खान, अहमद रज़ा बाबू, सलमान खान, नदीम रजा, सैफ अंसारी, शादाब राइन, कलाम कुरैशी, आलम शेख, वसीम राइन आदि ने बनारस पहुंचने पर उनका जोरदार इस्तकबाल किया।

मतदान से पूर्व सीवर जाम की समस्या से मिले निजात तो बने बात

सरसौली में महीने भर से है सीवर जाम, अब घरों में भी हो रहा ओवर फ्लो 


Varanasi (dil India live)। पंचकोशी रोड स्थित सरसौली वार्ड में सरसौली-वृंदावन नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर  कई दिनों से सीवर जाम होने तथा सीवर का पानी मुख्य सड़क पर कई दिनों से इकट्ठा होने से जहां लोगों में रोष व्याप्त है वहीं उधर से आनेजाने वाले राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में सीवर जाम होने से लोग परेशान हैं। परेशानी की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि सीवर लोगों के घरों में ओवर फ्लो कर रहा है। जिससे आसपास के निवासियों का गुज़र बसर करना दूभर हो गया है ।

आसपास के लोगो द्वारा संबंधित अधिकारियों से कई बार इस संदर्भ में शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मतदान के पूर्व सीवर जाम की समस्या से अगर लोगों को निजात नहीं मिलती है तो लोगों को मतदान करने जाते समय बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मतदान से पूर्व सीवर जाम दुरुस्त किया जाए।

रविवार, 26 मई 2024

st. mary's English School : समर कैंप में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Azamgarh (dil India live). सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल में समर कैंप ''Beat the heat'' का सफल आयोजन 24 मई से किया गया जो सोमवार को सम्पन्न होगा। 

सेंट मेरीज में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने कैंप के जरिए कई तरह के आउट डोर, इनडोर गेम्स खेलें, पेंटिंग्स बनाई। इस दौरान स्टूडेंट्स ने इन एकटीवीटी के जरिए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक चंगेज खां की अगुवाई में हुए आयोजन में तरह तरह के गेम्स के साथ ही बच्चों ने खूब मस्ती की। खां ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स का स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मान भी किया जाएगा। नीचे देखें तस्वीरों में सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल की प्रतिभाएं...












Priyanka Gandhi Vadra or dimple Yadav काशी की गलियों में घूमी, किया दर्शन पूजन बनाया माहौल

प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने रोड शो कर मांगा अजय राय के लिए वोट  






Varanasi (dil India live)। सातवें और अंतिम चरण का वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान है। यहां से पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय व बसपा के अतहर जमाल लारी मैदान में है। इंडिया गठबंधन की ओर से शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा और सांसद डिंपल यादव ने रोड शो किया। प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने रोड शो कर जहां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट मांगे वहीं काशी की गलियों में घूमकर जनसंपर्क किया और मंदिरों में दर्शन पूजन कर अजय राय के लिए माहौल बनाया।

सबसे पहले प्रियंका और डिंपल ने काल भैरव के दर्शन किए। प्रियंका गांधी हाथ में रुद्राक्ष की माला पहने दिखाई दीं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से मौजूदा सांसद डिंपल यादव ने 'इंडिया’ गठबंधन' के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में यादगार रोड शो किया।प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने दुर्गाकुंड स्थित मां कूष्मांडा के दर्शन पूजन कर रोड शो की शुरुआत की। इसके पूर्व प्रियंका गांधी और डिंपल यादव बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधे बाबा काल भैरव के दरबार पहुंचीं। रोड शो के दौरान दोनों नेताओं ने जगह-जगह रुक कर जनता से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के लिए समर्थन मांगा।

समाजवादी पार्टी ने 'एक्स' पर लिखा कि सपा सांसद डिंपल यादव एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। प्रियंका गांधी ने रोड शो की शुरुआत में 'एक्स' पर लिखा कि देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की नगरी काशी में रोड शो। वाराणसी में 'इंडिया' की आंधी, जीतेगा 'इंडिया'।रोड शो के दौरान खुली गाड़ी में प्रियंका, डिंपल के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय भी लोगों का अभिवादन करते हुए दिखे। रोड शो में  उमड़ा जनसैलाब इंडिया गठबंधन के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद कर रहा था। रास्ते में जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियों से लोगों ने रोड शो का स्वागत किया। सड़क के दोनों ओर ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के झंडे लहराते हुए ‘प्रियंका-डिंपल जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर प्रियंका और डिंपल भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार कर रही थीं।कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों महिला नेताओं ने दुर्गा मंदिर से रोड शो की शुरूआत की, जो मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, रविदास गेट, लंका महामना प्रतिमा तक पहुंचा। यहां से ट्रॉमा सेंटर के गेट पर पहुंचने पर डिंपल यादव किसी कारणवश रोड शो से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठकर चली गईं। यहां से प्रियंका गांधी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के साथ भगवानपुर, छित्तूपुर, सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर तक गईं, जहां दर्शन पूजन के बाद रोड शो समाप्त हो गया। यह रोड शो करीब दो घंटे तक चला। हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि सभी वर्गों का कांग्रेस को सपोर्ट मिल रहा है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया जोरदार स्वागत


Varanasi (dil India live). भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का वाराणसी आगमन लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य हैदर (Haidar) अब्बास चांद के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख लोगों में ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरशद आब्दी, भाजपा अल्पंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद सद्दाम, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी अनवर अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मो मोबीन, परवेज आज़मी, डॉक्टर गुफरान अहमद, यासिर खा, इम्तियाज जमा खान, जाबिर सिद्दीकी, शाहिद खान, रुस्तम अंसारी, वसीम अकरम, अफरोज आलम  आदि लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का तीन दिवसीय चुनावी दौरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अल्पसंख्यकों से संवाद के लिए प्रस्तावित है।

गुरुवार, 23 मई 2024

Ghazi Miya की पतंग पीढ़ी और मेहंदी का निकलेगा जुलूस

गाजी मियां के आस्ताने से बहराइच रवाना होगी पलंग पीढ़ी 

Varanasi (dil India live)। हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी मियां रहमतुल्लाह अलैह का मुक़द्दस सालाना मेला जेठ का आगाज कदीमी रिवायतों के साथ हो गया है। शुक्रवार को सलारपुर,  बड़ी बाजार स्थित आस्ताने से मेहंदी व पलंग पीढ़ी का जुलूस अपने कदीमी रास्तों चौकाघाट, मकबूल आलम रोड, अर्दली बाजार, भोजूबीर व शिवपुर होते हुए बहराईच शरीफ जायेगी। गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह का मेला खास 2 जून को लगेगा । रात 10 बजे बारात आस्ताने पर आयेगी। 3 जून को मेला सम्पन्न हो जाएगा। वापसी मेला फिरती सोहबत 16 जून को होगा। यह जानकारी दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने दी है।

मंगलवार, 21 मई 2024

EX PM Rajive Gandhi पुण्यतिथि पर किए गए याद

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि


Varanasi (dil India live)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कि  21 मई  को पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लहुराबीर स्थित कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया और देश के प्रति उनके योगदान को सराहा।

राजीव गांधी की शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि, 21 वीं सदी भारत की होगी और भारत कंप्यूटर तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पूरी दुनिया की अगुवाई करेगा। भारत के पास असीम ऊर्जा है। हम अपने इस ऊर्जा को राष्ट्र के विकास में लगाकर भारत को दुनिया का सबसे मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हम एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां हमारी माताएं और बहनें, ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मेधा का सर्वोत्तम प्रयोग कर विकास के इस रास्ते में बराबर की हिस्सेदार बनेंगी। कोई भी देश तब तक अपना सम्पूर्ण विकास नहीं कर सकता जब तक कि वहां की नारी शक्ति को विकास की मुख्य धारा से नही जोड़ा जाता। हमें सच्चाई के साथ इस सच को स्वीकार करना होगा।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि, दिखावे के लिए आज मातृ शक्ति वंदन करने वालों को स्वर्गीय राजीव गांधी जैसे महान राजनेताओं से सीख लेने की जरूरत है। राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में महिला आरक्षण, पंचायती राज में महिलाओं की उपस्थिति, वोट देने की उम्र सीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष करना, भारत का डिजिटलाइजेशन, कम्प्यूटरीकरण बेहद जैसे महत्वपूर्ण कार्य उनके द्वारा किए गए।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस डिजिटल इंडिया का नारा देते नही थकते। एक समय था कि जब राजीव गांधी ने भारत में डिजिटलाइजेशन की शुरुआत की, तब इन्हीं के पुरखों ने इसका पुरजोर विरोध किया था। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने मैदागिन चौराहे स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने गगनभेदी स्वर में राजीव गांधी अमर रहें के उद्घोष के साथ अपने दिवंगत नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत पार्टी की तरफ से लहुराबीर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे अपनी भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोमवार, 20 मई 2024

पूर्व पार्षद प्रतीक श्रीवास्तव ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ



Varanasi (dil India live). खजुरी में उत्तरी विधान सभा इंडिया गडबंधन की बैठक में भाजपा के डिठोरी महाल के 2 बार पार्षद रहे प्रतीक श्रीवास्तव ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के समक्ष कांग्रेस की सदस्य ग्रहण कर ली। अजय राय ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहना कर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। सदस्यता ग्रहण करने वालो में फैजान हुसैन, मोo बशर, विनोद यादव, प्रीतेश यादव, रोमान हुसैन, नागेश यादव, नाजिम हुसैन, नज़फ अब्बास, रियासत हुसैन, सोनू राय, मुख्य थे।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, सतीश चौबे, सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, हसन मेंहदी कब्बन, रोहित दुबे, गुलशन अंसारी, अशीष पाठक आदि थे। संयोजक मनीष चौबे रहे।

BHU में डाक्टर ओम शंकर का आंदोलन जारी

सुपर स्पेशलिस्ट भवन का चौथा और पांचवा तल हृदय रोग के मरीजों को देने की मांग 





Varanasi (dil India live)। बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में हृदय रोग के मरीजों के लिए जो सुपर स्पेशलिस्ट भवन बना है इस भवन का चौथा और पांचवा तल हृदय रोग के मरीजों के लिए बना था। उन दोनों तल को बीएचयू प्रशासन हृदय रोग के मरीजों के लिए नहीं दे रहा है। हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों के इलाज की अच्छी व्यवस्था के लिए और बीएचयू हॉस्पिटल को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले 11 मई से प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर ओम शंकर आमरण अनशन पर बैठे है। 9 दिन से लगातार अनशनरत डाक्टर ओम के आंदोलन को लगातार आम जनता का समर्थन मिल रहा है। उनसे आंदोलन स्थल पर जाकर लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। वरिष्ठ चित्रकार व कला शिक्षक अच्छे लाल रंगकर्मियों के साथ उनके आंदोलन स्थल पर गये और उन्हें इस लड़ाई में रंगकर्मियों का समर्थन का भरोसा दिलाया। ऐसे ही प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद पति हाजी ओकास अंसारी भी अपने समर्थकों के साथ बीएचयू आंदोलन स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डाक्टर ओम से मुलाकात की और स्वास्थ्य का हाल जाना। इस मौके पर हाजी ओकास अंसारी ने डाक्टर ओम शंकर से मिलने के बाद मीडिया से कहा कि बीएचयू हॉस्पिटल में डाक्टर ओम शंकर जी से मिला। उनसे मिल कर बहुत अच्छा लगा। ऐसे महान डॉक्टर की समाज को जरूरत है मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर साहब कि लड़ाई में मैं उनके साथ हूं। उनके इस प्रयास को मैं सैल्यूट करता हूं।

Bishop Morris daan ने किया वाराणसी के चर्चेज का दौरा

मसीही समुदाय अपनी एक इंच भी जमीन किसी को कब्जा करने नहीं देगा: बिशप मोरिस एडगर दान



तेलियाबाग सीएनआई चर्च में मसीही समुदाय को संबोधित करते बिशप मोरिस एडगर दान 

Varanasi (dil India live)। चर्च आफ नार्थ इंडिया लखनऊ डायोसिस के बिशप मॉरिस एडगर दान ने बनारस के तेलियाबाग चर्च, कैंटोनमेंट में लाल चर्च और सिगरा के सेंट पाल सीएनआई चर्च का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चर्च की व्यवस्था का जहां जायज़ा लिया वहीं चर्च के संचालन में क्या दुश्वारी आ रही है? पिछले दिनों चर्च की जमीन पर कब्जे का जो प्रयास हुआ उसकी भी जानकारी ली। तेलियाबाग चर्च में पादरी आदित्य कुमार की अगुवाई में बिशप का कलीसिया ने ज़ोरदार स्वागत किया। बिशप ने इस दौरान कहा कि सीएनआई चर्चेज में जो भी अनुशासनहीनता थी वो अब समाप्त हो गई है। डायोसिस के हर छोटे बड़े फैसले कलीसिया की भलाई के लिए लिया जा रहा है। उसका सभी को पालन करना है। मसीही समुदाय अपनी एक इंच भी जमीन किसी को भी कब्जा करने नहीं देगा। हम सभी को एकजुट होकर रहना होगा। इस दौरान लाल चर्च के पादरी का ट्रान्सफर मुगलसराय किया गया था मगर वो जा नहीं रहें थे। अब उन्होंने मुगलसराय जाने की बिशप के सामने सहमति प्रदान कर दी। इस दौरान पादरी आदित्य कुमार, पादरी सैम जोशुआ सिंह, पादरी न्यूटन स्टीफेन, विशाल लुकय आदि मौजूद थे। बिशप के आने की खुशियां मसीही समुदाय में साफ दिखाई दे रही थी। घर से लेकर चर्च तक सजायें गए थे। अपने जोरदार स्वागत से अभिभूत बिशप ने वाराणसी के मसीही समुदाय का आभार प्रकट किया।

गुरुवार, 16 मई 2024

Varanasi में महज 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ही वैद्य

33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अवैद्य
Varanasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन किये 41 प्रत्याशियों में से कुल 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। इस प्रकार शेष 33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अवैद्य रहा।वैद्य नामांकन पत्रों में सर्वश्री नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, अजय-नेशनल इंडियन कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, गगन प्रकाश-अपना दल (कमेरावादी), पारस नाथ केशरी-राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, कोली शेट्टी शिवकुमार- युग तुलसी पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा दिनेश कुमार यादव-निर्दल का नामांकन पत्र हैं।

मंगलवार, 14 मई 2024

अंतिम दिन भाजपा के नरेन्द्र मोदी सहित 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
Varanasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77 - वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के छठे एवं अंतिम दिन मंगलवार को नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, विनय कुमार त्रिपाठी- लोग पार्टी, सुरेंद्र नारायण सिंह- भारतीय जनता पार्टी, दिनेश कुमार यादव-निर्दल, रीना राय- निर्दल, नेहा जायसवाल-निर्दल, अजीत कुमार जायसवाल-निर्दल, अशोक कुमार पांडेय-निर्दल, संदीप त्रिपाठी-निर्दल, हरप्रीत सिंह-अखिल भारतीय परिवार पार्टी, नरसिंह-निर्दल, संतोष कुमार शर्मा- मौलिक अधिकार पार्टी, हेमंत कुमार यादव-मानवीय भारत पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्र उदय पार्टी, रामकुमार जायसवाल-निर्दल, यशवंत कुमार गुप्ता-गांधियन पीपुल्स पार्टी, नित्यानंद पाण्डेय- निर्दल, अमित कुमार- निर्दल, विजय नंदन- जनहित किसान पार्टी, सुनील कुमार- इंडियन नेशनल समाज पार्टी, श्याम सुन्दर-निर्दल, तुषा मित्तल-निर्दल, विक्रम कुमार वर्मा-निर्दल, परवेज कादिर खान-पीस पार्टी, योगेश कुमार शर्मा-निर्दल, वेदपाल शास्त्री- वंचित इंसाफ पार्टी तथा सुरेंद्र रेड्डी-निर्दल सहित कुल 27 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम निर्देशन की संवीक्षा का अन्तिम 15 मई, 2024 दिन बुधवार, अभ्यर्थिताए वापस लेने का अन्तिम 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 से पूर्व, मतदान का 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक तथा मतगणना 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी।


शनिवार, 11 मई 2024

अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: चौथे दिन अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन





Varanasi (dil India live)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा शुक्रवार को परवेज कादिर खान,पीस पार्टी, सुरेश पाल, राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ हेमंत कुमार यादव, भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा, मौलिक अधिकार पार्टी सहित 05 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जबकि 11 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है। भीषण गर्मी और उमस के बीच समूचा शहर शुक्रवार को नामांकन के चलते सुबह से शाम तक जाम की चपेट में था। इस बार नामांकन के चलते चार दिन में पहले दिन शहर के लोगों ने इस बात का एहसास किया कि चुनाव होने वाला है। दरअसल शनिवार और रविवार दो दिन छुट्टी के चलते नामांकन नहीं होगा इसलिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सियासी जमावड़ा सुबह से नामांकन के समय तक लगा रहा। रुट डायवर्ट किए जाने के बावजूद लोग जाम में फंसे नजर आए। जहां अजय राय नामांकन करने साइकिल से पहुंचे वहीं अतहर जमाल लारी व अन्य प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पार्टी के सियासी रंग में रंगे हुए दिखाई दिए और नामांकन दाखिल किया। मध्यप्रदेश के दतिया से आए वैद्य राम गुप्ता अपने साथ 25 हजार सिक्के लेकर पहुंचे। नामांकन पत्र खरीदने के लिए वैद्य राम गुप्ता 1 रुपए के 25 हजार सिक्कों को झोले में भरकर लाए थे। उन्होंने सिक्के लेकर नामांकन करने के पीछे का कारण बताया कि वह एक -एक रुपए करके लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का सपना देखा था, देश में काफी भ्रष्टाचार है इस लिए अपने जमा पूंजी को लेकर वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पहुंचे है। वही चंदौली से घोड़े पर सवार हाथों में तिरंगा झंडा लिए प्रत्याशी विनोद सोनकर पहुंचे। देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के ऊपर सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए घोड़े पर सवार होकर चंदौली से वाराणसी तक का सफर तय कर नामांकन के लिए पहुंचा। इन अजब – गजब रंग के बीच कई निर्दल प्रत्याशी नामांकन फार्म न मिलने और नामांकन में हो रही देरी को लेकर जिला निर्वाचन और पुलिस पर आरोप भी लगाते नजर आए। वाराणसी में “मैं, जिंदा हूं” नाम से मशहूर संतोष कुमार नामांकन पत्र न मिलने से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए। संतोष मूरत के अनुसार कागजों में मृत घोषित होने के बाद लगातार वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करना चाहते है। नामांकन पत्र के लिए तीन दिन से लगातार प्रयास कर रहे है, लेकिन चालान होने के बाद भी उन्हें नामांकन पत्र नही दिए जाने का आरोप लागया और जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस और बीएसपी के प्रत्याशी ने पीएम मोदी को हराने का किया दावा

वाराणसी शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय और बीएसपी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी को इस बार हराने की बात कही। अतहर जमाल लारी बसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि कुमार के साथ सादगी से नामांकन करने जहां पहुंचे, वहीं उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अपने नामांकन को लेकर कहा कि गठबंधन से समाजवादी पार्टी सहित आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ वह साईकिल चलाकर नामांकन स्थल पहुंचे। साईकिल से नामांकन करने के पीछे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साईकिल चुनाव चिन्ह है और देश में महंगाई से देश जूझ रहा है, ऐसे में पूरा देश साईकिल पर चलने के लिए मजबूर हो गया है। बता दें कि अजय राय ने नामांकन से पहले शहीद जवानों के परिवार से आशीर्वाद लिया और उसके बाद नामांकन जुलूस में शामिल होकर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे विभूतियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जिला अधिकारी के कार्यलय पहुंच नामांकन किया।

बुधवार, 8 मई 2024

वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया

वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कोली शेट्टी शिवकुमार ने किया पहला नामांकन

बहादुर आदमी पार्टी के अभिषेक प्रजापति ने भी किया नामांकन

 




Varanasi (dil India live)। वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को कोली शेट्टी शिवकुमार ने निर्दल प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वही अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से नामांकन किया। इसके अलावा 12 नामांकन फार्म लोगो ने लिए है। जबकि 55 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है।

      नामांकन के पहले दिन नामांकन पत्र प्राप्त करने वाले विंध्याचल पासवान भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दल, अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, अवचितराव शाम जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दल, सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी, पीस पार्टी के परवेज़ कादिर खां, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा रणवीर सिंह संजोग जनादेश पार्टी प्रमुख रहे।

मंगलवार, 7 मई 2024

HAJ 2024: कैंप में दी गई आजमीन-ए-हज को मेडिकल, फिटनेस, टीका एवं ट्रेनिंग

पूर्वांचल हज सेवा समिति ने  लगाया दूसरा कैंप, जुटे ज़ायरीन


Varanasi (dil India live)। पूर्वांचल हज सेवा समिती के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टीकाकरण और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति के बैनर तले दूसरा कैंप का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से  जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब मदनपुरा में किया गया।

आज इस कैंप मे लगभग 125 हज यात्रियों ने ऑडियो वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से हज की ट्रेनिंग मास्टर हज ट्रेनर अदनान खान ने दिया गया और 42 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया और सभी हज यात्रियों को मेडिकल किट और पिट्ठू बैग दिया गया|

इस मौके पे यू. पी. हज को ओर्डिनेटर अरमान अहमद, पूर्वांचल हज सेवा समिति के सदर हाजी रईस अहमद, हाजी ज़ुबैर, हाजी अब्दुल् अहद, तारिक़ हसन बब्लू, अहमद अली पप्पू, तलत महमूद, अयाज़, राजू, कमालू, वैस अख्तर, अख्तर हुसैन, पप्पू मेडिकल, इंतियाज़ आदि लोग हज यात्रियों की खिदमत मे लगे रहे।

रविवार, 5 मई 2024

मशहूर युवा मर्सियाख़ान सैयद नबील हैदर का आप्रेशन सफल


Varanasi (dil India live). बनारस शहर के मशहूर युवा मर्सियाख़ान सैयद नबील हैदर के हाथ का आप्रेशन saturday को मोहनसराय हाईवे के समीप हेरिटेज हॉस्पिटल में हुआ।

नबील हैदर 10 जून को बदलापुर प्रतापगढ़ हाइवे पर सड़क दुर्घटना में घायल होने से बाए हाथ में फैक्चर हो गया था जिसका आप्रेशन होने बाद भी हड्डी नहीं जुड़ सकी। शनिवार को पुनः इनका आप्रेशन किया गया। लगभग 8 घंटे चले आप्रेशन के बाद नबील को वार्ड में शिफ्ट गया। इनके पैर से हड्डी निकाल कर हाथ में लगाई गई। नबील हैदर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन के भतीजे है। वो सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

गुरुवार, 2 मई 2024

Allahabad sporting football academy को हराकर बीएचएस बना चैंपियन

डॉ आरके अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में खेला गया अंडर -17 का फाइनल 



Allahabad (dil India live). जिला फुटबाल संघ, प्रयागराज एवं अग्रसेन इंटर कॉलेज, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित प्रथम डॉ. आरके अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में आज खेले गए फ़ाइनल मैच (अंडर-17 ) में बीएचएस ने इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी को 1-0 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, विजेता टीम के मो. हस्सान ने खेल के अंतिम क्षणों में गोल किया।

आज फाइनल के मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना चहल इलाहाबाद विश्वविद्यालय और आशुतोष शर्मा सीनियर डीएफएम उत्तर मध्य रेलवे और विशिष्ट अतिथि नारायण गोपाल, मक़बूल अहमद, अनिल दास, डॉ भास्कर शुक्ला, और फखरुद्दीन ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए।

ज्ञात हो कि अंडर -१२ में विजेता, इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी और उपविजेता अग्रसेन फुटबॉल अकादमी रही, अंडर -१४ में विजेता इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, और उपविजेता सदर बाजार फुटबॉल टीम रही, वही आज खेले गए फाइनल अंडर -१७ मे विजेता बीएचएस और उपविजेता इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए।

अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ आद्या प्रसाद मिश्रा और खेल अध्यापक अमित सिंह ने तथा कोच जितेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने किया। आज के मैच में कानपुर के एस डी एम ज्वाला प्रसाद यादव, फुटबॉल प्रशिक्षक शादाब रज़ा,  डॉ राजीव मिश्रा, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ विजय राज यादव, शशि प्रकाश श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव, अताउल्लाह, योगेश चंद्र आदि मौजूद रहे। मैच रेफरी ऋषभ कुमार, अमन कुमार, हिमांशु अग्रहरि और शांतनु रावत थे।

बुधवार, 1 मई 2024

गुसल के साथ हज़रत याकूब शहीद का उर्स शुरू

हज़रत याकूब शहीद के दर पर आज उमड़ेगा जायरीन का हुजूम


Varanasi (dil India live)। हज़रत सैयद याकूब शहीद बाबा अलैहिररहमा का उर्स बुधवार की देर रात गुसल के साथ शुरू हो गया। जुमेरात को अकीदत के साथ उर्स की महत्वपूर्ण रस्में अदा की जाएगी। जुमेरात को उर्स के दौरान बाबा के दर पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ेगा। हज़रत याकूब शहीद बाबा का दर सभी मज़हब के लोगों के लिए अकीदत का मरकज है। मस्जिद हजरत याकूब शहीद के इमामे जुमा हाफिज मोहम्मद ताहिर ने बताया कि बाबा का गुसल मुबारक अब्दुल कय्यूम, मो. जावेद व जहीर अंसारी आदि की अगुवाई में होगा। इस मौके पर मिलाद शरीफ कारी अब्दुल रहीम द्वारा पढ़ा जाएगा। अस्र की नमाज़ के बाद मौलाना मुफ्ती अहसन कमाल साहब औलिया ए कराम की जिंदगी और उनके करामात पर रौशनी डालेंगे। गुसल के दौरान जायरीन दूर दराज से बाबा के आस्ताने पर पहुंचे हुए थे। 
जुमेरात को मगरिब की नमाज के बाद बाबा के दर पर अकीदतमंदों का मजमा चादर चढ़ाकर फ़ैज़ उठाने जुटेगा। नातख़्वान मोहम्मद तय्यब रज़ा व मोहम्मद रिज़वान अपनी नातों से लोगों को फैजयाब करेंगे। सुबह से ही बाबा के दर पर कुरान की तेलावत का दौर शुरू हो जाएगा जो देर रात तक चलेगा। उर्स में महफ़िलें समां व लंगर भी आयोजन होगा।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...